Tuesday 2 June 2015

नशे का सौदागर सिकंदर साथियों सहित पुलिस की गिरफ्त में

लुधियाना-(सम्राट) नशे के सौदागरों को नकेल डालने के लिए जिला पुलिस की तरफ से शुरू की गयी मुहीम के तहत प्रतिदिन शहर के अलग अलग हिस्सों से नशे के व्यापारियों को काबू किया जा रहा है। थाना पी ए यू की पुलिस पार्टी ने गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी के दौरान पुराने नशा तस्कर को  उसके साथियों सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार नशे का सौदागर अपने साथियों के साथ 100 ग्राम नशीले पावडर सहित पुलिस के हत्थे चढ़ा है,जिसके खिलाफ थाना पीएयू में एनडीपीएस एक्ट के अधीन मामला दर्ज किया गया है । आरोपी के खिलाफ नशा तस्करी के पहले ही आठ मामले दर्ज हैं और विभिन्न अदालतों में केस चल रहे हैं.। पुलिस के अनुसार पकडा गया आरोपी सिकंदर उफऱ् किंदी जमानत पर बाहर आया और आते ही हैरोइन व नशीले पावडर की सप्लाई आरम्भ कर दी। आरोपी की लंबे समय से विभिन्न जिलों की पुलिस को तलाश कर रही है। पुलिस अधिकारीयों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ  थाना दाखा में पांच मामले नशा तस्करी के,एक डिवीजन नंबर 4 में,एक थाना फिल्लौर (जालंधर) व थाना नूर महल में दर्ज है। इसके अतिरिक्त विशेष नाकाबंदी के दौरान दो अन्य साथियों कुलबिंद्र सिंह उफऱ् गगन पुत्र निर्मल सिंह निवासी गांव खुस्सा थाना वधनी कलां मोगा,राजवीर सिंह पुत्र निर्भय सिंह निवासी गांव खुस्सा थाना वधनी कलां मोगा को मोटर साईकल सहित 20 ग्राम हैरोइन काबू करके एनडीपीएस एक्ट के अधीन मामला दर्ज किया गया है। पूछ ताछ के दौरान और भी गिरफ्तरियाँ होने की संभावना है।

No comments:

Post a Comment