Wednesday 30 September 2015

पंजाब बंद की काल को शहर वासियों ने दिखाया 'बाबा जी का ठुल्लू'

*चौराहो व बाज़ारों में पुलिस बल तैनात
*बाज़ारों में रोज़ की तरह रही चहल-पहल,दुकाने रही खुली 

लुधियाना-(सम्राट) पांच सिंह साहिबानो की तरफ से डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को माफ़ किये जाने के मामले में सिख संगठनो में आक्रोश व्याप्त हो गया और उनकी तरफ से 30 सितंबर को पंजाब बंद की कॉल दी गई थी। परन्तु सिख संगठनो द्वारा पंजाब बंद की दी गई कॉल जिला पुलिस प्रशासन की तरफ से किए गए पुख्ता प्रबंधो के चलते शहर में पूरी तरह से असफल रही। किसी तरह की अप्रिय घटना घटित न हो और कथित शारती तत्व उत्पात न मचाएँ  को ध्यान में रखते हुए शहर के प्रमुख चौराहों व बाजार में पुलिस बल की टुकडिय़ां तैनात रहीं। शहर वासियों द्वारा भी बंद को समर्थन न देने के चलते शहर के मुख्य बाज़ार चौड़ा बाजार,अकालगढ़ मार्किट,फील्ड गंज,सुभानी बिल्डिंग चौंक,घुमार मंडी,गुड मंडी सहित सभी बाज़ारों की दुकाने खुली रहीं और बाज़ारों में रोज़ की तरह चहल-पहल रही। चौंक घंटा घर,जगरांव पुल,रेलवे स्टेशन रोड,बस स्टैंड,गिल चौंक अन्य स्थानो पर पुलिस बल मुस्तैद रहे। उल्लेखनीय है कि पंजाब बंद के मद्देनजर प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के कड़े प्रबंध कर दिए गए और पुलिस की गश्त तेज करने के साथ -साथ सवेंदनशील बाज़ारों व चौराहों पर पुलिस की टुकडिय़ां तैनात कर दी गई ताकि कोई जबरन बाजार बंद करवाने के प्रयत्न न करे। पुलिस ने आज सवेरे ही गर्म दल के आगूओं जसबंत सिंह चीमा,बलदेव सिंह,चरणजीत सिंह,स्वर्ण सिंह सहित करीब 15 लोगों को हिरासत में ले लिया। कुछ संदिग्ध सिख जिलाधीश कार्यालय के बाहर पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने की योजना बना रहे थे परन्तु पुलिस की सख्ती को देखते हुए उन्होंने वहां से चुप चाप खिसकने में ही अपनी भलाई समझी। शहर में पूरी तरह से माहौल शांत रहा और बंद की काल को आज शहर वासियों ने 'बाबा जी का ठुल्लू'  दिखा दिया।


No comments:

Post a Comment