Sunday 3 May 2015

टैंटू बनाने और कुत्ते बेचने वाला 20 ग्राम हैरोइन सहित गिरफ्तार

*पहले भी काट चुका है जेल,एनडीपीएस एक्ट व इरादा-ए -क़त्ल के मामले हैं दर्ज  
लुधियाना-(सम्राट) पहले टैंटू बनाने और अब कुत्तों को बेचने का काम करने वाले व्यक्ति को एंटी नारकोटिक्स सैल की पुलिस द्वारा दौरान-ए-गश्त 20 ग्राम  हैरोइन सहित काबू किया है। उक्त गिरफ़तर किये गए युवक पर पहले भी एनडीपीएस एक्ट ,इरादा-ए कत्ल,लड़ाई झगड़ों आदि के मामले अलग -अलग थानों में  दर्ज हैं। एंटी नारकोटिक्स सैल के इंचार्ज हरबंस सिंह के अनुसार उनकी पुलिस पार्टी के ए एस आई तरसेम सिंह अपने साथी पुलिस कर्मचारियों के साथ गिल नहर पुल पर गश्त कर रहे थे तभी मराडो कलौनी के मोड़ पर एक युवक पैदल आ रहा था। शक के आधार पर रोक कर जब कानून के तहत उसकी तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से 20 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना दुगरी में एन डी पी एस एक्ट के अधीन मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपी की पहचान शहीद करनैल सिंह नगर निवासी मुनीश रॉय उफऱ् टोनी पुत्र बलवंत रॉय के रूप में की गई है। हरबंस सिंह के अनुसार आरोपी ने प्राथमिक पूछ ताछ में बताया कि आरोपी पहले अंसल प्लाजा के पीछे टैटू बनाने का काम करता था और अब अपने घर में ही कुत्ते बेचने का कारोबार करता है। पिछले चार -पांच वर्षों से हैरोइन का नशा करने की लत लग गई,अब वह इंजैक्शन से हैरोइन का नशा लेता है। एनडीपीएस एक्ट के पहले भी दो मामले  उस पर दर्ज हैं.।  इसके अतिरिक्त दो मामले इरादा-ए -क़त्ल व लड़ाई झगडे के अलग अलग थानो में दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी ने बताया है कि वह पकड़ी गयी हैरोइन सिधवां बेट के देबू नामक व्यक्ति से खरीद कर लाया था। पुलिस सख्ती से पूछ - ताछ कर रही है कि किस किस को वह हैरोइन सप्लाई करता है व इस कारोबार में उसके साथ कौन कौन शामिल है।

No comments:

Post a Comment