Wednesday 30 September 2015

पंजाब बंद की काल को शहर वासियों ने दिखाया 'बाबा जी का ठुल्लू'

*चौराहो व बाज़ारों में पुलिस बल तैनात
*बाज़ारों में रोज़ की तरह रही चहल-पहल,दुकाने रही खुली 

लुधियाना-(सम्राट) पांच सिंह साहिबानो की तरफ से डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को माफ़ किये जाने के मामले में सिख संगठनो में आक्रोश व्याप्त हो गया और उनकी तरफ से 30 सितंबर को पंजाब बंद की कॉल दी गई थी। परन्तु सिख संगठनो द्वारा पंजाब बंद की दी गई कॉल जिला पुलिस प्रशासन की तरफ से किए गए पुख्ता प्रबंधो के चलते शहर में पूरी तरह से असफल रही। किसी तरह की अप्रिय घटना घटित न हो और कथित शारती तत्व उत्पात न मचाएँ  को ध्यान में रखते हुए शहर के प्रमुख चौराहों व बाजार में पुलिस बल की टुकडिय़ां तैनात रहीं। शहर वासियों द्वारा भी बंद को समर्थन न देने के चलते शहर के मुख्य बाज़ार चौड़ा बाजार,अकालगढ़ मार्किट,फील्ड गंज,सुभानी बिल्डिंग चौंक,घुमार मंडी,गुड मंडी सहित सभी बाज़ारों की दुकाने खुली रहीं और बाज़ारों में रोज़ की तरह चहल-पहल रही। चौंक घंटा घर,जगरांव पुल,रेलवे स्टेशन रोड,बस स्टैंड,गिल चौंक अन्य स्थानो पर पुलिस बल मुस्तैद रहे। उल्लेखनीय है कि पंजाब बंद के मद्देनजर प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के कड़े प्रबंध कर दिए गए और पुलिस की गश्त तेज करने के साथ -साथ सवेंदनशील बाज़ारों व चौराहों पर पुलिस की टुकडिय़ां तैनात कर दी गई ताकि कोई जबरन बाजार बंद करवाने के प्रयत्न न करे। पुलिस ने आज सवेरे ही गर्म दल के आगूओं जसबंत सिंह चीमा,बलदेव सिंह,चरणजीत सिंह,स्वर्ण सिंह सहित करीब 15 लोगों को हिरासत में ले लिया। कुछ संदिग्ध सिख जिलाधीश कार्यालय के बाहर पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने की योजना बना रहे थे परन्तु पुलिस की सख्ती को देखते हुए उन्होंने वहां से चुप चाप खिसकने में ही अपनी भलाई समझी। शहर में पूरी तरह से माहौल शांत रहा और बंद की काल को आज शहर वासियों ने 'बाबा जी का ठुल्लू'  दिखा दिया।


--मामला भगवान वाल्मीकि के फ्लैक्स बोर्ड फाडऩे का-

थाने में शिकायत दर्ज करवाने आए लोगों पर किया हमला 
*पुलिस ने 15 के करीब लोगों लिया हिरासत में 
*थाने के बाहर एकत्र लोगों ने जमकर किया हंगामा,एक दूसरे को दी धमकियाँ  
लुधियाना- (सम्राट ) थाना डिवीजन नंबर 4 के बाहर आज स्थिती उस समय तनाव पूर्ण हो गई जब वाल्मिकी समाज द्वारा शहर में लगवाए गए फ्लैक्स बोर्डो को कुछ शरारती तत्वों की ओर से विगत देर रात फाड़  दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज(भावधस) द्वारा प्रत्येक वर्ष भगवान वाल्मीकि महाराज के प्रगट उत्सव के संबध में विशाल शोभा यात्रा निकाली जाती है और बड़े पैमाने पर समारोह का आयोजन किया जाता है। इस संबध में शहर के विभिन्न हिस्सों में धार्मिक समारोह के  बोर्ड लगाए जाते हैं। स्थानीय बृंदावन रोड पर शोभा यात्रा संबधी लगाए गए फ्लैक्स बोर्ड को कुछ शरारती तत्वों ने एक व्यक्ति विशेष को निशाना बना कर भगवान वाल्मीकि जी महाराज के बोर्ड को फाड़ दिया गया। जिससे आक्रोश में आए वाल्मीकि समाज के लोग अपनी शिकायत दर्ज करवाने के लिए थाना डिवीजन नंबर चार में आए और जैसे ही थाने से बाहर निकले तो पहले से तैयार खड़े कुछ लोगों ने उन्हें अपना निशाना बनाते हुए थाने से मात्र थोड़ी सी ही दूरी पर उन पर हमला कर दिया। शोर मचाने और पुलिस को सूचित करने पर पुलिस ने करीब 15 लोगों को हिरासत में ले लिया जबकि कुछ भागने में सफल हो गए। वाल्मीकि समाज के सैंकड़ो नौजवान थाने के बाहर एकत्र हो गए और फ्लैक्स बोर्ड फाडऩे वालों पर कार्रवाई की मांग करने लगे। मौके की नज़ाकत को देखते हुए थाने के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। मामले के संबध में जानकारी देते हुए भावाधस के प्रमुख व दलित विकास बोर्ड के चेयरमैन विजय दानव,भावाधस के राष्ट्रीय निदेशक लक्ष्मण द्रवड़,भाजपा के जिला प्रधान प्रवीण बांसल,उपाध्यक्ष राजिन्द्र हंस ने बताया कि विगत देर रात बृंदावन रोड पर भगवान वाल्मीकि जी के प्रगट दिवस के संबध में निकाली जाने वाली शोभा यात्रा के लगाए गए फ्लैक्स बोर्ड को शरारती अंसरों द्वारा फाड़ दिया गया। जब इस संबधी भाजपा के उपाध्यक्ष राजिंद्र हंस थाना डिवीजन नंबर 4 में शिकायत दर्ज करवाने के लिए आए तो विशाल खोसला,निक्कू भारती,अजय काली,मोहित दुआ व कुछ अज्ञात लोगों ने हंस व उनके साथियों पर हमला कर दिया,जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया ,जबकि कुछ नौजवान फरार हो गए।

जब पुलिस आरोपियों को गाड़ी में बैठा कर ले जाने लगी तो वाल्मीकि समाज के थाने बाहर एकत्र हुए लोगों ने जम कर हंगामा किया दोनों पक्षों  लोगों ने थाने के बाहर पुलिस अधिकारियों के सामने ही अभद्र शब्दावली का प्रयोग करते करते हुए  दूसरे को गलियां दी और एक दूसरे  धमकियाँ भी दीं। बिगड़ते माहौल को देखते हुए पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच हिरासत में लिए लोगों की गाड़ी को वहां से रवाना किया।  

Monday 21 September 2015

स्वास्तिक वैल्फेयर सोसायटी ने राधा अष्टमी पर करवाई पांच लड़कियों की शादियां

लुधियाना-(शिवराज) स्वास्तिक वैल्फेयर सोसायटी की तरफ से राधा अष्टमी पर्व पर पांच जरूरतमंद परिवारों की कन्याओं की शादियां स्थानीय माडल टाऊन स्थित जंज घर में करवाई गई। विधायक सुरिन्द्र डाबर, विधायक बलविन्द्र सिंह बैंस, समाज सेवक मनजीत सिंह नागपाल, सांसद रवनीत सिंह बिट्टू, शिव वैल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष बिट्टू गुंबर, ज्ञान स्थल मंदिर सभा के अध्यक्ष जगदीश बजाज, पार्षद काला नवकार जैन, पार्षद सन्नी भल्ला, हिन्दू शक्ति मोर्चा को संयोजक रोहित साहनी सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होकर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। सोसायटी चेयरमैन प्रिंस जैन, अध्यक्ष अर्थव गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण जैन, महासचिव आशीष विज और वरिष्ठ सदस्य ईशान गुंबर ने सोसायटी की तरफ से किए जा रहे जनहित के कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि सोसायटी ने आज राधा अष्टमी के पवित्र पर्व पर आर्थिक तौर पर पिछड़े जरूरतमंद परिवारों की पांच लड़कियों की शादियां उनकी धार्मिक रीति रिवाजों के अनुसार सम्पन्न करवाई है। वहीं, सोसायटी ने पांचों लड़कियों को उपहार स्वरूप घरेलू जरूरत का सामान उपलब्ध करवा कर अपना सामाजिक दायित्व निभाया है। इस अवसर पर सोसायटी अध्यक्ष अर्थव गुप्ता, प्रवीण जैन, आशीष जैन, चक्षु गुप्ता, रसिक अग्रवाल, अभिषेक जैन, शिवम अरोड़ा, गौरव गर्ग, हनी वर्मा, यथर्थ जैन, करण जैन, ईशान गुंबर, हार्दिक अरोड़ा, साहिल गुलाटी, रोहित गुंबर, पारस सहित अन्य भी मौजूद थे।

राजपूत क्षत्रिय समाज शूरवीरता का प्रतीक : डिंपल राणा

* संत सिंह राणा ने किया राजपूत महासभा लुधियाना की कार्यकारिणी का गठन 
लुधियाना-(शिवराज )  पंजाब प्रदेश राजपूत महासभा कार्यकारिणी की विशेष बैठक स्थानीय कोट मंगल सिंह स्थित जंज घर में आयोजित की गई। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से महासभा के वरिष्ठ कार्यकर्ता संत सिंह राणा को लुधियाना इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। समारोह में विशेष तौर पर पधारे युवा नेता डिंपल राणा ने बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंप कर संत सिंह राणा को बधाई देकर मुंह मीठा करवाया। बैठक के दौरान राजपूत महासभा के सदस्यों ने राजपूत समाज के उत्थान के लिए विचार-विमर्श करके समाज के विकास का संकल्प लिया। डिंपल राणा ने राजपूत समाज के गौरवमयी इतिहास का वर्णन करते हुए कहा कि राजपूत भाईचारा शूरवीरता व अच्छे शासक के तौर पर विश्व में अलग पहचान रखता है। आज भी राजपूत क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधि दूसरे वर्गों से मिलकर प्रेम व भाईचारे की भावना को बढ़ा रहा है। इस अवसर पर नैनपाल सिंह, रितू सिंह, रमनीश राठौर, रजनीश राठौर, नरेश राणा, ठाकुर उपेन्द्र सिंह, प्रिंगल कोरल, राहुल राजपूत, एडवोकेट रविन्द्र राणा, उमेश ठाकुर, डी पी सिंह, धमिन्द्र गोबिंद राव, पवन राणा, दिनेश राणा, उपेन्द्र मिन्हास, रविन्द्र चौहान, अमरेन्द्रा गोविंद राव, रणबीर डडवाल, विनोद राणा, अशोक राणा, जगदीश राणा, अमनदीप राणा, जगदीप राणा, संजीव ठाकुर, ओंकार सिंह, राजेश राणा, महाराणा प्रताप राजपूत लुधियाना के सदस्य राणा रणजीत सिंह, रणबीर राणा, राकेश राणा, गौतम पुन्दीर, भानू प्रताप सिंह, कमल डडवाल और राकेश मिन्हास सहित अन्य भी उपस्थित थे।



मामला पूर्व प्रधानंमत्रियों इंदिरा गांधी व राजीव की तस्वीरों वाली डाक टिकटें बंद करने का

-राजा के नेतृत्व में सडक़ों पर उतरे युवा कांग्रेसियों ने फूंका प्रधानमंत्री मोदी का पुतला 
मोदी सरकार देश का इतिहास मिटाकर आरएसएस के गुप्त ऐंजडे को कर रही है लागू : राजीव राजा 
लुधियाना-(रघबीर )  केन्द्र सरकार की तरफ से पूर्व प्रधानमंत्रियों इंदिरा गांधी व राजीव गांधी की तस्वीरों वाली डाक टिकटें बंद करने के विरोध में लुधियाना लोकसभा युवा कांग्रेस ने स्थानीय ट्रांस्पोर्ट नगर चौंक में ट्रैफिक जाम करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला जलाया। रोष प्रदर्शन में विशेष तौर पर शामिल हुए लुधियाना लोकसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राजीव राजा ने उपस्थित युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने शासनकाल के दौरान देश के विकास की बजाय कांग्रेस विरोधी रुख अपनाते हुए कांग्रेस की तरफ से आरंभ की गई देश व जनहित की योजनाएं बंद करके जनता के साथ धोखा किया। वहीं, अब मोदी सरकार देश की एकता व अखंडता के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले पूर्व प्रधानमंत्रियों की यादगार डाक टिकटों  को मिटा कर इतिहास में से उनका नामोनिशान मिटा कर देश में आरएसएस की नीतियां लागू करने का प्रयास कर रहे हैं, जिसे युवा कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी और जनता के बीच जाकर मोदी सरकार की कांग्रेस विरोधी नीतियों की पोल खोलेगी। इस अवसर पर विधानसभा युवा कांग्रेस सैंट्रल के अध्यक्ष योगेश हांडा, विधानसभा उतरी के अध्यक्ष साबी तूर, विधानसभा गिल के अध्यक्ष प्रविन्द्र सिंह गाबी, विधानसभा पूर्वी के अध्यक्ष अंकुर शर्मा, विधानसभा दाखा के अध्यक्ष हरमन बीरमी, विधानसभा दक्षिणी के उपाध्यक्ष चेतन थापर, लुधियाना कांग्रेस के महासचिव गुरचरण सिंह घोना, बलबीर सिंह झमट, मनीपाल सिंह रनियां, रमेश कुमार सहोता, केशव पंडित, मोनू खिंडा, हरप्रीत लाडी, मोनू सभ्रवाल, विक्की सभ्रवाल, अवि मल्होत्रा, सन्नी ढिल्लों, जतिन्द्र महाजन, संदीप शर्मा, दीपक सिंधोरा, मनीष कालिया, शक्ति शर्मा, अभिषेक भारद्वाज, गुरप्रीत रतू, कार्तिक शर्मा, सन्नी जागड़ा, नरेश शर्मा, हैप्पी लाली, सन्नी चौधरी, मदन लाल, लव मैनी, सागर विज, मोहित विनायक, निखिल भाटिया, ललित नंदा, आकाश वर्मा, हितेश वर्मा, कमल यादव, लखबीर सिंह, रोहित कतना, आशू राणा, रमनदीप, राहुल गर्ग, गौरव दता, मुनीश शर्मा, हरप्रीत सिंह राजू, संदीप सिंह टहला, रवि अरोड़ा, कुलदीप सिंह, उपकार चौहान, रिशू ढोलेवाल, विक्की फ्लावर, सन्नी कुमार, रोहित कुमार, मिठू काला और जतिन्द्र नन्ना सहित अन्य भी उपस्थित थे।


पटवारियों का धरना आज पांचवें दिन में दाखिल

*एफआरआई रद्द करने की मांग को दोहराया 

लुधियाना-(सम्राट) दी रैवन्यू पटवार यूनियन की तरफ से पटवारी करनजसपाल के खिलाफ दर्ज हुई एफआरआई को अवैध करार देते हुए मामले को रद्द करने की मांग को दोहराते हुए आज पांचवें दिन भी पटवारियों ने धरने को जारी रखा ।  धरने के दौरान दोनों तहसीलों के पटवारी व कानूनगो शामिल थे जिन्होंने पटवार यूनियन पार्क में दिए जा रहे  धरने में हिस्सा लिया।  दी रैवन्यू पटवार यूनियन तहसील पूर्वी - पश्चमी तथा कानूनगोओं ने तहसील पूर्वी के अध्यक्ष गुरमेल सिंह व तहसील पश्चमी के अध्यक्ष निर्मल सिंह के नेतृत्व में दिए गए धरने को संबोधित करते हुए आगू नेताओं ने कहा कि पटवारी करन जसपाल ने रिकार्ड में कोई हेर फेर नहीं किया है ,जिस कारण उस पर दर्ज की गई एफआरआई पूर्ण रूप से अवैध है। उन्होंने कहा कि करन जसपाल पर दर्ज की गई अवैध एफआरआई तुरंत प्रभाव से रद्द करके उसे इंसाफ दिया जाए। उन्होंने कहा कि जब तक पटवारी करन जसपाल पर दर्ज एफआरआई रद्द नहीं की जाती धरना इसी तरह जारी रहेगा। धरने के कारण सरकार के रैवन्यू के नुक्सान व आम जनता को होने वाली परेशानियों के लिए जिला प्रशासन जिम्मेवार होगा। जिला प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी करते हुए सुखजिंद्र सिंह जिला कोषाध्यक्ष,रणजीत सिंह भरोवाल महासचिव पश्चमी,दलीप सिंह सचिव पूर्वी ,प्रवीण कुमार,जसपाल सिंह,चरणजीत सिंह,मिश्रा सिंह,कुलदीप सिंह,बलजिंद्र सिंह,प्रगट सिंह,गुरविंद्र सिंह,जसपाल सिंह भट्टी,राजिंद्र सिंह आदि पटवारियों ने संबोधन किया। जबकि कुलदीप सिंह प्रधान कानूनगो एसोसिएशन जिला लुधियाना ,इंद्रजीत आनंद महासचिव,टहल सिंह कानूनगो,जगीर सिंह कानूनगो ,रमन कुमार आदि ने संबोधन करते हुए जिला प्रशासन की इस कार्यवाई की कड़े शब्दों में निंदा की।


शहीद भगतसिंह के जन्मदिवस पर फिल्म के प्रदर्शन करने का फैसला

शहीदों के क्रातिकारी विचारों को व्यापक जनता तक पहुँचाने के लिए पर्चा भी बाँटा जाएगा

 लुधियाना-(रघबीर  )  शहीद भगतसिंह के विचारों को व्यापक मेहनतकश आबादी तक पहुँचाने के लिए शहीद भगतसिंह के जन्म दिन पर मज़दूर पुस्तकालय में  क्रान्तिकारी फिल्म प्रदर्शन का प्रदर्शन किया जाएगा तथा पर्चा भी छपवा कर बाँटा जाएगा। उक्त फैसला आज इ.डब्ल्यू.एस. कालोनी स्थित मज़दूर पुस्तकालय के भवन में यूनियन के अध्यक्ष राजविन्दर की अध्यक्षता में आयोजित टैक्सटाइल-हौजऱी कामगार यूनियन के समिति सदस्यों व अन्य कार्यकर्ताओं की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार-चर्चा करते हुए किया गया । मीटिंग दौरान  यूनियन को  कमज़ोर करने के लिए मालिकों द्वारा नेताओं-कार्यकर्ताओं को काम से निकालने के खिलाफ़ भी कड़ा संघर्ष छेडऩे का फैसला लिया गया। नेताओं ने कहा कि यूनियन को तोडऩे की साजिशों के बार-बार नाकाम होने के बाद भी मालिक इन साजिशों से बाज नहीं आ रहे। मालिकों की चालों का लगातार पर्दफाश करने, मज़दूरों को जागृत करने, मज़दूर कार्यकर्ताओं के शिक्षण-प्रशिक्षण पर ज़ोर बढ़ाने, आदि फैसले लिए गए। कारखानों के मालिक मन्दी का बहाना बनाकर मज़दूरों को वेतन/पीस रेट वृद्धि, बोनस, पी.एफ. आदि अधिकार देने से इनकार कर रहे हैं और कई जगह तो पीस रेट/वेतन घटाने की कोशिशें भी हो रही हैं। विचार-चर्चा से यह निष्कर्ष निकला के मन्दी का बोझ गरीबी-बदहाली की जिन्दगी जी रहे मज़दूरों पर डाले जाने के खिलाफ़ संघर्ष किया जाए। मालिक अपनी सुख-सहूलतों, अय्याशी पर कट लगाएँ। आज की बैठक में राजविन्दर, लखविन्दर, विश्वनाथ, छोटेलाल, प्रेमनाथ, दिनेश, महेश, गुरदीप, महेंद्र, शत्रुघन, हीरामन, रामसिंह, प्रमोद, धर्मेश, इशरार, विजय आदि अनेकों यूनियन कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।