लुधियाना-(शिवराज शर्मा ) विधायक बैंस बंधुओं व टीम इंसाफ के सदस्यों को आज ताजपुर रोड स्थित सैंट्रल जेल लुधियाना में तबदील कर दिया गया। लुधियाना जेल पहुँचने पर टीम इंसाफ के अन्य सदस्यों ने विधायक बैंस बंधुओं व टीम इंसाफ के 29 सदस्यों का जेल के बाहर ज़ोरदार स्वागत करते हुए टीम इंसाफ जि़ंदाबाद और पंजाब सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए। जिक्रयोग है कि रेत बजरी के खिलाफ विधायक बैंस बंधुओं ने सत्याग्रह के दूसरे चरण को रोपड़ से शुरू किया,रोपड़ पुलिस ने खड्ड से रेत भरने गए बैंस भाईयों को टीम इंसाफ के सदस्यों सहित गिरफतार करके जिला होशियारपुर के थाना पोजेवाल भेज दिया था। पुलिस प्रशासन ने माईनिंग एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया था। उल्लेखनीय है कि विधायक बैंस बंधुओं द्वारा टीम इन्स्फ़ का गठन करके रेत माफिया के खिलाफ 17 अप्रैल को सत्याग्रह शुरू किया गया था,जिसके तहत टीम इंसाफ ने सतलुज दरिया के गाँव चूहड़पुर खड्ड से रेत भरनी शुरू की थी,जहाँ से पुलिस ने बैंस बंधुओं सहित टीम इंसाफ के तीस सदस्यों को गिरफ्तार कर पंजाब की अलग अलग जेलों में भेज दिया गया था। 29 अप्रैल को पंजाब की विभिन्न जेलों में बंद टीम इंसाफ के सदस्यों व बैंस बंधुओं को रिहा कर दिया गया था। आज सैंट्रल जेल के बाहर टीम इंसाफ का स्वागत करने वालों में पार्षद दलजीत सिंह ग्रेवाल भोला,अर्जुन सिंह चीमा स्वर्णदीप सिंह चाहल,रणजीत सिंह बिट्टू,रणजीत सिंह उभी,सर्बजीत सिंह जनकपुरी,ठेकेदार सुरजीत सिंह,जसविंद्र सिंह,शेर सिंह गर्चा, बलदेव सिंह,अब्बास मियाँ,भूपिंद्र सिंह,पवनडीप मदान,राजदीप कौर,ज़ोर सिंह गगनदीप सिंह खुराना,अवतार सिंह द्योल,लखबिंद्र सिंह गिल आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment