Tuesday 12 May 2015

गौवंश के नाम पर करोड़ों की टैक्स वसूली के बावजूद पंजाब में गौंवश कूड़े के ढेरों पर जीवन व्यतीत करने को मजबूर- पवन गुप्ता

लुधियाना-(शिवराज शर्मा) पंजाब सरकार की तरफ से गौंवश की संभाल के नाम पर करोड़ों रुपये की टैक्स वसूली के बावजूद बेसहारा गौंवश पंजाब की सडक़ों पर कूड़े के ढेरों पर जीवन व्यतीत करने को मजबूर है। दूसरी तरफ पंजाब सरकार की तरफ से गठित गौ सेवा आयोग के चेयरमैन सहित अन्य सदस्य राज्य के खजाने पर सफेद हाथी की तरह बोझ बन कर लाल बतियों का सुख भोगने के बावजूद गौंवश के हितों की रक्षा करने की बजाए अखबारी बयानबाजी करके गौंवश के नाम पर राजनितिक रोटियां सेंक रहे है। उपरोक्त आरोप शिवसेना हिन्दुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन गुप्ता ने स्थानीय टिब्बा रोड स्थित जिला युवा इकाई के अध्यक्ष अनिल साहनी मोनू के निवास पर युवा कार्यकर्ताओं की बैठक के उपरांत पत्रकारों को संबोधित करते हुए लगाए। गुप्ता ने पंजाब सरकार की तरफ से गौवंश के संभाल के नाम पर करोड़ों रुपए की टैक्स वसूली करने के बावजूद पंजाब में गौवंश के संभाल के लिए उचित प्रबंधन न होने पर चर्चा करते हुए कहा राज्य में हिन्दू विरोधी सरकार के तथाकथित पंथक सरकार के शासनकाल में पंथक धार्मिक स्थलों के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहें है,परन्तु हिन्दुओं की पूज्नीय गौमाता व गौवंश सडक़ों पर कूड़े के ढेरों से पेट भरने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि पटियाला से 40 किलोमीटर दूर गांव घंडाव में भगवान श्री राम को अपने कोख से जन्म देने वाली माता कौशल्या की जन्मस्थली की बदहाल है ,जिसकी हालत को सुधारने की तरफ कोई ध्यान नहीं जा रहा जबकि अन्य पंथक धार्मिक स्थलों के लिए पंजाब सरकार दिल खोल कर खर्च कर रही है।  पंजाब में हिन्दुओं के साथ सौतेले व्यवहार के लिए पंजाब की सता में बराबर की भागीदार भाजपा की चुप्पी जिम्मेदार है। इस अवसर पर उनके साथ शिवसेना हिन्दुस्तान की पंजाब इकाई के अध्यक्ष कृष्ण शर्मा, महासचिव अमर टक्कर, युवा इकाई अध्यक्ष साहनी मोनू, सौरव मितल, सूरज वर्मा, बलराम बेदी, डिंपल कुमार, मनीष वर्मा, गोल्डी, बंटी कुमार, गौरव कुमार, अमरजीत बंटी, इन्द्रजीत, पांडे सहित अन्य भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment