Tuesday 12 May 2015

डा. अंबेदकर एकता मिशन ने बदहाल कानून व्यवस्था के विरोध में निकाला कैंडल मार्च

* राज्य सरकार के संरक्षण में बस माफिया बहू बेटियों का कर रहा है शारिरक शोषण  : दीपक हंस 

लुधियाना-(शिवराज शर्मा)  डा. अंबेदकर एकता मिशन पंजाब ने राज्य में बदहाल कानून व्यवस्था और मोगा बस कांड की मृतका अर्शप्रीत कौर की आत्मिक शांति के लिए अध्यक्ष दीपक हंस की अध्यक्षता में विशाल कैंडल मार्च का आयोजन किया। कैंडल मार्च माता रानी चौंक स्थित संगठन मुख्यालय से आरंभ होकर मीना बाजार चौंक, टाऊन हाल रोड, गिरिजा घर चौंक, चौड़ा बाजार, अकाल मार्केट के रास्ते देर शाम घंटा घर चौंक में श्रद्घांजलि के साथ सम्पन्न हुआ। कैंडल मार्च में पंजाब प्रदेश कांग्रेस एस सी सैल के कन्वीनर सुखविन्द्र डैनी, जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पवन दीवान, पार्षद परमिन्द्र मेहता, बलजिन्द्र सिंह बंटी विशेष तौर पर शामिल हुए। दीपक हंस ने मोगा बस कांड की शिकार मृतका अर्शप्रीत कौर की आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना करते हुए कहा कि पंजाब में बदहाल कानून व्यवस्था के चलते दलित परिवारों की लड़कियों का घरों से निकलना मुश्किल हो चुका है। राज्य सरकार के संरक्षण में चल रही प्राइवेट बसों के चालक चलती बसों में हमारी बहन-बेटियों की इज्जत पर खुलेआम फब्तियां कस कर उनका शारीरिक शोषण कर रहे हैं। दूसरी तरफ राज्य सरकार हवस के भूखे भेडिय़ों का शिकार हुई बहू-बेटियों को इंसाफ दिलाने के लिए विरोध करने पर कानून की धारा  307 सहित अन्य धाराओं के तहत मामले दर्ज करके डंडे के जोर पर इंसाफ मांगने वालों की जुबान बंद करवाने के प्रयास कर रही है। इस अवसर पर राजकुमार हंस, नरेश नाहर, गोल्डी भाटिया, पिन्नी हंस, पंजाब सिंह, किशोर घई, राजू नैय्यर, बौबी हंस, नरेश थापर, अनिल खटवाल, जसबीर गिल, पिंकी खान, सन्नी हंस, बिट्टू खटवाल, अनिल हंस, सूरज सभ्रवाल, संदीप गाबा, तीक्षण मेहता, दीपक गिल, राहुल भजनी, दीपक पाड़े, नवीन बगन, विजय हंस, मानव दाद, रजिन्द्र सहोत्रा, अरुण मूंग और सुनील टोना सहित अन्य भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment