Tuesday 15 September 2015

पर्यूषण पर्व पर देश के लोग स्वेच्छा से मीट के सेवन का त्याग कर बढ़ाएं सदभावना : एस एस जैन सभा

लुधियाना - (रघबीर )  एस एस जैन सभा सैक्टर 39 ,चंडीगढ़ रोड के सदस्यों ने महाराष्ट्र में पर्यूषण पर्व पर मीट की ब्रिकी पर पांबदी को लेकर विभिन्न राजनितिक दलों की तरफ से खेले जा रहे निम्न स्तर के राजनितिक खेल की कड़े शब्दों में आलोचना करते हुए देश की जनता से आग्रह किया कि वह जैन धर्म के पवित्र पर्यूषण पर्व पर जैन समाज की धार्मिक भावानओं की कद्र करते हुए स्वेच्छा से 18 सितम्बर तक पर्यूषण पर्व के दौरान मीट व मीट से बने पदार्थो का सेवन  न करे। एस एस जैन सभा सैक्टर 39 के चेयरमैन देवराज जैन और अध्यक्ष विनोद जैन महाराष्ट्र में पर्यूषण पर्व के दौरान मीट की बिक्री पर लगाई रोक हटाने के अदालती फैसले पर कहा कि अगर महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों के लोग स्वयं ही पर्यूषण पर्व पर मीट का सेवन करने से परहेज करें तो खुद-ब खुद ही मीट पर पांबदी लग जाएगी। सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दविन्द्र अग्रवाल और मीडिया प्रभारी कुंवर रंजन जैन ने मीट की पांबदी पर रोक लगवाने के लिए खेले जा रहे निम्न स्तर के राजनितिक खेल पर चर्चा करते हुए कहा कि जैन धर्म के शांति प्रिय लोगो की भावनाओं को भडक़ा कर कुछ लोग जैन समाज की भावनाओं को आहत करके समाज में बिखराव के प्रयास कर रहें है। उन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से आग्रह किया कि वह पर्यूषण पर्व पर जीव हत्या व मीट की बिक्री पर पूर्ण तौर पर पांबदी लगाकर जैन धर्म की आहत हो रही भावनाओं पर मरहम लगाएं। इस अवसर पर चेयरमैन देवराज जैन, अध्यक्ष विनोद जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दविन्द्र अग्रवाल, महासचिव नितिन जैन, कोषाध्यक्ष संजीव जैन, मीडिया प्रभारी कुंवर रंजन सिंह, प्रीती जैन, किरण जैन, सुष्मा जैन सहित अन्य भी उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment