Monday 25 May 2015

कांग्रेसियों ने बिट्टू के नेतृत्व में बादल सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन करके किया जिलाधीश कार्यालय का घेराव

*जिलाधीश कार्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस कर्मचारी रहे तैनात,बैरिकेड,रस्सियों आदि से कांग्रेसियों को रोकने की कोशिश 
*कांग्रेसियों और पुलिस के बीच हुई झड़प,पुलिस ने भांजी लाठियां, कांग्रेसियों सहित पुलिस कर्मचारी भी हुए घायल 
*दीवारों को फांद घुसे जिलाधीश परिसर में,मौका लगा एक ने जिलाधीश कार्यालय को ताला लगाने  प्रयत्न 

लुधियाना-(सम्राट) पंजाब की अकाली -भाजपा सरकार के शासन में बेलगाम अफसर शाही  दिनों -दिन पैट्रोल -डीज़ल व बिजली पर लगाए गए टैक्सों के विरोध में आज सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने शहर के कांग्रेसी विधायकों,सीनियर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ पहले जिलाधीश कार्यालय के समक्ष मेन सड़क किनारे रैली की उसके पश्चात जिलाधीश कार्यालय का घेराव करने के लिए काफिले संग जिलाधीश कार्यालय के मुख्य द्वार पर पहुंचे जहाँ पहले से तैनात खड़ी भारी संख्या में पुलिस ने उन्हें जिलाधीश कार्यालय में जाने से रोका। जिलाधीश कार्यालय को पुलिस ने चारों तरफ से सील कर दिया था। चप्पे -चप्पे पर पुलिस कर्मचारी तैनात थे और जिलाधीश कार्यालय पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका था।  कांग्रेसियों ने जिलाधीश परिसर में जाने के लिए पुलिस के साथ धक्का -मुक्की की पुलिस  और पुलिस  ज़ोर लगाते हुए कांग्रेसियों को अंदर जाने से रोकने के लिए हलका लाठी चार्ज भी किया। धक्का -मुक्की व लाठी  दौरान कांग्रेसियों सहित पुलिस कर्मचारी भी चोटिल हुए। पुलिस को चकमा दे कर कई कांग्रेसी दीवार फांद कर अंदर घुसे तो कई लोहे की फैंसिगों को फांद गए। धक्का -मुक्की करते बैरिकेडो को तोड़ कर अंदर घुसने में तो कांग्रेसी कामयाब हो गए परन्तु जिलाधीश कार्यालय तक नहीं पहुँच सके। पुलिस ने सांसद रवनीत सिंह बिट्टू,विधायक भारत भूषण आशु,मलकीत सिंह दाखा,रणजीत सिंह  सहित करीब 100 कांग्रसियों को हिरासत में ले लिया।नेताओं के गिरफ्तार होते ही कार्यकर्ता रोष प्रदर्शन करते हुए पुलिस के वाहन पर चढ़ गए। एक कांग्रेसी नेता मौके का लाभ उठा कर जिलाधीश कार्यालय में प्रवेश कर गया और जिलाधीश के कार्यालय को ताला लगाने का प्रयत्न किया।धरने को संबोधित करते हुए सांसद बिट्टू ने कहा कि पंजाब प्रान्त में बादल परिवार का गुंडा राज है और अफसर शाही आम लोगों के  की बजाय बादल परिवार की तिजोरियां भरने में लगी हैं।पंजाब प्रान्त में ट्रांसपोर्ट,रेत,शराब के ठेकों,केबल नैट वर्क आदि पर बादल परिवार काबिज है। बिट्टू ने पंजाब सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि बादल सरकार द्वारा जो पैट्रोल,डीज़ल व बिजली की कीमतों में इजाफा किया है को तुरंत वापस नहीं लिया तो संघर्ष और तेज किया जायेगा। विधायक राकेश पांडे,सुरिंद्र डाबर,भारत भूषण आशु,जिला प्रधान गुरप्रीत बस्सी गोगी,मलकीत सिंह दाखा, महिला कांग्रेस प्रधान लीना टपारिया,एनएसआईयू प्रधान इक़बाल  सिंह ग्रेवाल जैसे ही जिलाधीश कार्यालय को ताला लगाने के लिए रवाना हुए तो पुलिस बल ने उन्हें रोक लिया व हल्का लाठी चार्ज किया। करीब एक डेढ़ घंटे कांग्रेसियों व पुलिस के बीच तकरार होती रही। इस अवसर पर अशोक पराशर पप्पी,जगपाल सिंह खंगूड़ा,कुलवंत सिंह सिद्धू,मेजर सिंह भैनी,नरेंद्र मक्कड़,ईश्वरजोत चीमा,जरनैल सिंह शिमलापुरी,राकेश कुमार,रणजीत मांगट,संजय शर्मा,परमिंदर महेता,सुशील मल्होत्रा,संजय तलवाड़,बलविंद्र सिंह लाली,आनंदसरूप मोही,करमजीत सिंह गिल,जयप्रकाश शर्मा,सतिंदर पाल सिंह,नरेंद्र चौधरी,शिंगारा सिंह मंगली,विपन विनायक आदि उपस्थित थे।  

No comments:

Post a Comment