Sunday 31 May 2015

पंजाब एमेच्योर बाडी बिल्डिंग एसोसिएशन की तरफ से अक्तूबर से नवम्बर-2015 तक राष्ट्रीय स्तर की बाडी बिल्डिंग प्रतियोगिता लुधियाना में

* रशिया मेंं आयोजित होने वाली मिस वल्र्ड व मिस एशिया प्रतियोगिता के ट्रायल विशाखापटनम में 21 से 29 अक्तूबर तक 
* बैंकाक में 21 से 29 नवम्बर तक वल्र्ड बाडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में भाग लेंगी 50 देशों की टीमें 
लुधियाना-(पंकज )
 पंजाब एमेच्योर बाडी बिल्डिंग एसोसिएशन की तरफ से अक्तूबर से नवम्बर-2015 तक राष्ट्रीय स्तर की बाडी बिल्डिंग प्रतियोगिता लुधियाना में आयोजित होगी। वहीं, अक्तूबर माह में इजाकिस्तान (रूस) में मिस वल्र्ड और मिस एशिया प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ-साथ थाईलैंड के वेंकाक शहर में 21 से 29 नवम्बर तक बाडी बिल्डिंग की वल्र्ड चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। उपरोक्त जानकारी आल इंडिया बाडी बिल्डिंग फैडऱेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पदमश्री एवम् अर्जुन अवार्डी प्रेम चंद डोगरा और नार्थ इंडिया बाडी बिल्डिंग एसोसिएशन के चेयरमैन रमेश बांगड़ ने रविवार को स्थानीय सर्कट हाऊस में आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए दी। एसोसिएशन की तरफ से लुधियाना में अक्तूबर से नवम्बर माह के बीच आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की बाडी बिल्डिंग चैंपियनशिप के बारे बताया कि लुधियाना में पहली बार राष्ट्रीय स्तर की बाडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। वहीं रूस के इजाकिस्तान में अक्तूबर माह में आयोजित होने वाली मिस वल्र्ड और मिस एशिया प्रतियोगिता के ट्रायल 30 एवं 31 जुलाई को विशाखापट्टनम में होंगे। इसके साथ-साथ एसोसिएशन की तरफ से बैंकाक में 21 से 29 नवम्बर तक वल्र्ड बाडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें दुनिया भर के करीब 50 देशों की टीमें हिस्सा लेंगी। विभिन्न स्थानों पर बाडी बिल्डिंग के नाम पर हो रही चैंपियनशिपों की विश्वसनीयता पर किए गए सवालों के जवाब पर रमेश बांगड़ ने कहा कि  इंडिया बाडी बिल्डर फैडऱेशन  भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है। इसका लाभ उठा कर कुछ लोग दोनों एसोसिएशनों से मिलते जुलते नाम रख कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। इस अवसर पर महासचिव नवनीत सिंह, अर्जुन सिंह, मदन लाल महाजन, प्रदीप कुमार जालन्धर, किरणप्रीत सिंह, के.एस. भंबरा, सुखदेव सिंह सोढी, मोनू सभ्रवाल, तजिन्द्रवीर शर्मा, पवन मल्हौत्रा पठानकोट, सुखजीवन, सुनील कुमार और लोकेश सहित अन्य भी मौजूद थे।

महाराणा प्रताप जी की 475वीं जयंती मनाई

लुधियाना-(शिवराज शर्मा
)  महाराणा प्रताप राजपूत सभा की तरफ से महाराणा प्रताप जी की 475वीं जयंती के उपलक्ष्य में विशाल समारोह का आयोजन यूनाइटेड साइकिल पाट्र्स एसोसिएशन परिसर में किया गया। ठाकुर रमेश राघव जी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में महात्मा अनुभूति स्वामी, लुधियाना यूथ क्लब के चेयरमैन डिंपल राणा, ठाकुर राय सिंह राजू, पवन शर्मा, उपेन्द्र ठाकुर, सरजीवन ठाकुर, इन्दू चंदेल, प्रवीण डंग, राकेश मिन्हास ने विशेष तौर पर शामिल होकर उपस्थित जनसमूह को महाराणा प्रताप जी के जीवन पर आधारित मुख्य घटनाओं से अवगत करवाते हुए कहा कि सिसौदिया राजवंश में जन्मे महाराणा प्रताप जी ने हल्दीघाटी में मुगल बादशाह अकबर की सेनाओं का मुकाबला करते हुए उन्हें छठी का दूध याद दिलाया। इस युद्घ में उनका प्रिय अश्व चेतक भी वीरगति को प्राप्त हो गया। महाराणा प्रताप ने अपनी अंतिम सांस तक मुगल बादशाह की अधीनता स्वीकार नहीं की। सभा के अध्यक्ष संत सिंह ने समारोह में पधारे गणमान्य व्यक्तियों को महाराणा प्रताप जी के चित्र भेंट कर सम्मानित करने के उपरांत धन्यवाद किया। इस अवसर पर महाराणा प्रताप राजपूत सभा के प्रधान संत सिंह, उपचेयरमैन राणा रणजीत सिंह, अमरेन्द्र गोविंद राव, धर्मवीर राणा, रणबीर सिंह, कमल डडवाल, पवन राणा, राकेश राणा, विश्वजीत ठाकुर, देसराज, जगदेव मिन्हास, अमनदीप राणा, गौतम पुंदीर, बचित्र सिंह रावत, विश्वजीत , राकेश मिन्हास, राजेश राणा, युवराज राणा, राकेश रत्न भारद्वाज, अमित डोगरा, विक्की, समर शर्मा सहित अन्य भी मौजूद थे।
लुधियाना के खिलाडिय़ों ने जीती पंजाब स्टेट हैपकिडो बाक्सिंग ओपन कप चैंपियनशिप
लुधियाना-(सम्राट)   हैपकिडो बाक्सिंग पंजाब आग्रेनाइजेशन की तरफ से आयोजित तीसरी पंजाब स्टेट हैपकिडो बाक्सिंग ओपन कप चैंपियनशिप में लुधियाना के खिलाडिय़ों ने पठानकोट को धूल चटाते हुए पंजाब स्टेट हैपकिडो बाक्सिंग ओपन कप चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। वहीं, दूसरे व तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में पठानकोट दूसरे व बठिंडा तीसरे स्थान पर रहे। ठाकुर दिलीप सिंह नामधारी, अकाली दल लुधियाना शहरी-1 के अध्यक्ष मदन लाल बगगा, अवतार सिंह भोगल, भाजपा युवा मोर्चा पंजाब के महामंत्री अमित गोसाईं, हरविन्द्र सिंह नामधारी, पार्षद तनवीर सिंह धालीवाल और पूर्व पार्षद सतीश नागर ने विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार व ट्राफियां वितरित कर प्रोत्साहित किया। हैपकिडो बाक्सिंग पंजाब आग्रेनाइजेशन के चेयरमैन गुरदीप सिंह गोशा ने बताया कि राज्य स्तरीय हैपकिडो बाक्सिंग ओपन कप चैंपियनशिप में 14 जिलों से 380 से ज्यादा खिलाड़ी ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप में पंजाब भर आए एक से बढक़र एक खिलाडिय़ों ने प्रतिभा का प्रदर्शन करके खुद को बेहतर खिलाड़ी साबित किया। हैपकिडो बाक्सिंग पंजाब आग्रेनाइजेशन के चेयरमैन गुरदीप सिंह गोशा , वाइस चेयरमैन गुरचरण सिंह जैमको, अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह नवयुग, उपाध्यक्ष अमरीक सिंह जैमल, महासचिव प्रदीप कुमार योगी और लुधियाना इकाई अध्यक्ष हरमीत कौर वड़ैच ने विजेता लुधियाना की टीम को बधाई देते हुए कहा कि हैपकिडो बाक्सिंग पंजाब आग्रेनाइजेशन की तरफ से आयोजित तीसरी चैंपियनशिप में लुधियाना की खिलाडिय़ों ने बेहतरीन खेल का नमूना पेश कर ट्राफी पर कब्जा जमाया। इस अवसर पर रणजीत सिंह बतरा, मलकीत सिंह शीरा, बलजिन्द्र सिंह पनेसर, रजिन्द्र सिंह सरहाली, जसबीर सिंह सोखी, प्रवीण डंग, मनजीत सिंह खालसा,  बलविन्द्र सिंह बंटी, सचिन जैन, जसबीर सिंह दुआ, जगजीत सिंह हैप्पी, विनोद जैन, निर्मल सिंह, गुरप्रीत सिंह, चरणजीत सिंह, जगजीत सिंह, जगजीत सिंह, अमनदीप सिंह, बलविन्द्र सिंह खालसा और हरविन्द्र सिंह खालसा, हरमीत सिंह वड़ैच, विजय गुप्ता, अमरीक सिंह, सर्वजीत सिंह, बलविन्द्र सिंह जेपी, जतिन्द्र सिंह पिंकी, सिमरन सिंह, प्रमिन्द्र सिंह गुजराल और हरविन्द्र सिंह नामधारी सहित अन्य भी मौजूद थे।

गऊ रक्षा दल वैलफेयर सोसायटी ने गौमास पर प्रतिबंध न लगाने से अमित शाह का फूंका पुतला

लुधियाना-(पंकज ) गऊ रक्षा दल वैलफेयर सोसायटी पंजाब के प्रधान दर्शन राणा व उपप्रधान प्रीति वधवा की अध्यक्षता में शिवपुरी चौंक में भाजपा के राष्ट्रीय प्रधान अमित शाह का पुतला फूंक कर रोष प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए दर्शन राणा ने कहा कि हिन्दू धर्म की पूज्यनीय गौमाता है क्योंकि इसमें 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास है लेकिन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह टिप्पणी कर रहे है कि हम गौमास पर प्रतिबंध नहीं लगा सकते है जिस कारण गौंमास सरेआम बिक रहा है जिससे हिन्दू धर्म को बहुत ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि ऐसी ब्यानबाजी बंद करके हिन्दू समाज से माफी मांगे। इस उपरांत सोसायटी सदस्यों ने पुतले को काकोवाल रोड़ से उठाकर शिवपुरी चौक तक रोष रैली भी निकाली। इस अवसर पर संजय नीरज, रविन्द्र पुरी, संदीप राणा, विनय कुमार, सोनिया, मधुबाला, प्रदीप कंडा, सतनाम वर्मा, संजीव, याशमीन, शिवानी, केशव, आकाश, रीशव शर्मा, वंदना शर्मा, रविन्द्र ठाकुर, हरिपाल सिंह,श्याम सुन्दर कालड़ा आदि ने पुतले को अग्नि भेंट किया।

प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गयी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें देश वासी --बांसल

लुधियाना-(शिवराज शर्मा ) वार्ड न 44 की भाजपा पार्षद रमनदीप कौर काका की अध्यक्षता में स्टöीय गिल रोड स्थित सीनियर सिटीजन होम में एक शिविर लगाया गया जिसका  उदघाटन भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रवीण बांसलव उपाध्यक्ष सरबजीत सिंह काका ने किया। इस अवसर पर सिंडिकेट बैंक मिलर गंज ब्रांच के मैनेजर के के सरवरके तथा बैंक कर्मचारियों ने प्रधान मन्त्री सुरक्षा बीमा योजना , प्रधान मन्त्री जीवन ज्योति बीमा योजना व  प्रधान मन्त्री जनधन योजना के तहत 800 से  अधिक लोगों के फार्म भरे। बांसल ने कहा कि प्रधानमन्त्री द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने के लिए शिविरों  का आयोजन किया जा रहा है । उन्होंनेआम जनता से अपील की,कि वह प्रधान मंत्री द्वारा शुरू की गयी स्कीमों का अघिक से अधिक लाभ उठायें। इस शिविर में भाजपा के मीडिया प्रभारी संजीव मल्होत्रा ,गुरमीत सिंह काला ,राज कुमार राजू ,अजैब सिंह ,मनोहर सिंह मक्कड़ ,महिंदर सिंह कंडा ,बलराम कृष्ण गर्ग, कुलविंदर सिंह ,मन्नी गर्ग ,सुखजिंदर सिंह ,देस राज, रविन्द्र सिंह कोहली, साहिल सूद, राजन कोहली ,सुमित सिंह बिन्द्रा ,त्रिलोक  सिंह, वरिंदर सिंह संत,जसविंद्र पाल सिंह आदि उपस्थित थे ।


Saturday 30 May 2015

बटवाल भाईचारो ने किया होशियारपुर के सीनियर डिप्टी मेयर का सनमान

लुधियाना-( सम्राट ) आल इंडिया बटवाल वैलफेयर एशोसिएशन की मीटिंग रेलवे कालोनी में ओम प्रकाश कैथ की अध्यक्ष में हुई। जिस में मुख्य मेहमान हुश्यारपर नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर प्रेम सिंह शामिल हुए। इस मौके आल इंडिया बटवाल बिरादरी की तरफ से प्रेम सिंह के होशियारपुर के सीनियर डिप्टी मेयर बनने पर समानित किया गया।मीटिंग को संबोधन करते सीनियर डिप्टी मेयर प्रेम सिंह ने कहा कि शिरोमणी अकाली दल बादल ही एक ऐसी पार्टी है। जिस ने हमेशा ही अपने वरकरें को मान दिया है। जबकि दूसरों राजनैतिक पार्टियों ने उनकी बिरादरी को नजऱ अंदाज़ करके सिफऱ् वोटों लेने तक ही सीमित रखा है। जिस कारण बिरादरी दूसरे बिरादरियाँ की अपेक्षा काफ़ी पिछड़ चुकी है। इस मौके आल इंडिया बटवाल वैलफेयर एशोसिएशन के राष्ट्रीय प्रधान ओम प्रकाश कैथ ने कहा कि शिरोमणी अकाली दल ने प्रेम सिंह को सीनियर डिप्टी मेयर बना कर बिरादरी को जो मान दिया है। वह सदा ही पंजाब के मुख्य मंत्री प्रकाश सिंह बादल, शिरोमणी अकाली दल बादल के राष्ट्रीय प्रधान और उप मुख्य मंत्री सुखबीर सिंह बादल और पूर्व मंत्री और होशियारपुर के इंचार्ज जत्थेदार हीरा सिंह गाबडिय़ा का ऋणी रहेंगे। इस मौके समूह भाईचारे की ओर से नगर निगम होशियारपुर के सीनियर डिप्टी मेयर प्रेम सिंह का क्रिपान और सिरोपायो के साथ समान किया गया। इस मौके भाजपा के सीनियर नेता राम लाल चंगोतरा, सुखदेव कुमार, राजवीर बासा, राकेश कुमार कैथ, सुनील कुमार कैथ, राकेश कुमार वर्मा, रवि बजाज, अमिंत कुमार, गुरदीप सिंह, इन्दरपाल, लखवीर सिंह, साहल कुमार आदि उपस्थित थे।

बाक्सिंग ओपन कप चैंपियनशिप के प्रथम दिन विभिन्न ग्रुपों व भार वर्गो में बठिंडा के खिलाडिय़ों का दबदबा

लुधियाना-( सम्राट ) हैपकिडो बाक्सिंग पंजाब आग्रेनाइजेशन की तरफ से आयोजित तीसरी पंजाब स्टेट हैपकिडो बाक्सिंग ओपन कप चैंपियनशिप के प्रथम दिन विभिन्न ग्रुपों व भार वर्गो में बठिंडा के खिलाडिय़ों का दबादबा कायम रहा। चैंपियनशिप के प्रथम दिन मिनी सब जूनियर और सब जूनियर लडक़े-लड़कियों के बीच हुए मैचों में बठिंडा की सोनम रानी, रुपिन्द्र कौर, मनजोत कौर, नवनीत कौर, बवलीन कौर ने अपने अपने मैचों में जीत दर्ज करवा कर बठिंडा आल ओवर विजेता रहा । पठानकोट की वीनसदीप, रवनीत कौर, मोहितबीर कौर ने जीत की बदौलत पठानकोट दूसरे स्थान पर रहा। पहले दिन के खेल में लु्धियाना की बवलीन ने भी जीत दर्ज करवा कर लुधियाना का खाता खोला। पूर्व मंत्री हीरा सिंह गाबडिय़ा, गुरुदेव आनन्द अत्री, विधायक रणजीत सिंह ढिल्लों, युवा अकाली दल मालवा जोन-3 के अध्यक्ष तरसेम सिंह भिंडर, एसओआई मालवा जोन के अध्यक्ष मात पाल दुगरी ने खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करते हुए हैपकिडो बाक्सिंग पंजाब आग्रेनाइजेशन के प्रयासों की प्रंशसा करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से खिलाडिय़ों नें खेल, देश व आपसी भाइचारे की भावना में बढ़ौतरी होती है। हैपकिडो बाक्सिंग पंजाब आग्रेनाइजेशन के चेयरमैन गुरदीप सिंह गोशा ने बताया कि राज्य स्तरीय हैपकिडो बाक्सिंग ओपन कप चैंपियनशिप में 14 जिलों से खिलाड़ी भाग ले रहे है। उन्होने प्रथम दिन के खेल में लोहा मनवाने वाले बठिंडा के खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चैंपियनशिप में एक से बढ़ कर एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी भाग ले रहें हैं। हैपकिडो बाक्सिंग पंजाब आग्रेनाइजेशन के चेयरमैन गुरदीप सिंह गोशा , वाइस चेयरमैन गुरचरण सिंह जैमको, अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह नवयुग, उपाध्यक्ष अमरीक सिंह जैमल, महासचिव प्रदीप कुमार योगी और लुधियाना इकाई अध्यक्ष हरमीत कौर वड़ैच ने सफल खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर रणजीत सिंह बतरा, जसबीर सिंह सोखी, प्रवीण डंग, मनजीत सिंह खालसा,  बलविन्द्र सिंह बंटी, सचिन जैन, जसबीर सिंह दुआ, जगजीत सिंह हैप्पी, विनोद जैन, निर्मल सिंह, गुरप्रीत सिंह, चरणजीत सिंह, जगजीत सिंह, जगजीत सिंह, अमनदीप सिंह, बलविन्द्र सिंह खालसा और हरविन्द्र सिंह खालसा, हरमीत सिंह वड़ैच, विजय गुप्ता, अमरीक सिंह, सर्वजीत सिंह, बलविन्द्र सिंह जेपी, जतिन्द्र सिंह पिंकी, सिमरन सिंह, प्रमिन्द्र सिंह गुजराल और हरविन्द्र सिंह नामधारी सहित अन्य भी मौजूद थे।

नशे के अलग-अलग मामलों में तीन गिरफ्तार


*एक स्वास्थ विभाग में दर्जा चार कर्मचारी,एक चिकन शाप व एक राज मिस्त्री 

लुधियाना-(सम्राट) नशा तस्करो के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा चलाई गई मुहिम के तहत एंटी नारकोटिक्स सैल की पुलिस ने स्थानीय सिविल अस्पताल के टी -प्वाइंट पर की गई नाकाबंदी के दौरान तीन आरोपियों को अलग अलग मामलों में काबू किया है। पहले मामले में एएसआई सुखदेव सिंह व रामपाल ने अपने साथी पुलिस कर्मचारियों के साथ वाहनो की चैकिंग दौरान मोटर साईकल सवार एक व्यक्ति को रोक कर जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 10 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। गिरफ्तार किया गया आरोपी स्वास्थ विभाग में दर्जा चार कर्मचारी है और पहले भी उक्त आरोपी को जगरांव पुलिस ने भारी मात्रा में नशीली दवाईयों सहित गिरफ्तार किया था। आरोपी के खिलाफ थाना सिटी जगरांव में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था। आरोपी की पहचान दलजीत सिंह उफऱ् रिंकू पुत्र अमर सिंह निवासी शहीद भगत सिंह नगर थाना दुगरी के रूप में की गयी है।
इसी प्रकार सिविल अस्पताल के टी -प्वाइंट पर दौरान-ए नाकाबंदी एंटी नारकोटिक्स सैल के एएसआई राम पाल ने साथी पुलिस कर्मचारियों के सहयोग से दो युवकों को 12 पेटी ठेका शराब,10 किलो भुक्की चूरा पोस्त व कार सहित काबू किया है। एक आरोपी की चिकन की दुकान है तो दूसरा राज मिस्त्री का काम करता है। पुलिस के अनुसार अधिक पैसे कमाने के लालच में यह अवैध कारोबार वह पिछले काफी समय से कर रहे हैं। पुलिस ने उन्हें उस वक्त गिरफतार किया जब वह पुराने सिविल अस्पताल की तरफ से नैनो कार में आ रहे थे। पुलिस ने कार की चैकिंग करने के लिए उन्हें रोका और शक के आधार पर कार के तलाशी ली टन कार की पिछली सीट पर काले कपडे के नीचे प्लास्टिक के चार थैलों में छिपा कर रखी ठेका शराब की 144 बोतलें (12 पेटी) व एक थैले में से 10 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान राजकुमार उफऱ् राजू पुत्र हरीश कुमार निवासी बाला जी एन्क्लेव थाना हैबोवाल व नरंजन उफऱ् राजू पुत्र बलबीर सिंह निवासी उमरेवाल थाना महेतपुर जिला जालंधर के रूप में की गए है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा व आबकारी एक्ट के अधीन आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी राजकुमार  की स्थानीय जुगियाना फाटक के पास चिकन की दुकान है जबकि आरोपी नरंजन राज मिस्त्री का काम करता है। नरंजन के खिलाफ पहले भी भुक्की,चूरा पोस्त का मामला थाना सिधवां बेट,लुधियाना देहाती में दर्ज है। पोछ ताछ दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह पकड़ी गयी शराब नीलो व माछीवाड़ा के शराब ठेकों से सस्ती खरीद कर लाते और अपने ग्राहकों को महंगे भाव बेच देते थे जिससे उन्हें आशिक मुनाफा हो जाता। भुक्की को अज्ञात व्यक्ति से खरीदा। दोनों मामलों के आरोपियों के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर दो में मामला दर्ज कर लिया गया है। तफ्तीश जारी है।

Monday 25 May 2015

चार किलो अफीम सहित एक गिरफ्तार

लुधियाना-(सम्राट) जिला पुलिस प्रशासन की तरफ से नशा तस्करी को रोकने के लिए चलाई गई विशेष मुहिम के अंतर्गत एंटी नारकोटिक्स सैल की पुलिस पार्टी की तरफ से  एक बड़े नशा तस्कर को काबू करके उसके कब्जे से 4 किलो अफीम बरामद की गई  है। इस संबधी जानकारी देते हुए पृथीपाल सिंह पी सहायक कमिश्नर पुलिस इन्वेस्टीगेशन ने बताया कि एएसआई सुखदेव सिंह व रामपाल के नेतृत्व वाली पुलिस पार्टी ने साथी पुलिस कर्मचारियों के साथ शक्की लोगों,वाहनो तथा नशा तस्करों को काबू करने के लिए गिल रोड स्थित ए कॉलेज के सामने स्पेशल नाकाबंदी की हुई थी तो हरदीप सिंह उफऱ् काका पुत्र तारा सिंह निवासी दशमेश नगर थाना शिमलापुरी को काबू किया। आरोपी के कब्जे से हांडा एविएटर स्कूटरी नंबर पीबी 10 ईजे 8074 की डिग्गी से चार किलों अफीम बरामद हुई। गिरफ्तार व्यक्ति के  खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 18 -61- 85 के अधीन थाना शिमलापुरी में मामला दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह ट्रक ड्राइवर है और मध्यप्रदेश से अफीम खरीद कर लाता तथा यहाँ अपने ग्राहकों को परचून में बेच देता। आरोपी को अदालत में पेश किया गया। पुलिस कार्रवाई जारी है।

कांग्रेसियों ने बिट्टू के नेतृत्व में बादल सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन करके किया जिलाधीश कार्यालय का घेराव

*जिलाधीश कार्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस कर्मचारी रहे तैनात,बैरिकेड,रस्सियों आदि से कांग्रेसियों को रोकने की कोशिश 
*कांग्रेसियों और पुलिस के बीच हुई झड़प,पुलिस ने भांजी लाठियां, कांग्रेसियों सहित पुलिस कर्मचारी भी हुए घायल 
*दीवारों को फांद घुसे जिलाधीश परिसर में,मौका लगा एक ने जिलाधीश कार्यालय को ताला लगाने  प्रयत्न 

लुधियाना-(सम्राट) पंजाब की अकाली -भाजपा सरकार के शासन में बेलगाम अफसर शाही  दिनों -दिन पैट्रोल -डीज़ल व बिजली पर लगाए गए टैक्सों के विरोध में आज सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने शहर के कांग्रेसी विधायकों,सीनियर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ पहले जिलाधीश कार्यालय के समक्ष मेन सड़क किनारे रैली की उसके पश्चात जिलाधीश कार्यालय का घेराव करने के लिए काफिले संग जिलाधीश कार्यालय के मुख्य द्वार पर पहुंचे जहाँ पहले से तैनात खड़ी भारी संख्या में पुलिस ने उन्हें जिलाधीश कार्यालय में जाने से रोका। जिलाधीश कार्यालय को पुलिस ने चारों तरफ से सील कर दिया था। चप्पे -चप्पे पर पुलिस कर्मचारी तैनात थे और जिलाधीश कार्यालय पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका था।  कांग्रेसियों ने जिलाधीश परिसर में जाने के लिए पुलिस के साथ धक्का -मुक्की की पुलिस  और पुलिस  ज़ोर लगाते हुए कांग्रेसियों को अंदर जाने से रोकने के लिए हलका लाठी चार्ज भी किया। धक्का -मुक्की व लाठी  दौरान कांग्रेसियों सहित पुलिस कर्मचारी भी चोटिल हुए। पुलिस को चकमा दे कर कई कांग्रेसी दीवार फांद कर अंदर घुसे तो कई लोहे की फैंसिगों को फांद गए। धक्का -मुक्की करते बैरिकेडो को तोड़ कर अंदर घुसने में तो कांग्रेसी कामयाब हो गए परन्तु जिलाधीश कार्यालय तक नहीं पहुँच सके। पुलिस ने सांसद रवनीत सिंह बिट्टू,विधायक भारत भूषण आशु,मलकीत सिंह दाखा,रणजीत सिंह  सहित करीब 100 कांग्रसियों को हिरासत में ले लिया।नेताओं के गिरफ्तार होते ही कार्यकर्ता रोष प्रदर्शन करते हुए पुलिस के वाहन पर चढ़ गए। एक कांग्रेसी नेता मौके का लाभ उठा कर जिलाधीश कार्यालय में प्रवेश कर गया और जिलाधीश के कार्यालय को ताला लगाने का प्रयत्न किया।धरने को संबोधित करते हुए सांसद बिट्टू ने कहा कि पंजाब प्रान्त में बादल परिवार का गुंडा राज है और अफसर शाही आम लोगों के  की बजाय बादल परिवार की तिजोरियां भरने में लगी हैं।पंजाब प्रान्त में ट्रांसपोर्ट,रेत,शराब के ठेकों,केबल नैट वर्क आदि पर बादल परिवार काबिज है। बिट्टू ने पंजाब सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि बादल सरकार द्वारा जो पैट्रोल,डीज़ल व बिजली की कीमतों में इजाफा किया है को तुरंत वापस नहीं लिया तो संघर्ष और तेज किया जायेगा। विधायक राकेश पांडे,सुरिंद्र डाबर,भारत भूषण आशु,जिला प्रधान गुरप्रीत बस्सी गोगी,मलकीत सिंह दाखा, महिला कांग्रेस प्रधान लीना टपारिया,एनएसआईयू प्रधान इक़बाल  सिंह ग्रेवाल जैसे ही जिलाधीश कार्यालय को ताला लगाने के लिए रवाना हुए तो पुलिस बल ने उन्हें रोक लिया व हल्का लाठी चार्ज किया। करीब एक डेढ़ घंटे कांग्रेसियों व पुलिस के बीच तकरार होती रही। इस अवसर पर अशोक पराशर पप्पी,जगपाल सिंह खंगूड़ा,कुलवंत सिंह सिद्धू,मेजर सिंह भैनी,नरेंद्र मक्कड़,ईश्वरजोत चीमा,जरनैल सिंह शिमलापुरी,राकेश कुमार,रणजीत मांगट,संजय शर्मा,परमिंदर महेता,सुशील मल्होत्रा,संजय तलवाड़,बलविंद्र सिंह लाली,आनंदसरूप मोही,करमजीत सिंह गिल,जयप्रकाश शर्मा,सतिंदर पाल सिंह,नरेंद्र चौधरी,शिंगारा सिंह मंगली,विपन विनायक आदि उपस्थित थे।  

Friday 15 May 2015

-मामला विद्यार्थियों पर झूठे मामले दर्ज कर जेल भेजने व उनका भविष्य खऱाब करने का-

बसपा ने फूका पंजाब सरकार का पुतला    

लुधियाना-(रघबीर सिंह )
 बहुजन समाज पार्टी की ओर से स्थानीय बस्ती जोधेवाल चौंक में पंजाब सरकार के खिलाफ अर्थी फूक प्रदर्शन किया गया। रोष प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे प्रांतीय महासचिव बलविंद्र बिट्टा,शिवचंद गोगी व शहरी प्रधान जीत राम ने कहा कि विगत दिनों मोगा में हुए ऑरबिट बस कांड के बाद फरीदकोट में शांतमयी ढंग से रोष प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों पर सरकार की शै पर पंजाब पुलिस ने कथित तौर पर झूठे मामले दर्ज करके उन्हें जेल में बंद कर दिया,पुलिस की इस कार्यवाई की बसपा ने पहले भी सख्त शब्दों में निंदा की थी और अब फिर घोर निंदा करते हुए उनकी रिहाई की मांग करती है। आगुओं ने कहा कि अच्छी पढाई करके जिन नौजवानो ने भविष्य में अच्छे नागरिक बनना था,पर जिस तरह कथित झूठे मामले दर्ज करके जेल में बंद किया गया है वो इन नौजवानो को अपराधी बनाने के समान है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले बठिंडा में पंजाब की दबंग बनी पुलिस ने महिलाओं पर अंधाधुंध गोलियाँ चलाई थीं। उन्होंने जिम्मेवार पुलिस अधिकारियों पर भी किसी तरह की कार्रवाई न किये जाने पर अकाली भाजपा सरकार को दलित विरोधी करार दिया। उन्होंने दलित पिछड़े और आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों को इस दमन के खिलाफ एकजुट होने का आव्हान किया। इस अवसर पर प्रवीण कुमार,रोज़ी लाल,सुरेश कुमार सोनू,पवन कुमार,रामानंद,बलविन्द्र कोच,सुरिंद्र हीरा,विजय वोध,कर्मपाल मौर्या,ज्ञान चंद रंगड़,इंद्र कुमार,खुशी राम,जीत राम,सतनाम,ख्वाजा प्रसाद आदि उपस्थित थे।

टीम इंसाफ के सदस्यों सहित बैंस बंधु लुधियाना सैंट्रल जेल में तबदील

लुधियाना-(शिवराज शर्मा ) विधायक बैंस बंधुओं व टीम इंसाफ के सदस्यों को आज ताजपुर रोड स्थित सैंट्रल जेल लुधियाना में तबदील कर दिया गया। लुधियाना जेल पहुँचने पर टीम इंसाफ के अन्य सदस्यों ने विधायक बैंस बंधुओं व टीम इंसाफ के 29 सदस्यों का जेल के बाहर ज़ोरदार स्वागत करते हुए टीम इंसाफ जि़ंदाबाद और पंजाब सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए। जिक्रयोग है कि रेत बजरी के खिलाफ विधायक बैंस बंधुओं ने सत्याग्रह के दूसरे चरण को रोपड़ से शुरू किया,रोपड़ पुलिस ने खड्ड से रेत भरने गए बैंस भाईयों को टीम इंसाफ के सदस्यों सहित गिरफतार करके जिला होशियारपुर के थाना पोजेवाल भेज दिया था। पुलिस प्रशासन ने माईनिंग एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया था। उल्लेखनीय है कि विधायक बैंस बंधुओं द्वारा टीम इन्स्फ़ का गठन करके रेत माफिया के खिलाफ 17 अप्रैल को सत्याग्रह शुरू किया गया था,जिसके तहत टीम इंसाफ ने सतलुज दरिया के गाँव चूहड़पुर खड्ड से रेत भरनी शुरू की थी,जहाँ से पुलिस ने बैंस बंधुओं सहित टीम इंसाफ के तीस सदस्यों को गिरफ्तार कर पंजाब की अलग अलग जेलों में भेज दिया गया था। 29 अप्रैल को पंजाब की विभिन्न जेलों में बंद टीम इंसाफ के सदस्यों व बैंस बंधुओं को रिहा कर दिया गया था। आज सैंट्रल जेल के बाहर टीम इंसाफ का स्वागत करने वालों में पार्षद दलजीत सिंह ग्रेवाल भोला,अर्जुन सिंह चीमा स्वर्णदीप सिंह चाहल,रणजीत सिंह बिट्टू,रणजीत सिंह उभी,सर्बजीत सिंह जनकपुरी,ठेकेदार सुरजीत सिंह,जसविंद्र सिंह,शेर सिंह गर्चा, बलदेव सिंह,अब्बास मियाँ,भूपिंद्र सिंह,पवनडीप मदान,राजदीप कौर,ज़ोर सिंह गगनदीप सिंह खुराना,अवतार सिंह द्योल,लखबिंद्र सिंह गिल आदि उपस्थित थे।



Tuesday 12 May 2015

गौवंश के नाम पर करोड़ों की टैक्स वसूली के बावजूद पंजाब में गौंवश कूड़े के ढेरों पर जीवन व्यतीत करने को मजबूर- पवन गुप्ता

लुधियाना-(शिवराज शर्मा) पंजाब सरकार की तरफ से गौंवश की संभाल के नाम पर करोड़ों रुपये की टैक्स वसूली के बावजूद बेसहारा गौंवश पंजाब की सडक़ों पर कूड़े के ढेरों पर जीवन व्यतीत करने को मजबूर है। दूसरी तरफ पंजाब सरकार की तरफ से गठित गौ सेवा आयोग के चेयरमैन सहित अन्य सदस्य राज्य के खजाने पर सफेद हाथी की तरह बोझ बन कर लाल बतियों का सुख भोगने के बावजूद गौंवश के हितों की रक्षा करने की बजाए अखबारी बयानबाजी करके गौंवश के नाम पर राजनितिक रोटियां सेंक रहे है। उपरोक्त आरोप शिवसेना हिन्दुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन गुप्ता ने स्थानीय टिब्बा रोड स्थित जिला युवा इकाई के अध्यक्ष अनिल साहनी मोनू के निवास पर युवा कार्यकर्ताओं की बैठक के उपरांत पत्रकारों को संबोधित करते हुए लगाए। गुप्ता ने पंजाब सरकार की तरफ से गौवंश के संभाल के नाम पर करोड़ों रुपए की टैक्स वसूली करने के बावजूद पंजाब में गौवंश के संभाल के लिए उचित प्रबंधन न होने पर चर्चा करते हुए कहा राज्य में हिन्दू विरोधी सरकार के तथाकथित पंथक सरकार के शासनकाल में पंथक धार्मिक स्थलों के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहें है,परन्तु हिन्दुओं की पूज्नीय गौमाता व गौवंश सडक़ों पर कूड़े के ढेरों से पेट भरने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि पटियाला से 40 किलोमीटर दूर गांव घंडाव में भगवान श्री राम को अपने कोख से जन्म देने वाली माता कौशल्या की जन्मस्थली की बदहाल है ,जिसकी हालत को सुधारने की तरफ कोई ध्यान नहीं जा रहा जबकि अन्य पंथक धार्मिक स्थलों के लिए पंजाब सरकार दिल खोल कर खर्च कर रही है।  पंजाब में हिन्दुओं के साथ सौतेले व्यवहार के लिए पंजाब की सता में बराबर की भागीदार भाजपा की चुप्पी जिम्मेदार है। इस अवसर पर उनके साथ शिवसेना हिन्दुस्तान की पंजाब इकाई के अध्यक्ष कृष्ण शर्मा, महासचिव अमर टक्कर, युवा इकाई अध्यक्ष साहनी मोनू, सौरव मितल, सूरज वर्मा, बलराम बेदी, डिंपल कुमार, मनीष वर्मा, गोल्डी, बंटी कुमार, गौरव कुमार, अमरजीत बंटी, इन्द्रजीत, पांडे सहित अन्य भी मौजूद थे।

डा. अंबेदकर एकता मिशन ने बदहाल कानून व्यवस्था के विरोध में निकाला कैंडल मार्च

* राज्य सरकार के संरक्षण में बस माफिया बहू बेटियों का कर रहा है शारिरक शोषण  : दीपक हंस 

लुधियाना-(शिवराज शर्मा)  डा. अंबेदकर एकता मिशन पंजाब ने राज्य में बदहाल कानून व्यवस्था और मोगा बस कांड की मृतका अर्शप्रीत कौर की आत्मिक शांति के लिए अध्यक्ष दीपक हंस की अध्यक्षता में विशाल कैंडल मार्च का आयोजन किया। कैंडल मार्च माता रानी चौंक स्थित संगठन मुख्यालय से आरंभ होकर मीना बाजार चौंक, टाऊन हाल रोड, गिरिजा घर चौंक, चौड़ा बाजार, अकाल मार्केट के रास्ते देर शाम घंटा घर चौंक में श्रद्घांजलि के साथ सम्पन्न हुआ। कैंडल मार्च में पंजाब प्रदेश कांग्रेस एस सी सैल के कन्वीनर सुखविन्द्र डैनी, जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पवन दीवान, पार्षद परमिन्द्र मेहता, बलजिन्द्र सिंह बंटी विशेष तौर पर शामिल हुए। दीपक हंस ने मोगा बस कांड की शिकार मृतका अर्शप्रीत कौर की आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना करते हुए कहा कि पंजाब में बदहाल कानून व्यवस्था के चलते दलित परिवारों की लड़कियों का घरों से निकलना मुश्किल हो चुका है। राज्य सरकार के संरक्षण में चल रही प्राइवेट बसों के चालक चलती बसों में हमारी बहन-बेटियों की इज्जत पर खुलेआम फब्तियां कस कर उनका शारीरिक शोषण कर रहे हैं। दूसरी तरफ राज्य सरकार हवस के भूखे भेडिय़ों का शिकार हुई बहू-बेटियों को इंसाफ दिलाने के लिए विरोध करने पर कानून की धारा  307 सहित अन्य धाराओं के तहत मामले दर्ज करके डंडे के जोर पर इंसाफ मांगने वालों की जुबान बंद करवाने के प्रयास कर रही है। इस अवसर पर राजकुमार हंस, नरेश नाहर, गोल्डी भाटिया, पिन्नी हंस, पंजाब सिंह, किशोर घई, राजू नैय्यर, बौबी हंस, नरेश थापर, अनिल खटवाल, जसबीर गिल, पिंकी खान, सन्नी हंस, बिट्टू खटवाल, अनिल हंस, सूरज सभ्रवाल, संदीप गाबा, तीक्षण मेहता, दीपक गिल, राहुल भजनी, दीपक पाड़े, नवीन बगन, विजय हंस, मानव दाद, रजिन्द्र सहोत्रा, अरुण मूंग और सुनील टोना सहित अन्य भी मौजूद थे।

ऑरबिट बस काण्ड विरोधी एक्शन कमेटी ने किया डी.सी. कार्यालय का घेराव

*पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की हुई धक्का मुक्की 
लुधियाना-(सम्राट) ऑरबिट बस काण्ड विरोधी एक्शन कमेटी, पंजाब के आह्वान पर आज पूरे पंजाब में डी.सी. कार्यालयों का घेराव कर  रोष प्रदर्शन किए गए। महानगर में करीब डेढ़ दर्जन जनसंगठनों ने ‘एक्शन कमेटी’ के बैनर तले डी.सी. कार्यालय का घेराव किया,इससे पहले स्थानीय भारत नगर चौंक में  रैली की गई,उसके पश्चात पैदल मार्च कैट हुए प्रदर्शनकारी जिलाधीश कार्यालय में घेराव करने पहुंचे। जिलाधीश कार्यालय में भारी संख्या में तैनात पुलिस कर्मचारियों ने प्रदर्शनकारियों को जिलाधीश कार्यालय में जाने से रोका तो प्रदर्शनकारी धक्का -मुक्की करने लगे। परन्तु पुलिस ने संयम रखते हुए प्रदर्शनकारियों को अंदर नहीं घुसने दिया। प्रदर्शनकारी जिलाधीश कार्यालय की सीढिय़ों पर मंच बना कर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करने लगे। अनेकों संगठनो के आगुओं ने संबोधित करते हुए मांग की, कि ऑरबिट बस कंपनी के सभी रूटों को रद्द करके पंजाब रोडवेज को वह रुट दिए जाएँ ,सुखबीर बादल नैतिकता के आधार पर अपने पद से स्तीफा दें ,तथा संसद में झूठा बयान देने वाली केंद्रीय मंत्री हर सिमरत कौर बादल भी स्तीफा दे तथा बादल परिवार की संपत्ती की जाँच माननीय सुप्रीम कोर्ट के जज के माध्यम से करवाई जानी चाहिए।उन्होंने कहा कि बस कंपनियों द्वारा स्टाफ के नाम पर कथित गुंडा  तत्वों की भर्ती करने पर रोक लगाई जाये व बसो में महिला सवारियों की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएँ। उन्होंने कहा कि उक्त माँगों को लागू करने के अतिरिक्त फरीदकोट में ऑरबिट बसों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे नौजवान छात्रों को रिहा किया जाये। मोगा में जिस बस में घटना घटित हुई थी के चालक के पास ड्राईविंग लाइसैंस,व रुट परमिट भी नहीं था और बस में गैर कानूनी तौर पर काले शीशे व परदे लगाए गए थे,जिस कारण बस मालिकों पर भारतीय दंड संहिता व मोटर व्हीकल एक्ट के अधीन मामला दर्ज करके सजा दी जानी चाहिए। वक्ताओं ने कहा कि बादलों ने अपने पैसे, राजनीतिक ताकत और गुण्डागर्दी के जरिए भले ही पीडि़त परिवार को डरा-धमकाकर चुप करा दिया हो लेकिन पंजाब के इंसाफपसंद, जुझारू, संघर्षशील मज़दूरों, किसानों, नौजवानों, विद्यार्थियों, मुलाजिमों के जनसंगठन कतई चुप नहीं बैठने वाले नहीं हैं। आज के प्रदर्शन व घेराव को राजविन्दर (टेक्सटाइल-हौजऱी कामगार यूनियन, पंजाब), लखविन्दर (कारखाना मज़दूर यूनियन, पंजाब), दर्शन कोहली ( भारतीय किसान यूनियन, उगराहाँ), कुलविन्दर (नौजवान भारत सभा), दर्शन सिंह (भारतीय किसान यूनियन- ढकौंदा), महिन्दर सिंह अच्चरवाल (जमहूरी किसान सभा), प्रो. ए. के. मलेरी (जमहूरी अधिकार सभा), हरजिंदर सिंह व विजय नारायण (मोल्डर एण्ड स्टील वर्कर्ज यूनियन), हरदेव संधु (किरती किसान यूनियन), अमरीक सिंह (पंजाब रोडवेज इम्पलाइज यूनियन (आज़ाद), अवतार सिंह रसूलपुर (ग्रामीण मज़दूर यूनियन), गुरदीप कलसी (पंजाब निर्माण मजदूर यूनियन), सुखविन्दर लील (डेमोक्रेटिक इम्पलाइज फ्रण्ट), गल्लर चौहान (लोक एकता संगठन), हरबंस सिंह लोहटबद्धी (देहाती मज़दूर सभा), इकबाल सिंह (टेक्नीकल सर्विसिज यूनियन), परमजीत सिंह (एन.आर.एम.यू.), चमन सिंह (ग्रामीण मज़दूर यूनियन (मशाल) आदि वक्ताओं ने सम्बोधित किया।

Monday 4 May 2015

राज्य में कानून व व्यवस्था की स्थिति चरमरा चुकी है: कैप्टन अमरेन्द्र

लुधियाना- (राजकुमार) लोकसभा में कांग्रेस पक्ष के उप नेता कैप्टन अमरेन्द्र ङ्क्षसह ने कहा है कि राज्य में कानून व व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से चरमरा चुकी है व अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं।मोगा जाते समय लुधियाना की सरहद पर कांग्रेसी नेताओं पवन दीवान, मलकियत ङ्क्षसह दाखा, जगपाल ङ्क्षसह खंगूड़ा, गुरमेल पहलवान व अन्यों द्वारा स्वागत करने के अवसर पर पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत के दौरान कैप्टन अमरेन्द्र ने कहा कि पंजाब के हालातों के मद्देनजर यहां राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि यहां कोई भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा। इस क्रम में मोगा की सिर्फ एकमात्र घटना नहीं है, ऐसी घटनाएं पंजाब में रोज घटती हैं और यह गंभीर ङ्क्षचता का विषय है।पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बादल शासन करने का नैतिक अधिकार खो चुके हैं, जिन्होंने अपने विशेष हितों को सरकार के साथ मिला दिया है। ये किसी भी तरीके से पैसे बनाने में लगे हुए हैं और यही कारण है कि पंजाब के हालात दिन-प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे हैं।इस अवसर पर अन्यों के अलावा, दलजीत ङ्क्षसह मांगट, मेजर ङ्क्षसह मुल्लांपुरी, गुरसिमरण ङ्क्षसह मंड, बलङ्क्षजदर बंटी, सतङ्क्षवदर जवद्दी, विनोद बठला, राकेश शर्मा, बिट्टू जैन नवकार, सन्नी कैंथ, रोहित पाहवा, सन्नी गिल, दीपक हंस, सुनील शुक्ला, रमेश हांडा, डा. आर.के वर्मा, बलविंदर ङ्क्षसह बेदी, पप्पल कपूर, केवल कृष्ण शर्मा, बहादुर ङ्क्षसह, सोनी गिल, ङ्क्षप्रस कैंथ, प्रदीप धरोड़ा, गगनदीप बुट्टा, केशव सूद, दलजीत खानपुरिया, विनी कुत्बेवाल, अबी गुप्ता, राज कुंद्रा, हरपाल ङ्क्षसह, सुकू मंठा, सुखदीप रायपुर, करण, संदीप खानपुर, सतनाम गिल, कुलङ्क्षजदर पहलवान, लिली बल्लोवाल भी मौजूद रहे।

विकास विक्की और सन्नी मेहरा घर वापसी कर शिव सेना बालठाकरे में हुए शामिल

* शिव सेना बालठाकरे नें विक्की को सौंपी जिला इकाई के उपाध्यक्ष और सन्नी को शहरी अध्यक्ष की कमान
लुधियाना-(शिवराज शर्मा )
  शिव सेना युवा मोर्चा के जिला चेयरमैन विकास विक्की, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सन्नी मेहरा और सदस्य राकेश वर्मा शीलू ने सोमवार को शिवसेना युवा मोर्चा को अलविदा कह कर घर वापिसी करते हुए शिवसेना बाल ठाकरे में शामिल होने की घोषणा की। शिवसेना बाल ठाकरे के जिला प्रमुख सौरव अरोड़ा ने स्थानीय कृपाल नगर में संगठन के वरिष्ठ नेता मनप्रीत सिंह कालू की कार्यालय में आयोजित समारोह में साथियों सहित घर लौटे विकास विक्की, सन्नी मेहरा और राकेश वर्मा शीलू को सिरोपे पहना कर स्वागत किया। सौरव अरोड़ा ने घर लौटे विकास विक्की को जिला इकाई का वरिष्ठ उपाध्यक्ष और सन्नी मेहरा को शिवसेना बाल ठाकरे की शहरी इकाई का अध्यक्ष नियुक्त करके मान-सम्मान दिया। विकास विक्की ने शिवसेना युवा मोर्चा को छोड़ कर घर वापिसी के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह कुछ लोगों के बहकावे में आकर अपनी मां पार्टी शिवसेना बाल ठाकरे को छोड़ कर शिवसेना युवा मोर्चा में चले गए थे। शिवसेना युवा मोर्चा नेताओं की डिक्टेटरशिप व अलोकतांत्रिक फैसलों से उन्हें घुटन महसूस हो रही थी, जिसके चलते उन्होंने स्वेच्छा से घर वापिसी करते हुए शिवसेना बाल ठाकरे में लौटने का फैसला किया। सौरव अरोड़ा ने घर लौटे सदस्यों को पूरा मान-सम्मान देने का भरोसा दिलाते हुए उन्होंने जिम्मेदारियां सौंपी। इस अवसर पर गुरप्रीत सिंह संधू, धर्मेंद्र शर्मा जज, कमल गोगना, सुमित जसूजा, मनप्रीत सिंह कालू, राकेश देम, दीपक कुमार, सुखचैन सिंह जोशी, गुरदीप सिंह घुगी, रोहित वर्मा, राजकुमार राजू, सन्नी बेदी, लखविन्द्र लक्की, जिम्मी चौधरी, रविन्द्र सिंह, गुरचरण सिंह, जगगू, बलराज सिंह गोलू, कर्मजीत सिंह हैप्पी और रविन्द्र सिंह सहित अन्य भी मौजूद थे।

एक्शन अगेंस्ट करप्शन ने शुरू किया लुधियाना सुधार अभियान

गांधी गिरी के माध्यम से जगाए जाएँगे लापरवाह अफसर - चन्द्रकांत चड्ढा

लुधियाना-(सम्राट )महानगर में आमजन को आ रही विभिन्न प्रकार की समस्याओं से निजात दिलवाने के लिए समाज सेवी संस्था एक्शन अगेंस्ट करप्शन के सदस्यों ने लुधियाना सुधार अभियान शुरू कर मोर्चा खोल दिया है।उपरोक्त जानकारी संस्था के वरिष्ठ कार्यकर्ता कुणाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रकांत चड्ढा ने अपने संबोधन में दी।चड्ढा ने कहा कि महानगर में कई समस्याओं से लोग जूझ रहे है जैसे कि महानगर की सडक़ों पर खुलेआम घूम रहे आवारा पशु जो आए दिन किसी न किसी हादसे की वजह बनने के साथ साथ यातायात को प्रभावित करते हैं,सडक़ों पर जगह जगह फैली गंदगी,सडक़ों पर बने गड्ढे,बरसाती पानी की निकासी न होना आदि ऐसी और भी समाज में फ़ैल रही कुरितियों का हल निकालने को लेकर संस्था द्वारा संघर्ष किया जाएगा।जिसके लिए प्रथम चरण में संस्था के जिलाध्यक्ष गुरविंदर छतवाल की अगुवाई में 5-5 सदस्यों की 12 टीमें नियुक्त की गई है जो महानगर के अलग अलग हिस्सों में महानगर निवासियों को आ रही दिक्कतों का हल करवाएंगी। चड्ढा ने कहा कि मेनचेस्टर ऑफ़ वल्र्ड कहलाने वाली सिटी लुधियाना आज प्रदूषण के लिए जाने जा रही है।जिसके जिम्मेवार भ्रष्ट अफ़सर व् जानबूझ कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले कुछ असामाजिक तत्व व् तथाकथित नेता है।ऐसे लोगों का भी संस्था के स्वंयसेवक पर्दाफाश करेंगे।चड्ढा ने लुधियाना सुधार अभियान की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक समस्या के लिए पहले चरण में संबंधित विभाग के जिम्मेवार अफसर को ज्ञापन सौंप कर इस ओर ध्यान दिलवाया जाएगा व् समस्या का हल न निकलने पर रणनीति बना कर लापरवाह अफसरों को कुंभकर्णी नींद से जगाने के लिए गांधीगिरी अपनाई जाएगी।चड्ढा ने बताया कि लुधियाना सुधार अभियान से लोगों को जोडऩे के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जाएगा साथ ही उन्होंने लोगों से भी इस मुहीम में बढ़ चढ़ कर जुडऩे की अपील की। इस अवसर पर संस्था के जिलाध्यक्ष गुरविंदर छतवाल,दीपक अवस्थी,भूपिंदर बंगा,बंटी बजाज,राहुल थम्मन,जसप्रीत सिंह,गुरविंदर सिंह,अभय सिंह,मोहित अवस्थी,साहिल कश्यप,केशव बंसल,नितिन घँड,रोहित कपूर,नीरज बसरा,लक्की शर्मा,बलविंदर सिंह,जौनी मेहरा आदि उपस्थित थे।

Sunday 3 May 2015

मामला मरीज बलदेव कृष्ण को कौमा के बाद मौत के मुंह में पंहुचाने वाले आरोपी डाक्टर को क्लीन चिट देने का -

पंजाब स्टेट ह्यूमन राइट्स कमिशन ने नोटिस जारी कर हैल्थ विभाग के मुख्य सचिव को 12 मई को रिपोर्ट सहित किया तलब
लुधियाना (शिवराज शर्मा) पंजाब स्टेट ह्यूमन राइट्स कमिशन ने बाबा थान सिंह चौक स्थित अरोड़ा अस्पताल के डाक्टरों की लापरवाही के चलते डेढ़ वर्ष तक कौमा में रहने के बाद मरीज बलदेव कृष्ण की हुई मौत की जांच फिर से करने के लिए पंजाब सरकार के हैल्थ एंड फैमिली विभाग के मुख्य सचिव को नोटिस जारी करके 12 मई, 2015 को अब तक इस मामले में हुई जांच की रिपोर्ट सहित कमिशन के समक्ष पेश होने के आदेश दिए हैं। शिकायतकर्ता हिन्दू सिख जागृति सेना के अध्यक्ष प्रवीण डंग ने 9/4/15 को आयोग को भेजी शिकायत में उपरोक्त मामले में हुई जांच में आरोपी डाक्टर को एकतरफा क्लीन चिट देने की रिपोर्ट पर असंतुष्टि प्रकट करते हुए पंजाब स्टेट ह्यूमन राइट्स कमिशन के दरबार में फिर से जांच करवाने की मांग करते हुए पीडि़त पक्ष को इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई थी। शिकायतकर्ता ने पंजाब स्टेट ह्यूमन राइट्स कमिशन का ध्यान इस और दिलाते हुए कहा था कि मामले खुल कर भ्रष्टाचार व लेन देन हुआ है। जिसके चलते जांच टीम ने पंजाब स्टेट ह्यूमन राइट्स कमिशन के लिखित आदेशों के बावजूद शिकायकर्ता (प्रवीण डंग) के बयान दर्ज किए बगैर ही आरोपी डाक्टर अरोड़ा से सांठ गांठ करके उसे क्लीन चिट दे दी जो कि जांच के निष्पक्ष न होने का प्रत्यक्ष प्रमाण व पीडि़त पक्ष के साथ न-इंसाफी का मुंह बोलता सबूत है। जिस पर संज्ञान लेते हुए कमीशन ने पंजाब सरकार के हैल्थ एंड फैमिली विभाग के मुख्य सचिव को नोटिस जारी करके 12 मई 2015 को अब तक हुई जांच के दस्तावेज लेकर आयोग के समक्ष पेश होने का नोटिस जारी किया है। हिन्दू सिख जागृति सेना के अध्यक्ष प्रवीण डंग ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर अब भी पीडि़त परिवार को इंसाफ और डाक्टर को सजा न मिली तो वह माननीय पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगा कर आरोपी डाक्टर को सजा दिलवाने का प्रयास करेंगे।

भाजपा नेतृत्व दोगली निति छोड़ कश्मीर में अलगाववादी सर्मथक पीडीपी सरकार को करे बर्खास्त : योगेश बख्शी

* टीएसीएफसी ने रोष प्रर्दशन कर जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगाने की कि मांग
लुधियाना (शिवराज  शर्मा) दी एंटी क्राइम फ्रंट अगेंस्ट करप्शन (टीएसीएफसी) के सदस्यों ने जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी नेता गिलानी की रैली में पाकिस्तान ध्वज फहराने के विरोध में स्थानीय चंद्र नगर में रोष प्रदर्शन करके गिलानी पर देशद्रोह का मामला दर्ज कर सलाखों के पीछे धकेलने की मांग भारत सरकार से की। रोष प्रदर्शन में विशेष तौर पर शामिल हुए राष्ट्रीय चेयरमैन योगेश बख्शी , राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार और जिलाध्यक्ष राकेश डाबर लडड्ू ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की शह पर अलगाववादी ताकतों के सिर उठाने की निंदा करते हुए कहा कि इस मामले में भाजपा नेतृत्व की चुप्पी देश के लिए खतरे की घंटी है। भाजपा नेता सार्वजनिक तौर पर तो जम्मू-कश्मीर में पीडीपी सरकार के अलगाववादी नेताओं के प्रोत्साहित करने के फैसलों की कड़ी निंदा करते हैं, मगर जम्मू-कश्मीर मंत्रिमंडल में भाजपा के विधायक व मंत्री अंदरखाते पीडीपी सरकार के अलगाववादियों को प्रोत्साहित करने के फैसलों का समर्थन करते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा नेतृत्व से आग्रह किया कि वह देश हित में दोगली नीति का त्याग करके जम्मू-कश्मीर सरकार को बर्खास्त करके वहां पर राष्ट्रपति शासन लगा कर अलगाववादी ताकतों पर नकेल कसें। इससे पूर्व संगठन के समूह सदस्यों ने नेपाल में भूकंप के प्रकोप के चलते मौत के आगोश में गए लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए उनकी आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर संगठन के चेयरमैन राष्ट्रीय योगेश बख्शी, राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार, महासचिव अमित गुप्ता, सचिव बृज भूषण, जिला अध्यक्ष राकेश डाबर, मुनीष सचदेवा, सौरव बख्शी, संदीप सचदेवा, विपुल शर्मा, अश्वनी लाली, संजीव बगगा, किरण वर्मा, विकास बख्शी, अभिषेक जैन, अभिजीत ब्यास, दीपक बांसल, राजा राम, अनुभव गुप्ता, जगदीप सिंह, मोहित कुमार, विकास पक्कू सहित अन्य भी मौजूद थे।



डर के काले बादल, पंजाब में असुरक्षा का माहौल: मनीष तिवारी

लुधियाना (राजकुमार) पंजाब में कानून व व्यवस्था की बिगड़ रही हालत पर गहरी ङ्क्षचता प्रकट करते हुए व एक बस में युवा लडक़ी के साथ छेड़छाड़ व हत्या पर वरिष्ठ कांगे्रसी नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने कहा है कि यहां डर का माहौल है व लोग असुरक्षा महसूस कर रहे हैं। आज यहां जारी बयान में तिवारी ने कहा कि राज्य में डर के काले बादल मंडरा रहे हैं व पंजाब में डर का माहौल है। कोई भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा, अफसोसजनक है कि सरकार को कोई ङ्क्षचता नहीं है। उन्होंने कहा कि मोगा में जो हुआ वह कानून व व्यवस्था की बुरी हालत का नतीजा है कि अपराधियों को कानून का कोई डर नहीं है। पंजाब में खुलेआम कानून के किसी डर के बगैर गंभी अपराधों को अंजाम दिया जा रहा है, क्योंकि अकाली-भाजपा सारी जिम्मेदारी त्याग चुके हैं। उन्होंने कहा कि बहुत अफसोसजनक है कि आम लोग डर महसूस कर रहे हैं व अपराधियों को कोई कानून का भय नहीं है। प्रतीत होता है कि शासक शासन चलाना भूल व लोगों का कल्याण करना भूल गए हैं और अपने व्यक्तिगत हितों पर ध्यान दे रहे हैं। तिवारी ने कहा कि हालात इतने खराब हो चुके हैं कि पंजाब तनाव महसूस कर रहा है। यह समय सरकार के लिए कार्रवाई करने या सत्ता छोडऩे का है, नहीं तो पंजाब अराजकता में डूब जाएगा।

टैंटू बनाने और कुत्ते बेचने वाला 20 ग्राम हैरोइन सहित गिरफ्तार

*पहले भी काट चुका है जेल,एनडीपीएस एक्ट व इरादा-ए -क़त्ल के मामले हैं दर्ज  
लुधियाना-(सम्राट) पहले टैंटू बनाने और अब कुत्तों को बेचने का काम करने वाले व्यक्ति को एंटी नारकोटिक्स सैल की पुलिस द्वारा दौरान-ए-गश्त 20 ग्राम  हैरोइन सहित काबू किया है। उक्त गिरफ़तर किये गए युवक पर पहले भी एनडीपीएस एक्ट ,इरादा-ए कत्ल,लड़ाई झगड़ों आदि के मामले अलग -अलग थानों में  दर्ज हैं। एंटी नारकोटिक्स सैल के इंचार्ज हरबंस सिंह के अनुसार उनकी पुलिस पार्टी के ए एस आई तरसेम सिंह अपने साथी पुलिस कर्मचारियों के साथ गिल नहर पुल पर गश्त कर रहे थे तभी मराडो कलौनी के मोड़ पर एक युवक पैदल आ रहा था। शक के आधार पर रोक कर जब कानून के तहत उसकी तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से 20 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना दुगरी में एन डी पी एस एक्ट के अधीन मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपी की पहचान शहीद करनैल सिंह नगर निवासी मुनीश रॉय उफऱ् टोनी पुत्र बलवंत रॉय के रूप में की गई है। हरबंस सिंह के अनुसार आरोपी ने प्राथमिक पूछ ताछ में बताया कि आरोपी पहले अंसल प्लाजा के पीछे टैटू बनाने का काम करता था और अब अपने घर में ही कुत्ते बेचने का कारोबार करता है। पिछले चार -पांच वर्षों से हैरोइन का नशा करने की लत लग गई,अब वह इंजैक्शन से हैरोइन का नशा लेता है। एनडीपीएस एक्ट के पहले भी दो मामले  उस पर दर्ज हैं.।  इसके अतिरिक्त दो मामले इरादा-ए -क़त्ल व लड़ाई झगडे के अलग अलग थानो में दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी ने बताया है कि वह पकड़ी गयी हैरोइन सिधवां बेट के देबू नामक व्यक्ति से खरीद कर लाया था। पुलिस सख्ती से पूछ - ताछ कर रही है कि किस किस को वह हैरोइन सप्लाई करता है व इस कारोबार में उसके साथ कौन कौन शामिल है।

बाल सुधार घर में सज़ा काट रहे चार बाल कैदी फरार

*पिछले वर्ष भी भाग चुके हैं 6 कैदी 
लुधियाना-(सम्राट) स्थानीय शिमलापुरी स्थित बाल सुधार घर से चार सज़ा भुगत रहे बाल कैदियों के फरार होने के बाद बाल सुधार प्रशासन में भगदड़ मच गई। आनन फानन में बाल कैदियों के फरार होने के बाद बाल सुधर घर के सुपरडैंट मनजिंद्र सिंह ने
इसकी सूचना थाना शिमलापुरी को दी। सूचना के मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुँच गए और जांच आरम्भ कर दी। प्राप्त सूचना के अनुसार शिमलापुरी बाल सुधार घर से आज प्रातः काल सजा काट रहे चार बाल कैदी फरार हो गए। बाल कैदियों के फरार होने की सूचना के मिलते ही एडीसीपी जसदेव सिंह संधू पुलिस पार्टी को  साथ लेकर बाल सुधर घर पहुंचे। उन्होंने बताया कि फरार हुए चारों कैदी कई दिनों से टोली बनाकर रह रहे थे। रात के समय बाल कैदियों ने अपने कमरे की ग्रिल को काट कर बाहर जाने का रास्ता बना लिया और जेल से बाहर निकलने के लिए चादरों के सहारे बाहर निकल गए। उन्होंने बताया कि बाल कैदियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कसरत शुरू कर दी है.। जिक्रयोग है कि पिछले वर्ष 2014 में छः बाल कैदी फरार होने में कामयाब हो गए थे। दोवारा से बाल कैदियों का फरार होना बाल सुधर घर के कर्मचारियों की कार्यप्रणाली को शक के घेरे में हैं।जानकारी के अनुसार फरार होने वाले तीन कैदियों पर हत्या का मामला व एक कैदी पर चोरी का मामला दर्ज है। फरार कैदियों की पहचान सुधीर कुमार निवासी आज़ाद नगर पर थाना डाबा में हत्या का मामला दर्ज है.। दूसरे कैदी राजकुमार राजा निवासी बिहार पर थाना बरनाला,तीसरे कैदी विदेशी साहनी निवासी उत्तर प्रदेश पर हत्या का मामला दर्ज है,जबकि चौथा कैदी अल्ताफ निवासी मलेर कोटला पर चोरी का मामला दर्ज है। उक्त हत्या के आरोपी सुधीर व विदेशी साहनी पर चोरी के मामले में अल्ताफ 2014 में बाल सुधार घर में आए थे,जबकि चौथा हत्या के आरोप में बंद राजकुमार राजू 2013 में बाल सुधार घर में आया था।

Saturday 2 May 2015

चौराहों में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को पेय पदार्थ उपलब्ध करवाएगी 'हमारी आस'

लुधियाना -(सम्राट ) चौराहों में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को चाय,लस्सी,कोल्ड्रिंक के साथ साथ चिकित्सा व प्रदूषण से बचने के लिए मास्क आदि को सामाजिक संस्था 'हमारी आस' उपलब्ध करवाने जा रही है । पेय पदार्थ उपलब्ध करवाने के लिए संस्था की तरफ से एक टाटा ए सी ई (टैम्पो) विशेष तौर पर तैयार करवाया गया है,जो प्रतिदिन महानगर के करीब 60 से अधिक चौराहों पर ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मचारियों को उक्त सेवाएं प्रदान करेगा। आगामी 5 मई को पुलिस कमिश्नर प्रमोद बान,डीसीपी नवीन सिंगला तथा एडीसीपी सुखपाल सिंह बराड़ वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। उक्त जानकारी संस्था के प्रधान ऋषि जैन ने आज उपकार नगर में आयोजित पत्रकार सम्मेलन दौरान जानकारी देते हुए बताया कि कड़ाके की धूप व वाहनो के फैले प्रदूषण के बीच ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी अपनी ड्यूटी देते हैं। चौराहों पर खड़े ट्रैफिक कर्मचारियों को पानी जैसी मूलभूत सुविधा भी मुहैया नहीं होती। गर्मी के मौसम में जगह -जगह छबीले लगाई जाती हैं,प्यासों को पानी पिलाया जाता है परन्तु करीब 12 -13 घंटे चौराहों पर खड़े हो कर जनमानस की सेवा करने वालों को भीषण गर्मी से बचने के लिए पानी व छाया नसीब नहीं होती। एक सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा भविष्य में पूरे पंजाब में उक्त सेवा प्रदान करेगी तथा जरूरत मंद बच्चों को गोद लेगी तथा उनकी शिक्षा का प्रबंध करेगी। इसके अलावा जरूरतमंद लड़कियों के लिए शीघ्र ही नि:शुल्क सिलाई सैंटर,कंप्यूटर सैंटर खोलेगी। उन्होंने बताया कि उक्त प्रोजैक्ट की प्रमोशन के लिए एडीसीपी सुखपाल सिंह बराड़ से मिलकर जब उन्हें विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी तो उन्होंने इस कार्य की सराहना करते हुए पुलिस प्रशासन की तरफ से पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिलाया। इस अवसर पर विजय दानव, संस्था के चेयरमैन गगनदीप सिंह,उपाध्य्क्ष अविनाश शर्मा,उप चेयरमैन चरणदीप सिंह,संयुक्त सचिव जगजीत सिंह,महासचिव गौरव सहगल,सचिव हनी मल्होत्रा,फाइनैंस सचिव मनिंदर सिंह बग्गा,जतिंदर सिंह संधु,सुखविंद्र सिंह चौहान आदि शामिल थे।

एससी /बीसी इम्प्लाइज फैडरेशन ने एडीसी को दिया मांग पत्र


*दर्ज चार व ड्राईवरों के पदों को ख़त्म करने वाले पत्र को रद्द किया जाए -डा.दिसावर 
लुधियाना-2 मई (शिवराज शर्मा )
 एससी /बीसी इम्प्लाइज फैडरेशन पंजाब के महासचिव डा. विजय दिसावर व सेवा मुक्त प्रिंसीपल लक्ष्मण सिंह दोधरिया के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने एडीसी अजय सूद को उनके निवास स्थान पर एक ज्ञापन सौंप कर पंजाब के मुख्यमंत्री को भेजा,जिसमें मांग की गयी कि पंजाब सरकर के वित्त विभाग के पत्र नंबर ष्ट/ष्टष्ट/क्चञ्च्रष्ट-श्व विपपत /्रढ्ढ॥ दिनांक चंडीगढ़ ्रत्र-ञ्चष्ठ-क्चञ्च्रश्व की हिदायतों के अनुसार पंजाब सरकार के दर्जा चार व ड्राईवरों के पदों को ख़त्म करने के लिए विभिन्न विभागों को हिदायतें जारी की गई हैं। उन्होंने मांग पत्र में कहा कि इन हिदायतों के अमल में आने के बाद पंजाब के लाखों परिवारों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा और उनके जलते चूल्हों की आग ठंडी हो जाएगी।पत्रकारों को जानकारी देते हुए श्री दिसावर ने जारी पत्र को रद्द करने की मांग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को भेजे गए मांग पत्र में कहा गया है कि पंजाब में पहले ही आर्थिक तंगी के चलते किसान खुदकशी कर रहे हैं,नौजवान बेरोजगारी के कारण नशों की दल दल में धंस रहे हैं। पंजाब की जवानी को बचाने के लिए उन्हें रोजग़ार मुहैया करवाना अति आवश्यक हो गया है।डा दिसावर व प्रिंसीपल दोधरिया ने कहा कि सरकार जारी किए गए पत्र को रद्द किया जाए व एससी /बीसी की पंजाब में आबादी के अनुसार नए पदों की रचना की जाए तथा पहले रिक्त पड़े पदों को बैकलॉग के माध्यम से भरा जाए।उन्होंने कहा कि एससी /बीसी इम्पलाइज फैडरेशन ने पंजाब सरकार से मांग की है कि प्रान्त के कर्मचारियों के वेतन को कीमत सूचक अंक से मिलाकर वृद्धि करे और कीमत सूचक अंक मिला कर  कर्मचारियों को कर मुक्त करे। इस अवसर पर लाला जीवन दास,लवली पाल दिसावर,कर्ण कुमार,भगत तिरखा राम,यशपाल मेहरबान,जितेंद्र जवद्दी,अमित कुमार,काला,विनोद कुमार,भरद्वाज भारती आदि उपस्थित थे।