Sunday 20 September 2015

कौंसिल ने किया आचार्य दिनेश शर्मा का सम्मान

लुधियाना-(रघबीर ) लुधियाना सिटीजन कौंसिल के सदस्यों ने चेयरमैन दर्शन अरोड़ा की अध्यक्षता में अयूर भवन में नई दिल्ली से ज्योतिष के क्षेत्र में दो बार राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मान पा चुके पद्मश्री आचार्य दिनेश शर्मा का लुधियाना पहुंचने पर भव्य स्वागत किया। इस मौके पर आचार्य दिनेश शर्मा ने बताया कि वह पेशे से मैकेनीकल इंजीनियर थे, तकरीबन 30 वर्ष पहले ज्योतिष के विषय पर रिसर्च की थी और ज्योतिषचार्य बन गए। श्री शर्मा ने कहा कि आज के समय में ज्योतिष के नाम पर कई दुकानें खुल गई है जिससे लोग गुमराह हो रहे है। उन्होंने कहा कि मेरी 30 वर्ष की इस तपस्या से लोगों को सही दिशा प्रदान करना है न कि उनको भ्रमित करना है। उन्होंने खासतौर पर बताया कि वह किसी भी व्यक्ति की फोन से आवाज सुनकर उसकी भविष्य वाणी कर सकते है। श्री शर्मा ने कहा कि वह लुधियाना में एक विशाल ज्योतिष महाविद्यालय स्थापित करने की योजना बना रहे है जिससे गुमराह व भटके हुए लोगों का बचाया जा सके। इस विद्यालय में जहां लोगो को शिक्षित करके उनके मन में बैठे भ्रमों को मिनटों में दूर किया जाएगा। इस मौके पर कौंसिल के उप-चेयरमैन अशोक धीर, पी.आर.ओ. डा.एस.बी.पांधी, रविकांत गुप्ता सीए, गुरिन्द्र पाल सिंह, डिम्पल चोपड़ा, प्रवीन बांसल, जगदीप औलख आदि ने इस नेक कार्य को जल्द पूरा करने का सहयोग दिया।

No comments:

Post a Comment