Saturday 2 May 2015

चौराहों में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को पेय पदार्थ उपलब्ध करवाएगी 'हमारी आस'

लुधियाना -(सम्राट ) चौराहों में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को चाय,लस्सी,कोल्ड्रिंक के साथ साथ चिकित्सा व प्रदूषण से बचने के लिए मास्क आदि को सामाजिक संस्था 'हमारी आस' उपलब्ध करवाने जा रही है । पेय पदार्थ उपलब्ध करवाने के लिए संस्था की तरफ से एक टाटा ए सी ई (टैम्पो) विशेष तौर पर तैयार करवाया गया है,जो प्रतिदिन महानगर के करीब 60 से अधिक चौराहों पर ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मचारियों को उक्त सेवाएं प्रदान करेगा। आगामी 5 मई को पुलिस कमिश्नर प्रमोद बान,डीसीपी नवीन सिंगला तथा एडीसीपी सुखपाल सिंह बराड़ वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। उक्त जानकारी संस्था के प्रधान ऋषि जैन ने आज उपकार नगर में आयोजित पत्रकार सम्मेलन दौरान जानकारी देते हुए बताया कि कड़ाके की धूप व वाहनो के फैले प्रदूषण के बीच ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी अपनी ड्यूटी देते हैं। चौराहों पर खड़े ट्रैफिक कर्मचारियों को पानी जैसी मूलभूत सुविधा भी मुहैया नहीं होती। गर्मी के मौसम में जगह -जगह छबीले लगाई जाती हैं,प्यासों को पानी पिलाया जाता है परन्तु करीब 12 -13 घंटे चौराहों पर खड़े हो कर जनमानस की सेवा करने वालों को भीषण गर्मी से बचने के लिए पानी व छाया नसीब नहीं होती। एक सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा भविष्य में पूरे पंजाब में उक्त सेवा प्रदान करेगी तथा जरूरत मंद बच्चों को गोद लेगी तथा उनकी शिक्षा का प्रबंध करेगी। इसके अलावा जरूरतमंद लड़कियों के लिए शीघ्र ही नि:शुल्क सिलाई सैंटर,कंप्यूटर सैंटर खोलेगी। उन्होंने बताया कि उक्त प्रोजैक्ट की प्रमोशन के लिए एडीसीपी सुखपाल सिंह बराड़ से मिलकर जब उन्हें विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी तो उन्होंने इस कार्य की सराहना करते हुए पुलिस प्रशासन की तरफ से पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिलाया। इस अवसर पर विजय दानव, संस्था के चेयरमैन गगनदीप सिंह,उपाध्य्क्ष अविनाश शर्मा,उप चेयरमैन चरणदीप सिंह,संयुक्त सचिव जगजीत सिंह,महासचिव गौरव सहगल,सचिव हनी मल्होत्रा,फाइनैंस सचिव मनिंदर सिंह बग्गा,जतिंदर सिंह संधु,सुखविंद्र सिंह चौहान आदि शामिल थे।

No comments:

Post a Comment