बसपा ने फूका पंजाब सरकार का पुतला
लुधियाना-(रघबीर सिंह )
बहुजन समाज पार्टी की ओर से स्थानीय बस्ती जोधेवाल चौंक में पंजाब सरकार के खिलाफ अर्थी फूक प्रदर्शन किया गया। रोष प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे प्रांतीय महासचिव बलविंद्र बिट्टा,शिवचंद गोगी व शहरी प्रधान जीत राम ने कहा कि विगत दिनों मोगा में हुए ऑरबिट बस कांड के बाद फरीदकोट में शांतमयी ढंग से रोष प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों पर सरकार की शै पर पंजाब पुलिस ने कथित तौर पर झूठे मामले दर्ज करके उन्हें जेल में बंद कर दिया,पुलिस की इस कार्यवाई की बसपा ने पहले भी सख्त शब्दों में निंदा की थी और अब फिर घोर निंदा करते हुए उनकी रिहाई की मांग करती है। आगुओं ने कहा कि अच्छी पढाई करके जिन नौजवानो ने भविष्य में अच्छे नागरिक बनना था,पर जिस तरह कथित झूठे मामले दर्ज करके जेल में बंद किया गया है वो इन नौजवानो को अपराधी बनाने के समान है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले बठिंडा में पंजाब की दबंग बनी पुलिस ने महिलाओं पर अंधाधुंध गोलियाँ चलाई थीं। उन्होंने जिम्मेवार पुलिस अधिकारियों पर भी किसी तरह की कार्रवाई न किये जाने पर अकाली भाजपा सरकार को दलित विरोधी करार दिया। उन्होंने दलित पिछड़े और आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों को इस दमन के खिलाफ एकजुट होने का आव्हान किया। इस अवसर पर प्रवीण कुमार,रोज़ी लाल,सुरेश कुमार सोनू,पवन कुमार,रामानंद,बलविन्द्र कोच,सुरिंद्र हीरा,विजय वोध,कर्मपाल मौर्या,ज्ञान चंद रंगड़,इंद्र कुमार,खुशी राम,जीत राम,सतनाम,ख्वाजा प्रसाद आदि उपस्थित थे।
लुधियाना-(रघबीर सिंह )
बहुजन समाज पार्टी की ओर से स्थानीय बस्ती जोधेवाल चौंक में पंजाब सरकार के खिलाफ अर्थी फूक प्रदर्शन किया गया। रोष प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे प्रांतीय महासचिव बलविंद्र बिट्टा,शिवचंद गोगी व शहरी प्रधान जीत राम ने कहा कि विगत दिनों मोगा में हुए ऑरबिट बस कांड के बाद फरीदकोट में शांतमयी ढंग से रोष प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों पर सरकार की शै पर पंजाब पुलिस ने कथित तौर पर झूठे मामले दर्ज करके उन्हें जेल में बंद कर दिया,पुलिस की इस कार्यवाई की बसपा ने पहले भी सख्त शब्दों में निंदा की थी और अब फिर घोर निंदा करते हुए उनकी रिहाई की मांग करती है। आगुओं ने कहा कि अच्छी पढाई करके जिन नौजवानो ने भविष्य में अच्छे नागरिक बनना था,पर जिस तरह कथित झूठे मामले दर्ज करके जेल में बंद किया गया है वो इन नौजवानो को अपराधी बनाने के समान है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले बठिंडा में पंजाब की दबंग बनी पुलिस ने महिलाओं पर अंधाधुंध गोलियाँ चलाई थीं। उन्होंने जिम्मेवार पुलिस अधिकारियों पर भी किसी तरह की कार्रवाई न किये जाने पर अकाली भाजपा सरकार को दलित विरोधी करार दिया। उन्होंने दलित पिछड़े और आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों को इस दमन के खिलाफ एकजुट होने का आव्हान किया। इस अवसर पर प्रवीण कुमार,रोज़ी लाल,सुरेश कुमार सोनू,पवन कुमार,रामानंद,बलविन्द्र कोच,सुरिंद्र हीरा,विजय वोध,कर्मपाल मौर्या,ज्ञान चंद रंगड़,इंद्र कुमार,खुशी राम,जीत राम,सतनाम,ख्वाजा प्रसाद आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment