Sunday 13 September 2015

आढ़ती व डेयरी मालिक तीस लाख रुपए की हैरोइन सहित काबू

लुधियाना -(सम्राट ) एंटी नार्कोटिक्स सैल की टीम ने अपने ग्राहकों को कार में हैरोइन सप्लाई करने  जाते समय दो नशा तस्करों को 60 ग्राम हैरोइन सहित गिरफ्तार किया है,जो मोगा के किसी अज्ञात नशा तस्करों से सस्ती कीमत पर खरीद कर लाए थे। पुलिस ने आरोपियों को कार सहित गिरफ्तार करके उनके खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के अधीन थाना डिवीजन नं.-2 में मामला दर्ज करके  जांच शुरू कर दी है। हैरोइन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 30 लाख रुपए बताई जा रही है।  सैल के प्रभारी सब इंस्पैक्टर हरबंस सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान हेमराज व गुरजीत सिंह निवासी हैबोवाल के रूप में हुई है । पुलिस के अनुसार थानेदार रामपाल के नेतृत्व में पुलिस पार्टी सी.एम.सी. अस्पताल के निकट मेन रोड पर गश्त कर रही थी । इस दौरान पुराने सिविल अस्पताल की पिछली तरफ से एक कार आती दिखाई दी। शक के आधार पर जब  तलाशी ली गई तो आरोपी हेमराज से 40 ग्राम हैरोइन बरामद हुई जबकि गुरजीत सिंह से 20 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। पुलिस पार्टी ने आरोपियों को अदालत में पेश कर 1 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है, दोनों आरोपी दोस्त हैं। हरबंस सिंह ने बताया कि आरोपियों ने ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में हैरोइन की तस्करी शुरू कर दी। दोनों का कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है। आरोपी हेमराज अपने भाई के साथ आढ़त का काम करता है जबकि गुरजीत की हंबड़ा रोड पर दूध की डेयरी है।


No comments:

Post a Comment