Sunday 13 September 2015

शराब ठेकों का हिस्सेदार व ड्राईवर 73 पेटी अवैध शराब सहित काबू

लुधियाना -(शिवराज शर्मा ) एंटी नारकोटिक्स सैल की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कोहाडा चौंक में स्पेशल नाकाबंदी करके दो शराब तस्करों को शराब के बड़े जखीरे सहित गिरफ्तार किया है। प्राप्त सूचना के अनुसार शराब के ठेकों का हिस्सेदार ठेकों पर ड्राईवरी करने वाले के साथ भारी मात्र में बिना परमिट /लाइसैंस के महिंद्रा कैपर गाड़ी में शराब की पेटियाँ लुधियाना में शराब तस्करों को सप्लाई करने जा रहा था। तस्करों के खिलाफ गुप्त सूचना मिलने पर एंटी नारकोटिक्स सैल के इंचार्ज हरबंस सिंह ने अपने साथी पुलिस कर्मचारियों की सहायता से कोहाड़ा चौंक में विशेष नाकाबंदी करके आरोपी तस्करों को महिंद्रा कैपर नंबर पीबी -10 ईएस -3329 सहित काबू किया और उनके कब्जे से 73 पेटी (876 बोतल ) अंग्रेजी व देसी शराब की बरामद की। पत्रकारों को जानकारी देते हुए हरबंस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी राजदीप सिंह उफऱ् हनी पुत्र बलजिंद्र सिंह निवासी गाँव बरमा थाना समराला (लुधियाना) का माछीवाड़ा क्षेत्र के शराब ठेकों में हिस्सेदारी है और आरोपी केवल सिंह पुत्र करम सिंह निवासी गाँव अमरगढ थाना खमानो जिला फतेहगढ़ साहिब उनके ठेकों पर ड्राईवरी करता है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि बरामद शराब वह समराला सर्कल एरिया के शराब ठेकों से लेकर लुधियाना में शराब तस्करों को सप्लाई करने जा रहे थे। मौके पर आरोपी पुलिस को शराब संबधी कोई लाइसैंस /परमिट नहीं दिखा सके। आरोपियों के खिलाफ थाना साहनेवाल में आबकारी एक्ट की धारा 61-1-14 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है,तथा आबकारी विभाग को भी इस संबधी सूचित कर दिया गया है ।


No comments:

Post a Comment