Sunday 13 September 2015

अध्यापकों की रैली हुई विफल,प्रदर्शन होने से पहले ही अध्यापकों को लिया हिरासत में

*शहर बना पुलिस छावनी,शहर में प्रवेश होने वाले सभी  मार्गों पर पुलिस रही तैनात 
लुधियाना-(सम्राट ) देश का  भविष्य बनाने वाले अध्यापकों को अब अपने अधिकारों को प्राप्त करने के लिए संघर्ष का रास्ता अपनाते हुए सडक़ों पर उतरना पड़ रहा है। पिछले लंबे समय से अपनी मांगों के संबध में एस एस ए / रमसा अध्यापकों द्वारा संघर्ष किया जा रहा है,परन्तु उन्हें उनके अधिकार  देने की बजाए सरकार द्वारा मांगी गई मांगों को लागू न करके मामले दर्ज किए जा रहे हैं और उन पर तश्दद की जा रही है। आज महानगर में एस एस ए / रमसा अध्यापकों की ओर से राज्य स्तरीय रैली की जानी थी,जिसके लिए पंजाब के विभिन्न जिलो व शहरों से अध्यापकों के काफिले रैली में शामिल होने के लिए आ रहे थे। परन्तु रैली को विफल बनाने के लिए आज शहर में दाखिल होने वाले सभी मार्गों पर भारी पुलिस बल तैनात कर  दिए गए। जालंधर रोड स्थित टोल प्लाजा सहित अन्य मार्गों पर भी अध्यापकों के वाहनो को रोक लिया गया और अध्यापकों को शहर में दाखिल नहीं होने दिया गया। भारत नगर चौंक सहित जिलाधीश कार्यालय व पुलिस कमिश्नर कार्यालय के बाहर पुलिस बल तैनात रहे। पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तबदील था। भाई चतर सिंह पार्क में एकत्र हुए अध्यापकों ने पार्क के बाहर ही सडक़ पर सरकार का पुतला फूक कर प्रदर्शन किया। उसके पश्चात अध्यापको ने जिलाधीश कार्यालय के बाहर एकत्र होने की योजना बनाई और जिलाधीश कार्यालय के बाहर एकत्र होने लगे। स्थिती को भांपते हुए पुलिस ने अध्यापकों को जिलाधीश कार्यालय के बाहर से गिरफ्तार कर लिया व उन्हें थाना डिवीजन नंबर 5 व 8 में ले गए। मर्द अध्यापकों सहित महिला अध्यापकों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया और सरकारी वाहनो सहित निजी वाहनों में थाने ले जाया गया। कुछ अध्यापक छिपते -छिपाते घूमते रहे, यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष राम भजन सहित पांच सदस्यों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने मीटिंग की परन्तु खबर लिखे जाने तक  मीटिंग विफल रही। 


No comments:

Post a Comment