Tuesday 15 September 2015

थाना मेहरबान के बाहर रेत से भरे वाहनो के कारण राहगीर होते हैं परेशान

*सड़क पर किए गए कब्जों के कारण हो सकती है दुर्घटनाएँ
लुधियाना-(सम्राट ) रेत का अवैध कारोबार करने वालों के रेत से भरे वाहनो व अन्य मशीनरी को थाना मेहरबान की पुलिस द्वारा पाने कब्जे में लेने के बाद आवाजाही नियमों की उल्लंघन करते हुए सड़क के किनारे खड़ा कर दिया जाता है,जिसके चलते आवाजाही में रूकावट पड़ती है व वाहनों में भरी रेत दो पहिया वाहन चालकों के आँखों में पड़ जाने से दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है।पुलिस की इस लापरवाही से क्षेत्रीय लोगों व राहगीरों को परेशानी होती है। बहुजन समाज पार्टी के नेता शिव चंद गोगी ने कहा कि पुलिस को आम जनता की परेशानी से कोई लेना-देना है,सड़क के दोनों तरफ खड़े किये गए वाहन यातायात में विघ्न तो डालते ही हैं,दुर्घटनाओं को आमंत्रण देते हैं।गोगी ने कहा कि राहों रोड ग्रामीण क्षेत्र के अतिरिक्त दोआबा क्षेत्र को भी शहर से जोड़ता है,जिस पर आवाजाही अधिक रहती है। उक्त मार्ग पर आवाजाही अधिक होने के चलते ट्रैफिक भी अक्सर जाम रहता है और पुलिस की तरफ से गल्त ढंग से कब्जे में लिए वाहनो को लगा देने से सड़क और छोटी हो जाती है जो यातायात में रूकावट उत्पन्न करती है। पुलिस की तरफ से कब्जे में लिए वाहनो को सड़क किनारे गल्त ढंग से खड़े वाहनो को हटाने की क्षेत्रीय निवासियों ने अपील करते हुए कहा कि उक्त क्षेत्र को कब्ज़ा मुक्त करवाया जाए ताकि राहगीरों को परेशानी का सामना न करना पड़े। सुरेन्द्र कुमार मेहरबान,नरेंद्र कुमार चौतां,जंग सिंह मेहंदीपुर,बग्गा सिंह,मेजर सिंह,जगमोहन सिंह आदि ने कहा कि यदि उक्त क्षेत्र का सुधार नहीं किया जाता और कब्ज़ा मुक्त होता तो मजबूरन लोगों  संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ेगा।  

No comments:

Post a Comment