लुधियाना- ( शिवराज शर्मा ) जिला भाजपा की तरफ से वार्ड स्थित जोशी नगर में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत युवा भाजपा नेता जतिन शर्मा की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन करके सैकड़ों महिलाओं का निशुल्क बीमा किया गया। जतिन शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासनकाल में जनहित में तैयार की गई योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने चुनावी वायदे के अनुसार हर नागरिक को सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना आरंभ करके अपना वायदा पूरा किया है। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि केन्द्र सरकार की तरफ से आरंभ की गई जनहित की योजनाओं खासकर सुरक्षा बीमा योजना की जानकारी घर घर तक पहुंचा कर लोगों को इस योजना की विस्तारपूर्वक जानकारी देकर अपना दायित्व निभाएं। इस अवसर पर मुकेश भाटिया, प्रिंस भंडारी, अवतार सिंह डीके, सतीश सोनी, बालकृष्ण वर्मा, कुलविन्द्र सिंह, अनमोल संधू, सतपाल कौड़ा, कपिल ढींगड़ा, वाईपी शर्मा, नीतेश जैन, सुरज अरोड़ा, कुलदीप शर्मा सहित अन्य भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment