Sunday 3 May 2015

बाल सुधार घर में सज़ा काट रहे चार बाल कैदी फरार

*पिछले वर्ष भी भाग चुके हैं 6 कैदी 
लुधियाना-(सम्राट) स्थानीय शिमलापुरी स्थित बाल सुधार घर से चार सज़ा भुगत रहे बाल कैदियों के फरार होने के बाद बाल सुधार प्रशासन में भगदड़ मच गई। आनन फानन में बाल कैदियों के फरार होने के बाद बाल सुधर घर के सुपरडैंट मनजिंद्र सिंह ने
इसकी सूचना थाना शिमलापुरी को दी। सूचना के मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुँच गए और जांच आरम्भ कर दी। प्राप्त सूचना के अनुसार शिमलापुरी बाल सुधार घर से आज प्रातः काल सजा काट रहे चार बाल कैदी फरार हो गए। बाल कैदियों के फरार होने की सूचना के मिलते ही एडीसीपी जसदेव सिंह संधू पुलिस पार्टी को  साथ लेकर बाल सुधर घर पहुंचे। उन्होंने बताया कि फरार हुए चारों कैदी कई दिनों से टोली बनाकर रह रहे थे। रात के समय बाल कैदियों ने अपने कमरे की ग्रिल को काट कर बाहर जाने का रास्ता बना लिया और जेल से बाहर निकलने के लिए चादरों के सहारे बाहर निकल गए। उन्होंने बताया कि बाल कैदियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कसरत शुरू कर दी है.। जिक्रयोग है कि पिछले वर्ष 2014 में छः बाल कैदी फरार होने में कामयाब हो गए थे। दोवारा से बाल कैदियों का फरार होना बाल सुधर घर के कर्मचारियों की कार्यप्रणाली को शक के घेरे में हैं।जानकारी के अनुसार फरार होने वाले तीन कैदियों पर हत्या का मामला व एक कैदी पर चोरी का मामला दर्ज है। फरार कैदियों की पहचान सुधीर कुमार निवासी आज़ाद नगर पर थाना डाबा में हत्या का मामला दर्ज है.। दूसरे कैदी राजकुमार राजा निवासी बिहार पर थाना बरनाला,तीसरे कैदी विदेशी साहनी निवासी उत्तर प्रदेश पर हत्या का मामला दर्ज है,जबकि चौथा कैदी अल्ताफ निवासी मलेर कोटला पर चोरी का मामला दर्ज है। उक्त हत्या के आरोपी सुधीर व विदेशी साहनी पर चोरी के मामले में अल्ताफ 2014 में बाल सुधार घर में आए थे,जबकि चौथा हत्या के आरोप में बंद राजकुमार राजू 2013 में बाल सुधार घर में आया था।

No comments:

Post a Comment