युवा वर्ग के सहयोग से ही हो सकता है नशों का खात्मा-चड्डा
लुधियाना-(शिवराज शर्मा ) पंजाब में बढ़ते नशे ने पंजाब के नौजवानो को खोखला कर दिया है। दीमख की तरह नौजवानो को खोखला करने वाले नशों के खिलाफ आमजन को जागरूक करने के लिए शहीद भगत सिंह यूथ क्लब की ओर से क्लब के अध्यक्ष गौरव डमाना की अध्यक्षता में मोटर साइकिल रैली निकाली गई,जिसमें एन जी ओ एक्शन अगेंस्ट करप्शन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रकांत चड्डा विशेष तौर पर शामिल हुए। रैली से पहले उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए चड्डा ने युवा वर्ग यदि नशा न करने व अन्यों को नशा करने से रोकने के प्रयत्न करे तो नशा पूर्ण रूप से ख़त्म हो जाएगा और नशों के कारण बर्वाद होने वाले परिवार बच जाएंगे। उन्होंने कहा कि नशों का सेवन करने वाले अपने जीवन को तो तबाह करते ही हैं अपने परिवार को भी मुसीबतों में डाल देते हैं। अब समय आ गया है नशों के परित्याग करने व नशे की दलदल में धंसे नौजवानो को बाहर निकालने का। चड्ढा ने युवा वर्ग को विश्वास दिलाते हुए कहा कि हर तरह के सामाजिक कार्य क्षेत्र में वह उनके क्लब का हर तरह का सहयोग करेंगे।क्लब के प्रधान गौरव डमाना ने व रैली में शामिल नौजवानो ने प्रण किया कि आजीवन नशा करेंगे और न करने देंगे। इसके अतिरिक्त नशे की जकड़ में आए नौजवानो को भी इस बुराई से बाहर निकालने के प्रयास करेंगे। उक्त मोटर साइकिल रैली बस्ती चौक से शुरू होकर सुंदर नगर चौक,भगवान वाल्मीकि चौक,गौशाला रोड,डिवीजन नंबर तीन,वेटगंज चौक से बाजवा नगर होते हुए भगवान वाल्मीकि मन्दिर जा कर सम्पन्न हुई। इस अवसर पर गुरविंद्र छतवाल,बलविंद्र सिंह,रणजीत सिंह रंधावा , लुधियाना यूथ फैडरेशन के राजू वोहरा,गौशाला होलसेल कम्बल एसोसिएशन के हरदीप वोहरा, क्लब के उपाध्यक्ष शुभम गिल,महासचिव गौरव थापर, सचिव साहिल पुरी,मनीष बैंस,आकाश सहोता,अजय कुमार,शुभम थापर,हिमांशु बाली,चंदन मट्टू,गुरप्रीत सिंह,अवि डमाना,हरदीप कैंथ,करण मौदगिल,मनदीप कैंथ,रोहित कपूर,साहिल कश्यप,केशव बांसल,लक्की कुमार,करण जाँडा आदि उपस्थित थे।
लुधियाना-(शिवराज शर्मा ) पंजाब में बढ़ते नशे ने पंजाब के नौजवानो को खोखला कर दिया है। दीमख की तरह नौजवानो को खोखला करने वाले नशों के खिलाफ आमजन को जागरूक करने के लिए शहीद भगत सिंह यूथ क्लब की ओर से क्लब के अध्यक्ष गौरव डमाना की अध्यक्षता में मोटर साइकिल रैली निकाली गई,जिसमें एन जी ओ एक्शन अगेंस्ट करप्शन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रकांत चड्डा विशेष तौर पर शामिल हुए। रैली से पहले उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए चड्डा ने युवा वर्ग यदि नशा न करने व अन्यों को नशा करने से रोकने के प्रयत्न करे तो नशा पूर्ण रूप से ख़त्म हो जाएगा और नशों के कारण बर्वाद होने वाले परिवार बच जाएंगे। उन्होंने कहा कि नशों का सेवन करने वाले अपने जीवन को तो तबाह करते ही हैं अपने परिवार को भी मुसीबतों में डाल देते हैं। अब समय आ गया है नशों के परित्याग करने व नशे की दलदल में धंसे नौजवानो को बाहर निकालने का। चड्ढा ने युवा वर्ग को विश्वास दिलाते हुए कहा कि हर तरह के सामाजिक कार्य क्षेत्र में वह उनके क्लब का हर तरह का सहयोग करेंगे।क्लब के प्रधान गौरव डमाना ने व रैली में शामिल नौजवानो ने प्रण किया कि आजीवन नशा करेंगे और न करने देंगे। इसके अतिरिक्त नशे की जकड़ में आए नौजवानो को भी इस बुराई से बाहर निकालने के प्रयास करेंगे। उक्त मोटर साइकिल रैली बस्ती चौक से शुरू होकर सुंदर नगर चौक,भगवान वाल्मीकि चौक,गौशाला रोड,डिवीजन नंबर तीन,वेटगंज चौक से बाजवा नगर होते हुए भगवान वाल्मीकि मन्दिर जा कर सम्पन्न हुई। इस अवसर पर गुरविंद्र छतवाल,बलविंद्र सिंह,रणजीत सिंह रंधावा , लुधियाना यूथ फैडरेशन के राजू वोहरा,गौशाला होलसेल कम्बल एसोसिएशन के हरदीप वोहरा, क्लब के उपाध्यक्ष शुभम गिल,महासचिव गौरव थापर, सचिव साहिल पुरी,मनीष बैंस,आकाश सहोता,अजय कुमार,शुभम थापर,हिमांशु बाली,चंदन मट्टू,गुरप्रीत सिंह,अवि डमाना,हरदीप कैंथ,करण मौदगिल,मनदीप कैंथ,रोहित कपूर,साहिल कश्यप,केशव बांसल,लक्की कुमार,करण जाँडा आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment