Monday 21 September 2015

पटवारियों का धरना आज पांचवें दिन में दाखिल

*एफआरआई रद्द करने की मांग को दोहराया 

लुधियाना-(सम्राट) दी रैवन्यू पटवार यूनियन की तरफ से पटवारी करनजसपाल के खिलाफ दर्ज हुई एफआरआई को अवैध करार देते हुए मामले को रद्द करने की मांग को दोहराते हुए आज पांचवें दिन भी पटवारियों ने धरने को जारी रखा ।  धरने के दौरान दोनों तहसीलों के पटवारी व कानूनगो शामिल थे जिन्होंने पटवार यूनियन पार्क में दिए जा रहे  धरने में हिस्सा लिया।  दी रैवन्यू पटवार यूनियन तहसील पूर्वी - पश्चमी तथा कानूनगोओं ने तहसील पूर्वी के अध्यक्ष गुरमेल सिंह व तहसील पश्चमी के अध्यक्ष निर्मल सिंह के नेतृत्व में दिए गए धरने को संबोधित करते हुए आगू नेताओं ने कहा कि पटवारी करन जसपाल ने रिकार्ड में कोई हेर फेर नहीं किया है ,जिस कारण उस पर दर्ज की गई एफआरआई पूर्ण रूप से अवैध है। उन्होंने कहा कि करन जसपाल पर दर्ज की गई अवैध एफआरआई तुरंत प्रभाव से रद्द करके उसे इंसाफ दिया जाए। उन्होंने कहा कि जब तक पटवारी करन जसपाल पर दर्ज एफआरआई रद्द नहीं की जाती धरना इसी तरह जारी रहेगा। धरने के कारण सरकार के रैवन्यू के नुक्सान व आम जनता को होने वाली परेशानियों के लिए जिला प्रशासन जिम्मेवार होगा। जिला प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी करते हुए सुखजिंद्र सिंह जिला कोषाध्यक्ष,रणजीत सिंह भरोवाल महासचिव पश्चमी,दलीप सिंह सचिव पूर्वी ,प्रवीण कुमार,जसपाल सिंह,चरणजीत सिंह,मिश्रा सिंह,कुलदीप सिंह,बलजिंद्र सिंह,प्रगट सिंह,गुरविंद्र सिंह,जसपाल सिंह भट्टी,राजिंद्र सिंह आदि पटवारियों ने संबोधन किया। जबकि कुलदीप सिंह प्रधान कानूनगो एसोसिएशन जिला लुधियाना ,इंद्रजीत आनंद महासचिव,टहल सिंह कानूनगो,जगीर सिंह कानूनगो ,रमन कुमार आदि ने संबोधन करते हुए जिला प्रशासन की इस कार्यवाई की कड़े शब्दों में निंदा की।


No comments:

Post a Comment