Wednesday 25 February 2015

आवारा कुत्तों की नसबंदी का काम शुरू, शहर के 25 हज़ार कुत्तों की एक वर्ष में की जाएगी नसबंदी

*सिंचाई मंत्री ढिल्लों व मेयर ने की मुहिम की शुरुआत 
लुधियाना-25 फरवरी (सम्राट) एनीमल वैलफेयर बोर्ड आफ इण्डिया की हिदायतों के तहत आवारा कुत्तों की नसबंदी मुहिम शुर करने वाला लुधियाना प्रान्त का पहला शहर बन गया है। इस मुहिम के तहत दो करोड़ रुपए की राशि से एक वर्ष में 25 हज़ार आवारा कुत्तों की नसबंदी की जाएगी। इस मुहिम की शुरुआत पंजाब के सिंचाई मंत्री शरणजीत सिंह ढिल्लों और नगर निगम के मेयर एच एस गोहलवडिय़ा ने स्थानीय हंबड़ा रोड पर स्थापित किये गए कुत्तों के नसबंदी केंद्र का उद्घाटन करके की। इस कार्य संबधी हैदराबाद की वैटस सोसायटी फॉर एनीमल वैलफेयर और रूरल डिवैलपमैंट से करार किया गया है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए स.ढिल्लों ने कहा कि इस मुहिम के शुरू होने से शहर वासियों को आवारा कुत्तों की दिनों दिन बढ़ रही संख्या से बड़े पैमाने पर निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि अकाली-भाजपा सरकार ने शहर वासियों से वायदा किया था,जिस पर नगर निगम की तरफ से पिछले कई महीनो से काम किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि इस काम के शुरू होने से लुधियाना एनीमल वैलफेयर बोर्ड आफ इण्डिया की हिदायतों के तहत आवारा कुत्तों की नसबंदी मुहिम शुरू करने वाला प्रान्त का पहला शहर बन जाएगा। मेयर गोहलवडिय़ा ने बताया कि इस सैंटर में एक आप्रेशन थियेटर,तीन कमरे व अन्य सुविधाएँ मुहैया होंगी।उन्होंने कहा कि जिस कुत्ते की नसबंदी कर दी जाएगी उसके कान पर वी शेप का निशान लगा दिया जाया करेगा। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर जी के सिंह धालीवाल,ज्वाइंट कमिश्नर अमरजीत सिंह सेखों,पीएस घुम्मन,जोनल कमिश्नर कमलेश बांसल,पार्षद भूपिंद्र सिंह भिंदा,नरेंद्र शर्मा,गुरप्रीत सिंह गोगी,नरेंद्र सिंह मल्ली,राधे कृष्ण व कई गणमान्य शख्सियतें उपस्थित थीं।

रवनीत बिट्टू ने संसद में उठाया पंजाब में दम तोड़ रहे नैशनल चाईल्ड लेबर प्रोजैक्ट का मुद्दा

*छ: हज़ार स्कूलों में पढ़ रहे दस लाख बच्चों का भविष्य दाव पर 
लुधियाना-(सम्राट) सांसद रवनीत सिंह बिट्टू जोकि लुधियाना से मैयंबर पार्लिमेंट हैं ने आज पंजाब में दम तोड़ रहे केंद्र के नैशनल चाईल्ड लेबर प्रोजैक्ट का मुद्दा उठाया। उन्होंने संसद में बताया कि इस प्रोजैक्ट के जरिए देश के 271 जिलों में चल रहे 6000 स्कूलों में 10 लाख गरीब परिवारों के बच्चों का भविष्य धुंधला होता जा रहा है। उन्होंने केंद्र और पंजाब की अकाली भाजपा सरकार पर इन बच्चों के भविष्य को अनदेखा करने का आरोप लगाया। बिट्टू के कार्यालय से जारी बयान में बताया गया कि संसद में बताया गया कि 1988 में केंद्र की कांग्रेस सरकार ने पंजाब के 12 जिलों में इस प्रोजैक्ट का आरम्भ किया था। यह प्रोजैक्ट ईंटों के भठ्ठों,चाय की दुकानो,फैक्ट्रियों में बाल मजदूरी करने वाले बच्चों को वहां से हटा कर स्पेशल स्कूलों में पढ़ा -लिखा कर समाज की मुख्य धारा से जोडऩे का का काम शुरू किया गया था। इस प्रोजैक्ट की सफलता है कि 2001 की मर्दमशुमारी के अनुसार देश में बाल मजदूरी कर रहे 1 करोड़ 25 लाख बच्चों में से 2011 की मर्दमशुमारी घट के 48 लाख रह गए। बिट्टू ने दु:ख ज़ाहिर करते हुए कहा कि जब से केंद्र में एनडीए सरकार आई है पूरे देश में इन स्कूलों के अध्यापकों व वालेंटियरज़ को पिछले एक वर्ष से वेतन नहीं मिला। अपने लोक सभा हलके लुधियाना का जिक्र करते हुए बिट्टू ने कहा कि लुधियाना में इस प्रोजैक्ट के तहत 40 स्कूल  जहाँ 200 अध्यापक और वालेंटियरज़ 2000 के करीब बच्चों के जीवन को संवार रहे हैं। उन्होंने बताया की पिछले दिनों वह स्वयं तीन स्कूलों में गए जहाँ उन्हें बताया गया कि पिछली यूपीए सरकार की तरफ से 2013-14 के लिए अध्यापकों को वेतन देने के लिए 55 लाख रुपये भेजे गए थे परन्तु प्रांतीय सरकार की बेरुखी के चलते सितंबर 2013 से लेकर अब तक पूरे डेढ़ साल अध्यापकों को वेतन नहीं दिया गया। इस कारण यह योजना पंजाब में दम तोडऩे के किनारे पर है और इन स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों का भविष्य दाव पर लगा है। सांसद बिट्टू ने कहा कि यह देेश जितना अमीरों का है उतना ही गरीबों का भी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अध्यापकों व वालेंटियरज़ का वेतन अविलंब जारी करे,जिससे अमीर और गरीब की बीच की दीवार ख़त्म करने वाली समाज भलाई योजना संपूर्ण देश में निरंतर चलती रहे।

अमित राय बने एक्टिव एंटी करप्शन ग्रुप की वार्ड 51 इकाई के अध्यक्ष

*भ्रष्टाचार देश के विकास व प्रगति में सबसे बड़ी बाधा : बांगड़
लुधियाना-(सम्राट) एक्टिव एंटी करप्शन ग्रुप ने संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की तरफ कदम बढ़ाते हुए वार्ड में 51 में इकाई का गठन करते हुए अमित राय को वार्ड अध्यक्ष पद की कमान सौपीं। स्थानीय शाम नगर में आयोजित बैठक के दौरान एक्टिव एंटी करप्शन ग्रुप के अध्यक्ष रमेश बांगड़ ने अमित राय को वार्ड 51 का अध्यक्ष, विकास शर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, यशपाल पाला और मनदीप सिंह को उपाध्यक्ष, संदीप चौधरी,रमित सभ्रवाल और रजिन्द्र कुमार बब्ला को महासचिव, प्रिंस कुमार, पवन कुमार और विशाल राय को सचिव, जतिन्द्र जंटी को कोषाध्यक्ष और नरिन्द्र राणा को मीडीया एडवाइजर के पद की शपथ दिलाकर निष्काम से देश,समाज की सेवा करते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ निस्वार्थ भाव से कार्य करने की शपथ दिलाई। रमेश बांगड़ ने नवनियुक्त पदाधिक्कारियों को बधाई देते हुए संगठन की तरफ से भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाने के लिए किए जा रहे कार्यो से अवगत करवाते हुए कहा कि सगंठन की तरफ से किए कार्यो व नितियों से प्रभावित होकर युवा वर्ग एक्टिव एंटी करप्शन ग्रुप के साथ जुड़ रहा है। परिणाम स्वरुप महानगर के 43 वार्डो में इकाइयां गठित हो चुकी हैं। भ्रष्टाचार को विकास व देश की प्रगति में बाधा करार देते हुए बांगड़ ने कहा कि भ्रष्टाचार का इलाज किए बगैर देश को विकास की पटरी पर लाना संभव नहीं है। नवनियुक्त वार्ड अध्यक्ष अमित राय ने भरोसा दिलाया कि वह अपनी पूरी टीम सहित भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्टिव एंटी करप्शन ग्रुप की तरफ से आरम्भ किए गए अभियान  मे सहयोग देगे।

Sunday 22 February 2015

वी आई ई सी के एजूकेशन फेयर में उमड़ा पूरा यंग पंजाब

लुधियाना-(ठाकुर) विद्यार्थियों को विस्वस्तरीय और उच्च शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिये वी आई ई सी की ओर से 17 वां एजूकेशन फेयर का आयोजन किया गया। इस फेयर में आस्ट्रेलिया की लगभग 20 विश्वविद्यालयों ने भाग लिया। इस आस्ट्रेलियन एजूकेशन फेयर को देख कर ऐसा प्रतीत होता था कि मानों आस्ट्रेलिया का शिक्षा संसार भारत में आ गया हो। इस फेयर में पूरे पंजाब से पहुंचे विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों से विदेशी शिक्षा , वहां के विद्यार्थियों के रहने और पढने के तौर तरीके, वीजा प्रणाली आदि के बारे में जानकारी हासिल की। इस सबंध में वी आई ई सी के प्रमुख सचिन जैन ने बताया कि भारतीय विद्यार्थी आस्ट्रेलिया में जाकर अपने जीवन का कायाकल्प कर सकते हें और हम विश्वास के बल पर प्रति वर्ष हजारों विद्यार्थियों का शिक्षा वीजा लगाते हैं और सभी प्रकार की सेवाऐं एक छत तले उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि हमारे यहां विद्यार्थियों को सही देश, कोर्स, विश्वविद्यालय सिलैक्शन, जनरल इंगलिश ठ्रेनिंग, एजूकेशन लोन, गाईडैंस आदि के बारे में जानकारी दी जाती है। इस एजूकेशन मेले में विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों ने बताया कि आस्ट्रेलिया के लिये भारत विद्यार्थियों के लिये एक बहुत बड़ा बाजार है और वहां के शिक्षा संस्थान भारतीय विद्यार्थियों को पलको पर बिठाते हैं। प्रति वर्ष हजारों विद्यार्थी आस्ट्रेलियन विश्वविद्यालयों में शिक्षा ग्रहण करके वहां स्थापित हैं और एक शहनशाह की भांति जीवनयापन कर रहे हैं। 

ट्रांसफार्मर चोर गिरोह के 7 सदस्यों को पुलिस ने किया काबू

लुधियाना-(सम्राट) थाना पीएयू की पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर लूटमार व चोरी करने वाले गिरोह के सात सदस्यों को काबू किया है। पुलिस के अनुसार काबू किये गए गिरोह के सदस्य पंजाब के विभिन्न जिलों के गांवों के खेतों में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर व मोटरों से तांबा चोरी करते हैं। ट्रांसफार्मर व तांबा चोरी करने के बाद लुधियाना शहर में छिप जाते थे। सामान चोरी करने के लिए आरोपियों ने हैबोवाल से सैंट्रो कार चोरी करके अपने पास रखी हुई थी और चोरी का सामान लोड-अनलोड करने के लिए एक ऑटो रखा हुआ है। उक्त गिरोह लंबे समय से सरगर्म है। काबू किये गए गिरोह के सदस्यों की पहचान अजय तिवाड़ी,राजकुमार,चंदन,अनिल कुमार,संजय कुमार,कन्हैया,राजेश कुमार के रुप में की गयी है। आरोपियों से मारु हथियार,सैंट्रो कार,ऑटो व चोरी किया गया तांबा तथा जिन औजारों से ट्रासफार्मर खोलते थे को भी बरामद कर लिया गया है। जिक्रयोग है कि उक्त आरोपियों ने इससे पहले धूरी,भुच्चो मंडी,बरनाला,फ़तेहगढ़ साहिब,फिल्लौर आदि से अनेकों ट्रांसफार्मर व तांबा चोरी किया है। इनके खिलाफ 4 से लेकर 14-14 मामले दर्ज हैं। आरोपियों से और भी कई अहम सुराग मिलने की पुलिस को संभावना है।



डा.अंबेदकर एकता मिशन में शामिल हुए महाशा बिरादरी के सैंकड़ों लोग

*एकता मिशन का मकसद बाबा साहिब के सिद्धांतो के प्रहरी बन कर सभी को सामान अधिकार दिलााना- हंस
लुधियाना (शिवराज  शर्मा)
 डा.अंबेदकर एकता मिशन पंजाब की नितियों व सामाजिक समानता के आदर्शो से से प्रभावित होकर महाशा बिरादरी के सैंकड़ों लोगो ने रविवार को अनिल खटवाल और बिटट्ू खटवाल की अध्यक्षता डा.अंबेदकर एकता मिशन में शामिल होने का घोषणा की। डा.अंबेदकर एकता मिशन के अध्यक्ष दीपक हंस और उपचेयरमैन रवनीत भाटिया ने अनिल खटवाल और बिटट्ू खटवाल व उनके साथीयों को सिरोपे भेंट कर संगठन की सदस्यता ग्रहण करवाई। दीपक हंस और रवनीत भाटिया ने महाशा बिरादरी के सैंकड़ों लोगो को डा. अंबेदकर एकता मिशन में शामिल होने पर बधाई देते हुए कहा कि एकता मिशन का अपना कोई मकसद नहीं है। अगर कुछ मकसद है तो बाबा साहिब अंबेदकर के बनाएं सिद्धांतो को प्रहरी बनकर सामाजिक समानता के अधिकारों की रक्षा करते हुए सभी को सामान अधिकार दिलाना। दीपक हंस ने अनिल खटवाल और बिटट्ू खटवाल सहित महाशा बिरादरी से संबधित लोगो को भरोसा दिलाया कि अजादी के बाद महाशा बिरादरी से संबधित लोग अनपढ़ता के चलते अपने अधिकारों से वंचित है। अंबेदकर एकता मिशन महाशा बिरादरी को शिक्षित करने के लिए विशेष प्रयास करेगा। वहीं स्लम क्षेत्रों आर्थिक तौर पर पिछड़े वर्ग से संबधित आखरी बच्चे को शिक्षित करने के प्रयास करके बाबा साहिब के सपनों को पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर अनिल खटवाल, बिट्टू खटवाल, राज कुमार हंस, नरेश नाहर, असोक कुमार, रिंकू कनवाडीया, विनोद कुमार, शेखर बाबा जी, नरिन्द्र कुमार, पवन कुमार, दिनेश कुमार, संदीव यादरा, मनी गनवाडीया, प्रविन्द्र, विनोद कुमार, धर्मिन्द्र कुमार, पंजाब सिंह, पिन्नी हंस, अजय नाहर, हरिकृष्ण, किशोर घई, बौबी बैंस, राकेश चौधरी , सन्नी हंस, सुनीता टोना, विशाल कुमार, संदीप कुमार, रवि कंडियारा, महीत शमा4, बिट्टू जेएमडी, राकेश कुमार, विक्की खान, कर्ण हंस सहित अन्य भी मौजूद थे।

भाव सच्चा हो तो ही प्रभु की कृपा और परमात्मा की प्राप्ति सम्भव-स्वामी रामेश्वरानंद जी

लुधियाना (शिवराज  शर्मा) सत्यम निष्काम सेवा सोसाइटी की तरफ से प्राचीन गौशाला में आयोजित साप्ताहिक भागवत पुराण के तीसरे दिन श्रधालु भाव विभोर हो गए और श्रद्धा से भगतों की आँखे नम हो गयी सारे पंडाल में बैठे भक्त गोपाल की भक्ति के रस में रम गए।तीसरे दिन की भागवत कथा में महामण्डलेश्वर श्री श्री 1008 स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज ने प्रवचनो की अमृतबर्षा करते हुए जब तक अपने माता पिता और गुरु की कृपा नही होती तब तक परमात्मा को नही पाया जा सकता क्योंकि सृष्टि में सबसे ऊंचा स्थान माता पिता और गुरु को प्राप्त है ।स्वामी जी महाराज जी ने तीसरे दिन की कथा में राजा परीक्षित की जीवनी का वर्णन किया की कैसे राजा परीक्षित राजा ने गर्भ में ही साक्षात प्रभु के दर्शन किये और कलयुग के प्रभाव के कारण अनजाने में राजा परीक्षित ऋषि मुनि का अपमान क्र बैठा और मरा हुआ सांप उनके गले में डाल कर महल लौट आया जब ऋषि मुनि के पुत्र को अपने पिता के अपमान के बारे में पता चला तो उन्होंने राजा परीक्षित को श्राप दिया की यही सांप सा दिन बाद जीवित हो कर तक्षक का रूप ले कर उनकी मृत्यु का कारण बनेगा ।जब ऋषि मुनि को अपने बेटे के श्राप के बारे में पता चला तो ऋषि ने अपने बेटे ऐ कहा की राजा से ऐसा कलयुग के प्रभाव के कारण हुआ है ऋषि चिंतित हो गए और राजा को जा कर सब बताया की श्राप अटल है और इसके कारण उनकी मृत्यु निश्चत है तब राजा परीक्षित ने सात दिन भागवत महापुराण कथा का श्रवण किया को मोक्ष को प्राप्त किया ।भागवत महापुराण कथा को श्रवण करने वाला प्राणी जन्म मरण के बन्धन से मुक्त हो जाता है ।भागवत महापुराण कथा में मुख्य अतिथि के रूप में पूजनीय विश्व भारती जी महाराज पधारे इसके इलावा पार्षद अश्वनी शर्मा,पार्षद शाम सूंदर मल्होत्रा ,प्रधान राज कुमार मल्होत्रा,दविंदर शर्मा सोसाइटी के प्रधान कमलेश गुप्ता,प्रधान सोहन लाल गर्ग,संजीव शर्मा,सुखविंदर सिंह चौहान,राजू जी आदि कथा में सम्मलित हुये ।

Thursday 19 February 2015

पंजाब सेवा अधिकार कमीशन द्वारा खन्ना में लोक अदालत आयोजित

*असला लाइसैंस जांच से संबधित मामलों की हुई सुनवाई 
लुधियाना/खन्ना -(रघबीर ) पंजाब सेवा अधिकार कमीशन द्वारा लोक अदालत का आयोजन किया तहसील कांप्लैक्स में किया गया,जिसमें कमिश्नर इक़बाल सिंह सिद्धू,जिला पुलिस प्रमुख खन्ना गुरप्रीत सिंह गिल,अतिरिक्त जिलाधीश अजय कुमार सूद व जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिती में असला लाइसैंसों की जांच से संबधित मामले सुने गए। लोक अदालत में 17 व्यक्ति अपने असला लाइसैंसों के मामले लेकर पहुंचे,जिन्हें कमिश्नर सिद्धू ने पूरी गंभीरता से सुना। अधिकतर लोगों द्वारा बताया गया कि उन्हें सेवा का अधिकार कानून के तहत सेवाएं समयावधी में हासिल हो रही हैं। सिद्धू ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से बनाए गए मासिक इन्फर्मेशन सिस्टम के तहत सितंबर 2014 की रिपोर्ट पढऩे पर पता चला था कि एसडीएम कार्यालय में असला लाइसैंस जाँच से संबधित 201 मामलों में से 195 मामलों में निर्धारित 22 दिन के समय दौरान सेवा मुहैया करवाने का विवरण दर्ज नहीं था।इस देरी कप बड़ी गंभीरता से लेते ही खन्ना में यह लोक अदालत लगाने का निर्णय लिया गया था।उन्होंने सिविल और पुलिस प्रशासन को हिदायत की,कि सेवा का अधिकार कानून के तहत सेवाएं निर्धारित समय सीमा में मुहैया करवाने को प्राथमिकता दी जाए। सिद्धू ने कहा कि पंजाब सेवा अधिकार एक्ट के तहत 149 सेवाएँ निर्धारित समय सीमा में प्रदान की जा रही हैं।सेवा न मिलने की स्थिती में पहली अपील आथर्टी व दूसरी अपील आथर्टी स्थापित की गयी है। इस कमीशन का गठन लोगों को बिना किसी परेशानी के सरकारी सेवाएं मुहैया करवाने के उद्देश्य से किया गया है,ऐसे कमीशन का गठन करने वाला पंजाब देश का पहला प्रान्त है। अतिरिक्त जिलाधीश अजय सूद ने अपील करते हुए कहा कि वह सेवा अधिकार कानून का अधिक से अधिक लाभ लें। इस अवसर पर अन्यों के अतिरिक्त जसपाल मित्तल,सचिव सेवा का अधिकार कमीशन व अन्य अधिकारी मौजूद थे।  


शिव वैल्फेयर सोसायटी की तरफ से आयोजित विशाल भंडारे में उमड़ा जनसैलाब

* मंहत नारायणदास पुरी, स्वामी कृष्णा नंद, गुरदेव आनन्द अत्री, बाबा भल्ला, शून्य प्रभु, बंटी बाबा, स्वामी सुखपाल, माता राज रानी जी ने दिया आर्शीवाद  
* भगवान शिव को 56 प्रकार के  भोग अर्पित कर हुए संगत में वितरित 
* भोले बाबा के भंडारे में 15 हजार से ज्यादा भक्तों ने ग्रहण किया भोजन
* दो लड़कियों का कन्यादान कर सोसायटी सदस्यों ने कमाया पुण्य
                          * गोवंश व पक्षियों को भी मिला भंडारे का प्रसाद 
लुधियाना-(सम्राट)  शिव वैल्फेयर सोसायटी की तरफ से शिवरात्रि के उपलक्ष्य में आयोजित सातवां विशाल भंडारा वीरवार प्रात: गौ पूजन और पक्षियों को भोजन उपलब्ध करवाने के उपरांत श्री गणेश
 पूजन के साथ संत समाज के सान्धिय आयोजित हुए भंडार में हजारों शिव भक्तों ने नतमस्तक होकर भगवान शिव का आर्शीवाद प्राप्त किया । महंत नारायण दास पुरी, गौ सेवक स्वामी कृष्णानन्द जी, गुरूदेव आनन्द अत्री, बाबा कुलवंत भल्ला, स्वामी सुखपाल, सर्वधर्म प्रचारक बंटी बाबा, शून्य प्रभु, माता राज रानी जी की अध्यक्षता में सोसायटी अध्यक्ष बिट्टू गुंबर, चेयरमैन अश्वनी त्रेहन, मुख्य सलाहकार जगदीश बजाज, सरंक्षक लक्ष्मण द्रविड़, उपाध्यक्ष राजेश हैप्पी, महासचिव राजू गुंबर, सलाहकार चंद्रकांत चड्डा, विक्की त्रेहण, चंद्र प्रकाश, अनिल कुमार, जतिन्द्र सिंह, लव्ली जगगी, अजय शर्मा, गुरशरण सिंह वालिया, चंद्रकांत चड्डा, कस्तूरी लाल पप्पू, किशन लाल, चंद्रमोहन, हरप्रीत सिंह, राम चंद्र बंगाली, अनिल कुमार, अमित कुमार, अमित कालिया, जोगिन्द्र कपूर, आनन्द प्रकाश, संगम जग्गी सहित अन्य सदस्यों ने भगवान भोले नाथ की आरती उतारकर भंडारे का शुभारंभ करवाया। भोले बाबा के जंगमों ने भोले बाबा का संकीर्तन किया। प्रसिद्ध भजन गायक राजू मान एंड पार्टी, कुमार संजीव एंड पार्टी और एम आर चोपड़ा एंड पार्टी ने शिव नाम वाली भंग पी लै भगता. जे मेहरा कर देवें तां की घसना तेरा, बन शिव दां तूं मस्त मलंग भक्ता की संगीतमयी धुनों पर सोसायटी सदस्यों के साथ बंटी बाबा जी और विभिन्न धार्मिक, सामाजिक व राजनितिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भंगड़े डालकर भोले बाबा के विवाह समारोह के बाद भंडारे के रुप में होने वाली रिसेप्शन का आन्नद उठाया।  और सोसायटी की तरफ से भंडारा स्थल पर दो कन्याओं की शादी में भाग लेकर नवनिवाहित जोड़ों को आर्शीवाद दिया। भंडारे में श्री दुर्गा सेवक संघ से बलबीर गुप्ता, शिव सेना पंजाब के चेयरमैन राजीव टंडन, डिप्टी मेयर आर.डी.शर्मा, ज्ञान स्थल मंदिर से जगदीश बजाज, राकेश बजाज,  शिव सेना युवा मोर्चा से आर.डी.पुरी, संकट मोचन श्री हनुमान मंदिर के अध्यक्ष अशोक जैन, जिला अकाली दल शहरी-1 अध्यक्ष मदन लाल बग्गा, अकाली शहरी-2 अध्यक्ष हरभजन सिंह डंग, अकाली नेता डिंपल राणा, पार्षद राकेश पराशर, सुमित मल्हौत्रा, कृष्ण खरबंदा, कपिल कुमार सोनू, गुरप्रीत खुराना, महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी से नीरज वर्मा, शिवरात्रि महोत्सव कमेटी से चरणजीत भार्गव और महिन्द्र अग्रवाल, एसीपी रमनीश चौधरी, एसएचओ धर्मपाल, हर-हर महादेव शिवरात्रि महोत्सव कमेटी से अश्वनी बहल, रेलवे बोर्ड के सदस्य विपन विनायक, महिला कांग्रेस अध्यक्ष लीना टपारिया, अल्का मल्हौत्रा, गुरप्रीत सिद्धू, अरूणा टपारिया,हरदीप कौर, राधा सहगल, जिला भाजपा के उपाध्यक्ष राजिन्द्र हंस, संगीता भंडारी, संतोष विज, समाज सेवक अश्वनी गर्ग, भाजपा नेता संजय कपूर और मिंटू शर्मा,गणपति सेवा संघ से हनी बेदी, शिव साईं सेवा समिति से विकास थापर,युवा अकाली नेता गुरदीप सिंह गोशा, मनप्रीत सिंह बंटी,  मां भगवती क्लब से अविनाश सिक्का व मंजू सिक्का, किताब बाजार एसोसिएशन से जसपाल सिंह बंटी, संजीव चौधरी चौधरी, जसपाल सिंह टक्कर, सर्वजीत सिंह शंटी, कपिल लेखी, पंकज चावला, पंजाब भाजपा के मीडिया प्रभारी रविन्द्र कपलिश, युवा कांग्रेस से मीनू मल्हौत्रा, विधान सभा आत्मनगर के कांग्रेस इंचार्ज कुलवंत सिंह सिद्धू, खत्री-अरोड़ा सभा के जिलाध्यक्ष  अध्यक्ष अमरीक सिंह बतरा, शिव सेना पंजाब की युवा इकाई अध्यक्ष अमित अरोड़ा, हिन्दू शक्ति मोर्चा से रोहित साहनी व हैप्पी कालड़ा, हनुमंत संगीत सेवा परिवार से मनमोहन भट्ट और विरेश विज, युवा कांग्रेसी नेता पवन खरबंदा, पूर्व पार्षद पूनम रतड़ा, राज कुमार मेहरा, लुधियाना यूथ फैडरेशन के अध्यक्ष राजू वोहरा, एक्शन अगेंस्ट क्रप्शन के जिला प्रधान गुरविन्द्र सिंह छतवाल, कुनाल सचदेवा, ललित कोचर, कांग्रेस सेवा दल से निर्मल कैड़ा, संदीप चावाल , संजू धीर, संदीप चावला लुधियाना भलाई मंच से कृष्ण गोपाल राजू, शिव वैलफेयर सोसाइटी महिला विंग से अंजली गुंबर, अंजू गुंबर, माता सत्या देवी गुंबर, शिवानी, संजना, शिल्पा गुंबर, सुनैना, सिव वैल्फेयर सोसायटी युवा इकाई से ईशान गुंबर, कमल गुंबर, किरण खरबंदा और रोहित गुंबर व अन्य भी मौजूद थे।

Sunday 15 February 2015

हिन्दू उत्थान परिषद व विश्व हिन्दू परिषद भारतीय संस्कृति को बचाने के लिए करेंगे प्रयास :

लुधियाना-(रघबीर )  हिन्दू उत्थान परिषद ने विश्व हिन्दू परिषद के अंर्तराष्ट्रीय संरक्षक जगतगुरु मधूसूदनाचार्य के लुधियाना आगमन पर गुड़मंडी स्थित तालाब मंदिर में सनातन परम्परा के अनुसार स्वागत किया। जगतगुरु मधूसूदनाचार्य जी ने हिन्दू उत्थान परिषद के सदस्यों को सनातन धर्म के प्रचार व प्रसार करने व धर्म सेवा करने की शपथ दिलाई। सनातन धर्म व भारतीय संस्कृति को पश्चिमी सभ्यता के प्रभाव से बचाने के लिए जनमानस को प्रेरित करते हुए उन्होने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद ने हिन्दू राष्ट्र नेपाल में अंर्तराष्ट्रीय कार्यलय खोल कर विश्व भर में भारतीय संस्कृति के प्रसार का अभियान आरम्भ किया है। अगर धर्म बचेगा तो देश बचेगा। हिन्दू उत्थान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद जैन और महासचिव कुंवर रंजन सिंह ने जगतगुरु मधूसूदनाचार्य जी की तरफ से भारतीय संस्कृति को बचाने के लिए किए आहवान पर भरोसा दिलाया कि हिन्दू उत्थान परिषद का हर कार्यकर्ता इस कार्य के लिए जमीनी स्तर पर काम करके सनातन धर्म के प्रचार व प्रसार के लिए प्रयास करेगा। इस अवसर पर बाल कृष्ण वर्मा, सुभाष कपूर, अमन गुप्ता, मुकेश भार्गव, अशोक शर्मा, अमन शर्मा, टोनी शर्मा, विकास शर्मा, संजीव मल्हौत्रा, तारा रानी, सुरिन्द्र लांबा, मंजू मल्हौत्रा, साधना शर्मा, तमन्ना सहित अन्य भी मौजूद थे।

मुस्लिम बंदूक की नोक और इसाई नोटो के बल पर धर्म परिवर्तन करवा भारत में बढ़ा रहें अपनी जनसंख्या - राघव रैड्डी

* हिन्दू समाज धर्म प्रचार के लिए विहिप को दे दसंवध  
* विश्व हिन्दू परिषद के स्वर्ण जंयति वर्ष के उपलक्ष्य में आोयजित हुआ विराट धर्म स्ममेलन 
लुधियाना-(रघबीर ) मुस्लिम बंदूक की नोक और ईसाई नोटों की ताकत के बल पर भारत में धर्म परिवर्तन करवा कर अपनी-अपनी जनसंख्या बढ़ाकर हिन्दुओ को अपने ही देश में अल्पसंख्यक बनाने के प्रयत्न कर रहें है। उपरोक्त बयान विश्व हिन्दू परिषद के अंर्तराष्ट्रीय अध्यक्ष राघव रेड्डी ने रविवार को विश्व हिन्दू परिषद के स्वर्ण जंयति स्थापना वर्ष के उपलक्ष्य में विश्व हिन्दू परिषद और बंजरग दल की लुधियाना इकाई की तरफ से चंडीगढ़ रोड स्थित सैक्टर-32-ए के गलाडा ग्रांउड में आयोजित विराट धर्म सम्मेलन में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए दिया। स्वर्ण जंयति समारोह में संत समाज से स्वामी कृष्णानंद, स्वामी चंद्ररेश्वर गिरी, स्वामी सूर्य प्रताप, स्वामी प्रकाशानंद, मंहत रामेश्वर त्यागी, स्वामी सुकेन्द्रा चार्य, अध्यात्मानंद पुरी, नामधारी सम्प्रदाय से रशपाल सिंह नामधारी ने विशेष तौर पर शामिल होकर आर्शीवचनों के माध्यम से विश्व हिन्दू परिषद के गौरवमयी इतिहास से अवगत करवाया। राघव रेड्डी ने भारत में ईसाई धर्म के प्रचार व आर्थिक तौर पर कमजोर हिन्दुओ को बहलाकर फुसलाकर धर्म परिवर्तन करवाने पर हर वर्ष 30 हजार करोड़ रुपये खर्च करने पर कहा कि ईसाई लोग धन और मुस्लिम जेहाद व बंदूक की नोक पर गुमराह करके धर्म परिवर्तन करवा रहें है। मुस्लिमों की तरफ से मस्जिदों के नाम पर 5 प्रतिशत और क्रिश्चियनों की तरफ से धर्म के नाम पर अपनी कमाई में से 10 प्रतिशत धर्म प्रचार के लिए देने पर कहा कि हिन्दू समाज भी अपनी कमाई में से धर्म के उत्थान के लिए 10 प्रतिशत विश्व हिन्दू परिषद को देकर धर्म परिवर्तन रोकने में मदद करें। महात्मा गांधी के तीन बंदरों की उदाहरण देते हुए उन्होने कहा कि तीन बंदरों की मूल भावान के विपरित हमारी न्यायपालिका ने आंखो पर पट्टी बांधकर इंसाफ का गला घोट दिया, ब्यूरोक्रेटस ने काम बंद करके जनता के दरपेश मुश्किलों के अनसुना कर दिया, महात्मा गांधी के तीसरे बंदर की तरह हमारे एक प्रधानमंत्री ने 10 वर्ष तक देश की सम्सयाओ पर चुप्पी साध ली। दुर्गा वाहिनी की क्षेत्रीय संयोजिका रजनी ठुकराल ने कहा कि मुस्लिम आंतकवाद और ईसाई भौतिकवाद के नाम पर लवजेहाद के नाम पर गरीबो को जातिवाद के नाम पर गुमराह कर रहें हैं। विश्व हिन्दू परिषद के दिल्ली प्रमुख राम कृष्ण ने कविता के माध्यम से हमको हिन्दू राष्ट्र चाहिए प्रस्तुत करके अपनी भावनाओं से जनसमूह को अवगत करवाया। विराट धर्म सम्मेलन के कार्यक्रम अध्यक्ष तरुण बावा जैन, स्वागताध्यक्ष महिन्द्र गोयल और टी आर मिश्रा ने विश्व हिन्दू परिषद के अंर्तराष्ट्रीय अध्यक्ष राघव रेड्डी और संत समाज को स्मृति चिन्ह भेंट करके आभार जताया। समारोह में विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री करुणा प्रकाश, आरएसएस के सहप्रांत प्रचारक प्रमोद जी, विहिप के प्रांत उपाध्यक्ष हरप्रीत सिंह गिल, मंत्री हरेन्द्र गिल, आरएसएस लुधियाना विभाग प्रमुख फूल चंद जैन, संगठन मंत्री दया शंकर, विहिप पूर्व संपर्क प्रमुख रविन्द्र अरोड़ा, विहिप के जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता, मंत्री प्रदीप मिश्रा, कार्यक्रम संयोजक व उपाध्यक्ष सुकेश भारद्वाज, बजरंग दल के विभाग संयोजक आशीष बौनी, सहमंत्री राजीव शर्मा, धर्म प्रसार प्रमुख गुरमुख सिंह नामधारी, स्तसंग प्रमुख गंगासागर ठाकुर,विहिप के  गौरक्षा विभाग के अध्यक्ष राकेश खन्ना, उपाध्यक्ष मनोज चौहान, सुखदेव भाग प्रमुख दीप ठाकुर, विहिप व बजंरग दल सदस्यों में  चेतन शर्मा, कर्ण शर्मा, प्रंशात जोशी, राजेश राय, सुनील सरोआ, बृज गोपाल, सार्थक रिशी, जयपाल, अजय धोनी, कमलजीत , सुशील शर्मा, प्रभजीत सिंह सहित अन्य भी मौजूद थे।



युवा कांग्रेस के सदस्य भगवान शिव की प्राथमिक आरती व कंजक पूजन कर आरम्भ करवाएंगे भंडारा

लुधियाना-(शिवराज शर्मा ) शिव वैल्फेयर सोसायटी की तरफ से 19 फरवरी को रेलवे स्टेशन के समीप शिवरत्रि के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले सातवें विशाल भंडारे में जिला युवा कांगे्रस के सदस्य भगवान भोले नाथ प्रारंभिक आरती व पूजन के उपरांत कंजक पूजन कर भंडारे की गतिविधियां आरम्भ करवाएंगे। उपरोक्त जानकारी सोसायटी के प्रमुख सेवादार बिट्टू गुंबर ने युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजीव राजा, युवा नेता योगेश हांडा, मीनू मल्हौत्रा, पूर्व पार्षद हंस राज जस्सा, शाम लाल मोटन, जगदीश गुंबर, स्वर्ण जस्सा, कुलदीप शर्मा और सूरज छाबड़ा सहित अन्य शिव भक्तों को भंडारे का निमंत्रण देने के उपरांत दी। सोसायटी चेयरमैन अश्वनी त्रेहण, मुख्य सलाहकार चंद्रकांत चड्डा, और सचिव अनिल कुमार ने बताया कि शिव विवाह के उपरांत 19 फरवरी को आयोजित होने वाला विशाल भंडारा इस बार शिव विवाह के उपरांत होने वाली रिसेप्शन पार्टी के तौर मनाया जाएगा। इस अवसर पर ईशान गुंबर, कृष्ण लाल, अमित काला, विक्की त्रेहण, जतिन्द्र सिंह, राजेश हैप्पी, हरप्रीत सिंह, कस्तूरी लाल पप्पू, चंद्रमोहन, अनिल कुमार, अमित कुमार, राजू गुंबर, राम चंद्र बंगाली, लव्ली जगगी, सहित अन्य भी मौजूद थे।

फेरी लगा कर कपड़ा बेचने वाला 30 ग्राम हैरोइन सहित काबू

लुधियाना-(सम्राट)  फेरी लगा कर कपडा बेचने वाले युवक को एंटी नारकोटिक्स सैल की पुलिस ने चैकिंग के दौरान 30 ग्राम हैरोइन के साथ काबू किया है। मिली जानकारी के अनुसार अमित कुमार तोमर उफऱ् विनय पुत्र अश्वनी तोमर जो मूल रूप से हिमाचल का रहने वाला है और मौजूदा समय में थाना डिवीजन नंबर 4 के अधीन पड़ते चंद्र नगर की गली नंबर दो में रहता है। उक्त गिरफ्तार युवक  गली- मोहल्लों में फेरी लगा कर कपडा बेचने का काम करता है,अपने मोटर साईकिल नंबर पी बी 10,डीजे -6217 पर सवार होकर फील्ड गंज रोड के पास स्थित पानी वाली टंकी की तरफ जा रहा था। एंटी नारकोटिक्स सैल के एएसआई नरेंद्र कुमार अपने पुलिस कर्मचारियों के साथ वाहनो की चैकिंग कर रहे थे, ने उसे शक के आधार पर रोक कर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 30 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। पुलिस ने युवक को काबू करके उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 22-61-85 के अंतर्गत थाना डिवीजन नंबर दो में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस पूछ ताछ कर रही है कि वह पकड़ी गई हैरोइन कहाँ से लाया था और किस किस को वह हैरोइन सप्लाई करता है।


Saturday 14 February 2015

सर्व-धर्म सांझी वैल्फेयर सोसायटी की तरफ से 120 जरुरतमंद महिलाओ को राशन वितरित

* दान ऐसी पूंजी जिसे जितना बांटोगे उतनी ही बढ़ेगी : बग्गा 
लुधियाना,14 फरवरी (राजकुमार) सर्व-धर्म सांझी वैल्फेयर सोसायटी की तरफ से 152वां राशन वितरण समारोह सोसायटी चेयरमैन और अकाली दल लुधियाना शहरी-1 के अध्यक्ष मदन लाल बग्गा की अध्यक्षता में सलेम टाबरी स्थित सोसायटी मुख्यलय में आयोजित किया गया। समारोह के दौरान मदन लाल बग्गा
 ने 120 जरुरतमंद महिलाओ को घरेलू जरुरत का सामान व राशन भेंट किया। बगगा ने सर्व-धर्म सोसायटी की तरफ से पिछले तीन वर्षो से हर माह जरुरमंद परिवारों की मदद करने और राशन वितरण की प्रंशसा करते हुए कहा कि अन्न दान करके भूखे को समय पर भोजन उपलब्ध करवाने से बड़ा कोई दान नहीं हैं। दान को अनमोल पूंजी बताते हुए उन्होने कहा कि अपनी नेक कमाई में से जितना ज्यादा दान करोगे उससे कई गुणा ज्यादा आपके खजाने में धन दौलत बढ़ती जाती है। इसलिए अपनी कमाई में से दसवंध के रुप में कुछ हिस्सा निकाल कर जरुरतमंदों व बेसहारा लोगो का सहारा बनकर पुण्य कमाओ। इस अवसर पर पार्षद रघबीर सिंह बीरा, कृष्ण खरबंदा, सतपाल लांबा, सुरिन्द्र अटवाल, नरिन्द्रपाल सिंह दुआ, बहादुर चंद चिटकारा, अमन बगगा खुराना, गुरदीप सिंह गोशा, महिन्द्र मक्कड़, तजिन्द्र सिंह भूपी, डा. आहुजा, भारत दुआ, सुरिन्द्र कुमार रामा, दलबीर सिंह घुम्मण, परमजीत सिंह खुराना, नरिन्द्र आहुजा, पलविन्द्र सिंह, हरनेक सिंह गिल, जगजीत अरोड़, राजीव तांगड़ी, अशोक मनोचा, देस राज शर्मा, सुरिन्द्र राणा, दिनेश शर्मा, राजिन्द्र सिंह, भूपिन्द्र भूपी, सतपाल लभा, जगजीत अरोड़ा, सेवा सिंह भट्टी सहित अन्य भी मौजूद थे। 

बाबा बंदा सिंह बहादुर अंर्तराष्ट्रीय फाऊडेंशन का जत्था पहलें सिख लोक राज की राजधानी मुखलसगढ़ के दर्शनों के लिए रवाना

लुधियाना,14 फरवरी (राजकुमार) बाबा बंदा सिंह बहादुर अंर्तराष्ट्रीय फाऊडेंशन की तरफ से पहलें सिख लोक राज की पहलीं राजधानी मुखलसगढ़ (लोहगढ़) के दर्शनों के लिए एक विशाल जत्था पुर्व विधायक व पंजाबी सभ्याचार के बाबा बोहड़ जगदेव सिंह जस्सोवाल के निवास से फाऊडेंशन के प्रधान कृष्ण कुमार बावा, पुर्व मंत्री मलकीत सिंह दाखा, गुरमीत सिंह गिल, मनदीप सिंह हांस, प्रगट सिंह गरेवाल, गुरदेव सिंह लापरां, हरदियाल सिंह अमन और मास्टर साधू सिंह गरेवाल की अगवाई में रवाना हुआ। इस जत्थें को जस्सोवाल की धर्मपत् नी सुरजीत कौर ने अर्शीवाद देतें हुए रवाना किया। यहां पर यह बता दें कि इस जत्थें की अंबाला से अगवाई दुबई के समाज सेवी व सरबोगा देश के राजदूत एस पी सिंह ओबराय ने की। बावा व दाखा ने बताया कि मुखलसगढ़ (लोहगढ़)समूचें सिख जगत हेतु विशेष करके गौरवमयी पवित्र स्थान है। जिसकी राजधानी के रूप में स्थापना शिरोमणि शहीद बाबा बंदा सिंह बहादुर ने 12 मई 1710 को चप्पड़चिड़ी के एतिहासिक मैदान में वजीर खान का खात्मा करके जीत प्राप्त करने के बाद की थीं। उन्होंने कहा कि अफसोस की बात तों यह है कि इस एतिहासिक स्थान को अनदेखा किया जा रहा है। पंजाब व हरियाणा सरकार, एस जी पी सी और केंद्र्र सरकार का संबंधित विभाग इस पवित्र स्थान को संभालने हेतु आगे आए। उन्होंने पुरजोर मांग की इस पवित्र स्थान को जाने वाली नदी पर पुल का निर्माण , मेन रोड से सडक़,पवित्र स्थान का चित्र शिरोमणि गुरदुारा प्रंबधक कमेटी सिख अजायब घर में स्थापित करे,इस स्थान पर अजायब घर व लाइब्रेरी बनाई जाए। भारतीय फौज का एक ट्रेनिंग सैंटर स्थापित करने के साथ ही एक ब्रिगेड का नाम बाबा बंदा सिंह बहादुर जी  के नाम पर रखा जाए। बावा व दाखा ने बताया कि इन सभी मांगों को लेकर फाऊडेंंशन का एक उच्च स्तरीय शिंष्टमंडल जल्द ही एस जी पी सी प्रधान जत्थेदार अवतार सिंह मक्कड और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात करके मांग पत्र सौंपेगा। इस यात्रा के दौरान लंगर की सेवा समाज सेवी हरदियाल सिंह अमन ने की। जब कि बस की सेवा ट्रांसपोर्टर लिबड़ा ने की। इस अवसर पर हरदीप सिंह गरचा, हरदियाल सिंह अमन, ट्रांसर्पोटर बलवंत सिंह धनौआ, करनैल सिंह गिल, जगतार सिंह भुट्टा, हरचंद सिंह धीर,दलजीत सिंह कुलार, कामरेड राम सरूप,गुरमेल सिंह ऊभी, नवदीप सिंह धीर, जसवंत सिंह छापा, अमरिंदर सिंह जस्सोवाल,करतिंदरपाल सिंह, बलतेज सरां पखोवाल,गुरमीत सिंह, ईशर सिंह, बीरा राईयां, अलिशेख प्रभाकर, रजिंदर सिंह, हरजीत सिंह, कर्मजीत सिंह कुलार, कुलवंत कौर,अमरदीप सिंह छापा और बलबीर सिंह आदि उपस्थित थें।


भंडारा स्थल पर हरिनाम संकीर्तन की बहती गंगा में हजारों भक्त डुबकी लगाकर नाम रुपी प्रसाद करेंगे ग्रहण

* नगर निगम की तरफ से भंडारा स्थल पर होंगे सफाई के विशेष प्रबंध : ज्वाइंट कमिश्नर
* सनातन धर्म के संत,महापुरुष व प्रचारक देंगे प्रवचनों रुपी आर्शीवाद
लुधियाना,14 फरवरी (शिवराज शर्मा) शिव वैल्फेयर सोसायटी की तरफ से 19 फरवरी को आयोजित होने वाले सातवें विशाल भंडारे में 14 घंटो तक लगातार हरिनाम और भोले बाबा के संकीर्तन की बहती गंगा में हजारों भक्त डुबकी लगाकर नाम रुपी प्रसाद ग्रहण करेंगे। वहीं संत समाज से मंहत नारायण दास पुरी, स्वामी कृष्णानंद जी, गुरदेव आन्नद अत्री, बाबा कुलवंत भल्ला, शून्य प्रभु, स्वामी सुखपाल, स्वामी दयानंद सरस्वती जी, सर्वधर्म प्रचारक बंटी बाबा जी व सनातन धर्म के प्रचारक प्रवचनों के माध्यम से आर्शीवाद देंगे। उपरोक्त जानकारी शिव वैल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष बिट्टू गुंबर, चेयरमैन अश्वनी त्रेहण ने नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर सतवंत सिंह, ज्योतिषाचार्य सुखमिन्द्र, प्रमुख व्यापारी अमरजीत सिंह हैप्पी, अमरीक सिंह बौबी, डा. अमरजीत सिंह, समाज सेवक राजू वोहरा सहित अन्य सदस्यों को निमंत्रण देने के उपरांत दी। ज्वांइट कमिश्नर सतंवत सिंह ने बताया कि नगर निगम की तरफ से भंडारा स्थल व आस पास के क्षेत्रों में पर सफाई व्यवस्था के विशेष प्रबंध किए जाएंगे। बिट्टू गुंबर ने भंडारे की रुपरेखा बताते हुए कहा कि भंडारा स्थल पर 19 फरवरी को प्रात: 7 बजे विशेष भूमि पूजन के उपरांत गणपति पूजन करके भंडारे का कार्यक्रम आरम्भ होगा। भगवान भोले नाथ को अनेक धामों के जल से स्नान करवाया जाएगा। इसके उपरांत भगवान शिव के प्रिय जंगम भोले बाबा के विवाह की गाथा को गीतों के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे। दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक राजू मान एंड पार्टी, शाम 4 बजे कुमार संजीव एंड पार्टी और 6 बजे से भोले बाबा की इच्छा तक एम आर चोपड़ा एंड पार्टी हरिनाम का संकीर्तन करेंगे। इस दौरान अटूट भंडारा भी चलेगा। इस अवसर पर कुलजीत सिंह, बख्शी, चावला साहिब, हरजोत सिंह बिंद्रा, हरप्रीत सिंह टिंवक्ल, नवप्रीत सिंह, नरेश गोयल, सुभाष गर्ग, अश्वनी त्रेहण, ईशान गुंबर, अमित काला, विक्की त्रेहण, जतिन्द्र सिंह, राजेश हैप्पी, हरप्रीत सिंह कस्तूरी लाल पप्पू, चंद्रमोहन, अनिल कुमार, अमित कुमार, राजू गुंबर राम चंद्र बंगाली, लव्ली जगगी, सहित अन्य भी मौजूद थे।



रथ पर सवार होकर महानगर की सडक़ों पर उतरे भगवान आशुतोष की एक झलक पाने को उमड़ा श्रद्धालुओं का जन सैलाब

* 101 स्थानों पर हुई आरतियां, 119 स्थानों पर लगे भंडारे
* घंटा घर चौंक में आसमान से लगे 56 प्रकार के व्यंजनों के भोग
* संगला वाला शिवालय में महाआरती के साथ रथयात्रा को दिया विश्राम
लुधियाना-
(राजकुमार ) महा शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की तरफ से शिवरात्रि के उपलक्ष्य में सिविल अस्पताल के समीप से आयोजित विशाल रथयात्रा में विशालकाय रथ पर सवार होकर महानगर की सडक़ों पर उतरे भगवान आशुतोष के मनमोहक स्वरुप की एक झलक पाने को उमड़ी हजारों श्रद्धलुओं की भीड़ ने जयघोषों के बीच भोले बाबा के दर्शन कर संगत के चरणों की धूल को माथे पर लगाकर भजन संकीर्तन करते हुए खुद को कृतार्थ किया। भगवान भोले नाथ के रथ के समक्ष साधू मंडली, प्रसिद भजन गायकों व महिला संर्कीतन मंडली ने संकीर्तन करते हुए भाग लिया। इससे पूर्व महामंडलेश्वर स्वामी वेद भारती जी ने मंत्रोच्चारण के बीच नारियल फोड़ कर रथयात्रा का विधिवत रुप से शुभारंभ करवाया। मंहत नारायण दास पुरी जी, गुरदेव आन्नद अत्री, स्वामी प्रकाशानंद जी , स्वामी शिवानंद जी, स्वामी जगत राम, स्वामी विश्व भारती,संत जगत राम, मंहत दिनेश पुरी, स्वामी अंबिका भारती, स्वामी सुखपाल, तेजपाल सिंगला, मंहत गौरव बावा, पंडित अनिल शास्त्री सहित संत समाज ने विशेष तौर पर शामिल होकर महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी के सदस्यों को आर्शीवाद दिया। संत समाज के सान्धिय में सनातन धर्म के ध्वज उठाए शिव सैनिको, बाला जी का रथ , बैंड बाजो, गतका पार्टियो, संकीर्तन मंडलियों, सुंदर सुंदर झांकियो सहित सिविल अस्पताल से आरम्भ हुई रथयात्रा फील्ड गंज, शाहपुर रोड, सुभानी बिल्डिंग चौंक, ब्राउन रोड, लक्कड़ बाजार, रेखी रोड, घंटा घर, चौड़ा बाजार ,अकाल मार्केट, गिरजा घर चौंक, गुड़मंडी, घास मंडी, चौड़ी सडक़, डिवीजन न. 3, ख्वाजा कोठी चौंक के रास्ते देर रात प्राचीन संगला वाला शिवालय में मंहत नारायण दास पुरी और मंहत दिनेश पुरी जी की तरफ से महाआरती के साथ रथयात्रा को विश्राम दिया गया। रथयात्रा मार्ग पर सैंकड़ों स्थलों पर विभिन्न, सामाजिक, धार्मिक व राजनितिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने स्वागती द्वार व भंडारे लगाकर पुष्प वर्षा कर आरतियांं उतारी। घंटा घर चौंक में आसमान से 56 प्रकार के भोग भगवान को अर्पित कर भक्तों में वितरित किए गए। वहीं कमेटी सदस्यों नीरज वर्मा, राकेश चौधरी, अजय गुप्ता, फकीर चंद, प्रवीण मल्हौत्रा, साहिल खुराना, मास्टर मोहन लाल, प्रि, राम खुराना, राजिन्द्र सैनी, अमर टक्कर, रमेश आनन्द, अनिल बांसल, अवनीश मितल, रमन गोयल व अन्य सदस्यों ने रथयात्रा में विशेष तौर पर शामिल हुए पंजाब योजना बोर्ड के उपचेयरमैन प्रो. राजिन्द्र भंडारी, डिप्टी मेयर आर डी शर्मा, कांग्रेस शहरी विकास सैल पंजाब के चेयरमैन रमेश जोशी, राम लीला कमेटी से प्रेम पराशर, संजीव कुन्द्रा, दिनेश मरवाहा, हिन्दू सिख जागृति सेना के अध्यक्ष प्रवीण डंग, पार्षद राकेश पराशर, संजय तलवाड़, गुरदीप सिंह नीटू, अजय नैय्यर टैंकी, इंद्र अग्रवाल, जिला पूर्व पार्षद सतीश नागर, सनातन धर्म महोत्सव कमेटी के चेयरमैन मदन लाल चोपड़ा, ज्ञान स्थल मंदिर से जगदीश बजाज, हिन्दू शक्ति मोर्चा से रोहित साहनी, भाजपा युवा मोर्चा सचिव अमित गोंसाई, जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सुभाष वर्मा, पंजाब भाजपा उपाध्यक्ष संतोष कालड़ा, राजीव कालड़ा, जिला भाजपा उपाध्यक्ष राजेश्वरी गोंसाई, हिन्दू जागृति मोर्चा से अजय बहल, समाज सेवक अविनाश सिक्का, भाजपा कालोनाइजर सैंल पंजाब के संयोजक, विपन सूद काका डी सी बांसल, शाम चोपड़ा, संजय शर्मा, हरीश टंडन, पुष्पिन्द्र सिंघल, नितिन तांगड़ी, डोली गौसाई, संजय कपूर को विशेष सम्मान से सम्मानित किया। समाज सेवक नवनीश मितल ने रथयात्रा में शामिल विभिन्न मंदिर कमेटीयों, झांकियों, संकीर्तन मंडलियों व बैंड बाजे वालो को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार जताया।

शिव सेना पंजाब की युवा इकाई ने वैलेटाइन डे को भारतीय सभ्यता के विपरित करार देकर जलाए वैलेटाइन डे के कार्ड

* वैलेटाइन डे पर माता-पिता का पूजन कर किया पवित्र प्यार का इजहार
लुधियाना-(रघबीर ) शिव सेना पंजाब की युवा इकाई ने वैलेटाइन डे को पश्चिमी सभ्यता का प्रतीक और भारतीय सभ्यता के विपरित बताते हुए स्थानीय  रखबाग, रोज गार्डन ,पीवीआर, किप्स मार्केट  सहित अन्य स्थानो पर वैलेटाइन डे के खिलाफ रोष प्रर्दशन करके वैलेटाइन डे के कार्ड जलाए और माता पिता का पूजन करके वैलेटाइन डे मनाया । शिव सेना पंजाब की युवा इकाई के अध्यक्ष अमित अरोड़ा ने वैलेटाइन डे के नाम पर साजिश के तहत युवा वर्ग को भारतीय संस्कृति से दूर करने की निंदा करते हुए कहा कि अगर वैलेटाइन डे पर प्यार का इजाहर करना ही चाहते हो तो देश के लिए कुर्बान होने वाले महान शहीदों, महापुरुषों, माता-पिता को फूल भेंट कर प्यार की पवित्र परम्परा को आगे बढ़ाओ, न कि सडक़ों पर राह चलती लड़कियों से छेड़छाड़ करके गुंडागर्दी का नंगा नाच करो। इससे पूर्व शिव सेना की युवा इकाई के सदस्यों ने वैलेटाइन डे को मातृ पितृ दिवस के रुप में मनाते हुए अपने  माता पिता के चरण स्पर्श करके उनका पूजन किया। इस अवसर पर सन्नी मेहता,भानु प्रताप सिंह, विक्की, विनोद कुमार, शंकर, बंटी गुज्जर, काली कुमार, हैप्पी सिद्धू, गौरव कुमार, कमल मगगू, रवि कुमार, संतोष कुमार, बंटी, विजय कुमार सुखप्रीत, तरुण, दीपक कुमार, मनी कोहाड़ा, पुनीत कुमार, काका, तीक्षण, लव्ली, लक्षय सहित अन्य भी मौजूद थे।  


मोबाईल लूटने वाले काबू

लुधियाना-(सम्राट) बीती 6 फरवरी को दोपहर के समय पख्खोवल रोड स्थित गुरुद्वारा भाईवाला साहिब के नजदीक से एक व्यक्ति से एप्पल कंम्पनी का मोबाईल छीन के भागने वाले को पुलिस ने गुप्ता सूचना के आधार पर नाकाबंदी के दौरान काबू कर मोबाईल बरामद कर लिया है। इस संबधी जानकारी देते हुए थाना सादर के प्रभारी जतिंद्रजीत सिंह ने बताया कि ललतों कलां पुलिस चौंकी के इंचार्ज रघबीर सिंह अपने पुलिस साथियों सहित ललतों चौंक में नाकाबंदी पर तैनात थे, को गुप्त सूचना मिली कि 6 फरवरी को मोबाईल लूट कर ले जाने वाले मोटर साईकिल पर सवार होकर जोधां की तरफ से लुधियाना की ओर आ रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने चौकसी बरतते हुए मोटर साईकिलों व अन्य वाहनो की तलाशी गहनता से करनी आरम्भ कर दी। जब आरोपी मोटर साईकिल नंबर पी बी 43-सी ,0476 पर सवार होकर आ रहे थे तो पुलिस ने उन्हें रोक कर कानून के तहत तलाशी ली तो उनसे लूटा गया मोबाईल बरामद हो गया।  आरोपियों की पहचान अमृतपाल सिंह उफऱ् अमृत पुत्र राजविंद्र सिंह निवासी गांव ब्रह्पुर थाना सदर रायकोट व दीपइंद्र पुत्र जतिंद्र सिंह निवासी गांव रसीन थाना सदर रायकोट के रूप में की गयी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 382/34 आईपीसी के तहत थाना सदर में मामला दर्ज कर लिया है। कार्यवाई जारी है।

ए ए सी ने शहीदों की प्रतिमा को दूध से स्नान कर मनाया वैलेंटाइन डे

*प्यार करना है तो देश के महान वीर सपूतों से करो-चन्द्रकान्त चड्ढा
लुधियाना-(सम्राट) स्थानीय जगरांव पुल पर स्थित देश के महान शहीदों भगत सिंह,राजगुरु व सुखदेव की प्रतिमाओं को एक्शन अगेंस्ट करप्शन सदस्यों ने जिलाध्यक्ष गुरविंदर सिंह छतवाल की अध्यक्षता में दूध से नहलाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करके वैलेंटाइन डे मनाया।एसीसी के सदस्यों ने देश के महान वीर जवानों को सलामी देते हुए एकसुर में 'इंक़लाब जिंदाबाद'  के नारे लगाए। इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रकान्त चड्ढा मुख्य रूप से शामिल हुए।अपने सम्बोधन में चड्ढा ने कहा कि यदि वैलेंटाइन डे प्यार का प्रतीक है तो भारतीय युवा वर्ग देश के महान सपूतों- शूरवीरों से प्यार करे। भारत को इन वीर सपूतों ने अपने जीवन का बलिदान देकर अंग्रेजों की गुलामी से आजाद करवाया। उन्होंने कहा कि देश के नौजवानो को पश्चमी सभ्यता का बॉयकॉट करके देश के वीर योद्धाओं को याद करना चाहिए और देश के महान शाहीदों व देश से प्रेम करना चाहिए।  आज के दौर में हमारे समाज को भ्रष्टाचार,नशाखोरी,दहेज प्रथा तथा कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुरीतियों ने जकड़ा हुआ है । युवा वर्ग को अपने महान शहीदों की भांति देश- समाज की भलाई के कार्यों में बढ़ चढ कर अग्रिम कदम बढ़ाना होगा तभी हम स्वच्छ समाज का निर्माण करने में सक्षम होंगे। संस्था के जिलाध्यक्ष गुरविंदर सिंह छतवाल ने देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों शहीद- ए- आजम भगत सिंह,राजगुरु व सुखदेव द्वारा दर्शाए गए मार्ग पर चलकर देश की एकता- अखंडता के प्रहरी बनकर स्वतंत्रता को बरकरार रखने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर संस्था के जिला सयुंक्त सचिव रोहित कपूर,जनता नगर मंडलाध्यक्ष कुणाल शर्मा,दीपक अवस्थी,उपाध्यक्ष जयदीप सिंह,साहिल कश्यप,राहुल थम्मन,केशव बांसल,लक्की शर्मा,केशव मल्होत्रा,साहिल बजाज,जौनी मेहरा,लक्की कुमार,रमणीक सिंह किम्मी,हरसिमरत सिंह अनमोल,ऋषि सेठ,कुलजीत सिंह,गौरव बांसल,मलकीत सिंह,मोहित अवस्थी,चीनू अरोड़ा,जसप्रीत सिंह,कुलदीप सिंह,विजय वत्स्,राज कुमार,विकास अवस्थी,नीरज पाठक,लक्की बसरा,चिंटू छाबड़ा,अभिषेक शर्मा,अनुराग भट्ट,सिमरनजीत सिंह शेरी,बेअंत सिंह,दविंद्रपाल सिंह,अमित कुमार,मनु गुप्ता,डिप्टी चड्ढा,मोहित सहगल,बलविंदर सिंह,वरुण गोयल,साहिल बजाज,दीपक कुमार,नवलजीत सिंह,आनंद प्रकाश,इशांक अरोड़ा आदि उपस्थित थे।

Friday 13 February 2015

पुलिस में भर्ती करवाने के नाम पर मारी ठग्गी

*ए ए सी ने पीडि़त पक्ष को साथ लेकर डी सी पी से लगाई गुहार
लुधियाना-(सम्राट) एक्शन अगेंस्ट करप्शन संस्था के अध्यक्ष चन्द्रकान्त चड्ढा, जिलाध्यक्ष गुरविंदर सिंह छतवाल ने मोती नगर निवासी अभय कुमार,संदीप कुमार व् ढोलवाल प्रभात नगर निवासी सोनू कुमार को साथ लेकर एक शिकायत डिप्टी कमिश्नर नवीन सिंगला को सौंपी। शिकायत संबधी जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष चन्द्रकान्त चड्ढा ने बताया कि उक्त तीनों लडक़ों के दोस्त मुनीश कुमार निवासी मोती नगर ने पिछले वर्ष निकली पुलिस विभाग की भर्तियों के दौरान अपने आप को एक उच्च रैंक के अफसर का ड्राईवर बताने वाले पुलिस मुलाजिम अमरजीत सिंह बोपाराय से मिलाया।जिसने उक्त तीनों लडक़ों से पुलिस विभाग में कांस्टेबल भर्ती कराने को लेकर साढे तीन लाख रूपये की मांग की।तीनों लडक़ों से उक्त व्यक्ति ने एक लाख बीस हजार रूपये की नकदी किश्त के रूप में ली।उन तीनों लडक़ों को उनसे हुई धोखाधड़ी का तब पता चला जब खुद को मुलाजिम बताने वाले व्यक्ति को बार बार फोन करने पर उक्त व्यक्ति ने अपना फोन बंद कर दिया।इसी विषय में जब उन्होंने अपने दोस्त मुनीश कुमार से संपर्क किया तो उसने भी टाल मटोल करने के इलावा कुछ नहीं किया।इसी धोखाधड़ी का शिकार हुए व्यक्तियों के समर्थन में समाज सेवी संस्था एक्शन अगेंस्ट करप्शन आगे आई । चड्ढा ने बताया की डी सी पी नवीन सिंगला ने संस्था के शिष्टमंडल को आश्वासन दिया कि पड़ताल किए जाने के बाद पीडि़तों को इंसाफ दिलवाया जाएगा तथा आरोपी के खिलाफ कानून के तहत बनती कार्यवाई की जाएगी। उक्त शिकायत को श्री सिंगला द्वारा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग डिपार्टमेंट को भेज जाँच के आदेश दे दिए है। इस अवसर पर संस्था के महासचिव नितिन घंड,गौरव बांसल,साहिल कश्यप,शाम सुंदर,लक्की कुमार,विजय वत्स् आदि उपस्थित थे।

शराब ठेकेदार के मैनेजर से 10 लाख लूटने वाले आठ आरोपियों में से चार काबू

*मैनेजर के ड्राइवर ने रचा था लूट का ड्रामा
लुधियाना-(सम्राट) विगत 8 फरवरी को स्थानीय जनता नगर के नजदीक स्थित पाने वाली टंकी के नजदीकी शराब ठेका कंपनी के मैनेजर से 9.84 लाख की राशि लूटने वाले 8 व्यक्तियों में से 4 को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किये गए व्यक्तियों की पहचान शराब ठेका गगन वाइन कंपनी की गाड़ी चलाने वाला ड्राइवर हरप्रीत सिंह पुत्र हरदयाल सिंह निवासी न्यू शिमलापुरी,गुरदीप सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी प्रीत नगर,बंटी पुत्र गुरचरण सिंह निवासी डाबा कलौनी व दलजीत सिंह पुत्र हरदयाल सिंह निवासी न्यू शिमलापुरी के रूप में की गयी है जो सभी लुधियाना निवासी हैं। जबकि राहुल बेबड़ा,प्रिंस,माणा व काली पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए व्यक्तियों से लूटी गई रकम में से 1.25 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं। इस मामले संबधी जानकारी देते हुए डिप्टी पुलिस कमिश्नर नवीन सिंगला ने बताया कि विगत 8 फरवरी को गगन वाइन कंपनी के 12 ठेकों से कैश एकत्र करके कंपनी का मैनेजर दलबीर सिंह रात करीब 10 बजे ब्लैरो गाड़ी नंबर एच आर -99 (टी) 3011 में जा रहा था जिसे ड्राइवर हरप्रीत सिंह चला रहा था। जब गाड़ी जैमल रोड से जनता नगर की टैंकी के पास पहुँची तो चार मोटर साईकिल पर 8 सवार लोगों ने तेज हथियार दिखा कर गाड़ी को घेर लिया।इनमें से एक व्यक्ति ने ड्राइवर की आँखों में मिर्च पावडर दाल दिया और दूसरे ने दलबीर सिंह मैनेजर पर हमला कर घायल कर दिया और गाड़ी मेंरखा कैश बैग ले कर फरार हो गए। बैग में 9.84 लाख की राशि थी। इस लूट के संबध में थाना शिमलापुरी में मामला दर्ज किया गया। शिमलापुरी थाने के प्रभारी बलविंद्र सिंह ने वैज्ञानिक ढंग से तफ्तीश करते हुए शक के आधार पर ड्राईवर हरप्रीत सिंह को पूछ ताछ के लिए बुलाया। सख्ती से पूछ ताछ करने पर वह टूट गया और सच्चाई बयान कर दी। पुलिस को ड्राईवर हरप्रीत ने बताया कि लूट को अंजाम देने के लिए दो दिन पहले ही उसने अपने साथियों के साथ योजना बनाई थी। आरोपी हरप्रीत की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल किया गया मोटर साईकिल पी बी 10 ई एल -8841 बरामद कर लिया गया। इसके अतिरिक्त वारदात में इस्तेमाल किये हथियारों व अन्य मोटर साईकिलों,बाकी लूट की रकम की बरामदगी के लिए गिरफ्तार आरोपियों का पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।

Friday 6 February 2015

महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी की तरफ से आयोजित रथयात्रा में भाजपा अध्यक्ष कमल शर्मा घंटाघर चौंक में भगवान शिव का स्वागत कर उतारेंगे आरती

लुधियाना (राजकुमार शर्मा) महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी की तरफ से शिवरात्रि के उपलक्ष्य में 14 फरवरी को आयोजित होने वाली रथयात्रा मार्ग पर घंटाघर चौंक में पंजाब भाजपा अध्यक्ष कमल शर्मा व जिला भाजपा के पार्षद व पदाधिक्कारी घंटाघर चौंक में रथ पर सवार भगवान भोले नाथ का विधिवत रुप से स्वागत करके आरती उतारेंगे। उपरोक्त जानकारी महोत्सव कमेटी के मुख्य सेवादार नीरज वर्मा, प्रवीण मल्हौत्रा और साहिल खुराना ने पंजाब भाजपा अध्यक्ष व राज्य स्तरीय पदाधिक्कारियों को रथयात्रा में शामिल होने का न्यौता देने के उपंरात सदस्यों को संबोधित करते हुए दी। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व सेहत मंत्री सतपाल गोसाईं, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण बांसल, हरीश टंडन, जतिन्द्र मितल, सुकेश कालिया, शैफी कुमार, सुमित मल्हौत्रा सौरव कपूर भी मौजूद थे। राजिन्द्र सैनी, अजय गुप्ता और आशू कुमार ने रथयात्रा के प्रंबधों की जानकारी देते हुए बताया कि रथयात्रा मार्ग पर कमेटी की तरफ से शिव भक्तों के लिए 50 से ज्यादा स्थानों पर पीने के पानी की व्यवस्था होगी। लव्ली थापर, राकेश चौधरी और फकीर चंज ने बताया कि रथयात्रा के दौरान पर्यावरण व स्वच्छता का ध्यान रखते हुए जहां जहां से भगवान शिव के रथ निकलेगा उसके पीछे पीछे शिव भक्त सडक़ों की सफाई करके रथयात्रा मार्ग को साफ सुथरा करेंगे।

रैग्युलेटरी कमीशन की मीटिंग में उद्योगपतियों ने बिजली के रेट कम करने की मांग की

*चेयरपर्सन रोमिला दुबे ने जत्थेबंदियों को दिया इंसाफ का भरोसा 
लुधियाना-(शिवराज शर्मा)
 पंजाब स्टेट इलैक्ट्रिकसिटी रैगुलेटरी कमीशन द्वारा बिजली की नई कीमतों के संबध में मीटिंगों का सिलसिला प्रान्त में चल रहा है। आज महानगर में हुई मीटिंग की अध्यक्षता कमीशन की चेयरपर्सन रोमिला दुबे ने करते हुए उद्योगपति जत्थेबंदियों व अन्य संस्थाओं,उपभोक्ताओं से बिजली के नए रेटों को लागू करने के संबध में सुझाओ मांगे। इस अवसर पर विभिन्न उद्योगपतियों ने  रैगुलेटरी कमीशन के समक्ष बिजली की कीमतों को कम करने की अपील की। जबकि चेयरपर्सन रोमिला दुबे ने समस्त जत्थेबंदियों और उपभोक्ताओं को विश्वास दिलाया कि उनके सुझाव नोट कर लिए गए हैं और इन्हें मुख्य रख कर नई बिजली की दरें तैय करने की पंजाब सरकार और पावरकॉम की प्रबंधकीय बोर्ड को सिफारिश की जाएगी। इस अवसर पर रैगुलेटरी कमीशन के सचिव पीपी गर्ग,सदस्य जीएस घुम्मन,चीफ इंजीनियर रछपाल सिंह केंद्री ज़ोन,इंजीनियर जगजीत सिंह डिप्टी चीफ सब अर्बन सर्कल,इंजीनियर कुलबीर सिंह डिप्टी चीफ वैस्ट सर्कल,त्रिलोक सिंह आदि के अतिरिक्त उद्योगपति अवतार सिंह प्रधान चैंबर ऑफ इंडस्ट्री,इंद्रजीत सिंह नवयुग,मंजीत सिंह खालसा,उपकार सिंह आहूजा,गुरमीत सिंह कुलार,नरिंदर सिंह भंवरा,मनमोहन सींघ उभी,जोगिंद्र सिंह ग्रेवाल व अन्य संगठनो के आगू उपस्थित थे।

जिला प्रशासन बाढ़ की हर स्थिती से निपटने के लिए तैयार --जिलाधीश

*जिला अधिकारियों और ड्रेनेज विभाग सहित बुढ्ढा नाला व सतलुज दरिया के नाजुक स्थानो का किया दौरा
लुधियाना-(सम्राट) आगामी मानसून सीजन को ध्यान में रखते हुए जिलाधीश रजत अग्रवाल ने आज बुढ्ढा नाला व सतलुज दरिया के नाजुक स्थानो का दौरा किया ताकि आगामी बरसात के मौसम में बाढ़ की किसी भी स्थिती से निपटा जा सके। इस मौके उनके साथ जिला अधिकारी व ड्रेनेज विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे, जिन्होंने गौंसपुरा,खैहरा बेट और मानोवाल गांव के नजदीक सतलुज दरिया के प्वाइंटों को चैक किया। उन्होंने मौके पर गांव वासियों से भी जानकारी हासिल की। जिलाधीश ने बताया कि उनकी ओर से इन प्वाइंटों को चैक करने का उद्देश्य सिर्फ इतना है कि यदि किसी प्वाइंट की मुरम्मत की जरूरत है तो उसे करवाया जा सके। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों को पहले ही निर्देश दिए गए थे कि ऐसे नाजुक स्थानो की पहचान की जाये,जहाँ किसी प्रकार की कोई समस्या आ सकती है। जिलाधीश ने ड्रेनेज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बुढ्ढा नाला और सतलुज दरिया के नाजुक स्थानो की समय से मुरम्मत करवाई जाए ताकि बाढ़ की किसी भी स्थिती से बचा जा सके। उह्नो ने यह भी कहा कि बुढ्ढे नाले की पूर्ण रूप से सफाई की जाए जिससे बारिश के मौसम दौरान ओवर फ्लो न हो। जिलाधीश रजत अग्रवाल ने बताया कि दरिया का जायजा लेने के उपरांत मुरम्मत के खर्चे का एस्टीमेट तैयार करके पंजाब सरकार को भेजा जाएगा जिससे मुरम्मत के लिए फंड का प्रबंध समय से किया जा सके। इस अवसर पर उनके साथ बलजीत सिंह संधु एक्स सी एन ड्रेनेज विभाग,गुरतेज सिंह गरचा एस डी ओ,हरजीत पाल सिंह ए ई व राकेश कुमार सहायक इंजीनियर उपस्थित थे।

इंडियन बाडी बिल्डर्स फैडरेशन ने अढ़ाई महीने तक राष्ट्रीय, राज्य व जिला स्तरीय चैंपियनशिपो की तिथियों की घोषणा

* 8 से 19 फरवरी तक आयोजित होंगी पंजाब व गुजरात के विभिन्न शहरों में  प्रतियोगिताएं : रमेश बांगड़
लुधियाना-(रघबीर)
 इंडियन बाडी बिल्डर्स फैडरेशन ने 8 फरवरी से 19 अप्रैल तक देश के विभिन्न राज्यों व शहरों में आयोजित होने वाली बाडी बिल्डिंग चैपियनशिपों की घोषणा की। इंडियन बाडी बिल्डर्स फैडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पदम्श्री प्रेम चंद डोगरा और उतर भारत के चेयरमैन रमेश बांगड़ ने देश भर में अढ़ाई महीने तक चलने वाली जिला, राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिपों की जानकारी देते हुए बताया कि फैडरेशन की तरफ से 8 फरवरी को पठानकोट में मिस्टर पंजाब, 15 फरवरी को जालंधर में मिस्टर जालंधर, 22 फरवरी को लुधियाना सोलिटेयर क्लासिक मिस्टर पंजाब, 27,28 फरवरी और 1 मार्च को गुजरात के गांधीधाम में मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके उपरांत लुधियाना में 7 मार्च को चौथी अरनोल्ड क्लासिक चैंपियनशिप, 8 मार्च फाजिल्का में मिस्टर फाजिल्का चैंपियनशिप, 12,13,14 मार्च को बंगलौर में बंगलौर इंडिया क्लासिक चैंपियनशिप, 15 मार्च को संगरुर जिले के धुरी कस्बे में क्लासिक पंजाब चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। वहीं 23 मार्च को फरीदकोट के जैतो क्षेत्र में क्लासिक पंजाब चैंपियनशिप, 30 मार्च को संगरुर के बरनाला व धनौला में क्लासिक पंजाब धनौला चैंपियनशिप, 6 अप्रैल को मलेरकोटला में गभरु पंजाब दा चैंपियनशिप, 19 अप्रैल को लुधियाना में डा. अंबेदकर क्लासिक पंजाब चैंपियनशिप आयोजित होगी। इंडियन बाडी बिल्डर्स फैडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पदम्श्री प्रेम चंद डोगरा और उतर भारत के चेयरमैन रमेश बांगड़ ने बताया कि इंडियन बाडी बिल्डर्स फैडरेशन की तरफ से अढ़ाई महीने तक चलने वाली उपरोक्त चैंपियनशिपों के उद्देश्य की जानकारी देते हुए कहा कि फैडरेशन ने युवा वर्ग के ध्यान खेलों की तरफ आर्कषित करके उन्हें नशे जैसी जानलेवा कुरिति से दूर रखने का प्रयास किया है। इस अवसर पर अमरजीत सिंह, मोनू सभ्रवाल, नवनीत सिंह, सुखदेव सिंह सोढी, नीरज शर्मा, सतीश शर्मा, विक्की सभ्रवाल, लक्की मिहानी, नरिन्द्र कुमार, प्रमिन्द्र सिंह, विकास सिंह, गुरप्रीत राजू, कुणाल सचदेवा, जसप्रीत जस्सी सहित अन्य भी मौजूद थे। 

एसीपी ट्रैफिक, एसीपी सैंट्रल, एसीपी नार्थ सातवें विशाल भंडारे में भोले बाबा को चंदन का तिलक कर लेंगे आर्शीवाद

* शिव विवाह के गीत प्रस्तुत करेंगे भगवान शिव के जंगम 
लुधियाना-(शिवराज शर्मा ) शिव वैल्फेयर सोसायटी की तरफ से 19 फरवरी को रेलवे स्टेशन के समीप आयोजित होने वाले सातवें विशाल भंडारे में एसीपी ट्रैफिक रिचा अगिनहौत्री, एसीपी सैंट्रल सतीश मल्हौत्रा, एसीपी नार्थ रमनीश चौधरी और एस पी ट्रैफिक गुरदीप सिंह और थाना डिवीजन न. 1 के इंचार्ज धर्मपाल सहित अन्य पुलिस कर्मियों सहित भोले बाबा को चंदन का तिल्क लगाकर आर्शीवाद लेकर भोले बाबा का गुणगान करेंगे। उपरोक्त जानकारी सोसायटी के अध्यक्ष बिट्टू गुंबर, चेयरमैन अश्वनी त्रेहण और सरंक्षक जगदीश बजाज ने उपरोक्त अधिकारियों व अन्य गणमान्यों को भंडारे का निमंत्रण देने के उपरांत दी। भंडारा स्थल पर की जा रही तैयारियों की जानकारी देते हुए उन्होनें कहा कि भंडारे के दौरान जगदीश जंगम एंड पार्टी प्रात: 11 से 1 बजे तक शिव विवाह के गीत प्रस्तुत करके श्रद्धालुओ को भगवान शिव की महिमा से अवगत करवाएंगे। प्रसिद्ध भजन गायक राजू मान एंड पार्टी दोपहर एक बजे से शाम 4 बजे तक और कुमार संजीव एंड पार्टी शाम 4 बजे से भोले नाथ की इच्छा तक संगीतमयी धुनों पर भोले बाबा का गुणगान करेंगे। भंडारे का शुभारंभ दोपहर 12 बजे संत नारायणदास पुरी जी संत समाज के मौजूदगी में करेंगे। इस अवसर पर लक्ष्मण द्रविड़, चंद्रकांत चडड, कस्तूरी लाल पप्पू, चंद्रमोहन, अनिल कुमार, अमित कुमार, जतिन्द्र सिंह, , राजेश हैप्पी, राजू गुंबर राम चंद्र बंगाली, लव्ली जगगी, विक्की त्रेहण, ईशान गुंबर, अमित काला, हरप्रीत सिंह सहित अन्य भी मौजूद थे।


Thursday 5 February 2015

पैसे दोगुना करने के बहाने ठगने वाल गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

*6 लाख की मारी थी ठग्गी 
लुधियाना-(सम्राट) पैसे दोगुने करने का लालच देकर भोले- भाले लोगों को ठगने वाले गिरोह को थाना डाबा की पुलिस द्वारा  गिरफतार किया गया है। जानकारी के अनुसार उक्त गिरोह ने मोहन सिंह उफऱ् काला पुत्र नच्छत्र सिंह निवासी गगन नगर की भारतीय करैंसी को दोगुना करने का झांसा दे कर उसके घर जाकर  6 लाख रुपये की ठग्गी मारी। पुलिस के उच्च अधिकारियों ने प्रैस को जानकारी देते हुए बताया कि पकडे गए आरोपी लोगों को यह कह कर ठग लेते थे कि वह उनके पैसों को पूजा पाठ और जादू से दोगुना कर देंगे।उनकी बातों में आ कर लोग उनके जाल में फंस जाते थे। ठग्गी मारने की शिकायत मिलने पर थाना डाबा के इंचार्ज जतिंद्र सिंह व एएसआई दरबारा सिंह ने अपने साथी पुलिस कर्मचारियों के साथ आरोपियों को काबू कर लिया।  आरोपियों की पहचान नबी हसन दीवान उफऱ् मंगल पुत्र सुखारी दीवान गांव बासमनपुर (बिहार) मौजूदा निवासी मंडी अहमदगढ़,अजीत कुमार पुत्र दुनमुन निवासी गांव जलालपुर,उत्तर प्रदेश (गौंडा),महमूद आलम उफऱ् सन्नी पुत्र मोहम्द आज़म निवासी गांव अलीनगर जिला सिद्धांत नगर (यूपी)महफूज़ उफऱ् कासम पुत्र मंजूर निवासी गांव संजबल जिला बलरामपुर (यूपी) को गिरफतार करके उनके कब्जे से भारती मनोरंजन बैंक लिखे नोटों को अपने कब्जे में लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उक्त आरोपी अपने बैग में पड़े 1000,100 और 10 रुपये के नोट दिखा कर लोगों को जाल में फंसाते थे।  पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना डाबा में भारतीय दंड संहिता की धारा 420-34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछ ताछ कर रही है कि उन्होंने और कितने लोगों को अभी तक निशाना बना कर ठगा है। बरामद किये गए नोटों में 50 हज़ार रुपये की असली भारतीय करैंसी, एक हज़ार रुपये की पांच गड्डियां जिन पर भारतीय मनोरंजन बैंक लिखा है,100 रुपये की 60 गड्डियां जिन पर भारतीय मनोरंजन बैंक लिखा है,10 रुपये की 50 गड्डियां जिन पर भारतीय मनोरंजन बैंक लिखा है,6 बंडल कागज,जिन्हे काले कपडे में लपेटा हुआ है।

गैर क़ानूनी ढंग से लाटरी चला शिव सेना पंजाब ने कसा प्रशासन पर व्यंग

लुधियाना-(रघबीर  ) शिव सेना पंजाब ने ट्रुथ ऑफ़ लुधियाना के तहत महानगर  में चल रही गैर क़ानूनी लाटरी के खिलाफ व्यंग्यात्मक ढंग से  डी कंपनी नाम से लाटरी की शुरूआत करते हुए स्थानीय जगरांव पुल पर स्थित शहीदों की प्रतिमाओं तले  कार्यालय खोल,मोहल्लों में लाटरी की दुकाने खोलने की एजैंसियां बेचीं जिसका उदघाट्न शिव सेना पंजाब के चेयरमैन राजीव टंडन  ने  किया । इस अवसर पर टंडन ने कहा कि  इस गैर क़ानूनी लाटरी के कारोबार  को उनकी टीम बहुत ही ईमानदारी के साथ आगे बढ़ाएगी और जो भी इस एजेंसी की लाटरी बेचेगा उसे संगठन का पूर्ण समर्थन मिलेगा। उन्होंने कहा की शिव सेना पंजाब ने अपने सर्वे में पाया है कि  पैसा दुगना करने के लालच में अक्सर लोग अपनी मेहनत की कमाई को लाटरी में लगा कर बर्वाद कर रहे है और लाटरी कारोबार को ऊँचाईयो पर ले जाते हैं.। इन सभी पहलीओं को ध्यान में रखते हुए शिव सेना ने इस कारोबार में अपना भाग्य आजमाने का मन बनाया है। उन्होंने कहा कि  शहर मे नेपाल के नाम से चल रही गैर क़ानूनी लाटरी अपनी पूरी धाक जमा चुकी है, जिसके रोज़ाना 48 ड्रा निकल रहे है जो सरकार को करोड़ो रुपयों के  टैक्स को चूना लगा रहे है।  टंडन ने आरोप लगाते हुए कहा कि नेपाल लाटरी को पंजाब सरकार की सत्ता रूढ़ पार्टी के बड़े नेताओ का समर्थन प्राप्त है, जिस कारण कोई भी पुलिस अधिकारी  ऐसे लोगों के खिलाफ करवाई करने की हिम्मत नहीं कर रहा। शहर में ही इसकी 300 से अधिक दुकाने चल रही है.।  इस मौके  पर उप प्रधान राकेश अरोड़ा जिला प्रभारी राकेश कपूर  व्  अश्वनी चोपड़ा ने कहा कि इस समय  नेपाल लाटरी का सबसे ज्यादा काम समराला चौक शिमला पुरी, शेरपुर चौक, डाबा रोड, शिंगार सिनेमा,ग्यासपुरा, लोकल बस अड्डा, दरेसी नूरवाला रोड व  जगराओ शहर में धड़ल्ले से हो रहा है। उन्होंने कहा कि यदि गैर क़ानूनी लाटरी के कारोबार को बंद न करवाया गया तो शिव सेना पंजाब संपूर्ण शहर में प्रदर्शनों को तेज करेगी। इस अवसर पर अश्वनी चोपड़ा, प्रिंस शर्मा, मोती भनोट, उमेश लूंबा, शक्ति डाबी, वरिंदर बेदी भानु राज पुरोहित, सनी कालिया, राजेश बेदी, जय सूर्या, नीरज चोपड़ा, डा. विपन,डा.राकेश सोलंकी, दर्शन कोछड़, दलीप ग्रोवर, दीपू मेहरा आदि मौजूद थे।

शिव वैल्फेयर सोसायटी ने शिव भक्तों को सौंपे सातवें विशाल भंडारे के सेवा प्रभार

लुधियाना-(सम्राट ) शिव वैल्फेयर सोसायटी की तरफ से 19 फरवरी को आयोजित होने वाले सातवें विशाल भंडारे की तैयारियों संबधी बैठक सोसायटी चेयरमैन अश्वनी त्रेहण और अध्यक्ष बिट्टू गुंबर की अध्यक्षता में घंटा घर चौंक स्थित सोसायटी मुख्यलय में आयोजित की गई। बैठक के दौरान भंडारे के प्रंबधों को सुचारु रुप से संचालित करने के लिए सोसायटी सदस्यों व सहयोगी संगठनो को सेवा प्रभार सौंप कर अल्ग अल्ग जिम्मेदारियां सौंपी गई। इससे पूर्व सोसायटी सदस्यों ने गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब के अध्यक्ष प्रितपाल सिंह पाली, ज्ञान स्थल मंदिर सभा के अध्यक्ष जगदीश बजाज, समाज सेवक हरदयाल सिंह अमन, राकेश बजाज, महाराज अग्रसेन सभा के अध्यक्ष अश्वनी गर्ग और शिव सेना युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर डी पुरी को भंडारे में शामिल होने का निंमत्रण दिया। गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब के अध्यक्ष प्रितपाल सिंह पाली, ज्ञान स्थल मंदिर सभा के अध्यक्ष जगदीश बजाज ने शिवरात्रि पर्व पर आयोजित होने वाले भंडारे को सभी धर्मो व वर्गो का गुलदस्ता करार देते हुए कहा कि हर वर्ष सोसायटी की तरफ से आयोजित भंडारे में हिन्दू, सिख,मुस्लिम व इसाई धर्म सहित अन्य धर्मो के लोग शामिल होकर एक गुलदस्ते की तरह सामाजिक एकता की मिसाल कायम करते है। शिव सेना युवा मोर्चा के अध्यक्ष आर डी पुरी ने भंडारे का न्यौता स्वीकार करते हुए कहा कि शिव सैनिक भंडारे में सनातन धर्म के भगवे ध्वज फहरा कर भगवान शिव के महान पर्व की शोभा को बढ़ाएंगे।  इस अवसर पर अश्वनी त्रेहण, रामचंद्र बंगाली, राजू गुंबर, राजेश हैप्पी, जतिन्द्र सिंह बंटी, चंद्रमोहन, शाम लाल जगगी, टीनू सलारिया, इंद्रजीत सिंह पम्मा, कमल शर्मा, मधुकर शर्मा, अजय शर्मा, गुरशरण सिंह वालिया, कस्तूरी लाल पप्पू, हरप्रीत सिंह सहित अन्य भी मौजूद थे।