Sunday 13 September 2015

स्वास्थ स्मार्ट कार्ड धारकों का हुआ करेगा तीस हज़ार रुपए तक का मुफ्त उपचार --महेशइंद्र

* कैंप में 750 से अधिक मरीजों की हुई मुफ्त जांच 
लुधियाना-13 सितंबर (शिवराज शर्मा)
 हर वर्ग के लोगों को उत्तम स्वास्थ सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से शीघ्र ही नई स्वास्थ योजना आरम्भ की जा रही है,जिसके तहत स्वास्थ स्मार्ट कार्ड धारक हर एक व्यक्ति को तीस हज़ार तक का उपचार बिलकुल मुफ्त जाएगा। यह जानकारी पंजाब के मुख्य मंत्री व उपमुख्य मंत्री के सलाहकार महेशइंद्र सिंह ग्रेवाल ने स्थानीय पक्खोवाल रोड स्थित श्री गुरु हरिकृष्ण साहिब अस्पताल में लगाए गए नि:शुल्क मैडीकल कैम्प का उद्घाटन करने के उपरांत दी। उद्घाटन करने के उपरांत ग्रेवाल ने अस्पताल के प्रबंधकों से बातचीत करने के उपरांत बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से स्वास्थ व शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने की ओर विशेष ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। इस प्रयत्न के तहत हे पंजाब सरकार ने फैसला किया है कि हर एक व्यक्ति को अच्छी स्वास्थ सेवा उपलब्ध करवाने के लिए स्मार्ट कार्ड जारी किए जाएं। इस कार्ड धारक को भविष्य में कोई भी बीमारी होने पर 30 हज़ार रुपए तक का उपचार नि:शुल्क मुहैया करवाया जाया करेगा। ग्रेवाल ने कि अर्बन हैल्थ मिशन के अंतर्गत प्रांत में 11 कम्युनिटी हैल्थ सैंटर व 60 अर्बन प्राईमरी हैल्थ सैंट्रो का निर्माण जाएगा। लुधियाना में 6,जालंधर में 3 और श्री अमृतसर साहिब में दो कम्युनिटीहैल्थ सैंट्रो का निर्माण किया जा रहा है।अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व हड्डी विशेषज्ञ डाक्टर गगनदीप सिंह ने बताया कि आँखों,हड्डियों और जोड़ बदलने के संबध में लगाए गए इस कैंप में 750 मरीजों की मुफ्त जांच की गई व जिन मरीजों को आप्रेशन या अन्य इलाज की आवश्यकता होगी उनका इलाज भी सोहाना (जिला मोहाली ) के मुख्य अस्पताल में करवाया जाएगा।

No comments:

Post a Comment