Sunday 31 May 2015

महाराणा प्रताप जी की 475वीं जयंती मनाई

लुधियाना-(शिवराज शर्मा
)  महाराणा प्रताप राजपूत सभा की तरफ से महाराणा प्रताप जी की 475वीं जयंती के उपलक्ष्य में विशाल समारोह का आयोजन यूनाइटेड साइकिल पाट्र्स एसोसिएशन परिसर में किया गया। ठाकुर रमेश राघव जी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में महात्मा अनुभूति स्वामी, लुधियाना यूथ क्लब के चेयरमैन डिंपल राणा, ठाकुर राय सिंह राजू, पवन शर्मा, उपेन्द्र ठाकुर, सरजीवन ठाकुर, इन्दू चंदेल, प्रवीण डंग, राकेश मिन्हास ने विशेष तौर पर शामिल होकर उपस्थित जनसमूह को महाराणा प्रताप जी के जीवन पर आधारित मुख्य घटनाओं से अवगत करवाते हुए कहा कि सिसौदिया राजवंश में जन्मे महाराणा प्रताप जी ने हल्दीघाटी में मुगल बादशाह अकबर की सेनाओं का मुकाबला करते हुए उन्हें छठी का दूध याद दिलाया। इस युद्घ में उनका प्रिय अश्व चेतक भी वीरगति को प्राप्त हो गया। महाराणा प्रताप ने अपनी अंतिम सांस तक मुगल बादशाह की अधीनता स्वीकार नहीं की। सभा के अध्यक्ष संत सिंह ने समारोह में पधारे गणमान्य व्यक्तियों को महाराणा प्रताप जी के चित्र भेंट कर सम्मानित करने के उपरांत धन्यवाद किया। इस अवसर पर महाराणा प्रताप राजपूत सभा के प्रधान संत सिंह, उपचेयरमैन राणा रणजीत सिंह, अमरेन्द्र गोविंद राव, धर्मवीर राणा, रणबीर सिंह, कमल डडवाल, पवन राणा, राकेश राणा, विश्वजीत ठाकुर, देसराज, जगदेव मिन्हास, अमनदीप राणा, गौतम पुंदीर, बचित्र सिंह रावत, विश्वजीत , राकेश मिन्हास, राजेश राणा, युवराज राणा, राकेश रत्न भारद्वाज, अमित डोगरा, विक्की, समर शर्मा सहित अन्य भी मौजूद थे।
लुधियाना के खिलाडिय़ों ने जीती पंजाब स्टेट हैपकिडो बाक्सिंग ओपन कप चैंपियनशिप
लुधियाना-(सम्राट)   हैपकिडो बाक्सिंग पंजाब आग्रेनाइजेशन की तरफ से आयोजित तीसरी पंजाब स्टेट हैपकिडो बाक्सिंग ओपन कप चैंपियनशिप में लुधियाना के खिलाडिय़ों ने पठानकोट को धूल चटाते हुए पंजाब स्टेट हैपकिडो बाक्सिंग ओपन कप चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। वहीं, दूसरे व तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में पठानकोट दूसरे व बठिंडा तीसरे स्थान पर रहे। ठाकुर दिलीप सिंह नामधारी, अकाली दल लुधियाना शहरी-1 के अध्यक्ष मदन लाल बगगा, अवतार सिंह भोगल, भाजपा युवा मोर्चा पंजाब के महामंत्री अमित गोसाईं, हरविन्द्र सिंह नामधारी, पार्षद तनवीर सिंह धालीवाल और पूर्व पार्षद सतीश नागर ने विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार व ट्राफियां वितरित कर प्रोत्साहित किया। हैपकिडो बाक्सिंग पंजाब आग्रेनाइजेशन के चेयरमैन गुरदीप सिंह गोशा ने बताया कि राज्य स्तरीय हैपकिडो बाक्सिंग ओपन कप चैंपियनशिप में 14 जिलों से 380 से ज्यादा खिलाड़ी ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप में पंजाब भर आए एक से बढक़र एक खिलाडिय़ों ने प्रतिभा का प्रदर्शन करके खुद को बेहतर खिलाड़ी साबित किया। हैपकिडो बाक्सिंग पंजाब आग्रेनाइजेशन के चेयरमैन गुरदीप सिंह गोशा , वाइस चेयरमैन गुरचरण सिंह जैमको, अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह नवयुग, उपाध्यक्ष अमरीक सिंह जैमल, महासचिव प्रदीप कुमार योगी और लुधियाना इकाई अध्यक्ष हरमीत कौर वड़ैच ने विजेता लुधियाना की टीम को बधाई देते हुए कहा कि हैपकिडो बाक्सिंग पंजाब आग्रेनाइजेशन की तरफ से आयोजित तीसरी चैंपियनशिप में लुधियाना की खिलाडिय़ों ने बेहतरीन खेल का नमूना पेश कर ट्राफी पर कब्जा जमाया। इस अवसर पर रणजीत सिंह बतरा, मलकीत सिंह शीरा, बलजिन्द्र सिंह पनेसर, रजिन्द्र सिंह सरहाली, जसबीर सिंह सोखी, प्रवीण डंग, मनजीत सिंह खालसा,  बलविन्द्र सिंह बंटी, सचिन जैन, जसबीर सिंह दुआ, जगजीत सिंह हैप्पी, विनोद जैन, निर्मल सिंह, गुरप्रीत सिंह, चरणजीत सिंह, जगजीत सिंह, जगजीत सिंह, अमनदीप सिंह, बलविन्द्र सिंह खालसा और हरविन्द्र सिंह खालसा, हरमीत सिंह वड़ैच, विजय गुप्ता, अमरीक सिंह, सर्वजीत सिंह, बलविन्द्र सिंह जेपी, जतिन्द्र सिंह पिंकी, सिमरन सिंह, प्रमिन्द्र सिंह गुजराल और हरविन्द्र सिंह नामधारी सहित अन्य भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment