Monday 1 June 2015

शिव सेना हिन्दुस्तान 6 जून को ब्लयू स्टार आप्रेशन में शहीद हुए सैनिकों को भेंट करेगी श्रद्धासुमन

     * डा. रमेश सन्नी बने शिव सेना हिन्दुस्तान की वार्ड 2 इकाई के अध्यक्ष 
लुधियाना-(सम्राट)शिव सेना हिन्दुस्तान लुधियाना शहरी इकाई की विशेष बैठक शहरी इकाई के अध्यक्ष दीपक आन्नद और महासचिव सुनील अरोड़ा की अध्यक्षता में स्थानीय नूरवाला रोड स्थित बसंत विहार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान संगठन के वरिष्ठ व निष्ठावान कार्यकर्ता डा. रमेश सन्नी को वार्ड 2 का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। बैठक में विशेष तौर पर पधारे शिव सेना हिन्दुस्तान की पंजाब इकाई के अध्यक्ष कृष्ण शर्मा, महासचिव अमर टक्कर और जिला युवा इकाई के अध्यक्ष अनिल साहनी मोनू ने नवनियुक्त वार्ड अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिक्कारियों को सिरोपे भेंट कर निष्काम भाव से पार्टी,देश व समाज सेवा की शपथ दिलाई। कृष्ण शर्मा और अमर टक्कर ने उपस्थित जनसमूह को पार्टी की नितियों से अवगत करवाते हुए आप्रेशन ब्लयू स्टार के दौरान देश की एकता व अंखडता की रक्षा करते हुए शहीद होने वाले सैनिकों, अद्र्धसैनिक बलों व पुलिस के जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए 6 जून को संगठन की सभी जिला इकाइयां अपने अपने स्तर समारोह का आयोजन करके ब्लयू स्टार आप्रेशन के दौरान दरबार साहिब में आंतकवादियों पर कारवाई के दौरान प्राण न्यौछावर करने वाले महान शहीद सैनिको को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगी। उन्होने केंद्र व राज्य सरकार से देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद सैनिकों की याद में अमृतसर में स्मारक का निर्माण करने की मांग करते हुए कहा कि स्मारक के निर्माण से युवा वर्ग में देश भक्ति की भावना बढ़ेगी । शहरी इकाई के अध्यक्ष दीपक आन्नद और महासचिव सुनील अरोड़ा ने बताया कि लुधियाना में राज्य स्तरीय श्रद्धांजलि समारोह होगा जिसमें पंजाब प्रमुख सहित युवा इकाई, व्यापार सेना, मजदूर सेना सहित अन्य पदाधिक्कारी शामिल होकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस अवसर पर युवा इकाई अध्यक्ष अनिल साहनी मोनू, शहरी इकाई के अध्यक्ष दीपक आन्नद और महासचिव सुनील अरोड़ा, डा. राजिन्द्र चौधरी, रेशम सिंह, धीरज जैन, वरुण शर्मा, प्रदीप शर्मा, मुकेश सूद, बी आर डोगरा, अनिल बागला, तरविन्द्र खुराना, सुशील वर्मा, राजिन्द्र प्रसाद, राजन कुमार, सुरेश कुमार, सुच्चा सिंह, सुभाष ग्रोवर, सन्नी ग्रोवर, मनजिन्द्र सिंह, विक्की गुप्ता सहित अन्य भी मौजूद थे।


No comments:

Post a Comment