Saturday 30 May 2015

नशे के अलग-अलग मामलों में तीन गिरफ्तार


*एक स्वास्थ विभाग में दर्जा चार कर्मचारी,एक चिकन शाप व एक राज मिस्त्री 

लुधियाना-(सम्राट) नशा तस्करो के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा चलाई गई मुहिम के तहत एंटी नारकोटिक्स सैल की पुलिस ने स्थानीय सिविल अस्पताल के टी -प्वाइंट पर की गई नाकाबंदी के दौरान तीन आरोपियों को अलग अलग मामलों में काबू किया है। पहले मामले में एएसआई सुखदेव सिंह व रामपाल ने अपने साथी पुलिस कर्मचारियों के साथ वाहनो की चैकिंग दौरान मोटर साईकल सवार एक व्यक्ति को रोक कर जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 10 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। गिरफ्तार किया गया आरोपी स्वास्थ विभाग में दर्जा चार कर्मचारी है और पहले भी उक्त आरोपी को जगरांव पुलिस ने भारी मात्रा में नशीली दवाईयों सहित गिरफ्तार किया था। आरोपी के खिलाफ थाना सिटी जगरांव में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था। आरोपी की पहचान दलजीत सिंह उफऱ् रिंकू पुत्र अमर सिंह निवासी शहीद भगत सिंह नगर थाना दुगरी के रूप में की गयी है।
इसी प्रकार सिविल अस्पताल के टी -प्वाइंट पर दौरान-ए नाकाबंदी एंटी नारकोटिक्स सैल के एएसआई राम पाल ने साथी पुलिस कर्मचारियों के सहयोग से दो युवकों को 12 पेटी ठेका शराब,10 किलो भुक्की चूरा पोस्त व कार सहित काबू किया है। एक आरोपी की चिकन की दुकान है तो दूसरा राज मिस्त्री का काम करता है। पुलिस के अनुसार अधिक पैसे कमाने के लालच में यह अवैध कारोबार वह पिछले काफी समय से कर रहे हैं। पुलिस ने उन्हें उस वक्त गिरफतार किया जब वह पुराने सिविल अस्पताल की तरफ से नैनो कार में आ रहे थे। पुलिस ने कार की चैकिंग करने के लिए उन्हें रोका और शक के आधार पर कार के तलाशी ली टन कार की पिछली सीट पर काले कपडे के नीचे प्लास्टिक के चार थैलों में छिपा कर रखी ठेका शराब की 144 बोतलें (12 पेटी) व एक थैले में से 10 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान राजकुमार उफऱ् राजू पुत्र हरीश कुमार निवासी बाला जी एन्क्लेव थाना हैबोवाल व नरंजन उफऱ् राजू पुत्र बलबीर सिंह निवासी उमरेवाल थाना महेतपुर जिला जालंधर के रूप में की गए है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा व आबकारी एक्ट के अधीन आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी राजकुमार  की स्थानीय जुगियाना फाटक के पास चिकन की दुकान है जबकि आरोपी नरंजन राज मिस्त्री का काम करता है। नरंजन के खिलाफ पहले भी भुक्की,चूरा पोस्त का मामला थाना सिधवां बेट,लुधियाना देहाती में दर्ज है। पोछ ताछ दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह पकड़ी गयी शराब नीलो व माछीवाड़ा के शराब ठेकों से सस्ती खरीद कर लाते और अपने ग्राहकों को महंगे भाव बेच देते थे जिससे उन्हें आशिक मुनाफा हो जाता। भुक्की को अज्ञात व्यक्ति से खरीदा। दोनों मामलों के आरोपियों के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर दो में मामला दर्ज कर लिया गया है। तफ्तीश जारी है।

No comments:

Post a Comment