Wednesday 16 September 2015

सिविल अस्पताल से नवजात बच्चा चोरी

*पोलियों बूँद पिलाने के बहाने महिला ले गई बच्चे को अगवाकर 

लुधियाना-16 सितंबर (शिवराज शर्मा  ) अक्सर विवादों में घिरे रहने वाले सिविल अस्पताल से आज सबेरे एक नवजात बच्चे के चोरी होने का समाचार प्राप्त हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वयं को अस्पताल की कर्मचारी बताने वाली अधेड़ महिला बच्चे को पोलियो की बूंदे पिलाने के बहाने माँ से बच्चे को लेकर अस्पताल से बाहर चली गई और बच्चे सहित ऑटो में बैठ कर फरार हो गयी। इस संबध में थाना डिवीजन नंबर दो की पुलिस ने बच्चे की माँ के बयान पर अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। एकत्रित की गयी जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के रहने वाले दरगाह लाल इन दिनों कैलाश नगर की गगन दीप कलौनी में रहता है और लुधियाना में ही काम करता है,जिसकी तीन बेटियां व एक बेटा है। दरगाह की पत्नी पुष्पा गर्भ से थी जिसे सिविल अस्पताल प्रसव के लिए दाखिल करवाया गया। पुष्पा ने बीते सोमवार को एक बेटी को जन्म दिया। आज सवेरे पुष्पा अपनी नवजात बच्ची सहित वार्ड में थी कि एक अधेड़ महिला ने आकर उससे बच्ची को पोलियो की बूंदे पिलाने की बात कह कर बच्ची को उसकी गोद से लेकर चली गई ,जब कुछ देर वह नहीं आई तो महिला अपनी आठ वर्ष की बच्ची को उसे देखने के लिए भेजा जो उस समय पुष्पा के ही पास थी। जब तक बच्ची महिला को देखने पहुँची तब तक उक्त महिला अस्पताल के मुख्य दरवाजे तक जा चुकी थी जो बच्चे सहित ऑटो में बैठ कर फरार हो गयी । बच्ची ने पूरी कहानी अपनी माँ पुष्पा को बताई तो बच्चे के चोरी होने की बात अस्पताल में आग की तरह फैल गई। अस्पताल प्रशासन ने भी बच्चे को ढूंढने के प्रयास आरम्भ किये और थाना डिवीजन नंबर 2 को भी सूचना दी। थाना डिवीजन नंबर 2 के प्रभारी सुरेन्द्र मोहन ने मौके पर पहुँच कर पुष्पा के बयान पर अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी।




No comments:

Post a Comment