Sunday 20 September 2015

संघर्ष ,समर्पण और एकता के बगैर पूर्वांचल समाजकी तरक्की संभव नहीं -राजेश मिश्रा


लुधियाना-(शिवराज शर्मा)
राम नगर में संदीप शर्मा के तत्वधान मेंआयोजित किये गए सम्मान समारोह में शामिल हुए शिरोमणि अकाली दल लुधियाना शहरी केमीडिया प्रभारी और पूर्वांचल जन कल्याण संगठन के अध्यक्ष राजेश मिश्रा ने कार्यक्रम में शामिलहुए जन समूह को सम्बोधित करते कहा की पूर्वांचल का मजदूर किसी व्यक्ति विशेष कामोहताज नहीं कर्मशील और संघर्षी समाज को अपनी लड़ाई खुद लड़नी पड़ेगी तभी समाज काविकास होगा संघर्ष ,समर्पण और एकता के बगैर पूर्वांचल समाज की तरक्की संभव नहीं है इसलिए हमें अपनी मौलिक जरूरतों को लेकर जागरूक होना पड़ेगा समाज के युवा साथी समाज कीताकत है और उन्हें भी अपनी सेवाएं समाज को समर्पित करनी होगी पंजाब सरकार तक समाजकी आवाज को पहुचाने के लिए पूर्वांचल जन कल्याण संगठन बाखूबी अपनी सेवा निभा रहा हैसंगठन का एक एक साथी समाज की सेवा को समर्पित है समाज की कई जरूरते जैसे जातिप्रमाण पत्र का मसला पुरे प्रदेश में अति महत्वपूर्ण है और इस पुरे मामले को पंजाब के मुख्यमंत्रीस प्रकाश सिंह बादल और उप मुख्यमंत्री तथा अकाली दल के अध्यक्ष स:सुखबीर सिंह बादल केसमक्ष रखा गया है जो जल्द ही हल होने वाला है समाज की ताकत के बगैर कोई भी कार्य संभवनहीं है इस लिए पुरे प्रदेश में इस समाज को एक मंच पर आने की जरूरत है कार्यक्रम कोसम्बोधित करते पार्षद राधा कृष्ण ने कहा की समाज का हर कार्य होगा चाहे को जिला प्रशासन,नगर निगम या अन्य किसी भी विभाग से हो कही समाज को कोई दिक्कत हो तो वो और श्रीमिश्रा समाज की सेवा में हर संभव हाज़िर है लुधियाना जिले में हर वार्ड में बसे पूर्वांचली लोगो सेलगतार तालमेल किया जा रहा है और जो भी समस्याएं है या मुश्किलें है वो सरकार के माध्यमसे हल की जाएगी कायक्रम में आयोजको द्वारा श्री मिश्रा और राधे कृष्णा को सम्मानित भीकिया गया  इस अवसर पर श्याम मोहन सिंह ,रमेश पांडे , हैप्पी वर्मा , लाल साहिब मिश्रा , सोनूपांडे , वीरेंदर कश्यप , बलवंत कुमार , विशाल मिश्रा ,सुनील पाल , रामेश्वर कुशवाहा , संदीपमिश्रा  , वीरेंदर मिश्रा , यूनिस अंसारी , दलीप सोनी , उत्तम मिश्रा , ईशु सच्चर , राज बहादुर ,मुन्ना कुशवाहा , मोहिन्दर भगत , राज किशोर , डा : अशोक सिंह , राजन वर्मा आदि के इलावाभारी संख्या में लोग उपस्थित रहे  

No comments:

Post a Comment