लुधियाना (राजकुमार) पंजाब में कानून व व्यवस्था की बिगड़ रही हालत पर गहरी ङ्क्षचता प्रकट करते हुए व एक बस में युवा लडक़ी के साथ छेड़छाड़ व हत्या पर वरिष्ठ कांगे्रसी नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने कहा है कि यहां डर का माहौल है व लोग असुरक्षा महसूस कर रहे हैं। आज यहां जारी बयान में तिवारी ने कहा कि राज्य में डर के काले बादल मंडरा रहे हैं व पंजाब में डर का माहौल है। कोई भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा, अफसोसजनक है कि सरकार को कोई ङ्क्षचता नहीं है। उन्होंने कहा कि मोगा में जो हुआ वह कानून व व्यवस्था की बुरी हालत का नतीजा है कि अपराधियों को कानून का कोई डर नहीं है। पंजाब में खुलेआम कानून के किसी डर के बगैर गंभी अपराधों को अंजाम दिया जा रहा है, क्योंकि अकाली-भाजपा सारी जिम्मेदारी त्याग चुके हैं। उन्होंने कहा कि बहुत अफसोसजनक है कि आम लोग डर महसूस कर रहे हैं व अपराधियों को कोई कानून का भय नहीं है। प्रतीत होता है कि शासक शासन चलाना भूल व लोगों का कल्याण करना भूल गए हैं और अपने व्यक्तिगत हितों पर ध्यान दे रहे हैं। तिवारी ने कहा कि हालात इतने खराब हो चुके हैं कि पंजाब तनाव महसूस कर रहा है। यह समय सरकार के लिए कार्रवाई करने या सत्ता छोडऩे का है, नहीं तो पंजाब अराजकता में डूब जाएगा।
No comments:
Post a Comment