Wednesday 30 September 2015

पंजाब बंद की काल को शहर वासियों ने दिखाया 'बाबा जी का ठुल्लू'

*चौराहो व बाज़ारों में पुलिस बल तैनात
*बाज़ारों में रोज़ की तरह रही चहल-पहल,दुकाने रही खुली 

लुधियाना-(सम्राट) पांच सिंह साहिबानो की तरफ से डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को माफ़ किये जाने के मामले में सिख संगठनो में आक्रोश व्याप्त हो गया और उनकी तरफ से 30 सितंबर को पंजाब बंद की कॉल दी गई थी। परन्तु सिख संगठनो द्वारा पंजाब बंद की दी गई कॉल जिला पुलिस प्रशासन की तरफ से किए गए पुख्ता प्रबंधो के चलते शहर में पूरी तरह से असफल रही। किसी तरह की अप्रिय घटना घटित न हो और कथित शारती तत्व उत्पात न मचाएँ  को ध्यान में रखते हुए शहर के प्रमुख चौराहों व बाजार में पुलिस बल की टुकडिय़ां तैनात रहीं। शहर वासियों द्वारा भी बंद को समर्थन न देने के चलते शहर के मुख्य बाज़ार चौड़ा बाजार,अकालगढ़ मार्किट,फील्ड गंज,सुभानी बिल्डिंग चौंक,घुमार मंडी,गुड मंडी सहित सभी बाज़ारों की दुकाने खुली रहीं और बाज़ारों में रोज़ की तरह चहल-पहल रही। चौंक घंटा घर,जगरांव पुल,रेलवे स्टेशन रोड,बस स्टैंड,गिल चौंक अन्य स्थानो पर पुलिस बल मुस्तैद रहे। उल्लेखनीय है कि पंजाब बंद के मद्देनजर प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के कड़े प्रबंध कर दिए गए और पुलिस की गश्त तेज करने के साथ -साथ सवेंदनशील बाज़ारों व चौराहों पर पुलिस की टुकडिय़ां तैनात कर दी गई ताकि कोई जबरन बाजार बंद करवाने के प्रयत्न न करे। पुलिस ने आज सवेरे ही गर्म दल के आगूओं जसबंत सिंह चीमा,बलदेव सिंह,चरणजीत सिंह,स्वर्ण सिंह सहित करीब 15 लोगों को हिरासत में ले लिया। कुछ संदिग्ध सिख जिलाधीश कार्यालय के बाहर पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने की योजना बना रहे थे परन्तु पुलिस की सख्ती को देखते हुए उन्होंने वहां से चुप चाप खिसकने में ही अपनी भलाई समझी। शहर में पूरी तरह से माहौल शांत रहा और बंद की काल को आज शहर वासियों ने 'बाबा जी का ठुल्लू'  दिखा दिया।


--मामला भगवान वाल्मीकि के फ्लैक्स बोर्ड फाडऩे का-

थाने में शिकायत दर्ज करवाने आए लोगों पर किया हमला 
*पुलिस ने 15 के करीब लोगों लिया हिरासत में 
*थाने के बाहर एकत्र लोगों ने जमकर किया हंगामा,एक दूसरे को दी धमकियाँ  
लुधियाना- (सम्राट ) थाना डिवीजन नंबर 4 के बाहर आज स्थिती उस समय तनाव पूर्ण हो गई जब वाल्मिकी समाज द्वारा शहर में लगवाए गए फ्लैक्स बोर्डो को कुछ शरारती तत्वों की ओर से विगत देर रात फाड़  दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज(भावधस) द्वारा प्रत्येक वर्ष भगवान वाल्मीकि महाराज के प्रगट उत्सव के संबध में विशाल शोभा यात्रा निकाली जाती है और बड़े पैमाने पर समारोह का आयोजन किया जाता है। इस संबध में शहर के विभिन्न हिस्सों में धार्मिक समारोह के  बोर्ड लगाए जाते हैं। स्थानीय बृंदावन रोड पर शोभा यात्रा संबधी लगाए गए फ्लैक्स बोर्ड को कुछ शरारती तत्वों ने एक व्यक्ति विशेष को निशाना बना कर भगवान वाल्मीकि जी महाराज के बोर्ड को फाड़ दिया गया। जिससे आक्रोश में आए वाल्मीकि समाज के लोग अपनी शिकायत दर्ज करवाने के लिए थाना डिवीजन नंबर चार में आए और जैसे ही थाने से बाहर निकले तो पहले से तैयार खड़े कुछ लोगों ने उन्हें अपना निशाना बनाते हुए थाने से मात्र थोड़ी सी ही दूरी पर उन पर हमला कर दिया। शोर मचाने और पुलिस को सूचित करने पर पुलिस ने करीब 15 लोगों को हिरासत में ले लिया जबकि कुछ भागने में सफल हो गए। वाल्मीकि समाज के सैंकड़ो नौजवान थाने के बाहर एकत्र हो गए और फ्लैक्स बोर्ड फाडऩे वालों पर कार्रवाई की मांग करने लगे। मौके की नज़ाकत को देखते हुए थाने के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। मामले के संबध में जानकारी देते हुए भावाधस के प्रमुख व दलित विकास बोर्ड के चेयरमैन विजय दानव,भावाधस के राष्ट्रीय निदेशक लक्ष्मण द्रवड़,भाजपा के जिला प्रधान प्रवीण बांसल,उपाध्यक्ष राजिन्द्र हंस ने बताया कि विगत देर रात बृंदावन रोड पर भगवान वाल्मीकि जी के प्रगट दिवस के संबध में निकाली जाने वाली शोभा यात्रा के लगाए गए फ्लैक्स बोर्ड को शरारती अंसरों द्वारा फाड़ दिया गया। जब इस संबधी भाजपा के उपाध्यक्ष राजिंद्र हंस थाना डिवीजन नंबर 4 में शिकायत दर्ज करवाने के लिए आए तो विशाल खोसला,निक्कू भारती,अजय काली,मोहित दुआ व कुछ अज्ञात लोगों ने हंस व उनके साथियों पर हमला कर दिया,जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया ,जबकि कुछ नौजवान फरार हो गए।

जब पुलिस आरोपियों को गाड़ी में बैठा कर ले जाने लगी तो वाल्मीकि समाज के थाने बाहर एकत्र हुए लोगों ने जम कर हंगामा किया दोनों पक्षों  लोगों ने थाने के बाहर पुलिस अधिकारियों के सामने ही अभद्र शब्दावली का प्रयोग करते करते हुए  दूसरे को गलियां दी और एक दूसरे  धमकियाँ भी दीं। बिगड़ते माहौल को देखते हुए पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच हिरासत में लिए लोगों की गाड़ी को वहां से रवाना किया।  

Monday 21 September 2015

स्वास्तिक वैल्फेयर सोसायटी ने राधा अष्टमी पर करवाई पांच लड़कियों की शादियां

लुधियाना-(शिवराज) स्वास्तिक वैल्फेयर सोसायटी की तरफ से राधा अष्टमी पर्व पर पांच जरूरतमंद परिवारों की कन्याओं की शादियां स्थानीय माडल टाऊन स्थित जंज घर में करवाई गई। विधायक सुरिन्द्र डाबर, विधायक बलविन्द्र सिंह बैंस, समाज सेवक मनजीत सिंह नागपाल, सांसद रवनीत सिंह बिट्टू, शिव वैल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष बिट्टू गुंबर, ज्ञान स्थल मंदिर सभा के अध्यक्ष जगदीश बजाज, पार्षद काला नवकार जैन, पार्षद सन्नी भल्ला, हिन्दू शक्ति मोर्चा को संयोजक रोहित साहनी सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होकर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। सोसायटी चेयरमैन प्रिंस जैन, अध्यक्ष अर्थव गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण जैन, महासचिव आशीष विज और वरिष्ठ सदस्य ईशान गुंबर ने सोसायटी की तरफ से किए जा रहे जनहित के कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि सोसायटी ने आज राधा अष्टमी के पवित्र पर्व पर आर्थिक तौर पर पिछड़े जरूरतमंद परिवारों की पांच लड़कियों की शादियां उनकी धार्मिक रीति रिवाजों के अनुसार सम्पन्न करवाई है। वहीं, सोसायटी ने पांचों लड़कियों को उपहार स्वरूप घरेलू जरूरत का सामान उपलब्ध करवा कर अपना सामाजिक दायित्व निभाया है। इस अवसर पर सोसायटी अध्यक्ष अर्थव गुप्ता, प्रवीण जैन, आशीष जैन, चक्षु गुप्ता, रसिक अग्रवाल, अभिषेक जैन, शिवम अरोड़ा, गौरव गर्ग, हनी वर्मा, यथर्थ जैन, करण जैन, ईशान गुंबर, हार्दिक अरोड़ा, साहिल गुलाटी, रोहित गुंबर, पारस सहित अन्य भी मौजूद थे।

राजपूत क्षत्रिय समाज शूरवीरता का प्रतीक : डिंपल राणा

* संत सिंह राणा ने किया राजपूत महासभा लुधियाना की कार्यकारिणी का गठन 
लुधियाना-(शिवराज )  पंजाब प्रदेश राजपूत महासभा कार्यकारिणी की विशेष बैठक स्थानीय कोट मंगल सिंह स्थित जंज घर में आयोजित की गई। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से महासभा के वरिष्ठ कार्यकर्ता संत सिंह राणा को लुधियाना इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। समारोह में विशेष तौर पर पधारे युवा नेता डिंपल राणा ने बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंप कर संत सिंह राणा को बधाई देकर मुंह मीठा करवाया। बैठक के दौरान राजपूत महासभा के सदस्यों ने राजपूत समाज के उत्थान के लिए विचार-विमर्श करके समाज के विकास का संकल्प लिया। डिंपल राणा ने राजपूत समाज के गौरवमयी इतिहास का वर्णन करते हुए कहा कि राजपूत भाईचारा शूरवीरता व अच्छे शासक के तौर पर विश्व में अलग पहचान रखता है। आज भी राजपूत क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधि दूसरे वर्गों से मिलकर प्रेम व भाईचारे की भावना को बढ़ा रहा है। इस अवसर पर नैनपाल सिंह, रितू सिंह, रमनीश राठौर, रजनीश राठौर, नरेश राणा, ठाकुर उपेन्द्र सिंह, प्रिंगल कोरल, राहुल राजपूत, एडवोकेट रविन्द्र राणा, उमेश ठाकुर, डी पी सिंह, धमिन्द्र गोबिंद राव, पवन राणा, दिनेश राणा, उपेन्द्र मिन्हास, रविन्द्र चौहान, अमरेन्द्रा गोविंद राव, रणबीर डडवाल, विनोद राणा, अशोक राणा, जगदीश राणा, अमनदीप राणा, जगदीप राणा, संजीव ठाकुर, ओंकार सिंह, राजेश राणा, महाराणा प्रताप राजपूत लुधियाना के सदस्य राणा रणजीत सिंह, रणबीर राणा, राकेश राणा, गौतम पुन्दीर, भानू प्रताप सिंह, कमल डडवाल और राकेश मिन्हास सहित अन्य भी उपस्थित थे।



मामला पूर्व प्रधानंमत्रियों इंदिरा गांधी व राजीव की तस्वीरों वाली डाक टिकटें बंद करने का

-राजा के नेतृत्व में सडक़ों पर उतरे युवा कांग्रेसियों ने फूंका प्रधानमंत्री मोदी का पुतला 
मोदी सरकार देश का इतिहास मिटाकर आरएसएस के गुप्त ऐंजडे को कर रही है लागू : राजीव राजा 
लुधियाना-(रघबीर )  केन्द्र सरकार की तरफ से पूर्व प्रधानमंत्रियों इंदिरा गांधी व राजीव गांधी की तस्वीरों वाली डाक टिकटें बंद करने के विरोध में लुधियाना लोकसभा युवा कांग्रेस ने स्थानीय ट्रांस्पोर्ट नगर चौंक में ट्रैफिक जाम करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला जलाया। रोष प्रदर्शन में विशेष तौर पर शामिल हुए लुधियाना लोकसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राजीव राजा ने उपस्थित युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने शासनकाल के दौरान देश के विकास की बजाय कांग्रेस विरोधी रुख अपनाते हुए कांग्रेस की तरफ से आरंभ की गई देश व जनहित की योजनाएं बंद करके जनता के साथ धोखा किया। वहीं, अब मोदी सरकार देश की एकता व अखंडता के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले पूर्व प्रधानमंत्रियों की यादगार डाक टिकटों  को मिटा कर इतिहास में से उनका नामोनिशान मिटा कर देश में आरएसएस की नीतियां लागू करने का प्रयास कर रहे हैं, जिसे युवा कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी और जनता के बीच जाकर मोदी सरकार की कांग्रेस विरोधी नीतियों की पोल खोलेगी। इस अवसर पर विधानसभा युवा कांग्रेस सैंट्रल के अध्यक्ष योगेश हांडा, विधानसभा उतरी के अध्यक्ष साबी तूर, विधानसभा गिल के अध्यक्ष प्रविन्द्र सिंह गाबी, विधानसभा पूर्वी के अध्यक्ष अंकुर शर्मा, विधानसभा दाखा के अध्यक्ष हरमन बीरमी, विधानसभा दक्षिणी के उपाध्यक्ष चेतन थापर, लुधियाना कांग्रेस के महासचिव गुरचरण सिंह घोना, बलबीर सिंह झमट, मनीपाल सिंह रनियां, रमेश कुमार सहोता, केशव पंडित, मोनू खिंडा, हरप्रीत लाडी, मोनू सभ्रवाल, विक्की सभ्रवाल, अवि मल्होत्रा, सन्नी ढिल्लों, जतिन्द्र महाजन, संदीप शर्मा, दीपक सिंधोरा, मनीष कालिया, शक्ति शर्मा, अभिषेक भारद्वाज, गुरप्रीत रतू, कार्तिक शर्मा, सन्नी जागड़ा, नरेश शर्मा, हैप्पी लाली, सन्नी चौधरी, मदन लाल, लव मैनी, सागर विज, मोहित विनायक, निखिल भाटिया, ललित नंदा, आकाश वर्मा, हितेश वर्मा, कमल यादव, लखबीर सिंह, रोहित कतना, आशू राणा, रमनदीप, राहुल गर्ग, गौरव दता, मुनीश शर्मा, हरप्रीत सिंह राजू, संदीप सिंह टहला, रवि अरोड़ा, कुलदीप सिंह, उपकार चौहान, रिशू ढोलेवाल, विक्की फ्लावर, सन्नी कुमार, रोहित कुमार, मिठू काला और जतिन्द्र नन्ना सहित अन्य भी उपस्थित थे।


पटवारियों का धरना आज पांचवें दिन में दाखिल

*एफआरआई रद्द करने की मांग को दोहराया 

लुधियाना-(सम्राट) दी रैवन्यू पटवार यूनियन की तरफ से पटवारी करनजसपाल के खिलाफ दर्ज हुई एफआरआई को अवैध करार देते हुए मामले को रद्द करने की मांग को दोहराते हुए आज पांचवें दिन भी पटवारियों ने धरने को जारी रखा ।  धरने के दौरान दोनों तहसीलों के पटवारी व कानूनगो शामिल थे जिन्होंने पटवार यूनियन पार्क में दिए जा रहे  धरने में हिस्सा लिया।  दी रैवन्यू पटवार यूनियन तहसील पूर्वी - पश्चमी तथा कानूनगोओं ने तहसील पूर्वी के अध्यक्ष गुरमेल सिंह व तहसील पश्चमी के अध्यक्ष निर्मल सिंह के नेतृत्व में दिए गए धरने को संबोधित करते हुए आगू नेताओं ने कहा कि पटवारी करन जसपाल ने रिकार्ड में कोई हेर फेर नहीं किया है ,जिस कारण उस पर दर्ज की गई एफआरआई पूर्ण रूप से अवैध है। उन्होंने कहा कि करन जसपाल पर दर्ज की गई अवैध एफआरआई तुरंत प्रभाव से रद्द करके उसे इंसाफ दिया जाए। उन्होंने कहा कि जब तक पटवारी करन जसपाल पर दर्ज एफआरआई रद्द नहीं की जाती धरना इसी तरह जारी रहेगा। धरने के कारण सरकार के रैवन्यू के नुक्सान व आम जनता को होने वाली परेशानियों के लिए जिला प्रशासन जिम्मेवार होगा। जिला प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी करते हुए सुखजिंद्र सिंह जिला कोषाध्यक्ष,रणजीत सिंह भरोवाल महासचिव पश्चमी,दलीप सिंह सचिव पूर्वी ,प्रवीण कुमार,जसपाल सिंह,चरणजीत सिंह,मिश्रा सिंह,कुलदीप सिंह,बलजिंद्र सिंह,प्रगट सिंह,गुरविंद्र सिंह,जसपाल सिंह भट्टी,राजिंद्र सिंह आदि पटवारियों ने संबोधन किया। जबकि कुलदीप सिंह प्रधान कानूनगो एसोसिएशन जिला लुधियाना ,इंद्रजीत आनंद महासचिव,टहल सिंह कानूनगो,जगीर सिंह कानूनगो ,रमन कुमार आदि ने संबोधन करते हुए जिला प्रशासन की इस कार्यवाई की कड़े शब्दों में निंदा की।


शहीद भगतसिंह के जन्मदिवस पर फिल्म के प्रदर्शन करने का फैसला

शहीदों के क्रातिकारी विचारों को व्यापक जनता तक पहुँचाने के लिए पर्चा भी बाँटा जाएगा

 लुधियाना-(रघबीर  )  शहीद भगतसिंह के विचारों को व्यापक मेहनतकश आबादी तक पहुँचाने के लिए शहीद भगतसिंह के जन्म दिन पर मज़दूर पुस्तकालय में  क्रान्तिकारी फिल्म प्रदर्शन का प्रदर्शन किया जाएगा तथा पर्चा भी छपवा कर बाँटा जाएगा। उक्त फैसला आज इ.डब्ल्यू.एस. कालोनी स्थित मज़दूर पुस्तकालय के भवन में यूनियन के अध्यक्ष राजविन्दर की अध्यक्षता में आयोजित टैक्सटाइल-हौजऱी कामगार यूनियन के समिति सदस्यों व अन्य कार्यकर्ताओं की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार-चर्चा करते हुए किया गया । मीटिंग दौरान  यूनियन को  कमज़ोर करने के लिए मालिकों द्वारा नेताओं-कार्यकर्ताओं को काम से निकालने के खिलाफ़ भी कड़ा संघर्ष छेडऩे का फैसला लिया गया। नेताओं ने कहा कि यूनियन को तोडऩे की साजिशों के बार-बार नाकाम होने के बाद भी मालिक इन साजिशों से बाज नहीं आ रहे। मालिकों की चालों का लगातार पर्दफाश करने, मज़दूरों को जागृत करने, मज़दूर कार्यकर्ताओं के शिक्षण-प्रशिक्षण पर ज़ोर बढ़ाने, आदि फैसले लिए गए। कारखानों के मालिक मन्दी का बहाना बनाकर मज़दूरों को वेतन/पीस रेट वृद्धि, बोनस, पी.एफ. आदि अधिकार देने से इनकार कर रहे हैं और कई जगह तो पीस रेट/वेतन घटाने की कोशिशें भी हो रही हैं। विचार-चर्चा से यह निष्कर्ष निकला के मन्दी का बोझ गरीबी-बदहाली की जिन्दगी जी रहे मज़दूरों पर डाले जाने के खिलाफ़ संघर्ष किया जाए। मालिक अपनी सुख-सहूलतों, अय्याशी पर कट लगाएँ। आज की बैठक में राजविन्दर, लखविन्दर, विश्वनाथ, छोटेलाल, प्रेमनाथ, दिनेश, महेश, गुरदीप, महेंद्र, शत्रुघन, हीरामन, रामसिंह, प्रमोद, धर्मेश, इशरार, विजय आदि अनेकों यूनियन कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।


ईद-उल-जुहा के मौके पर स्कूलों में छुट्टी का मामला सरकार तक पहुंचा

लुधियाना में शिक्षा मंत्री डा. चीमा को नायब शाही इमाम ने ज्ञापन सौंपा
लुधियाना- (शिवराज ) 25 सितम्बर को देश भर में मनाई जाने वाली ईद-उल-जुहा के मौके पर पंजाब के स्कूलों और कालेजों में छुट्टी न किये जाने का मामला राज्य के मुसलमानों में चर्चा का विषय बन गया है। आज इस संबंध में एक वफ्द के साथ मजलिस अहरार पार्टी के महासचिव व नायब शाही इमाम मौलाना उसमान रहमानी ने पंजाब सरकार के शिक्षा मंत्री डा. दलजीत सिंह चीमा से मुलाकात की। वफ्द की ओर से एक ज्ञापन शिक्षा मंत्री को दिया गया जिसमें मांग की गई कि ईद-उल-जुहा के दिन पंजाब भर के स्कूलों-कालेजों में छुट्टी का ऐलान सरकार की ओर से किया जाये। मौलाना उसमान ने शिक्षा मंत्री को बताया कि ईद के दिन स्कूल और कालेजों की ओर से छुट्टी तो दूर की बात उलटा पेपर रख दिये गये हैं, जिसकी वजह से मुस्लिम बच्चे चाह कर भी ईद की नमाज अदा नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि यह अफसास की बात है कि ईद के दिन भी स्कूल और कालेजों के प्रबंधकों द्वारा जानबूझ कर पेपर रख दिये हैं। उन्होंने कहा कि हम पंजाब सरकार से मांग करते हैं कि ईद-उल-जुहा के दिन स्कूल और कालेजों में पूरी तरह से छुट्टी की जाये। इस मौके पर जत्थे. मनजीत सिंह टोनी, शाही इमाम के मुख्य सचिव मुहम्मद मुस्तकीम, सरफराज खां, आजाद अहरारी विशेष रूप से उपस्थित थे।


Sunday 20 September 2015

कौंसिल ने किया आचार्य दिनेश शर्मा का सम्मान

लुधियाना-(रघबीर ) लुधियाना सिटीजन कौंसिल के सदस्यों ने चेयरमैन दर्शन अरोड़ा की अध्यक्षता में अयूर भवन में नई दिल्ली से ज्योतिष के क्षेत्र में दो बार राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मान पा चुके पद्मश्री आचार्य दिनेश शर्मा का लुधियाना पहुंचने पर भव्य स्वागत किया। इस मौके पर आचार्य दिनेश शर्मा ने बताया कि वह पेशे से मैकेनीकल इंजीनियर थे, तकरीबन 30 वर्ष पहले ज्योतिष के विषय पर रिसर्च की थी और ज्योतिषचार्य बन गए। श्री शर्मा ने कहा कि आज के समय में ज्योतिष के नाम पर कई दुकानें खुल गई है जिससे लोग गुमराह हो रहे है। उन्होंने कहा कि मेरी 30 वर्ष की इस तपस्या से लोगों को सही दिशा प्रदान करना है न कि उनको भ्रमित करना है। उन्होंने खासतौर पर बताया कि वह किसी भी व्यक्ति की फोन से आवाज सुनकर उसकी भविष्य वाणी कर सकते है। श्री शर्मा ने कहा कि वह लुधियाना में एक विशाल ज्योतिष महाविद्यालय स्थापित करने की योजना बना रहे है जिससे गुमराह व भटके हुए लोगों का बचाया जा सके। इस विद्यालय में जहां लोगो को शिक्षित करके उनके मन में बैठे भ्रमों को मिनटों में दूर किया जाएगा। इस मौके पर कौंसिल के उप-चेयरमैन अशोक धीर, पी.आर.ओ. डा.एस.बी.पांधी, रविकांत गुप्ता सीए, गुरिन्द्र पाल सिंह, डिम्पल चोपड़ा, प्रवीन बांसल, जगदीप औलख आदि ने इस नेक कार्य को जल्द पूरा करने का सहयोग दिया।

संगठन के चुनावो को लेकर भाजपा की चुनावी प्रक्रिय शुरू

*30 सितम्बर तक सभी बूथ समितियों के चुनाव हो जाएंगे सम्पन्न

लुधियाना-(सम्राट) संगठन के चुनावों  लेकर जिला भाजपा ने सरगर्मियां तेज करदी हैं। आज बारिश के मौसम में भी जिला भाजपा की एक खास बैठक जिला प्रधान प्रवीण बांसल की अध्यक्षता में स्थानीय सर्कट हाउस में आयोजित की गई जिसमे प्रदेश भाजपा के चुनाव प्रभारी प्रोफैसर राजेन्द्र भंडारी,प्रदेश महासचिव व जिला चुनाव प्रभारी राकेश राठौर विशेष रूप से उपस्तिथ हुए। इस दौरान राकेश राठौर ने बताया की शहर में पड़ते 1027 बूथों के लिए मण्डलों के अनुसार चुनाव प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। हरीश टण्डन को अग्र नगर मण्डल, सतपाल सग्गड़ को भारत नगर, तरनजीत सिंह को भगत सिंह नगर ,सरबजीत सिंह काका को घुमार मण्डी ,सुनीता अग्रवाल को टगोर नगर, रमेश शर्मा को हैबोवाल मण्डल, बलविंद्र रवि को गुरुनानक पुरा ,अशोक लूंबा को दरेसी मण्डल, राजेन्द्र खत्री को सलेम टाबरी ,ओ पी रतड़ा को शिवपुरी ,राम गुप्ता को सुभानी बिल्डिंग, भूषण वर्मा को किदवई नगर ,अशोक जुनेजा को शिवाजी नगर, जितेंद्र मित्तल को माधोपुरी मण्डल, रजनीश धीमान को टिब्बा रोड ,संजीव मल्होत्रा को कैलाश नगर मण्डल ,इंद्र अग्रवाल को जमालपुर मण्डल ,देवी सहाय टण्डन को फोकल प्वाइंट, कांतेन्दु शर्मा को ढोलेवाल मण्डल, आर डी शर्मा को डाबा लोहारा, उमा दत्त शर्मा को ग्यासपुरा, संजय कपूर को दुगरी मण्डल, हरमिंद्र मलिक को आत्म नगर और दविन्द्र जग्गी को जनता नगर मण्डल का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है । प्रोफैसर राजेन्द्र भंडारी ने बताया कि 30 सितम्बर तक सभी बूथ समितियों के चुनाव सम्पन्न हो जायेगे।इस बैठक में पंजाब सर्विस कमीशन के पूर्व सदस्य और भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल सरीन, जिला महासचिव पुष्पिंदर सिंगल, सुनील मौदगिल आदि उपस्थित थे।


संघर्ष ,समर्पण और एकता के बगैर पूर्वांचल समाजकी तरक्की संभव नहीं -राजेश मिश्रा


लुधियाना-(शिवराज शर्मा)
राम नगर में संदीप शर्मा के तत्वधान मेंआयोजित किये गए सम्मान समारोह में शामिल हुए शिरोमणि अकाली दल लुधियाना शहरी केमीडिया प्रभारी और पूर्वांचल जन कल्याण संगठन के अध्यक्ष राजेश मिश्रा ने कार्यक्रम में शामिलहुए जन समूह को सम्बोधित करते कहा की पूर्वांचल का मजदूर किसी व्यक्ति विशेष कामोहताज नहीं कर्मशील और संघर्षी समाज को अपनी लड़ाई खुद लड़नी पड़ेगी तभी समाज काविकास होगा संघर्ष ,समर्पण और एकता के बगैर पूर्वांचल समाज की तरक्की संभव नहीं है इसलिए हमें अपनी मौलिक जरूरतों को लेकर जागरूक होना पड़ेगा समाज के युवा साथी समाज कीताकत है और उन्हें भी अपनी सेवाएं समाज को समर्पित करनी होगी पंजाब सरकार तक समाजकी आवाज को पहुचाने के लिए पूर्वांचल जन कल्याण संगठन बाखूबी अपनी सेवा निभा रहा हैसंगठन का एक एक साथी समाज की सेवा को समर्पित है समाज की कई जरूरते जैसे जातिप्रमाण पत्र का मसला पुरे प्रदेश में अति महत्वपूर्ण है और इस पुरे मामले को पंजाब के मुख्यमंत्रीस प्रकाश सिंह बादल और उप मुख्यमंत्री तथा अकाली दल के अध्यक्ष स:सुखबीर सिंह बादल केसमक्ष रखा गया है जो जल्द ही हल होने वाला है समाज की ताकत के बगैर कोई भी कार्य संभवनहीं है इस लिए पुरे प्रदेश में इस समाज को एक मंच पर आने की जरूरत है कार्यक्रम कोसम्बोधित करते पार्षद राधा कृष्ण ने कहा की समाज का हर कार्य होगा चाहे को जिला प्रशासन,नगर निगम या अन्य किसी भी विभाग से हो कही समाज को कोई दिक्कत हो तो वो और श्रीमिश्रा समाज की सेवा में हर संभव हाज़िर है लुधियाना जिले में हर वार्ड में बसे पूर्वांचली लोगो सेलगतार तालमेल किया जा रहा है और जो भी समस्याएं है या मुश्किलें है वो सरकार के माध्यमसे हल की जाएगी कायक्रम में आयोजको द्वारा श्री मिश्रा और राधे कृष्णा को सम्मानित भीकिया गया  इस अवसर पर श्याम मोहन सिंह ,रमेश पांडे , हैप्पी वर्मा , लाल साहिब मिश्रा , सोनूपांडे , वीरेंदर कश्यप , बलवंत कुमार , विशाल मिश्रा ,सुनील पाल , रामेश्वर कुशवाहा , संदीपमिश्रा  , वीरेंदर मिश्रा , यूनिस अंसारी , दलीप सोनी , उत्तम मिश्रा , ईशु सच्चर , राज बहादुर ,मुन्ना कुशवाहा , मोहिन्दर भगत , राज किशोर , डा : अशोक सिंह , राजन वर्मा आदि के इलावाभारी संख्या में लोग उपस्थित रहे  

Friday 18 September 2015

विधु जैन हत्याकांड मामले में मदद करने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा

*पी.एम.ओ  दखल के बाद हरकत में आई सी.बी.आई ने मलेरकोटला में लगवाए पर्चे

लुधियाना-(सम्राट)  पंजाब के मलेरकोटला में दो वर्ष पूर्व  हुए जघन्य हत्याकांड में एक अवोध बच्चे को जिन्दा जलाए जाने वाले आरोपियों को सज़ा दिलवाने व पीडि़त परिवार को इंसाफ दिलवाने के लिए श्री हिन्दू न्याय पीठ के मुख्य प्रवक्ता प्रवीण डंग के नेतृत्व में संघर्ष किया जा रहा है और पिछले दिनों अमृतसर से पैदल इंसाफ यात्रा प्रधान मंत्री के दिल्ली निवास तक शुरू की गई थी। इस इंसाफ यात्रा के सदस्यों से पी एम कार्यालय के में केंद्रीय राज्य मंत्री डा.जितेंद्र सिंह ने मुलाकत करके इंसाफ दिलवाने  दिया था। अब इस मामले में इंसाफ मिलने की किरण नजर आ रही है। उल्लेखनीय है कि विधु जैन हत्याकांड मामले में परिवार को इंसाफ दिलवाने के लिए निकाली गई इंसाफ यात्रा के सदस्यों से मुलाकात करने के बाद डा जितेंद्र सिंह ने  सी.बी.आई के उच्च अधिकारियों को मामले को शीघ्र हल करने के आदेश दिए थे। मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजैंसी सीबीआई ने पीएमओ के दखल के बाद विधू जैन हत्याकांड को सुलझाने में सहायता करने वाले को 1 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। उक्त जानकारी श्री हिन्दू न्याय पीठ विधानपरिषद के सदस्य चन्द्रकान्त चड्डा ने प्रैस को जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले संबधी पंजाब के  मलेरकोटला में कई स्थानो पर पर्चे भी लगाए गए हैं जिन पर लिखा गया है कि विधु जैन मामले की सीबीआई जांच कर रही है व मामले में ठोस जानकारी रखने वाला जो व्यक्ति मामले को सुलझाने में सीबीआई की मदद करेगा उसे 1 लाख रुपए इनाम के तौर पर दिए जाएंगे और उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी। सूचना सी.बी.आई के दिनेश कुमार के नंबर 9780007709 और चंडीगढ़ कार्यालय 0172- 2657285, 5256803 पर दी जा सकती है।
                                                               

                                                     

पंजाब के स्कूलों - कॉलेजों में ईद के दिन छुट्टी न होना अफसोसजनक

शिक्षण संस्थानों में धार्मिक भेदभाव न किया जाए - शाही इमाम पंजाब
लुधियाना- (सम्राट )-25 सितम्बर को मनाए जाने वाले ईद-उल-जुहा (बकरा ईद) के दिन पंजाब के स्कूलों- कॉलेजों में छुट्टी न करना अफसोसजनक है। उक्त विचार लुधियाना जामा मस्जिद में पत्रकार सम्मेलन के दौरान पंजाब के शाही इमाम मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी ने प्रकट हुए कहा कि बड़े ही अफसोस की बात है कि अक्सर शिक्षण संस्थानों की प्रबंधक कमेटियों ने  ईद-उल-जुहा की छुट्टी तो क्या करनी थी, 25 तारीख को इम्तिहान रख दिए है, जिस कारण मुस्लिम विद्यार्थी चाहकर भी नमाज-ए-ईद अदा नहीं कर सकेगें। उन्होंने कहा कि पंजाब धार्मिक सदभावना के कारण देश के लिए एक मिसाल रहा है। पिछले दो तीन वर्षों से पंजाब के स्कूलों -कॉलेजों की मनमानी की वजह से भेदभाव का माहौल पैदा हो रहा है।
शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी ने कहा कि इस दौरान ज्यादा निराशाजनक स्थिति प्रशासन की बनी हुई है जो कि सब कुछ जानते हुए भी मूकदर्शक बना हुआ है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस सम्बन्ध में जामा मस्जिद कमेटी की ओर से कई बार जिलाधीश रजत अग्रवाल से सम्पर्क करने की कोशिश की गई परन्तु उनकी ओर से मिलने का समय नहीं दिया गया। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में एक ज्ञापन मुख्यमंत्री पंजाब प्रकाश सिंह बादल के नाम विगत दिवस शिकायत निवारण अधिकारी मैडम डॉ. कन्नू थिंद को गया था। न्होंने  कहा कि स्कूलों- कॉलेजों की ओर से ईद पर छुट्टी न करना निन्दनीय नहीं बल्कि निराशाजनक है क्योंकि शिक्षण संस्थान ही भारत की एकता और अखंडता की नींव को मजबूत करते है। यदि शिक्षा के मंदिरों में ही ऐसे फैसले होंगे तो बच्चों पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा?यह प्रश्न लोगों के मनो में कौंध रहा है । एक प्रश्न के उत्तर में शाही इमाम ने कहा कि यदि स्कूलों- कॉलेजों की ओर से ईद के दिन छुट्टी नहीं की जाती तो वह मुस्लिम समुदाय से आव्हान करेंगे कि ईद के दिन काली पट्टियां बांधकर नमाज अदा करे। इस अवसर पर शाही इमाम के मुख्य सचिव मुहम्मद मुस्तकीम, बाबुल खान विशेष रूप से उपस्थित थे।



Wednesday 16 September 2015

स्टंटमैन जादूगर शिव कुमार अब लुधियाना में

लुधियाना- (रघबीर सिंह ) लम्बे समय के बाद लुधियाना के लोगों को जादूगरी का स्वस्छ मनोरंजन देखने को मिलेगा। 18 सितंबर से स्थानीय फिरोज गांधी मार्कीट, नेहरू सिधांत केंद्र में विश्व प्रसिध्द जादूगर शिव कुमार अपने जांबाज खेलों से लुधियाना वासियों का मनोरंजन करेंगे। इस सबंध में लुधियाना के बच्चों में काफी उत्साह पाया जा रहा है। एशिया के पहले स्टंटमैंन विश्व प्रसिघ्द जादूगर शिव कुमार पहली बार लुधियाना आ रहे हैं। इस सबंध में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जादूगर शिव कुमार ने बताया कि जादू केवल हाथ की सफाई है, ना कि कोई जादू है। उन्होंने कहा कि विश्व को भारत ने कई प्रसिध्द जादूगर दिये हैं, जिनसे बहुत कुछ सीख कर हम आप की सेवा में उपस्थित हुए हैं। पानी के अन्दर मौत को चैलेंज, आरे की मशीन से इंसान को दो टुकड़े करना, जादू की परियों का अनोखा मायाजाल, नाग कन्या से जादूगर का युध्द आदि इस शो के मुख्य आक र्षण होंगे। प्रति दिन दर्शकों को जादू के नये खेल देखने को मिलेंगे। उन्होंने बताया कि मैं लुधियाना की सडक़ों पर आंखों पर पट्टी बांध कर मोटरसाईकल चलाकर लोगंों को समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का प्रयास करूगा। उन्होंने कहा कि समाज में कन्या भू्रण हत्या, यातायात के नियमों का पालन, अन्ध विश्वास, नशा खोरी, दैवी आत्माओं के प्रति लोगों को जागरूक करना है, तभी हम एकआदर्श समाज की स्थापना कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि मैं पूरे भारत में जादूगरी के शो करके लोगों को उक्त बुराईयों के प्रति संदेश देता हूं। पंजाब आकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। यहां के लोग बहुत मिलनसार हैं। उन्होंने कहा कि यहां पर जादू के शो कर जहां लोगों का मनोरंजन करूगा. वहीं एकता और भाईचारे का संदेश भी देकर जाऊगा।  भोजपुरी सांस्कृतिक नृ़त्य कलामंच, दिल्ली के सौजन्य से आयोजित इस जादू के खेल के बारे अधिक जानकारी देते हुए अध्यक्ष अशोक गौतम ने बताया कि इस शो के प्रति शहरवासियों के बच्चों में काफी उत्साह है और इसीलिये हमने बच्चों के लिये कम दामों पर टिकट को उपलब्ध करवाया है। उन्होंने कहा कि प्रति दिन दो शो बाद दोपहर एक और सात बजे हुआ करेंगे, जबकि शनिवार और रविवार को तीन शो 1, 4 और 7 बजे होंगे। यह एक पारिवारिक मनोरंजन है और आप पूरे परिवार के साथ बैठ कर दो घन्टे पूरे शो का लुत्फ उठा सकते हैं।



प्रोफैसर कुलबर्गी के कातिलों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

*देश के प्रधान मंत्री के नाम भेजा ज्ञापन 
लुधियाना- (सम्राट)लेखक प्रो एम एम कुलबर्गी (कर्नाटक) के कातिलों को सजा दिलवाने की मांग को लेकर आज भाईवाला चौंक स्थित शहीद करतार सिंह सराभा की प्रतिमा को नमन करने के पश्चात कोमागाटामारू यादगार कमेटी,जमहूरी अधिकार सभा व  तर्कशील सोसायटी के नेतृत्व में विभिन्न जनतक जत्थेबंदियों के सहयोग से रोष रैली की गई। रैली में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि सौ पुस्तकों के लेखक पूर्व वाईस चांसलर प्रोफैसर एम एम कुलबर्गी को क़त्ल करके फिरकू फाशी ताकतों ने भारत की अग्रिम जमहूरी,तर्कशील व देश प्रेमी ताकतों को चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ पहले महाराष्ट्र सरकार ने नरेंद्र दबोलकर (पुणे ) फिर लोक आगू कॉमरेड गोबिंद पानसरे (पुणे ) तथा 15 जून को मध्यप्रदेश सरकार ने पत्रकार संजीव कुठारी के कातिलों को अभी तक गिरफ्तार न करके प्रोफैसर कुलबर्गी के कातिलों के लिए सभी रास्ते समतल कर दिए हैं।नेताओं ने कहा कि अब ऐसी स्थिती बन चुकी है कि कातिल खुलेआम घूम रहे है,जिन्हें किसी  खौफ नहीं है। उन्होंने घोषणां करते हुए कहा कि विचारों की आज़ादी पर जि़ंदगी जीने की आज़ादी को किसी भी कीमत पर कुचलने नहीं दिया जाएगा। देश के कोने कोने में उक्त लोगों के कातिलों के खिलाफ आवाज़ बुलंद की जा रही है। यदि अवगी भी उक्त क़त्ल करने वाले कातिलों को गिरफतार नहीं किया जाता तो आंदोलन को प्रचंड किया जायेगा। प्रदर्शनकारियों ने भाईवाला चौंक से लघु सचिवालय तक पैदल रोष मार्च करके जिला प्रशासन के माध्यम से एक ज्ञापन देश के प्रधान मंत्री को भेजा गया जिसमे कातिलों  साजिशकर्ताओं को तुरंत सजा दिलवाने की मांग की गई। इस अवसर पर का.गुरनाम सिंह सिद्धू,प्रोफैसर ए के मलेरी,मास्टर जसदेव सिंह ललतों,जसवंत जीरख,उजागर सिंह बद्दोवाल,कस्तूरी लाल,एडवोकेट कुलदीप सिंह,सेवामुक्त कर्नल एस बराड़,जोगिंद्र आज़ाद,कंवलजीत सिंह खन्ना,विजय नारायण,अरविंद,पवन कुमार कौशल आदि ने संबोधन किया।


सिविल अस्पताल से नवजात बच्चा चोरी

*पोलियों बूँद पिलाने के बहाने महिला ले गई बच्चे को अगवाकर 

लुधियाना-16 सितंबर (शिवराज शर्मा  ) अक्सर विवादों में घिरे रहने वाले सिविल अस्पताल से आज सबेरे एक नवजात बच्चे के चोरी होने का समाचार प्राप्त हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वयं को अस्पताल की कर्मचारी बताने वाली अधेड़ महिला बच्चे को पोलियो की बूंदे पिलाने के बहाने माँ से बच्चे को लेकर अस्पताल से बाहर चली गई और बच्चे सहित ऑटो में बैठ कर फरार हो गयी। इस संबध में थाना डिवीजन नंबर दो की पुलिस ने बच्चे की माँ के बयान पर अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। एकत्रित की गयी जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के रहने वाले दरगाह लाल इन दिनों कैलाश नगर की गगन दीप कलौनी में रहता है और लुधियाना में ही काम करता है,जिसकी तीन बेटियां व एक बेटा है। दरगाह की पत्नी पुष्पा गर्भ से थी जिसे सिविल अस्पताल प्रसव के लिए दाखिल करवाया गया। पुष्पा ने बीते सोमवार को एक बेटी को जन्म दिया। आज सवेरे पुष्पा अपनी नवजात बच्ची सहित वार्ड में थी कि एक अधेड़ महिला ने आकर उससे बच्ची को पोलियो की बूंदे पिलाने की बात कह कर बच्ची को उसकी गोद से लेकर चली गई ,जब कुछ देर वह नहीं आई तो महिला अपनी आठ वर्ष की बच्ची को उसे देखने के लिए भेजा जो उस समय पुष्पा के ही पास थी। जब तक बच्ची महिला को देखने पहुँची तब तक उक्त महिला अस्पताल के मुख्य दरवाजे तक जा चुकी थी जो बच्चे सहित ऑटो में बैठ कर फरार हो गयी । बच्ची ने पूरी कहानी अपनी माँ पुष्पा को बताई तो बच्चे के चोरी होने की बात अस्पताल में आग की तरह फैल गई। अस्पताल प्रशासन ने भी बच्चे को ढूंढने के प्रयास आरम्भ किये और थाना डिवीजन नंबर 2 को भी सूचना दी। थाना डिवीजन नंबर 2 के प्रभारी सुरेन्द्र मोहन ने मौके पर पहुँच कर पुष्पा के बयान पर अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी।




Tuesday 15 September 2015

पर्यूषण पर्व पर देश के लोग स्वेच्छा से मीट के सेवन का त्याग कर बढ़ाएं सदभावना : एस एस जैन सभा

लुधियाना - (रघबीर )  एस एस जैन सभा सैक्टर 39 ,चंडीगढ़ रोड के सदस्यों ने महाराष्ट्र में पर्यूषण पर्व पर मीट की ब्रिकी पर पांबदी को लेकर विभिन्न राजनितिक दलों की तरफ से खेले जा रहे निम्न स्तर के राजनितिक खेल की कड़े शब्दों में आलोचना करते हुए देश की जनता से आग्रह किया कि वह जैन धर्म के पवित्र पर्यूषण पर्व पर जैन समाज की धार्मिक भावानओं की कद्र करते हुए स्वेच्छा से 18 सितम्बर तक पर्यूषण पर्व के दौरान मीट व मीट से बने पदार्थो का सेवन  न करे। एस एस जैन सभा सैक्टर 39 के चेयरमैन देवराज जैन और अध्यक्ष विनोद जैन महाराष्ट्र में पर्यूषण पर्व के दौरान मीट की बिक्री पर लगाई रोक हटाने के अदालती फैसले पर कहा कि अगर महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों के लोग स्वयं ही पर्यूषण पर्व पर मीट का सेवन करने से परहेज करें तो खुद-ब खुद ही मीट पर पांबदी लग जाएगी। सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दविन्द्र अग्रवाल और मीडिया प्रभारी कुंवर रंजन जैन ने मीट की पांबदी पर रोक लगवाने के लिए खेले जा रहे निम्न स्तर के राजनितिक खेल पर चर्चा करते हुए कहा कि जैन धर्म के शांति प्रिय लोगो की भावनाओं को भडक़ा कर कुछ लोग जैन समाज की भावनाओं को आहत करके समाज में बिखराव के प्रयास कर रहें है। उन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से आग्रह किया कि वह पर्यूषण पर्व पर जीव हत्या व मीट की बिक्री पर पूर्ण तौर पर पांबदी लगाकर जैन धर्म की आहत हो रही भावनाओं पर मरहम लगाएं। इस अवसर पर चेयरमैन देवराज जैन, अध्यक्ष विनोद जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दविन्द्र अग्रवाल, महासचिव नितिन जैन, कोषाध्यक्ष संजीव जैन, मीडिया प्रभारी कुंवर रंजन सिंह, प्रीती जैन, किरण जैन, सुष्मा जैन सहित अन्य भी उपस्थित थे। 

श्री गणपति महोत्सव-2015 के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली शोभा यात्रा मार्ग होगा गंगा जल से पवित्र

लुधियाना - (शिवराज शर्मा )   श्री गणपति उत्सव कमेटी बीआरएस नगर की तरफ से 19 से 27 सितम्बर तक बीआरएस नगर स्थित श्री दुर्गा माता मंदिर में आयोजित होने वाले श्री गणपति महोत्सव-2015 के उपलक्ष्य में 19 सितम्बर को आयोजित होने वाली विशाल शोभा यात्रा में मंहत नारायण दास पुरी के नेतृत्व भक्तजन गणपति जी का अभिषेक करेंगे। शोभा यात्रा मार्ग पर गंगाजल का छिडक़ाव करके रथयात्रा मार्ग पवित्र होगा। बीच रास्ते पांच दर्जन से ज्यादा स्थानों पर गणपति बप्पा का पूजन व आरती होगी। उपरोक्त जानकारी श्री गणपति उत्सव कमेटी के वरिष्ठ सदस्यों ने प्राचीन संगला वाला शिवालय के मंहत नारायण दास पुरी, बाबा कुलंवत भल्ला और रामशरणम दरेसी प्रमुख दविन्द्र सूद जी सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों को श्री गणपति महोत्सव-2015 में शामिल होने के लिए सादर आमंत्रण देने के उपरांत विशेष बातचीत करते हुए दी। मंहत नाराण दास पुरी जी ने गणेश उत्सव के दौरान गणपति पूजन कर लड्डूओं का भोग अर्पित करने से मिलने वाले फल पर चर्चा करते हुए कहा कि लड्डूओं का भोग श्रद्धा के साथ अर्पित कर पूजन करने से वर्षो से रुके कार्यो की रुकावट दूर होने से घर परिवार में सुख स्मृद्धियों को प्रवेश होता है। इस अवसर पर राकेश बजाज, जगदीश पुरी, महिन्द्रपाल ग्रोवर, जगजीत अजमानी, बलविन्द्र अग्रवाल, विजय बजाज, विनय अरोड़ा, रमन मितल, भीमसेन शर्मा, राकेश गुप्ता, राजेश महाजन, नीतिन गुप्ता, नरिन्द्र महाजन, सुमित मितल, राजीव खन्ना, अमरजीत बस्सी, विशाल सूद, विजय बजाज, गगन वालिया, राज चावला, दीपक कुमार, जगदीश राम, कपिल डाबर, बलविन्द्र अग्रवाल, संजय खोसला, रवि कपूर, अर्थव मितल सहित अन्य भी उपस्थित थे।


क्षमादान से बड़ा कोई पुण्य दान नहीं है- साध्वी सुचेता

एस एस जैन सभा चंडीगढ़ रोड की तरफ से सैक्टर 39 में पर्यूषण पर्व के पांचवे दिन के प्रवचन 
लुधियाना -(शिवराज शर्मा ) धनदान,अन्नदान,पानदान,औषधदान और ज्ञान दान सहित अन्य सभी दानों में सबसे बड़ा दान क्षमादान है। क्षमादान से बड़ा कोई पुण्य दान नहीं है। उपरोक्त बातें आचार्य भगवन श्री सुभद्र मुनि जी महाराज की आज्ञा नुवर्तिनी एवम जैन भारती गुरुणीचार्य श्री सुशील कुमारी जी म. की सुशिष्या साध्वी रतना श्री सुचेता जी म. , श्री स्वाति जी म. ठाणे-5 की निश्रा में एस एस जैन सभा चंडीगढ़ रोड की तरफ सैक्टर 39 में आयोजित पर्यूषण पर्व के पांचवे दिन श्रावकों को स्वाध्याय का महत्व समझाते कही। उन्होने अभयदान को मूलदान बताते हुए कहा कि बाकी के दान उसकी रक्षा के लिए बाढ़ के सामान हैं। प्राणी को अगर जीवन में कुछ लेने का चुनाव करना पड़े तो वह अभयदान ही लेगा। तप और स्वाध्याय विषय पर चर्चा करते हुए साध्वी जी ने कहा कि तप से शरीर सोने की तरह निखरता है और आत्मज्ञान का प्रकाश की तरह फैलता है। इसलिए मनुष्य को सुख सुवधिाओं की लोभ किए बिना आत्मज्ञान व आत्म अनुभूति के लिए तप और स्वाध्याय को अपनाना चाहिए। इस अवसर पर महिन्द्रपाल जैन, विनोद जैन, देवराज जैन, दविन्द्र अग्रवाल, नितिन जैन, दीपक जैन, संजीव जैन, रमेश जैन, कुंवर रजन जैन., प्रीती जैन, सष्मा जैन, किरण जैन सहित अन्य भी उपस्थित थे।

थाना मेहरबान के बाहर रेत से भरे वाहनो के कारण राहगीर होते हैं परेशान

*सड़क पर किए गए कब्जों के कारण हो सकती है दुर्घटनाएँ
लुधियाना-(सम्राट ) रेत का अवैध कारोबार करने वालों के रेत से भरे वाहनो व अन्य मशीनरी को थाना मेहरबान की पुलिस द्वारा पाने कब्जे में लेने के बाद आवाजाही नियमों की उल्लंघन करते हुए सड़क के किनारे खड़ा कर दिया जाता है,जिसके चलते आवाजाही में रूकावट पड़ती है व वाहनों में भरी रेत दो पहिया वाहन चालकों के आँखों में पड़ जाने से दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है।पुलिस की इस लापरवाही से क्षेत्रीय लोगों व राहगीरों को परेशानी होती है। बहुजन समाज पार्टी के नेता शिव चंद गोगी ने कहा कि पुलिस को आम जनता की परेशानी से कोई लेना-देना है,सड़क के दोनों तरफ खड़े किये गए वाहन यातायात में विघ्न तो डालते ही हैं,दुर्घटनाओं को आमंत्रण देते हैं।गोगी ने कहा कि राहों रोड ग्रामीण क्षेत्र के अतिरिक्त दोआबा क्षेत्र को भी शहर से जोड़ता है,जिस पर आवाजाही अधिक रहती है। उक्त मार्ग पर आवाजाही अधिक होने के चलते ट्रैफिक भी अक्सर जाम रहता है और पुलिस की तरफ से गल्त ढंग से कब्जे में लिए वाहनो को लगा देने से सड़क और छोटी हो जाती है जो यातायात में रूकावट उत्पन्न करती है। पुलिस की तरफ से कब्जे में लिए वाहनो को सड़क किनारे गल्त ढंग से खड़े वाहनो को हटाने की क्षेत्रीय निवासियों ने अपील करते हुए कहा कि उक्त क्षेत्र को कब्ज़ा मुक्त करवाया जाए ताकि राहगीरों को परेशानी का सामना न करना पड़े। सुरेन्द्र कुमार मेहरबान,नरेंद्र कुमार चौतां,जंग सिंह मेहंदीपुर,बग्गा सिंह,मेजर सिंह,जगमोहन सिंह आदि ने कहा कि यदि उक्त क्षेत्र का सुधार नहीं किया जाता और कब्ज़ा मुक्त होता तो मजबूरन लोगों  संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ेगा।  

Monday 14 September 2015

पंजाब प्रदेश कांग्रेस शहरी विकास सैल ने विधानसभा आत्म नगर में आरंभ किया जनसम्पर्क अभियान


लुधियाना-(शिवराज शर्मा )
पंजाब प्रदेश कांग्रेस शहरी विकास सैल ने वार्ड 47 के डा. अंबेदकर नगर से जनसम्पर्क अभियान आरंभ करके मिशन-2017 में राज्य में कांग्रेस के सतासीन होने नींव रखी। डा. अंबेदकर नगर में जिला कांग्रेस शहरी विकास सैल के चेयरमैन संजय शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित विशाल समारोह में सांसद रवनीत सिंह बिट्टू, विधायक सुरिन्द्र डाबर और प्रदेश कांग्रेस शहरी विकास सैल के चेयरमैन रमेश जोशी ने जनसम्पर्क अभियान आरंभ करने की घोषणा की। सांसद बिट्टू ने मोदी सरकार के डेढ़ वर्ष और पंजाब में सतासीन अकाली भाजपा गठबंधन के आठ वर्ष के कुशासन पर चर्चा करते हुए कहा कि जब से केन्द्र व पंजाब में गठबंधन सरकार सतासीन हुई है तब से देश के विकास की गति अवरुद्घ हो गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनाव से पूर्व झूठे वायदे करके सतासीन होने के उपरांत चुनावी वायदों को भुलकर लच्छेदार भाषणों से जनता को गुमराह कर रहे हैं। विधायक सुरिन्द्र डाबर और प्रदेश कांग्रेस शहरी विकास सैल के चेयरमैन रमेश जोशी ने गठबंधन सरकार के शासन में भेदभाव पर आधारित विकास करवाने के आरोप लगाते हुए कहा कि गठबंधन सरकार कांग्रेस विधायकों व पार्षदों को तो खजाने के कंगाली का हवाला देकर विकास कार्यों के लिए धन उपलब्ध नहीं करवा रही इसके विपरीत विधानसभा पूर्वी में मुख्यमंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवा कर लुधियाना के जनता के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। शहरी विकास सैल के जिला चेयरमैन संजय शर्मा ने जनसम्पर्क अभियान के शुभारंभ समारोह में पधारे सांसद बिट्टू, विधायक डाबर, शहरी विकास सैल के अध्यक्ष रमेश जोशी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इससे पूर्व सांसद बिट्टू, डाबर व जोशी ने वार्ड 47 की शहरी विकास सैल की इकाई का गठन करते हुए रोहित कुमार वार्ड अध्यक्ष, रविन्द्र कुमार ज्वाइंट सैक्रेटरी, सुखविन्द्र कुमार को उपाध्यक्ष और शिव कुमार सचिव नियुक्त करके बधाई दी। इस अवसर सरपंच गुरदीप सिंह, हरजिन्द्र सिंह ढींडसा, उमेश कुमार, नीरज जोशी, प्रवीन सोई, त्रिलोचन सिंह, अनूप शर्मा, डा. सुरजीत सिंह, अश्वनी सूद, जनक राज, पलविन्द्र लांपरा, केपी राणा, सन्नी, टिंकू, मोहन सिंह, फरीद, यादव प्रकाश सहित अन्य भी उपस्थित थे।

राजस्थानी भाट सभा की तरफ बाबा रामदेव का नौंवा जागरण आयोजित

युवा वर्ग बाबा रामदेव के बताए मार्ग पर चल करे मानवता की सेवा - बिट्टू गुंबर
लुधियाना- ( रघबीर सिंह  )  राजस्थानी भाट सभा की तरफ से बाबा रामदेव जी का नौवां विशाल जागरण स्थानीय बिंद्रा कालोनी में आयोजित किया गया। शिव वैल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष बिट्टू गुंबर ने बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर विधिवत रूप से जागरण का शुभारंभ करवाया। बिट्टू गुंबर ने बाबा रामदेव जी को नमन करते हुए उनके बताए मार्ग पर चल कर युवा वर्ग को मानवता की सेवा करने की प्रेरणा दी। प्रसिद्घ भजन गायक सुरिन्द्र छिंदा ने बाबा रामदेव जी का गुणगान करके उपस्थित जनसमूह को भाव विभोर किया। डिप्टी मेयर आर.डी. शर्मा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष गुरप्रीत गोगी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मनी ग्रेवाल, भाजपा नेता मिंटू शर्मा और रमन मल्हौत्रा ने बाबा रामदेव के समक्ष नतमस्तक होकर आशीर्वाद लिया। राजस्थानी भाट सभा के वरिष्ठ सदस्य राकेश कुमार, मोंटी गिल, राजू हंस, शम्मी जी चौहान की तरफ से महाआरती व छप्पन प्रकार के भोग अर्पित करने के साथ नौवें विशाल जागरण को विश्राम दिया गया। इस अवसर पर बुद्घिराज कटारिया, महिन्द्र कटारिया, राजू हंस, महिन्द्र जोध सहित अन्य भी उपस्थित थे।





प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तहत निशुल्क बीमा किया

लुधियाना- ( शिवराज शर्मा  ) जिला भाजपा की तरफ से वार्ड स्थित जोशी नगर में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत युवा भाजपा नेता जतिन शर्मा की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन करके सैकड़ों महिलाओं का निशुल्क बीमा किया गया। जतिन शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासनकाल में जनहित में तैयार की गई योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने चुनावी वायदे के अनुसार हर नागरिक को सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना आरंभ करके अपना वायदा पूरा किया है। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि केन्द्र सरकार की तरफ से आरंभ की गई जनहित की योजनाओं खासकर सुरक्षा बीमा योजना की जानकारी घर घर तक पहुंचा कर लोगों को इस योजना की विस्तारपूर्वक जानकारी देकर अपना दायित्व निभाएं। इस अवसर पर मुकेश भाटिया, प्रिंस भंडारी, अवतार सिंह डीके, सतीश सोनी, बालकृष्ण वर्मा, कुलविन्द्र सिंह, अनमोल संधू, सतपाल कौड़ा, कपिल ढींगड़ा, वाईपी शर्मा, नीतेश जैन, सुरज अरोड़ा, कुलदीप शर्मा सहित अन्य भी उपस्थित थे।


एसपीएस हॉस्पिटल के डॉ. अग्रवाल का दावा

मोटे और शराबियों के लिए ज्यादा घातक है डेंगू फीवर
बिना प्लेटिलेट्स सेल कम हुए भी हो सकता है डेंगू : डॉ. गौतम अग्रवाल

लुधियाना- ( रघबीर सिंह  ) इन दिनों डेंगू फीवर ने चारों तरफ कहर बरपा रखा है। शहर में डेंगू से एक मौत भी हो चुकी है। आम तौर पर धारणा है कि प्लेटिलेट्स सेल कम होने पर डेंगू होता है। लेकिन यह बात गलत है। प्लेटिलेट्स सेल कम हुए बिना भी डेंगू हो सकता है। सतगुरू प्रताप सिंह (एसपीएस) हॉस्पिटल के इंटरनल मेडिसन डिपार्टमेंट के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. गौतम अग्रवाल ने यह दावा किया है। उनके मुताबिक मोटे और शराबियों के लिए डेंगू ज्यादा घातक होता है। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि मोटापे का शिकार हुए लोगों, शुगर के मरीजों, किडनी व लिवर की बीमारी की चपेट में आए लोगों और ज्यादा शराब पीने वालों के लिए डेंगू ज्यादा घातक होता है। इसके अलावा बच्चों और बूढ़े इसकी चपेट में जल्दी आ जाते हैं। क्योंकि इन सभी की इम्यून पावर काफी कम होती है। उन्होंने कहा कि यह जरूरी नहीं कि डेंगू केवल उन लोगों को ही होता है, जिनके प्लेटिलेट्स सेल कम हो जाएं। कई केसों में यह देखा गया है कि प्लेटिलेट्स सेल एक से डेढ़ लाख होने के बावजूद मरीजों का डेंगू टेस्ट पॉजीटिव आया है। उन्होंने कहा कि यह कोई नई बीमारी नहीं है। इस कारण डेंगू को लेकर ज्यादा डरना नहीं चाहिए। कोशिश करें कि घर में एक ही बर्तन, घड़े, खुली टंकी, टायर या कूलर जैसी किसी भी चीज में साफ पानी ज्यादा दिनों तक नहीं रहें। क्योंकि इसी साफ पानी में डेंगू का मच्छर पैदा होता है और यह ज्यादातर दिन में ही काटता है। डेंगू होने पर मरीज को मच्छरदानी में रखें। ताकि कोई मच्छर उसे काटकर किसी दूसरे को यह बीमारी नहीं दे सके।
देसी नुस्खा खराब कर सकता है पेट
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि प्लेटिलेट्स सेल कम होने पर ज्यादातर लोग देसी नुस्खे आजमाने लगते हैं। एसपीएस हॉस्पिटल में आए कई मरीजों ने गलो बेल या पपीते के पत्तों को उबालकर पीने से पेट खराब होने की शिकायत की है।



राजीव राजा ने राहुल गांधी से मुलाकात करके दी युवा कांग्रेस को मजबूत करने की गतिविधियों की जानकारी

 लुधियाना-(शिवराज शर्मा ) जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजीव राजा ने नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मुलाकात करके उन्हें लुधियाना में युवा कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए किए जा रहे कार्यों व पंजाब के सियासी समीकरणों से अवगत करवाया। इस अवसर पर उनके साथ अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राजा वडि़ंग और पंजाब युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष कुलबीर सिंह जीरा भी उपस्थित थे। राजीव राजा ने राहुल गांधी से बातचीत करते हुए कहा कि हाल ही में हुए युवा कांग्रेस चुनावों के बाद गठित हुई युवा कांग्रेस की टीम ने एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करने के प्रयास आरंभ किए हैं। वहीं, उन्होंने राहुल गांधी को अकाली भाजपा गठबंधन शासन में कांग्रेसी नेताओं के साथ किए जा रहे दुव्र्यवहार व जनविरोधी नीतियों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। राहुल गांधी ने राजीव राजा की पीठ थपथपाते हुए युवा कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए उनके प्रयासों की सराहना करते हुए सबको साथ लेकर चलने के दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर राजा के साथ विधानसभा सैंट्रल युवा कांग्रेस अध्यक्ष योगेश हांडा, विधानसभा पूर्वी के अध्यक्ष अंकुर शर्मा, विधानसभा उतरी के अध्यक्ष साबी तूर, विधानसभा पश्चिमी के अध्यक्ष ट्विंकल गिल, विधानसभा दक्षिणी के उपाध्यक्ष चेतन थापर, हैप्पी लाली, सन्नी चौधरी, लव मैनी, विक्की कुमार, रवि अटवाल, अमनदीप सिंह, विकास शर्मा, बलविन्द्र सिंह बड़ैच, रवि कुमार, प्रितपाल सिंह, गगनदीप टिंकू, विशाल गुलाटी, प्रदीप कुमार, रोहित वासन, गौरव जैन, साहिब सिंह, भुवनेश कुमार और सन्नी कुमार सहित अन्य भी उपस्थित थे।




मामला प्रेम नगर में नगर निगम अधिकारियों की तरफ से तोड़े गए भगवान शिव के मंदिर का

*हिन्दू पंचायत में उपस्थित संत समाज ने 7 दिन के भीतर मंदिर का पुनर्निर्माण करने का दिया अल्टीमेटम

* संत समाज सहित पांच दर्जन से ज्यादा हिन्दू संगठनों व सैकड़ों हिन्दुओं ने दी राज्य स्तरीय आंदोलन की चेतावनी

लुधियाना-
(सुनील कॉमरेड  ) करीब दो महीने पहले  प्रेम नगर में अवैध निर्माण तोडऩे की आड़ में तोड़े गए भगवान शिव के मंदिर के विरोध में हिन्दू संयुक्त मोर्चा की तरफ से आज जगराओं पुल स्थित दुर्गा माता मंदिर में संत समाज की अध्यक्षता में आयोजित हिन्दू पंचायत में संत समाज व पांच दर्जन से अधिक  हिन्दू संगठनों के प्रतिनिधियों ने राज्य सरकार व जिला प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए 7 दिन के भीतर न्यू प्रेम नगर में मंदिर तोडऩे वाले निगम अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई व मंदिर निर्माण आरंभ करने की चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दी हुई अवधि के दौरान मंदिर निर्माण आरंभ न हुआ तो हिन्दू संयुक्त मोर्चा राज्य स्तरीय आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा। हिन्दू पंचायत में विशेष तौर पर सम्मिलित हुए स्वामी चंद्रेश्वर गिरि, स्वामी कृष्णानंद , गुरदेव आनंद अत्री, योगी पप्पू भगत , स्वामी सुखपाल, भगत जीत लाल , महंत दिनेश पुरी, महंत गौरव बाबा , आचार्य श्री नीलकंठ , पंडित अजय वशिष्ठ, पंडित विद्यासागर पप्पू आदि के दिशा निर्देशों पर हिन्दू संयुक्त मोर्चा के मुख्य संयोजक राजीव टंडन, संजीव घनौली, महेश शर्मा, रोहित साहनी, पवन शर्मा, अश्वनी चोपड़ा, नीतिश नारंग, भानू प्रताप, अमित कौंडल, राकेश अरोड़ा, राकेश कपूर, बिट्टू गुंबर, प्रिंस शर्मा, हरीश शर्मा बौबी, संदीप गोरा थापर, अमित अरोड़ा, सुमित डिसूजा ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रचंड आंदोलन की चेतावनी दी। हिन्दू संयुक्त मोर्चा के संयोजक राजीव टंडन ने पंजाब में हिन्दुओं के साथ सौतेला व्यवहार होने के आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब में सतासीन अकाली दल राज्य में खालिस्तान की स्थापना की नीति के तहत अल्पसंख्यक हिन्दुओं के साथ सौतेला व्यवहार करके हिन्दू मंदिरों को निशाना बना कर देवी-देवताओं का अपमान कर रहा है, जिसे हिन्दू समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। यदि  7 दिन के भीतर प्रेम नगर में गिराया गया भगवान के शिव के मंदिर का पुनर्निर्माण आरंभ नहीं हुआ तो हिन्दू समाज सडक़ों पर उतर कर विरोध जताएगा। हिन्दू पंचायत में शिव सेना युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर डी पुरी, शिवसेना हिन्दुस्तान के पंजाब प्रमुख कृष्ण शर्मा, शिव सेना पंजाब से अश्वनी चोपड़ा,बलदेव भारद्वाज,राजेश पल्टा, शिवसेना समाजवादी से कमलेश भारद्वाज,  हनी भारद्वाज, अखिल भारतीय शिवसेना राष्ट्रवादी के अध्यक्ष सुनील तांगड़ी, पूर्व मंत्री सतपाल गोसाईं, अकाली दल लुधियाना शहरी अध्यक्ष मदन लाल बग्गा, जिला भाजपा अध्यक्ष प्रवीण बांसल, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष हर्ष शर्मा, दुर्गा सेवक संघ के अध्यक्ष बलबीर गुप्ता, श्री दुर्गा माता मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष संजय महेन्द्रू बम्पी, श्री प्रेम धाम से योगेश बांसल शैली, टूटियां वाला मंदिर के चेयरमैन उमादत शर्मा, भाजपा नेता संजय कपूर और सुभाष डाबर, सनातन धर्म महोत्सव कमेटी के चेयरमैन मदन लाल चोपड़ा, कुलभूषण मल्लिक, हर हर महादेव महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष अश्वनी बहल, महाशिरात्रि महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष नीरज वर्मा, हनुमंत संगीत सेवा परिवार प्रमुख मनमोहन भट्ट, कांग्रेसी नेता लक्की कपूर, अमर टक्कर, ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष नरिन्द्र दता, चौड़ा बाजार शापकीपर्ज एसोसिएशन अध्यक्ष शाम लाल चोपड़ा, श्री रामलीला कमेटी दरेसी से कमल बस्सी, संजीव कुन्द्रा, प्रेम पराशर, वेद मरवाहा, शिव वैल्फेयर सोसायटी के चेयरमैन अश्वनी त्रेहन, भाजपा युवा मोर्चा पंजाब के महामंत्री अमित गोसाई, अकाली नेता डिंपल राणा, कांग्रेसी नेता चिराग थापर, हिमांशू वालिया, हिन्दू शक्ति मोर्चा से हैप्पी कालड़ा, शिव सेना पंजाब से मोती भनोट, पंडित गगन पाठक, पंडित विजय शर्मा, पंडित दीक्षित, राजेश शर्मा, रवि सिंह, कौशल सिंह, नीरज चौपड़ा, दिलीप ग्रोवर, राकेश जोशी, अनिल सिंह, वरिंन्द्र हनी, गुल्शन मल्हौत्रा, अश्वनी शर्मा, दीपक धनिया, अमित भार्गव, नितिनि नंदा, बलदेव भारद्वाज, सचिन बहल, राजेश पलटा, विपन शर्मा, नरोत्तम मिन्हास, संजीव शर्मा, दुर्गा गुप्ता सहित अन्य भी मौजूद थे।

Sunday 13 September 2015

स्वास्थ स्मार्ट कार्ड धारकों का हुआ करेगा तीस हज़ार रुपए तक का मुफ्त उपचार --महेशइंद्र

* कैंप में 750 से अधिक मरीजों की हुई मुफ्त जांच 
लुधियाना-13 सितंबर (शिवराज शर्मा)
 हर वर्ग के लोगों को उत्तम स्वास्थ सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से शीघ्र ही नई स्वास्थ योजना आरम्भ की जा रही है,जिसके तहत स्वास्थ स्मार्ट कार्ड धारक हर एक व्यक्ति को तीस हज़ार तक का उपचार बिलकुल मुफ्त जाएगा। यह जानकारी पंजाब के मुख्य मंत्री व उपमुख्य मंत्री के सलाहकार महेशइंद्र सिंह ग्रेवाल ने स्थानीय पक्खोवाल रोड स्थित श्री गुरु हरिकृष्ण साहिब अस्पताल में लगाए गए नि:शुल्क मैडीकल कैम्प का उद्घाटन करने के उपरांत दी। उद्घाटन करने के उपरांत ग्रेवाल ने अस्पताल के प्रबंधकों से बातचीत करने के उपरांत बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से स्वास्थ व शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने की ओर विशेष ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। इस प्रयत्न के तहत हे पंजाब सरकार ने फैसला किया है कि हर एक व्यक्ति को अच्छी स्वास्थ सेवा उपलब्ध करवाने के लिए स्मार्ट कार्ड जारी किए जाएं। इस कार्ड धारक को भविष्य में कोई भी बीमारी होने पर 30 हज़ार रुपए तक का उपचार नि:शुल्क मुहैया करवाया जाया करेगा। ग्रेवाल ने कि अर्बन हैल्थ मिशन के अंतर्गत प्रांत में 11 कम्युनिटी हैल्थ सैंटर व 60 अर्बन प्राईमरी हैल्थ सैंट्रो का निर्माण जाएगा। लुधियाना में 6,जालंधर में 3 और श्री अमृतसर साहिब में दो कम्युनिटीहैल्थ सैंट्रो का निर्माण किया जा रहा है।अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व हड्डी विशेषज्ञ डाक्टर गगनदीप सिंह ने बताया कि आँखों,हड्डियों और जोड़ बदलने के संबध में लगाए गए इस कैंप में 750 मरीजों की मुफ्त जांच की गई व जिन मरीजों को आप्रेशन या अन्य इलाज की आवश्यकता होगी उनका इलाज भी सोहाना (जिला मोहाली ) के मुख्य अस्पताल में करवाया जाएगा।

अध्यापकों की रैली हुई विफल,प्रदर्शन होने से पहले ही अध्यापकों को लिया हिरासत में

*शहर बना पुलिस छावनी,शहर में प्रवेश होने वाले सभी  मार्गों पर पुलिस रही तैनात 
लुधियाना-(सम्राट ) देश का  भविष्य बनाने वाले अध्यापकों को अब अपने अधिकारों को प्राप्त करने के लिए संघर्ष का रास्ता अपनाते हुए सडक़ों पर उतरना पड़ रहा है। पिछले लंबे समय से अपनी मांगों के संबध में एस एस ए / रमसा अध्यापकों द्वारा संघर्ष किया जा रहा है,परन्तु उन्हें उनके अधिकार  देने की बजाए सरकार द्वारा मांगी गई मांगों को लागू न करके मामले दर्ज किए जा रहे हैं और उन पर तश्दद की जा रही है। आज महानगर में एस एस ए / रमसा अध्यापकों की ओर से राज्य स्तरीय रैली की जानी थी,जिसके लिए पंजाब के विभिन्न जिलो व शहरों से अध्यापकों के काफिले रैली में शामिल होने के लिए आ रहे थे। परन्तु रैली को विफल बनाने के लिए आज शहर में दाखिल होने वाले सभी मार्गों पर भारी पुलिस बल तैनात कर  दिए गए। जालंधर रोड स्थित टोल प्लाजा सहित अन्य मार्गों पर भी अध्यापकों के वाहनो को रोक लिया गया और अध्यापकों को शहर में दाखिल नहीं होने दिया गया। भारत नगर चौंक सहित जिलाधीश कार्यालय व पुलिस कमिश्नर कार्यालय के बाहर पुलिस बल तैनात रहे। पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तबदील था। भाई चतर सिंह पार्क में एकत्र हुए अध्यापकों ने पार्क के बाहर ही सडक़ पर सरकार का पुतला फूक कर प्रदर्शन किया। उसके पश्चात अध्यापको ने जिलाधीश कार्यालय के बाहर एकत्र होने की योजना बनाई और जिलाधीश कार्यालय के बाहर एकत्र होने लगे। स्थिती को भांपते हुए पुलिस ने अध्यापकों को जिलाधीश कार्यालय के बाहर से गिरफ्तार कर लिया व उन्हें थाना डिवीजन नंबर 5 व 8 में ले गए। मर्द अध्यापकों सहित महिला अध्यापकों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया और सरकारी वाहनो सहित निजी वाहनों में थाने ले जाया गया। कुछ अध्यापक छिपते -छिपाते घूमते रहे, यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष राम भजन सहित पांच सदस्यों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने मीटिंग की परन्तु खबर लिखे जाने तक  मीटिंग विफल रही। 


आमरण अनशन के तीसरे दिन दंगा पीड़ित महिलाओं को महेश इंद्र सिंह ग्रेवाल ने जूस पिला कर खुलवाया व्रत

*गाबड़िया को सुनाई खरी खोटी बातें 
लुधियाना- (सुनील रॉय ) अपनी मांगों को लेकर अमरण अनशन पर बैठी 1984 सिक्ख दंगा पीड़ित महिलाओं के व्रत को आज मुख्यमंत्री के सलाहकार महेश इंद्र सिंह ग्रेवाल ने जूस पिलाकर खुलवाया। इससे पहले अमरण अनशन  खुलवाने के लिए जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन हीरा सिंह गाबड़िया जब वहां व्रत खुलवाने के लिए पहुंचे तो दंगा पीड़तों ने उन्हें खरी खोटी सुनाते हुए वापस भेज दिया। उल्लेखनीय है कि लाल कार्ड रद्द करवाने व फ्लैट अलाट करवाने सहित कई अन्य मांगों  लेकर पिछले तीन दिन से पांच दंगा पीड़ित विधवाएँ 1984 सिक्ख कत्लेआम पीड़ित वैलफेयर सोसायटी महिला विंग की अध्यक्ष बीबी गुरदीप कौर के नेतृत्व में मरण व्रत पर बैठी हुई थी। आज जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन हीरा सिंह गाबड़िया मुख्यमंत्री के सन्देश के साथ मरण व्रत पर बैठी विधवाओं के पास पहुंचे और मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से मीटिंग करवाने का आश्वासन देते हुए व्रत तोड़ने के लिए कहा परन्तु उन्होंने व्रत तोड़ने से साफ़ इंकार करते हुए उन्हें खरी -खोटी सुनाते हुए बैरंग लौटा दिया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री के सलाहकार महेशइंद्र सिंह ग्रेवाल के कहने पर उन्होंने व्रत तोड़ दिया। महेशइंद्र सिंह ग्रेवाल ने कहा कि मई में दंगा पीड़त सोसायटी  मुख्यमंत्री के बीच हुई मीटिंग में दंगा पीड़तों के मध्य कुछ फैसले हुए थे वह किसी कारणवश लागू नहीं हो सके,किसके चलते दंगा पीड़त परिवारों को आमरण अनशन जैसे फैसले लेने पड़े जिसके लिए वह शर्मिंदा हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से बात हुई है कि दंगा पीड़ित सोसायटी की सोमवार को मुख्यमंत्री स बादल से मीटिंग करवाई जाएगी। महेशइंद्र सिंह ग्रेवाल के आश्वासन देने के बाद ही आमरण अनशन पर बैठी महिलाओं ने जूस पी कर व्रत तोडा।

जब गाबड़िया ने अमरण अनशन पर बैठी विधवाओं को जूस पिलाने के लिए की खुशामद 
आज उस समय सभी को बड़ी हैरानी हुई जब पूर्व मंत्री व जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन हीरा सिंह गाबड़िया मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का सन्देश लेकर अमरण अनशन पर बैठी दंगा पीड़ित विधवाओं  का व्रत तुड़वाने के लिए जूस पिलाने के लिए उनकी खुशामद करते रहे परन्तु उन्होंने की एक न सुनी। दंगा पीड़ितों का कहना था कि इतने वर्षों में दंगा पीड़ितों के लिए गाबड़िया ने कुछ नहीं किया। गाबड़िया ने अमरण अनशन पर बैठे दंगा पीड़तों की सोसायटी के प्रधान सुरजीत सिंह की मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से फोन पर बातचीत भी करवाई और उनकी सभी मांगों को मनवाने की बात भी कही और इस मामले में चंडीगढ़ मीटिंग करवाने का भी भरोसा दिया। इसके बावजूद भी उन्होंने गाबड़िया से जूस नहीं पिया।

शहीद भगत सिंह यूथ क्लब ने नशों के खिलाफ निकाली मोटरसाइकिल रैली

युवा वर्ग के सहयोग से ही हो सकता है नशों का खात्मा-चड्डा 
लुधियाना-(शिवराज शर्मा ) पंजाब में बढ़ते नशे ने पंजाब के नौजवानो को खोखला कर दिया है। दीमख की तरह नौजवानो को खोखला करने वाले नशों के खिलाफ आमजन को जागरूक करने के लिए शहीद भगत सिंह यूथ क्लब की ओर से क्लब के अध्यक्ष गौरव डमाना की अध्यक्षता में मोटर साइकिल रैली निकाली गई,जिसमें एन जी ओ एक्शन अगेंस्ट करप्शन के  राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रकांत चड्डा विशेष तौर पर शामिल हुए। रैली से पहले उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए चड्डा ने  युवा वर्ग यदि नशा न करने व अन्यों को नशा करने से रोकने के प्रयत्न करे तो नशा पूर्ण रूप से ख़त्म हो जाएगा और नशों के कारण बर्वाद होने वाले परिवार बच जाएंगे। उन्होंने कहा कि नशों का सेवन करने वाले अपने जीवन को तो तबाह करते ही हैं अपने परिवार को भी मुसीबतों में डाल देते हैं। अब समय आ गया है नशों के परित्याग करने व नशे की दलदल में धंसे नौजवानो को बाहर निकालने का। चड्ढा ने युवा वर्ग को विश्वास दिलाते हुए कहा कि हर तरह के सामाजिक कार्य क्षेत्र में वह उनके क्लब का हर तरह का सहयोग करेंगे।क्लब के प्रधान गौरव डमाना ने व रैली में शामिल नौजवानो ने प्रण किया कि  आजीवन नशा करेंगे और न करने देंगे। इसके अतिरिक्त नशे की जकड़ में आए नौजवानो को भी इस बुराई से बाहर निकालने के प्रयास करेंगे। उक्त मोटर साइकिल रैली बस्ती चौक से शुरू होकर सुंदर नगर चौक,भगवान वाल्मीकि चौक,गौशाला रोड,डिवीजन नंबर तीन,वेटगंज चौक से बाजवा नगर होते हुए भगवान वाल्मीकि मन्दिर जा कर सम्पन्न हुई। इस अवसर पर गुरविंद्र छतवाल,बलविंद्र सिंह,रणजीत सिंह रंधावा , लुधियाना यूथ फैडरेशन के राजू वोहरा,गौशाला होलसेल कम्बल एसोसिएशन के हरदीप वोहरा, क्लब के उपाध्यक्ष शुभम गिल,महासचिव गौरव थापर, सचिव साहिल पुरी,मनीष बैंस,आकाश सहोता,अजय कुमार,शुभम थापर,हिमांशु बाली,चंदन मट्टू,गुरप्रीत सिंह,अवि डमाना,हरदीप कैंथ,करण मौदगिल,मनदीप कैंथ,रोहित कपूर,साहिल कश्यप,केशव बांसल,लक्की कुमार,करण जाँडा आदि उपस्थित थे।

शराब ठेकों का हिस्सेदार व ड्राईवर 73 पेटी अवैध शराब सहित काबू

लुधियाना -(शिवराज शर्मा ) एंटी नारकोटिक्स सैल की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कोहाडा चौंक में स्पेशल नाकाबंदी करके दो शराब तस्करों को शराब के बड़े जखीरे सहित गिरफ्तार किया है। प्राप्त सूचना के अनुसार शराब के ठेकों का हिस्सेदार ठेकों पर ड्राईवरी करने वाले के साथ भारी मात्र में बिना परमिट /लाइसैंस के महिंद्रा कैपर गाड़ी में शराब की पेटियाँ लुधियाना में शराब तस्करों को सप्लाई करने जा रहा था। तस्करों के खिलाफ गुप्त सूचना मिलने पर एंटी नारकोटिक्स सैल के इंचार्ज हरबंस सिंह ने अपने साथी पुलिस कर्मचारियों की सहायता से कोहाड़ा चौंक में विशेष नाकाबंदी करके आरोपी तस्करों को महिंद्रा कैपर नंबर पीबी -10 ईएस -3329 सहित काबू किया और उनके कब्जे से 73 पेटी (876 बोतल ) अंग्रेजी व देसी शराब की बरामद की। पत्रकारों को जानकारी देते हुए हरबंस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी राजदीप सिंह उफऱ् हनी पुत्र बलजिंद्र सिंह निवासी गाँव बरमा थाना समराला (लुधियाना) का माछीवाड़ा क्षेत्र के शराब ठेकों में हिस्सेदारी है और आरोपी केवल सिंह पुत्र करम सिंह निवासी गाँव अमरगढ थाना खमानो जिला फतेहगढ़ साहिब उनके ठेकों पर ड्राईवरी करता है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि बरामद शराब वह समराला सर्कल एरिया के शराब ठेकों से लेकर लुधियाना में शराब तस्करों को सप्लाई करने जा रहे थे। मौके पर आरोपी पुलिस को शराब संबधी कोई लाइसैंस /परमिट नहीं दिखा सके। आरोपियों के खिलाफ थाना साहनेवाल में आबकारी एक्ट की धारा 61-1-14 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है,तथा आबकारी विभाग को भी इस संबधी सूचित कर दिया गया है ।


सनी लियोनी व विज्ञापन कंपनी को लुधियाना पुलिस के समक्ष पेश होने के निर्देश

लुधियाना -(रघबीर ) एन.जी.ओ. रक्षा ज्योति फाऊंडेशन के शिष्टमंडल द्वारा टी.वी. तथा अन्य प्रचार माध्यमों में प्रसारित किए जाने वाले अश्लील विज्ञापन जोकि सन्नी लियोनी पर फिल्माए गए हैं, पर रोक को लेकर एक ज्ञापन पुलिस कमिश्रर परमराज सिंह उमरानंगल तथा जिलाधीश रजत अग्रवाल को फाऊंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अश्विनी बहल की अध्यक्षता में सभी सदस्यों के साथ भेंट किया गया था। फाऊंडेशन के अध्यक्ष अश्विनी बहल ने बताया कि इस सम्बन्ध में पुलिस कमिश्रर के दिशा-निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए ए.सी.पी. ट्रैफिक डा. रिचा अग्रिहोत्री ने दिल्ली तथा मुंबई पुलिस के माध्यम से टी.पी.एम. द्वारा उक्त सन्नी लियोनी, कंपनी तथा विज्ञापन कंपनी को आगामी 21 सितम्बर तक इस विवादित विज्ञापन को लेकर अपना पक्ष रखने के लिए लुधियाना पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए कहा है । 

आढ़ती व डेयरी मालिक तीस लाख रुपए की हैरोइन सहित काबू

लुधियाना -(सम्राट ) एंटी नार्कोटिक्स सैल की टीम ने अपने ग्राहकों को कार में हैरोइन सप्लाई करने  जाते समय दो नशा तस्करों को 60 ग्राम हैरोइन सहित गिरफ्तार किया है,जो मोगा के किसी अज्ञात नशा तस्करों से सस्ती कीमत पर खरीद कर लाए थे। पुलिस ने आरोपियों को कार सहित गिरफ्तार करके उनके खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के अधीन थाना डिवीजन नं.-2 में मामला दर्ज करके  जांच शुरू कर दी है। हैरोइन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 30 लाख रुपए बताई जा रही है।  सैल के प्रभारी सब इंस्पैक्टर हरबंस सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान हेमराज व गुरजीत सिंह निवासी हैबोवाल के रूप में हुई है । पुलिस के अनुसार थानेदार रामपाल के नेतृत्व में पुलिस पार्टी सी.एम.सी. अस्पताल के निकट मेन रोड पर गश्त कर रही थी । इस दौरान पुराने सिविल अस्पताल की पिछली तरफ से एक कार आती दिखाई दी। शक के आधार पर जब  तलाशी ली गई तो आरोपी हेमराज से 40 ग्राम हैरोइन बरामद हुई जबकि गुरजीत सिंह से 20 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। पुलिस पार्टी ने आरोपियों को अदालत में पेश कर 1 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है, दोनों आरोपी दोस्त हैं। हरबंस सिंह ने बताया कि आरोपियों ने ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में हैरोइन की तस्करी शुरू कर दी। दोनों का कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है। आरोपी हेमराज अपने भाई के साथ आढ़त का काम करता है जबकि गुरजीत की हंबड़ा रोड पर दूध की डेयरी है।