Monday 21 September 2015

शहीद भगतसिंह के जन्मदिवस पर फिल्म के प्रदर्शन करने का फैसला

शहीदों के क्रातिकारी विचारों को व्यापक जनता तक पहुँचाने के लिए पर्चा भी बाँटा जाएगा

 लुधियाना-(रघबीर  )  शहीद भगतसिंह के विचारों को व्यापक मेहनतकश आबादी तक पहुँचाने के लिए शहीद भगतसिंह के जन्म दिन पर मज़दूर पुस्तकालय में  क्रान्तिकारी फिल्म प्रदर्शन का प्रदर्शन किया जाएगा तथा पर्चा भी छपवा कर बाँटा जाएगा। उक्त फैसला आज इ.डब्ल्यू.एस. कालोनी स्थित मज़दूर पुस्तकालय के भवन में यूनियन के अध्यक्ष राजविन्दर की अध्यक्षता में आयोजित टैक्सटाइल-हौजऱी कामगार यूनियन के समिति सदस्यों व अन्य कार्यकर्ताओं की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार-चर्चा करते हुए किया गया । मीटिंग दौरान  यूनियन को  कमज़ोर करने के लिए मालिकों द्वारा नेताओं-कार्यकर्ताओं को काम से निकालने के खिलाफ़ भी कड़ा संघर्ष छेडऩे का फैसला लिया गया। नेताओं ने कहा कि यूनियन को तोडऩे की साजिशों के बार-बार नाकाम होने के बाद भी मालिक इन साजिशों से बाज नहीं आ रहे। मालिकों की चालों का लगातार पर्दफाश करने, मज़दूरों को जागृत करने, मज़दूर कार्यकर्ताओं के शिक्षण-प्रशिक्षण पर ज़ोर बढ़ाने, आदि फैसले लिए गए। कारखानों के मालिक मन्दी का बहाना बनाकर मज़दूरों को वेतन/पीस रेट वृद्धि, बोनस, पी.एफ. आदि अधिकार देने से इनकार कर रहे हैं और कई जगह तो पीस रेट/वेतन घटाने की कोशिशें भी हो रही हैं। विचार-चर्चा से यह निष्कर्ष निकला के मन्दी का बोझ गरीबी-बदहाली की जिन्दगी जी रहे मज़दूरों पर डाले जाने के खिलाफ़ संघर्ष किया जाए। मालिक अपनी सुख-सहूलतों, अय्याशी पर कट लगाएँ। आज की बैठक में राजविन्दर, लखविन्दर, विश्वनाथ, छोटेलाल, प्रेमनाथ, दिनेश, महेश, गुरदीप, महेंद्र, शत्रुघन, हीरामन, रामसिंह, प्रमोद, धर्मेश, इशरार, विजय आदि अनेकों यूनियन कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।


No comments:

Post a Comment