Tuesday 15 September 2015

श्री गणपति महोत्सव-2015 के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली शोभा यात्रा मार्ग होगा गंगा जल से पवित्र

लुधियाना - (शिवराज शर्मा )   श्री गणपति उत्सव कमेटी बीआरएस नगर की तरफ से 19 से 27 सितम्बर तक बीआरएस नगर स्थित श्री दुर्गा माता मंदिर में आयोजित होने वाले श्री गणपति महोत्सव-2015 के उपलक्ष्य में 19 सितम्बर को आयोजित होने वाली विशाल शोभा यात्रा में मंहत नारायण दास पुरी के नेतृत्व भक्तजन गणपति जी का अभिषेक करेंगे। शोभा यात्रा मार्ग पर गंगाजल का छिडक़ाव करके रथयात्रा मार्ग पवित्र होगा। बीच रास्ते पांच दर्जन से ज्यादा स्थानों पर गणपति बप्पा का पूजन व आरती होगी। उपरोक्त जानकारी श्री गणपति उत्सव कमेटी के वरिष्ठ सदस्यों ने प्राचीन संगला वाला शिवालय के मंहत नारायण दास पुरी, बाबा कुलंवत भल्ला और रामशरणम दरेसी प्रमुख दविन्द्र सूद जी सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों को श्री गणपति महोत्सव-2015 में शामिल होने के लिए सादर आमंत्रण देने के उपरांत विशेष बातचीत करते हुए दी। मंहत नाराण दास पुरी जी ने गणेश उत्सव के दौरान गणपति पूजन कर लड्डूओं का भोग अर्पित करने से मिलने वाले फल पर चर्चा करते हुए कहा कि लड्डूओं का भोग श्रद्धा के साथ अर्पित कर पूजन करने से वर्षो से रुके कार्यो की रुकावट दूर होने से घर परिवार में सुख स्मृद्धियों को प्रवेश होता है। इस अवसर पर राकेश बजाज, जगदीश पुरी, महिन्द्रपाल ग्रोवर, जगजीत अजमानी, बलविन्द्र अग्रवाल, विजय बजाज, विनय अरोड़ा, रमन मितल, भीमसेन शर्मा, राकेश गुप्ता, राजेश महाजन, नीतिन गुप्ता, नरिन्द्र महाजन, सुमित मितल, राजीव खन्ना, अमरजीत बस्सी, विशाल सूद, विजय बजाज, गगन वालिया, राज चावला, दीपक कुमार, जगदीश राम, कपिल डाबर, बलविन्द्र अग्रवाल, संजय खोसला, रवि कपूर, अर्थव मितल सहित अन्य भी उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment