Monday 21 September 2015

ईद-उल-जुहा के मौके पर स्कूलों में छुट्टी का मामला सरकार तक पहुंचा

लुधियाना में शिक्षा मंत्री डा. चीमा को नायब शाही इमाम ने ज्ञापन सौंपा
लुधियाना- (शिवराज ) 25 सितम्बर को देश भर में मनाई जाने वाली ईद-उल-जुहा के मौके पर पंजाब के स्कूलों और कालेजों में छुट्टी न किये जाने का मामला राज्य के मुसलमानों में चर्चा का विषय बन गया है। आज इस संबंध में एक वफ्द के साथ मजलिस अहरार पार्टी के महासचिव व नायब शाही इमाम मौलाना उसमान रहमानी ने पंजाब सरकार के शिक्षा मंत्री डा. दलजीत सिंह चीमा से मुलाकात की। वफ्द की ओर से एक ज्ञापन शिक्षा मंत्री को दिया गया जिसमें मांग की गई कि ईद-उल-जुहा के दिन पंजाब भर के स्कूलों-कालेजों में छुट्टी का ऐलान सरकार की ओर से किया जाये। मौलाना उसमान ने शिक्षा मंत्री को बताया कि ईद के दिन स्कूल और कालेजों की ओर से छुट्टी तो दूर की बात उलटा पेपर रख दिये गये हैं, जिसकी वजह से मुस्लिम बच्चे चाह कर भी ईद की नमाज अदा नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि यह अफसास की बात है कि ईद के दिन भी स्कूल और कालेजों के प्रबंधकों द्वारा जानबूझ कर पेपर रख दिये हैं। उन्होंने कहा कि हम पंजाब सरकार से मांग करते हैं कि ईद-उल-जुहा के दिन स्कूल और कालेजों में पूरी तरह से छुट्टी की जाये। इस मौके पर जत्थे. मनजीत सिंह टोनी, शाही इमाम के मुख्य सचिव मुहम्मद मुस्तकीम, सरफराज खां, आजाद अहरारी विशेष रूप से उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment