Saturday 30 May 2015

बाक्सिंग ओपन कप चैंपियनशिप के प्रथम दिन विभिन्न ग्रुपों व भार वर्गो में बठिंडा के खिलाडिय़ों का दबदबा

लुधियाना-( सम्राट ) हैपकिडो बाक्सिंग पंजाब आग्रेनाइजेशन की तरफ से आयोजित तीसरी पंजाब स्टेट हैपकिडो बाक्सिंग ओपन कप चैंपियनशिप के प्रथम दिन विभिन्न ग्रुपों व भार वर्गो में बठिंडा के खिलाडिय़ों का दबादबा कायम रहा। चैंपियनशिप के प्रथम दिन मिनी सब जूनियर और सब जूनियर लडक़े-लड़कियों के बीच हुए मैचों में बठिंडा की सोनम रानी, रुपिन्द्र कौर, मनजोत कौर, नवनीत कौर, बवलीन कौर ने अपने अपने मैचों में जीत दर्ज करवा कर बठिंडा आल ओवर विजेता रहा । पठानकोट की वीनसदीप, रवनीत कौर, मोहितबीर कौर ने जीत की बदौलत पठानकोट दूसरे स्थान पर रहा। पहले दिन के खेल में लु्धियाना की बवलीन ने भी जीत दर्ज करवा कर लुधियाना का खाता खोला। पूर्व मंत्री हीरा सिंह गाबडिय़ा, गुरुदेव आनन्द अत्री, विधायक रणजीत सिंह ढिल्लों, युवा अकाली दल मालवा जोन-3 के अध्यक्ष तरसेम सिंह भिंडर, एसओआई मालवा जोन के अध्यक्ष मात पाल दुगरी ने खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करते हुए हैपकिडो बाक्सिंग पंजाब आग्रेनाइजेशन के प्रयासों की प्रंशसा करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से खिलाडिय़ों नें खेल, देश व आपसी भाइचारे की भावना में बढ़ौतरी होती है। हैपकिडो बाक्सिंग पंजाब आग्रेनाइजेशन के चेयरमैन गुरदीप सिंह गोशा ने बताया कि राज्य स्तरीय हैपकिडो बाक्सिंग ओपन कप चैंपियनशिप में 14 जिलों से खिलाड़ी भाग ले रहे है। उन्होने प्रथम दिन के खेल में लोहा मनवाने वाले बठिंडा के खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चैंपियनशिप में एक से बढ़ कर एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी भाग ले रहें हैं। हैपकिडो बाक्सिंग पंजाब आग्रेनाइजेशन के चेयरमैन गुरदीप सिंह गोशा , वाइस चेयरमैन गुरचरण सिंह जैमको, अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह नवयुग, उपाध्यक्ष अमरीक सिंह जैमल, महासचिव प्रदीप कुमार योगी और लुधियाना इकाई अध्यक्ष हरमीत कौर वड़ैच ने सफल खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर रणजीत सिंह बतरा, जसबीर सिंह सोखी, प्रवीण डंग, मनजीत सिंह खालसा,  बलविन्द्र सिंह बंटी, सचिन जैन, जसबीर सिंह दुआ, जगजीत सिंह हैप्पी, विनोद जैन, निर्मल सिंह, गुरप्रीत सिंह, चरणजीत सिंह, जगजीत सिंह, जगजीत सिंह, अमनदीप सिंह, बलविन्द्र सिंह खालसा और हरविन्द्र सिंह खालसा, हरमीत सिंह वड़ैच, विजय गुप्ता, अमरीक सिंह, सर्वजीत सिंह, बलविन्द्र सिंह जेपी, जतिन्द्र सिंह पिंकी, सिमरन सिंह, प्रमिन्द्र सिंह गुजराल और हरविन्द्र सिंह नामधारी सहित अन्य भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment