लुधियाना-(शिवराज शर्मा ) जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजीव राजा ने नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मुलाकात करके उन्हें लुधियाना में युवा कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए किए जा रहे कार्यों व पंजाब के सियासी समीकरणों से अवगत करवाया। इस अवसर पर उनके साथ अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राजा वडि़ंग और पंजाब युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष कुलबीर सिंह जीरा भी उपस्थित थे। राजीव राजा ने राहुल गांधी से बातचीत करते हुए कहा कि हाल ही में हुए युवा कांग्रेस चुनावों के बाद गठित हुई युवा कांग्रेस की टीम ने एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करने के प्रयास आरंभ किए हैं। वहीं, उन्होंने राहुल गांधी को अकाली भाजपा गठबंधन शासन में कांग्रेसी नेताओं के साथ किए जा रहे दुव्र्यवहार व जनविरोधी नीतियों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। राहुल गांधी ने राजीव राजा की पीठ थपथपाते हुए युवा कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए उनके प्रयासों की सराहना करते हुए सबको साथ लेकर चलने के दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर राजा के साथ विधानसभा सैंट्रल युवा कांग्रेस अध्यक्ष योगेश हांडा, विधानसभा पूर्वी के अध्यक्ष अंकुर शर्मा, विधानसभा उतरी के अध्यक्ष साबी तूर, विधानसभा पश्चिमी के अध्यक्ष ट्विंकल गिल, विधानसभा दक्षिणी के उपाध्यक्ष चेतन थापर, हैप्पी लाली, सन्नी चौधरी, लव मैनी, विक्की कुमार, रवि अटवाल, अमनदीप सिंह, विकास शर्मा, बलविन्द्र सिंह बड़ैच, रवि कुमार, प्रितपाल सिंह, गगनदीप टिंकू, विशाल गुलाटी, प्रदीप कुमार, रोहित वासन, गौरव जैन, साहिब सिंह, भुवनेश कुमार और सन्नी कुमार सहित अन्य भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment