युवा वर्ग बाबा रामदेव के बताए मार्ग पर चल करे मानवता की सेवा - बिट्टू गुंबर
लुधियाना- ( रघबीर सिंह ) राजस्थानी भाट सभा की तरफ से बाबा रामदेव जी का नौवां विशाल जागरण स्थानीय बिंद्रा कालोनी में आयोजित किया गया। शिव वैल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष बिट्टू गुंबर ने बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर विधिवत रूप से जागरण का शुभारंभ करवाया। बिट्टू गुंबर ने बाबा रामदेव जी को नमन करते हुए उनके बताए मार्ग पर चल कर युवा वर्ग को मानवता की सेवा करने की प्रेरणा दी। प्रसिद्घ भजन गायक सुरिन्द्र छिंदा ने बाबा रामदेव जी का गुणगान करके उपस्थित जनसमूह को भाव विभोर किया। डिप्टी मेयर आर.डी. शर्मा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष गुरप्रीत गोगी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मनी ग्रेवाल, भाजपा नेता मिंटू शर्मा और रमन मल्हौत्रा ने बाबा रामदेव के समक्ष नतमस्तक होकर आशीर्वाद लिया। राजस्थानी भाट सभा के वरिष्ठ सदस्य राकेश कुमार, मोंटी गिल, राजू हंस, शम्मी जी चौहान की तरफ से महाआरती व छप्पन प्रकार के भोग अर्पित करने के साथ नौवें विशाल जागरण को विश्राम दिया गया। इस अवसर पर बुद्घिराज कटारिया, महिन्द्र कटारिया, राजू हंस, महिन्द्र जोध सहित अन्य भी उपस्थित थे।
लुधियाना- ( रघबीर सिंह ) राजस्थानी भाट सभा की तरफ से बाबा रामदेव जी का नौवां विशाल जागरण स्थानीय बिंद्रा कालोनी में आयोजित किया गया। शिव वैल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष बिट्टू गुंबर ने बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर विधिवत रूप से जागरण का शुभारंभ करवाया। बिट्टू गुंबर ने बाबा रामदेव जी को नमन करते हुए उनके बताए मार्ग पर चल कर युवा वर्ग को मानवता की सेवा करने की प्रेरणा दी। प्रसिद्घ भजन गायक सुरिन्द्र छिंदा ने बाबा रामदेव जी का गुणगान करके उपस्थित जनसमूह को भाव विभोर किया। डिप्टी मेयर आर.डी. शर्मा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष गुरप्रीत गोगी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मनी ग्रेवाल, भाजपा नेता मिंटू शर्मा और रमन मल्हौत्रा ने बाबा रामदेव के समक्ष नतमस्तक होकर आशीर्वाद लिया। राजस्थानी भाट सभा के वरिष्ठ सदस्य राकेश कुमार, मोंटी गिल, राजू हंस, शम्मी जी चौहान की तरफ से महाआरती व छप्पन प्रकार के भोग अर्पित करने के साथ नौवें विशाल जागरण को विश्राम दिया गया। इस अवसर पर बुद्घिराज कटारिया, महिन्द्र कटारिया, राजू हंस, महिन्द्र जोध सहित अन्य भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment