Tuesday 30 June 2015

बच्चों को अगवा कर उनसे मंगवाता था भीख,पुलिस ने लिया चार दिन का रिमांड

*बात न मानने पर बच्चों को बना देता था अपाहिज 
लुधियाना-(सम्राट) फिल्मों में देखने को मिलता था कि छोटे बच्चों को अगवा कर उन्हें या तो अपाहिज बना दिया जाता था या फिर नशे की लत लगा कर उनसे भीख मंगवाई जाती थी। महानगर की पुलिस ने एक ऐसे ही रैकेट का पर्दाफाश किया है जो फि़ल्मी अंदाज़ में बच्चों को अगवा करके उन पर अत्याचार कर उनसे भीख मंगवाने का काम करता था। बीती 17 जून को ढोलेवाल से 12 वर्षीय सौरव नामक बच्चा अगवा हो गया था,जिसके संबध में फोकल प्वाइंट की पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था और जांच आरम्भ कर दी थी। 22 जून को पुलिस ने रेलवे स्टेशन से उक्त बच्चे को बरामद किया। बच्चे ने बताया था कि एक व्यक्ति उसके मुंह पर रूमाल रख उसे बेहोश कर अगवा करके ले गया था जिसने उसे यहाँ लाकर भीख मंगवाना शुरू कर दिया। इसी प्रकार रोहित नाम के बच्चे को ग्यासपुरा से अपहरण किया था जिसकी टांग तोड़ कर भीख मंगवानी आरम्भ कर दी। थाना फोकल प्वाइंट की पुलिस ने विगत दिवस गांव मेहरबान निवासी राजू (35) को काबू किया जो छोटे बच्चों को अगवा कर उन्हें अपाहिज बना देता और उनसे शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भीख मंगवाता था। आरोपी को आज अदालत में पेश करके पुलिस ने चार दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। आरोपी ने अभी तक की पूछ ताछ  में अपना जुर्म कबूल करते हुए माना कि उसने अभी तक करींब 20 बच्चों को अगवा कर भीख मांगने के धंधे में लगाया है।गिरफ्तार आरोपी आठ से 14 वर्ष तक के बच्चों को ही अगवा करता था और महानगर के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश,बिहार आदि राज्यों से भी उसने बच्चों को अगवा किया है । पुलिस ने आरोपी के कब्जे से रोहित,दीपक,सौरव,विशाल (चार) बच्चों को भी बरामद किया है व एक बच्चे को बरामद किया जाना शेष है। पुलिस अधिकारी मुकेश के अनुसार बरामद किए गए दो बच्चे सौरव तथा रोहित को उनके परिजनों को सौंप  दिया गया है। दीपक व विशाल को चाइल्ड केयर सैंटर मोहाली भेजने के पश्चात उनके परिजनों तक पहुँच की जा रही है ताकि उन्हें उनके परिवार के पास भेज दिया जाए। आरोपी ने पुलिस के सामने यह भी खुलासा किया था कि उसके पास बीस बच्चे थे कुछ मौका देख फरार हो गए हैं। पुलिस की माने तो आरोपी राजू और बच्चों को अगवा करने की ताक में था। बच्चों को अगवा करने के बाद आरोपी बच्चों को डरता -धमकाता था अगर वह उसकी बात नहीं मानते थे उन पर अत्याचार करता था और लाचार कर देता था,मजबूर हो कर बच्चे भीख मांगने लग जाते थे। आरोपी रेलवे स्टेशन,धार्मिक स्थलों व बस स्टैंड जैसे स्थानो पर बच्चों से भीख मंगवाता था। रेलवे स्टेशन के फुट पाथ पर आरोपी अपने साथ बच्चों को सुलाता था और सारा दिन जहाँ -जहाँ बच्चे भीख मांगते थे जा कर पैसे उनसे इकठ्ठे कर लेता था। इस काम में पुलिस को भी लगता है कि और भी कई लोग शामिल हैं जो बच्चों को अगवा कर उनसे भीख मंगवाते हैं। एक व्यक्ति इस काम को इतनी दिलेरी से नहीं कर सकता,आरोपी से अब रिमांड के दौरान पता लगाया जाएगा कि उसके साथ इस काम में और कौन -कौन शामिल हैं व किस- किस शहर में बच्चों को अगवा कर के भीख मंगवाई जा रही है।  

No comments:

Post a Comment