Wednesday 30 September 2015

--मामला भगवान वाल्मीकि के फ्लैक्स बोर्ड फाडऩे का-

थाने में शिकायत दर्ज करवाने आए लोगों पर किया हमला 
*पुलिस ने 15 के करीब लोगों लिया हिरासत में 
*थाने के बाहर एकत्र लोगों ने जमकर किया हंगामा,एक दूसरे को दी धमकियाँ  
लुधियाना- (सम्राट ) थाना डिवीजन नंबर 4 के बाहर आज स्थिती उस समय तनाव पूर्ण हो गई जब वाल्मिकी समाज द्वारा शहर में लगवाए गए फ्लैक्स बोर्डो को कुछ शरारती तत्वों की ओर से विगत देर रात फाड़  दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज(भावधस) द्वारा प्रत्येक वर्ष भगवान वाल्मीकि महाराज के प्रगट उत्सव के संबध में विशाल शोभा यात्रा निकाली जाती है और बड़े पैमाने पर समारोह का आयोजन किया जाता है। इस संबध में शहर के विभिन्न हिस्सों में धार्मिक समारोह के  बोर्ड लगाए जाते हैं। स्थानीय बृंदावन रोड पर शोभा यात्रा संबधी लगाए गए फ्लैक्स बोर्ड को कुछ शरारती तत्वों ने एक व्यक्ति विशेष को निशाना बना कर भगवान वाल्मीकि जी महाराज के बोर्ड को फाड़ दिया गया। जिससे आक्रोश में आए वाल्मीकि समाज के लोग अपनी शिकायत दर्ज करवाने के लिए थाना डिवीजन नंबर चार में आए और जैसे ही थाने से बाहर निकले तो पहले से तैयार खड़े कुछ लोगों ने उन्हें अपना निशाना बनाते हुए थाने से मात्र थोड़ी सी ही दूरी पर उन पर हमला कर दिया। शोर मचाने और पुलिस को सूचित करने पर पुलिस ने करीब 15 लोगों को हिरासत में ले लिया जबकि कुछ भागने में सफल हो गए। वाल्मीकि समाज के सैंकड़ो नौजवान थाने के बाहर एकत्र हो गए और फ्लैक्स बोर्ड फाडऩे वालों पर कार्रवाई की मांग करने लगे। मौके की नज़ाकत को देखते हुए थाने के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। मामले के संबध में जानकारी देते हुए भावाधस के प्रमुख व दलित विकास बोर्ड के चेयरमैन विजय दानव,भावाधस के राष्ट्रीय निदेशक लक्ष्मण द्रवड़,भाजपा के जिला प्रधान प्रवीण बांसल,उपाध्यक्ष राजिन्द्र हंस ने बताया कि विगत देर रात बृंदावन रोड पर भगवान वाल्मीकि जी के प्रगट दिवस के संबध में निकाली जाने वाली शोभा यात्रा के लगाए गए फ्लैक्स बोर्ड को शरारती अंसरों द्वारा फाड़ दिया गया। जब इस संबधी भाजपा के उपाध्यक्ष राजिंद्र हंस थाना डिवीजन नंबर 4 में शिकायत दर्ज करवाने के लिए आए तो विशाल खोसला,निक्कू भारती,अजय काली,मोहित दुआ व कुछ अज्ञात लोगों ने हंस व उनके साथियों पर हमला कर दिया,जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया ,जबकि कुछ नौजवान फरार हो गए।

जब पुलिस आरोपियों को गाड़ी में बैठा कर ले जाने लगी तो वाल्मीकि समाज के थाने बाहर एकत्र हुए लोगों ने जम कर हंगामा किया दोनों पक्षों  लोगों ने थाने के बाहर पुलिस अधिकारियों के सामने ही अभद्र शब्दावली का प्रयोग करते करते हुए  दूसरे को गलियां दी और एक दूसरे  धमकियाँ भी दीं। बिगड़ते माहौल को देखते हुए पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच हिरासत में लिए लोगों की गाड़ी को वहां से रवाना किया।  

No comments:

Post a Comment