Sunday 30 November 2014

धान के मौसम में कोई पावरकट नहीं लगेगा- के डी चौधरी

लुधियाना-(सम्राट) पी एस पी सी एल के सी एम डी इंजी. के डी चौधरी ने विश्वास दिलाया है कि अब राज्य में धान के मौसम में कोई बिजली का पावर कट नहीं लगाया जायेगा। वह स्थानीय होटल में रोटरी कल्ब लुधियाना मिड टाऊन की ओर से आयोजित रू-बरू कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पंजाब के पास बिजली की कमी नहीं है और यह राज्य पावर सरप्लस राज्य है। उन्होंने कहा कि अगर पंजाब के लोग बिजली का सही प्रयोग करेंं तो हम 24 घन्टे बिजली के साथ साथ अतिरिक्त बिजली भी पैदा कर सकते हैं। बैठक में बिजली के रख रखाव, ब्रेकडाऊन विषयों पर भी विचार विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम से पहले ही सभी बिजली उत्पादन यन्त्रों और उपकरणों की मुरम्मतों का कार्य पूरा कर लिया जायेगा। इस बैठक में कई उद्योगपतियों ने भाग लिया। इस अवसर पर अध्यक्ष संजीव गुप्ता, सचिव ए एस चावला, निर्दंेशक पंकज शर्मा के अलावा महेश मुंजाल, इंदरजीत नागपाल, सुरिंदर महिंदरू, देविंद्र गर्ग आदि विशेष तौर पर उपस्थित थे। 

ढोलेवाल मिल्ट्री काम्पलैक्स में खुली भर्ती रैली 7 से

*जिला लुधियाना के नौजवानो को ॥ से ढ्ढ दिसंबर को जारी होंगे टोकन 
लुधियाना-(शिवराज )जिला लुधियाना,मोगा,रूपनगर व अजीतगढ़ (मोहाली)के नौजवानो को फ़ौज में भर्ती करने के लिए सैनिक भर्ती कार्यालय,ढोलेवाल काम्पलैक्स लुधियाना द्वारा 7 से 16 दिसंबर तक खुली भर्ती रैली की जा रही है,जिसमें सिपाही (जनरल ड्यूटी)सिपाही कलर्क/स्टोर कीपर टैकनीकल और सिपाही तकनीकी पदों पर भर्ती की जाएगी।इस संबध में जानकारी देते हुए सहायक रिक्रूटमैंट अधिकारी सूबेदार मेजर शीश राम ने बताया कि 7 दिसंबर को जिला अजीतगढ़ (मोहाली)के नौजवानो को और आउटसाइडर सैक्शन के नौजवानो को टोकन जारी किये जायेंगे,जबकि 8 दिसंबर को जिला लुधियाना की तहसीलों लुधियाना दक्षणी,पूर्वी,पच्छमी,केंद्री और खन्ना के नौजवानो को टोकन जारी किये जायेंगे।ढ्ढ दिसंबर को भी जिला लुधियाना की तहसीलों रायकोट,पायल,जगरांव और समराला को टोकन दिए जायेंगे। ्रञ्च दिसंबर को जिला रूपनगर की तहसीलों चमकौर साहिब,नंगल व नूरपुर बेदी को टोकन जारी होंगे जबकि ्र्र दिसंबर को जिला रूपनगर की तहसीलों श्री आनंदपुर साहिब और रूप नगर.। ्रक्च दिसंबर को जिला मोगा की तहसीलों मोगा,निहाल सिंह वाला और वधनी कलां।्रष्ट दिसंबर को जिला मोगा की तहसीलों बाघापुराना,धर्मकोट और चारों जिलों के एनसीसी के (सी) प्रमाणपत्र धारक उम्मीदवारों को टोकन दिए जाएंगे। ्र  फरवरी को पास हुए उम्मीवार को लिखित परीक्षा देनी होगी। 
 

6 वर्ष पूरे कर चुके को करो रैगुलर-एसएसए रमसा अध्यापक

*शिक्षा मंत्री से मीटिंग फिक्स होने पर ख़त्म की रैली 
लुधियाना-(सम्राट) एसएसए और रमसा अध्यापक यूनियन पंजाब ने स्थानीय आत्म पार्क में प्रांतीय अध्यक्ष दीदार सिंह की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय रोष रैली और प्रदर्शन करके छ: वर्ष पूरे कर चुके अध्यापकों को तुरंत रैगुलर करने की मांग करते हुए जिला माल अधिकारी मुकेश कुमार को मांग पत्र सौंपा।जिलाधीश की ओर से आए अधिकारी ने बताया कि एसएसए व रमसा अध्यापकों की शिक्षा मंत्री डा.दलजीत सिंह चीमा के साथ एक दिसंबर को मीटिंग फिक्स करवा दी गयी है.। मीटिंग निश्चित होने के संदेश के पश्चात अध्यापकों ने रैली को समाप्त कर दिया।इससे पूर्व अध्यापकों द्वारा आत्म पार्क से मार्च करके जिलाधीश कार्यालय जाने का कार्यक्रम तैय किया हुआ था परन्तु प्रशासनिक अधिकारी के रैली स्थल पर पहुँचने के पश्चात मार्च को रद्द कर दिया गया।किसी प्रकार की अप्रिय घटना के घटित होने के मद्देनजऱ रैली स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात रहा.। रैली में काले रंग की पट्टियां बाँध कर शामिल हुए अध्यापकों को संबोधित करते हुए प्रांतीय प्रधान दीदार सिंह ने कहा कि पूरे पंजाब में पिछले 6 वर्षों से एसएस ए और रमसा अधीन विभिन्न स्कूलों में काम कर रहे करीब  ्रष्ठञ्चञ्चञ्च  अध्यापकों को रैगुलर करने के लिए नीति बनाई जानी चाहिए । उन्होंने कहा कि इन अध्यापकों ने शिक्षा सुधारों से संबधित नई तकनीकों का इस्तेमाल करके पिछले समय में उत्तम सेवाओं के माध्यम से शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए अच्छा योगदान दिया है,परन्तु प्रान्त के स्कूलों में सेवा निभा रहे इन अध्यापकों को शिक्षा अधिकार कानून के अनुसार मिलने वाली सुविधाओं से वंचित रखा गया है। विभागीय अध्यापकों के लिए 6 महीने की प्रसव छुट्टी की सुविधा होने के बाद भी एसएसए और रमसा अध्यापिकाओं को मात्र 3 महीने की ही छुट्टी दी जा रही है। प्रांतीय उपाध्यक्ष और कार्यकारी महासचिव राजवीर सिंह समराला ने कहा कि 22 नवंबर को लुधियाना प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री पंजाब से यूनियन की लुधियाना में मीटिंग दौरान मुख्यमंत्री की तरफ से यूनियन को चंडीगढ़ में पैनल सहित मीटिंग करने के आश्वासन के बाद यूनियन की ओर से 23 की लुधियाना रैली को मुलतवी किया गया था.।परन्तु मुख्यमंत्री द्वारा किये गए वायदे को पूरा न करने के कारण अध्यापकों ने आज लुधियाना के आत्मनगर पार्क में राज्य स्तरीय रैली का आयोजन किया।उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री ने 2 मार्च 2013 को हुई मीटिंग में रैगुलर करने के लिए 15 दिनों में पॉलसी बनाने का भरोसा दिया था पर दो वर्ष बीत जाने के बाद भी पॉलसी तो दूर इस पॉलसी के लिए कमेटी का भी गठन नहीं किया गया।अध्यापकों को तीन महीने का वेतन भी नहीं मिला जिस कारण घर से दूर नौकरी करने वाले अध्यापकों को अपनी गुजर-बसर करनी भी कठिन हो गयी है। इस अवसर पर अमनदीप सिंह दद्दाहूर,सतनाम सिंह फतेहगढ़ साहिब,बलजीत मोहाली,गुरप्रीत फरीदकोट,मनराज लुधियाना,गगन फरीदकोट,जसविंद्र मानसा,जगसीर फिरोज़पुर,सुखजिंद्र मोगा,सोनाली जालंधर,नवनीत लुधियाना, अपर अपर अपार बठिंडा,रतनजोत शर्मा होशियारपुर रोपड़,सुखजीत सिंह आदि ने भी संबोधन किया।  

सातवें निशुल्क मैडिकल कैंप में 162 लोगों की हुई जांच

लुधियाना-(हरजीत सिंह )दी एंटी क्राइम फ्रंट अगेंस्ट करप्शन की तरफ से सातवां निशुल्क मैडिकल जांच कैंप रैड स्वास्तिक सोसायटी के सहयोग से चंद्र नगर स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल में संगठन की जिला इकाई के उपाध्यक्ष सोनू कुमार की अध्यक्षता में लगाया गया। डा. अंबेदकर दलित विकास मंच पंजाब के अध्यक्ष संजीव एकलव्य और दी एंटी क्राइम फ्रंट अगेंस्ट करप्शन के राष्ट्रीय चेयरमैन योगेश बख्शी ने बतौर मुख्यतिथि शामिल होकर मैडिकल कैंप का उदघाटन किया। कैंप के दौरान विभिन्न बीमारियों के माहिर डाक्टरों डा. रमेश बाली, डा. रमन मितल, डा रवि कुमार और डा. गौरव कपूर ने स्कूली छात्रों सहित 162 मरीजों के स्वास्थय की जांच करके निशुल्क दवाइयां वितरित की। दी एंटी क्राइम फ्रंट अगेंस्ट करप्शन की की जिला इकाई की तरफ से सोनू कुमार की अध्यक्षता में आयोजित निशुल्क मैडिकल जांच शिविर में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए चेयरमैन योगेश बख्शी ने संगठन की तरफ से जनसेवा के लिए किए जा रहे कार्यो का वर्णन करते हुए कहा कि जरुरतमंद को जरुरत के समय डाक्टरी सहायता दिलवाने से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं हैं। दी एंटी क्राइम फ्रंट अगेंस्ट करप्शन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विशाल हरनाल, पंजाब अध्यक्ष विशाल जैन, सचिव संजीव बख्शी, जिला इकाई उपाध्यक्ष सोनू कुमार ने बतौर मुख्यतिथि पधारे संजीव एकलव्य, योगेश बख्शी, सोनू, रैड सवास्तिक सोसायटी पंजाब के को-आर्डीनेटर हिमांशू रंजन, नीलम रानी, रजत कुमार और प्रो. आर एम तिलवानी को स्मृति चिन्ह भेंट कर कैंप में सहयोग करने पर धन्यवाद किया। 

‘रन फार एजुकेशन’ के लिए दौड़ा लुधियाना

*एकत्रित फंड से होगा सरकारी स्कूलों में इमारतों का निर्माण
लुधियाना-(शिवराज) 
सभी के लिये शिक्षा  के उद्देश्य से स्थानीय केनाल रोड स्थित आयरियो वाटरफ्रंट में राऊंड टेबल इंडिया और उसके सहयोगी चैप्टर लुधियाना राऊंड टेबल 188 की ओर से लगातार दूसरे वर्ष ‘वार्षिक मैराथन इवेंट’ का आयोजन किया गया। सुबह की हल्की गुलाबी ठंड के बीच आयरियो कैम्पस में 6.5 किलोमीटर ट्रैक पर आयोजित इस मैराथन में 2००० से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया जिनमें स्कूली बच्चे, एकल, परिवार और सीनियर सिटीजन भारी संख्या में शामिल हुए। इस मैराथन का लोगों में इतना उत्साह था कि लोग समय से पहले ही आयोजन स्थल पर पहुंच गये थे। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले लोगोंं को चार श्रेणियों में विभाजित किया गया था जिनमें अंडर 18, 18 से 4० और 4० से 5० और 5० से अधिक आयू वर्ग शामिल थे। आयोजन स्थल पर एक बड़ी स्क्रीन भी लगाई थी जिससे मैराथन का रंग ही कुछ और था। इस स्क्रीन पर राऊंड टेबल इंडिया की ओर से पूर्व में किये गये कार्यक्रमों की झलक भी दिखाई दी। इस मौके पर किड्ज कार्नीवल का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने हल्की गेमों के अलावा अपने शरीर पर मंझे हुए कलाकारों से टैटू भी खुदवाए। इसके अलावा बच्चों के लिए साइकिल दौड़ का आयोजन किया गया और विजेता बच्चोंं को आकर्षक पुरस्कार भी दिये गये। दूसरी तरफ सभी प्रतियोगियों के लिए शंकरा नेत्र केयर की ओर से नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस मैराथन को कामयाब बनाने के लिए आयरियो, हयात होटल्ज, टाटा मोटर्ज, मेडाम, कोकाकोला, एस.के. बाईक्स आदि प्रमुख प्रायोजित थे। आयरियो ग्रुप के पार्टनर और अध्यक्ष श्री मधुकर तुलसी मुख्य प्रायोजित थे जिन्होंने अपने क्षेत्र में इस मैराथन को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस मौके पर हयात रिजेंसी के प्रमुख ग्लैन पीट्स मुख्य आकर्षण थे, जिन्होंने पंजाबी भांगड़ा डालकर सभी को हैरान कर दिया। अंत में विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार भी दिय गये। चेयरमैन एल.आर.टी. 188 डा. जितेश जैन ने बताया कि इस प्रकार की मैराथन का मुख्य उद्देश्य उन सरकारी स्कूलोंं के लिए फंड इकत्रित करना है, जिन स्कूलों में बच्चों को प्राथमिक सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। इसके अलावा राऊंड टेबल इंडिया पंजाब के सरकारी स्कूलों में क्लास रूमों का निर्माण करती है, अभी हाल ही में सरकारी मिडल स्कूल ग्यासपुरा लुधियाना में तीन नये क्लास रूमों का निर्माण किया गया है और निकट भविष्य में इस प्रकार के कार्य जारी रहेंगे।

तिवारी ने किया ट्यूवैल का उदघा

*मोदी मोह हो रहा है:-भंग मनीष तिवारी
लुधियाना-(सम्राट)वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने कहा है कि मोदी का मोह भंग होना शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था खिसक रही है और कुछ भी चल नहीं रहा। यहां एक समारोह के अवसर पर पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत के दौरान तिवारी ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री भारत में बहुत कम दौरा करते हैं। उन्होंने आॢथक झुकाव का जिक्र करते हुए कहा कि आॢथक विकास पहली तिमाही में 5.9 प्रतिशत के मुकाबले दूसरी तिमाही में नीचे खिसक कर 5.3 प्रतिशत हो पहुंच चुका है। वह आज यहां बस स्टैंड के निकट स्थापित किए गए ट्यूबवेल का उदघाटन करने पहुंचे थे, जिसको बतौर सांसद उनके द्वारा अपने एम.पी लैड कोटे से दी गई 15.5 लाख रुपए की ग्रांट से स्थापित किया गया है।इस अवसर पर 39 भारतीय बंधकों की जिंदगी को लेकर पैदा हुए डर का जिक्र करते हुए तिवारी ने कहा कि इससे स्पष्टतौर पर भारत सरकार की नाकाबलियत व असफलता का पता चलता है। करीब छह माह बीत चुके हैं, परंतु हमें इन लोगों की हालत बारे कोई जानकारी नहीं है। अपने 39 नागरिकों की ङ्क्षजदगी के प्रति गंभीर न रहने वाले देश की इसको बहुत बड़ी असफलता माना जा सकता है। पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने किसानों को उनकी खरीदी फसल की अदायगी करने में नाकाम रही पंजाब सरकार की भी ङ्क्षनदा की। उन्होंने अकाली-भाजपा सरकार से सवाल किया है कि पहले तो वह कांगे्रस नेतृत्व वाली यू.पी.ए पर झूठे आरोप लगा देते थे, अब इनको बताना चाहिए कि यह किस पर आरोप लगाना चाहते हैं। इस अवसर पर अन्यों के अलावा पवन दीवान, अक्षय भनोट, इंद्रजीत टोनी कपूर, बलङ्क्षजदर ङ्क्षसह बंटी, सतङ्क्षवदर ङ्क्षसह जवद्दी, राकेश शर्मा, पलङ्क्षवदर सिंह तगगड़, सुनील दत्त, हिमांशु वालिया, तीक्षण मेहता, जी.एस मंड, गोपाल गर्ग, देसराज राजस्थानी, कमल शर्मा, साधु राम ङ्क्षसंघी, बहादुर ङ्क्षसह रियैत, रङ्क्षवदर अरोड़ा बिट्टू भी शामिल रहे।


Friday 28 November 2014

-मामला एलिवेटेड रोड से गिर कर मरे गुरप्रीत सिंह के परिजनों को डीसी रेट पर नौकरी देने का वायदा कर मुकरने का -

*हिन्दू सिख जागृति सेना ने मेयर गोहलवडिय़ा को वायदे की याद दिलाने के लिए मेयर कैंपस के बाहर लगाया धरना

लुधियाना- (सम्राट ) हिन्दू सिख जागृति सेना ने हादसे में एलिवेटेड रोड से नीचे गिर कर मरे चिट्टी कालोनी निवासी गुरप्रीत सिंह नामक युवक के एक परिजन को डी सी रेट पर नौकरी देने का वायदा करके मुकरे नगर निगम मेयर हरचरण सिंह गोहलवडिय़ा के रोड गार्डन स्थित कैंपस हाउस के बाहर शुक्रवार को सांकेंतिक रोष धरना लगा कर मृतक के परिजनों को नौकरी देेने की याद दिलाई। हिन्दू सिख जागृति सेना के अध्यक्ष प्रवीण डंग ने मेयर कैंपस के हाउस के बाहर रोष प्रर्दशन में उपस्थित प्रर्दशनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जागृति सेना की तरफ से मृतक गुरप्रीत के परिजनों को  इंसाफ दिलाने के लिए नगर निगम कमिश्नर के घर के बाहर 38 घंटे तक की गई भूख हड़ताल खत्म करवाने के लिए नगर निगम मेयर हरचरण सिंह गोहलवडिय़ा ने 14 अप्रैल 2013 को मृतक गुरप्रीत सिंह के एक परिजन को नगर निगम में डी सी रेट पर नौकरी देेने का वायदा करके हिन्दू जागृति सेना की तरफ से की जा रही भूख हड़ताल खत्म करवाई थी। अफसोस की बात है कि मेयर की तरफ से नौकरी देने के वायदे के बाद पिछले डेढ़ वर्ष से नौकरी के लिए नगर निगम कार्यलय के हजारों चक्र लगाने के बाद मृतक युवक गुरप्रीत सिंह का पिता कुलदीप सिंह भी परलोक सुधार चुका है। मगर मेयर ने अपना वायदा नहीं निभाया । प्रवीण डंग ने बताया कि पहले सडक़ हादसे में गुरप्रीत सिंह को खो चुके परिवार ने अब परिवार के आखरी सहारे मृतक गुरप्रीत के पिता कुलदीप सिंह को भी खो दिया है। जागृति सेना ने मृतक के पिता की मौत के बाद भी मेयर को फोन पर परिवार को नौकरी देने की याद दिलाई। मेयर ने जोनल कमिश्नर को भेजकर नौकरी की हाजरी लगाने को कहा। इस पर मेयर ने अमल नहीं किया। जिससे मजबूर होकर हिन्दू सिख जागृति सेना ने मृतक के परिजनो को नौकरी न मिलने तक प्रतिदिन एक घंटा मेयर कैंपस के बाहर साकेंतिक रोष प्रर्दशन जारी रखने का फैसला किया है। इस अवसर पर भूपिन्द्र बंगा, प्रमोद सूद, दिनेश सोनी, विवेक कपूर, सचिन बजाज, रिक्की बजाज, अभि छाबड़ा, सतनाम सिंह, हरदीप सिंह, रिशू रल्हन व अन्य भी मौजूद थे।

पंजाब विकास मंच ने गुरबाणी का अपमान करने के विरोध में जलाया नवजोत सिद्धू का पुतला

लुधियाना- (सम्राट ) पंजाब विकास मंच के सदस्यों ने संगठन अध्यक्ष जसबीर सिंह दुआ की अध्यक्षता में नवजोत सिद्धू की तरफ से गुरबाणी का अपमान करने के विरोध में सिविल अस्पताल के समीप सिद्धू का पुतला जलाकर रोष व्यक्त किया। प्रर्दशनकारियों को संबोधित करते हुए जसबीर सिंह दुआ ने गुरबाणी के अपमान को घोर अपराध करार देते हुए सिद्धू को श्री अकाल तख्त पर तलब करके सिख पंथ से निष्कासित करने के साथ साथ सिख धर्म के अनुयायियों की धार्मिक भावनाएं आहत करने पर संविधान की धारा 295-ए के तहत मामला दर्ज करने की भी मांग की। उन्होने आरोप लगाया कि सिद्धू ने आरएसएस के इशारे पर वोट बैंक का खेल खेलने की निति के तहत पवित्र गुरबाणी का अपमान किया है। जिसे सिख संगत कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। दुआ ने श्री अकाल तख्त साहिब और सिख धर्म के अन्य तख्तों के जत्थेदार साहिबान और एसजीपीसी अध्यक्ष अवतार सिंह मक्कड़ से आग्रह किया कि वह गुरबाणी के अपमान पर सख्त कदम उठाते हुए सिद्धू को सख्त से सख्त सजा दें तांकि कोई व्यक्ति भविष्य में गुरबाणी को तोड़ मरोड़ कर राजनितिक लाभ लेने के प्रयास न करें। दुआ भाजपा नेतृत्व से भी आग्रह किया कि वह गुरबाणी को आधार बना कर सिख धर्म के अनुयायियों की धार्मिक भावनाओं को आहत करके राजनितिक खेल खेलने वाले नवजोत सिद्धू को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाकर नैतिकता का परिचय दे। इस अवसर पर जगजीत सिंह हैप्पी,दविन्द्र सिंह काला, अमरीक सिंह बब्बू, ईशतजोत सिंह दुआ, तजिन्द्र सिंह, तरुण छतवाल, राजीव सिंह, सोनू खोसला, कर्ण दुआ, विश्वास ग्रोवर, हरकीरत सिंह मकक्ड़, विजय ग्रोवर , बहावर डेयरी सहित अन्य भी मौजूद थे।

भारत सरकार भारतीय बाज़ारों में आम लोगो को आसानी से मिलने वाली सेना और पुलिस की वर्दी पर तुरन्त बैन लगाए:-अखिल भारतीय शिव सेना राष्ट्रवादी

लुधियाना- (शिवराज शर्मा ) अखिल भारतीय शिव सेना राष्ट्रवादी  की तरफ आज लुधियाना के ब्राउन रोड  में अखिल भारतीय शिव सेना राष्ट्रवादी के कार्यालय में एक मीटिंग का आयोजन किया गया इस मीटिंग में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील तांगड़ी और लुधियाना ज़िला प्रधान राजिंदर धवन ने जम्मू में गुरुवार तड़के अरनिया सेक्टर में आतंकियों द्वारा किए गए हमले की निंदा कि तांगड़ी और धवन ने कहा कि आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर चार लोगों को मार डाला। सेना की वर्दी में आए इन आतंकियों से मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हो गए। शहीद हुए जवानों के लिए अखिल भारतीय शिव सेना राष्ट्रवादी के कार्यालय में २ मिनट के लिए मोन व्रत भी रखा गया।तांगड़ी और धवन ने बताया कि सेना को सर्च आॅपरेशन के दौरान पिंडी गांव के नाले की पुली के नीचे चार सलवार कमीज,जूते औ अन्य दस्तावेज बरामद हुए। माना जा रहा कि आतंकियों ने यहां कपड़े बदले और सेना की वर्दी डाली थी।जिस के कारण आतंकवादी प्रशासन और आम लोगो को गुमराह किया।राष्ट्रीयअध्यक्ष सुनील तांगड़ी और लुधियाना ज़िला प्रधान राजिंदर धवन ने कहा कि भारत सरकार भारतीय बाज़ारों में आम लोगो को आसानी से मिलने वाली भारतीय सेना और पुलिस की वर्दी पर तुरन्त बैन लगाए अगर भारत सरकार ऐसा सख्त कदम उठाती है तो कोई भी ताकत भारत देश का बाल भी बांका नही कर सकती और आतंकियों पर नकेल भी कसी जा सकती है  अखिल भारतीय शिव सेना राष्ट्रवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील तांगड़ी ने भारत सरकार से मांग करते हुए कहा कि१९८४ के दंगों में मारे गए लोगो को ५-५ लाख का मोदी सरकार ने मुआवजा दिया है और पंजाब में भी आतंकवाद के दौरान  मारे गए लोगो को भी मोदी सरकार मुआवजा देने का ऐलान करे
इस मौके पर उमेश शर्मा(पप्पी), राजू ,विजय कुमार, भूपिंदर सिंह, प्रिया ,इन्दरजीत सिंह और प्रिंस सहगल भी मजूद रहे

आम आदमी पार्टी के विधानसभा पूर्वी के इंचार्ज एच एस बावा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

लुधियाना- (शिवराज शर्मा ) अकाली-भाजपा गठबंधन और कांग्रेस
 ने बारी बारी से पंजाब में सतासीन होने पर राज्य के हरे भरे खजाने को लूट कर कंगाल कर दिया। उपरोक्त आरोप आम आदमी पार्टी की राज्य इकाई के कन्वीनर सुच्चा सिंह छोटेपुर ने स्थानीय चंडीगढ़ रोड पर आम आदमी पार्टी के विधानसभा पूर्वी के इंचार्ज एच एस बावा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए दिया। छोटेपुर ने अकाली-भाजपा गठबंधन के सात वर्ष के शासन के दौरान राज्य की बिगड़ी आर्थिक हालत व चरमराई कानून व्यवस्था पर चर्चा करते हुए कहा कि पिछले लोकसभा चुनावों में कांग्रेस व अकाली भाजपा गठबंधन की जनविरोधी नितियों के चलते आप पार्टी के उम्मीदवारों पर विश्वास जताकर उनकी झोलियां वोटो से भर दी। दोनो राजनितिक दलों से दुखी राज्य की जनता का झुकाव आप की तरफ बढ़ रहा है। जिसके परिणाम 2017 में होने वाले आगामी विधानसभा में देखने को मिलेंगे। विधानसभा पूर्वी के इंचार्ज एच एस बावा ने सुच्चा सिंह छोटेपुर को सम्मानित करते हुए विधानसभा पूर्वी में पार्टी की गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि आप की नितियों से प्रभावित होकर विधानसभा पूर्वी में दूसरी पार्टियों के कार्यकर्ताओ का रुझान आप की तरफ बढ़ रहा है।

दाना मंडी हुई लाल,हर तरफ नजर आ रहे थे लाल झंडे

*
चार वामपंथी पार्टियों ने रैली कर बादल सरकार को दी चेतावनी
लुधियाना-(सम्राट) चार वामपंथी पार्टियों सीपीआई,सीपीआईएम,सीपीएम पंजाब तथा सीपीआई (एमएल)लिब्रेशन के आव्हन पर स्थानीय गिल रोड स्थित दाना मंडी में आयोजित की गयी विशाल चेतावनी रैली में प्रान्त की बादल सरकार को चेतावनी देते हुए कहा गया कि यदि उनकी मांगे न मानी गयी तो संघर्ष को तेज करते हुए सत्याग्रह भी किया जायेगा। रैली में विशेष तौर पर शामिल हुए केंद्रीय नेता कामरेड प्रकाश करत महासचिव सीपीआई (एम)कामरेड ए बी वर्धन वरिष्ठ वामपंथी नेता व् पूर्व महासचिव सीपीआई,कामरेड दीपांकर भट्टाचार्य महासचिव सीपीआई (एमएल)लिब्रेशन ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की जनविरोधी व नव-उदारवादी नीतियां जो लागू की जा रही हैं का हम पूर्णत: विरोध करते हैं। का.करत ने कहा कि आज की विशाल रैली ने दिखा दिया है कि मजदूर और गरीब वर्ग केंद्र व पंजाब सरकाए की नीतियों से कितना तंग परेशान है.। इस एकत्रता ने एक नया इतिहास रचा है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने चुनावों से पहले जो देशवासियों के साथ वायदे किये थे पर खरी नहीं उतरी है.। देश के नागरिकों को सुनहरी सपने दिखाए और प्रलोभन दे कर उन्हें अपने जाल में फंसा सत्ता हासिल की और अब करीब 6 महीने बीतने के बाद भी भाजपा,मोदी सरकार के नीतियां स्पष्ट नहीं हो पाई है। करत ने कहा कि मोदी ने चुनाव से पहले देश वासियों से वायदा किया था की जब उनकी सरकार आएगी तो अच्छे दिन आएंगे,परन्तु मोदी सरकार के आने के बाद आम लोगों के दिन तो अच्छे नहीं आए कुछ चंद लोगों के ही अच्छे दिन आए हैं।उन्होंने सीधे सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि गुजरात के गौतम अदानी जोकि मोदी के बहुत ही करीबी हैं का शेयर बाजार 150 प्रतिशत बढ़ा है। इसके अतिरिक्त देश का सबसे बड़ा बैंक गौतम को 6 हज़ार दो सौ करोड़ रूपए का ऋण बहुत ही कम ब्याज दर पर देने जा रहा है.। बीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश होने की संभावना प्रबल है। रक्षा क्षेत्र,हथियार बनाने के कारखानो में 49 प्रतिशत विदेशियों की भागीदारी हो सकती है। करत ने चुटकी लेते हुए कहा कि फिर अच्छे दिन किस के आये ?आम जनता के या फिर साहूकारों के। करत ने कहा कि विदेशी बैंकों में जमा काले धन को वापिस लाने का ढिंढोरा पीट पीट कर जीत हासिल की परन्तु अब उसे लाने में आना कानी की जा रहे है। उन्होंने कहा कि पंजाब में अकाली दल के साथ भाजपा का गठबंधन है और यहाँ दोनों पार्टियां मिलकर कथित रूप से जनता को लूट रही हैं.। पंजाब की बादल सरकार पर शब्दों का हमला बोलते उन्होंने कहा कि पंजाब में माफिया राज्य है.। पंजाब के नौजवान नशों की दल दल में गर्क होते चले जा रहे हैं। भूमि,नशा,केबल,ट्रांसपोर्ट,रेत-बजरी आदि पर माफिया का कब्ज़ा है जो कथित तौर पर सियासी संरक्षण में पनप रहा है.। पंजाब की जवानी को नशों से बचाने व माफिया से मुक्ति पाना समय की मांग बन गया है। श्रमिकों को उनका पूरा मेहनताना नहीं मिल रहा,श्रम कानूनो पर हमला बोला जा रहा है.। जनविरोधी नीतियां तैयार की जा रही हैं.। इन सभी का डट कर देशवासियों को मुकाबला करना पड़ेगा तभी देश को बचाया जा सकता है.। कामरेड एबी वर्धन ने अपने संबोधन में कहा कि 30 वर्षों के बाद मिली सत्ता से भाजपा बौखला गयी है,मोदी और भाजपा को ऐसा लगता है कि सारी दुनिया अब उनकी मुठ्ठी में है.। परन्तु ऐसा नहीं है अब देश के लोग गुलामी और अत्याचार सहन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि मीडिया भी मोदी की छोटी से छोटी गतिविधियों को बढ़ा चढ़ा कर दिखा रही है जो उचित नहीं।मोदी ने निजीकरण करने का फैसला कर लिया है और सरकारी विभागों में निजीकरण करके साहूकारों को लाभ पहुँचाने की योजना बना ली गयी है। मनघडंत बातों का इतिहास लिखने की कोशिश की जा रही है.। उन्होंने कहा कि पंजाब की अकाली पार्टी का नाम भाजपा के समर्थन में सबसे पहले आता है और दोनों ही पार्टियां आपस में मिलकर माफिया के माध्यम से पंजाब की जनता को लूट रहे हैं.। अब समय है पंजाब को नशो व माफिया से मुक्त करवा कर नौजवानो के जीवन को सुरक्षित करने  जरूरत है।प्रांतीय नेताओं साथी बंत सिंह बराड़,चरण सिंह विरदी,मंगत राम पाराला,गुरमीत सिंह बख्तपुरा,डाक्टर जोगिंद्र दयाल,रघुनाथ सिंह,हरकंवल सिंह,राजविंद्र सिंह राणा,हरदेव अर्शी,विजय मिश्रा,गुरनाम सिंह दाऊद,जगरूप सिंह आदि ने अपने संबोधन में कहा कि मोदी सरकार मनरेगा को कमजोर करने की तरफ तेजी से बढ़ रही है,संकट ग्रस्त किसान व गरीब वर्ग जिन्हें सब्सिडी मिल रही है को भी छीनने के प्रयास किये जा रहे हैं,स्वदेशी कॉरपोरेट घरानो को लोटा जा रहा है.। शिक्षा पाठ्यक्रमों में प्रतिक्रियावदी व सांप्रदायिक बदलाव किये जा रहे है.। उन्होंने कहा कि आज की रैली निश्चित तौर पर राज्य में लोगों के समक्ष एक वाम-जनवादी विकल्प पेश करेगी।रैली की अध्यक्षता जगरूप सिंह,विजय मिश्रा,कुलवंत सिंह संधु व भगवंत सिंह समाओ ने की।    

Wednesday 26 November 2014

‘मोटापा हटाओ दिवस’

दुनिया में भूखमरी और भारत के विकसित शहरों में लोग मोटापे से होने वाली बीमारियों के कारण मर रहे है

 लुधियाना- (शिवराज शर्मा ) - ‘मोटापा हटाओ दिवस’ के अवसर पर फिरोजपुर रोड स्थित वीएलसीसी सेंटर में आयोजित जागरूक सैमीनार के दौरान लुधियाना के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ एन के अग्रवाल ने मोटापे से होने वाली खतरनाक बीमारियों की जानकारी देते हुए कहा कि बदलते लाईफस्टाइल और रिमोट कंट्रोल की दुनिया के चलते मोटापा तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने जंकफूड, अधिक मीठा और घी-तेल से बने खाद्य पदार्थो को ना खाने की सलाह देते हुए हर रोज सुबह-सवेरे तेज सैर व व्यायाम करने को कहा। इससे पहले डॉ एन के अग्रवाल, सेंटर हैड खुशबू खुराना और एरिया स्लीमिंग तकनीकी हैड इशविंद्र ने सामूहिक तौर पर दीप प्रज्जवलित करते हुए उपस्थित लोगों समेत वीएलसीसी स्टाफ को मोटापे के विरूद्ध लडऩे की शपथ दिलाते हुए लुधियानियों को जागरूक करवाने का संकल्प लिया इस अवसर पर वीएलसीसी अनुसंधान और विकास एवं तकनीकी सेवाओं की प्रमुख डॉ वीणा अग्रवाल द्वारा लिखी गई पुस्तक 'च्च्बॉडी मॉस इंडैक्स एंड फैट' 'पर्सेंटेज ए पैराडॉक्स'   को भी लांच किया गया। कांफ्रेंसिंग के जरिए चेयरपर्सन और पदमश्री विभूषित वंदना लूथरा ने अपने संबोधन में कहा कि मोटापा- आधुनिक जीवन शैली से जुड़ी ऐसी बीमारी है जिसका संबंध हर किसी से है, इसमें आयु, लिंग और आय समूह समेत जात-पात व धर्म का कोई मतलब नही। श्रीमती लूथरा ने विज्ञानिक तकनीकों से जीवनशैली में सुधार करने को कहा जिससे मोटापे से होने वाली अधिकांश बीमारियों से मुक्ति पाई जा सकती है।

रविवार की सुबह शार्ट मैराथन में दौड़ेगा लुधियाना

लुधियाना- (सम्राट) राऊंड टेबल इंडिया एल.आर.टी. 188 की ओर से आगामी रविवार 30 नवंबर को अपना वार्षिक इवैंट-शार्ट मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। इस सबंध में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अध्यक्ष डा: जितेश जैन और पूर्व अध्यक्ष आनन्द गुप्ता ने बताया कि यह मैराथन कैनाल रोड स्थित आयरियो वॉटरफ्रंट से प्रात. 9.30 बजे शुरू होगी और इसका रास्ता 8 किलोमीटर  लम्बा होगा। उन्होंने बताया कि 2 हजार के करीब लोग तीन श्रेणियों अंडर-18, 18 से 40 और 40 से अधिक आयु वर्ग में दौड़ेगे, जिनमें स्कूली बच्चों से लेकर एकल और परिवारों के सदस्य शामिल होंगे। प्रत्येक प्रतिभागी को निजी सुरक्षा मिलेगी और एमरजैंसी मैडीकल सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अलावा बच्चों के मनोरंजन के लिये कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस मैराथन से जो फंड एकत्रित होगा उससे लुधियाना के सरकारी स्कूलों में कमरों का निर्माण किया जायेगा, ताकि बच्चों को स्कूलों में पढ़ते हुए सभी प्राथमिक सुविधाएं प्राप्त हो। उन्होंने बताया कि इसी वर्ष राऊंड टेबल इंडिया की ओर से स्थानीय ग्यासपुरा सरकारी स्कूल में तीन क्लास रूमों का निर्माण किया गया है। इस के अलावा आने वाले एक वर्ष मेेंं आर टी आई की ओर से लुधियाना के सरकारी स्कूलों में पांच नये कलास रूमों का निर्माण किया जायेगा ताकि वहां पढऩे वाले बच्चों को उच्च-स्तरीय शिक्षा प्राप्त हो। इस कार्यक्रम को लुधियाना के कई बड़े औद्योगिक घराने प्रायोजित कर रहे हैं जिन में आयरियो वाटरफ्रंट, टाटा मोटर्ज, होटल हयात रिजैंसी, मैडाम, एनकोर, किट्टी ब्रैड, कोवा, शरमन जैन स्वीटस, बॉम, फिनडॉक,पाई, ताल, भास्कर अस्टेट, जी.आई., रीनाक्सॅ, गुरमेल ड्रग स्टोर, एच डी एफ सी बैंक आदि प्रमुख हैं। डा: जितेश जैन ने बताया कि राऊंड टेबल इंडिया क ी स्थापना भारत में 1962 में हुई थी और अब तक यह संस्था भारत के 1757 स्कूलों में 4865 क्लास रूमं का निर्माण कर चुकी है, जिन पर 139 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। पूरी दुनियां में आर टी आई के 65 से अधिक देशों में 40 हजार से अधिक सदस्य हंै जबकि भारत में इस संस्था के 90 से अधिक शहरों में 3500 से अधिक सदस्य हैं।





Tuesday 25 November 2014

-मामला जच्चा बच्चा अस्पताल में नवजात 5 बच्चों की मौत का-

डाक्टरों ने डाक्टर अलका मित्तल व एसएमओ पर हुई कार्रवाई का किया विरोध 
*सरकार ने 48 घंटों में फैसला वापिस न लिया तो होगी मुकम्मल हड़ताल* 

लुधियाना--- सिविल अस्पताल में विगत दिवस प्रसव के दौरान 5 बच्चों की हुई मौत के बाद सेहत मंत्री द्वारा कार्रवाई करते हुए विगत दिवस डा.अलका मित्तल को सस्पैंड किए जाने तथा एसएमओ डा.आरके करकरा का तबादला किये जाने के बाद आज सिविल अस्पताल के डाक्टरों ने आपातकालीन डाक्टरों की मीटिंग बुलाई और फैसला लिया कि यदि सरकार ने अपने लिए फैसले को 48 घंटों में वापिस नहीं लिया तो समूह स्टाफ हड़ताल करने के लिए मजबूर होगा।पत्रकार सम्मेलन के दौरान डाक्टरों ने कहा कि डा.अलका की सस्पैंशन को सरकार ख़ारिज करे तथा एसएमओ डा.करकरा के तब्दले पर रोक लगाए। डा.अविनाश जिंदल,डा.दविंद्र और डा.अलका मित्तल ने कहा कि जच्चा बच्चा अस्पताल में बिना डाक्टर,स्टाफ और बिना साधनो के अस्पताल का उदघाटन क्रेडिट वार के चक्कर में कर दिया गया। जिन बच्चों की मौत हुई है उनमे से तीन की हालत तो पहले ही ठीक नहीं थी जिसके वारे उनके परिजनों को बता दिया गया था और कुछ से फाइलों पर दस्तखत भी करवा लिए गए थे। उन्होंने कहा कि प्रसव के लिए महिलाएं सिविल अस्पताल तब आती हैं जब केस कंप्लीकेटेड हो जाता है और पैसों का भी आभाव होता है.। धनवान व्यक्ति तो समय समय पर चैक भी करवाते रहते हैं परन्तु आर्थिक तौर पर कमजोर लोग स्वास्थ सेवाएँ लेने में असमर्थ होते हैं.। डाक्टरों ने कहा कि सिविल अस्पताल में सुविधाओं का आभाव है और महंगी दवाईयां भी यहाँ उपलब्ध नहीं होती। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सिविल अस्पताल में स्टाफ की कमी को पूरा करने की तरफ तो सरकार ध्यान नहीं देती और हम सरकारी नौकर होने के कारण कुछ बोल भी नहीं सकते। सिविल अस्पताल में सिर्फ तीन गायनी डाक्टरों की टीम है,फिर भी एक महीने में करीबन 500 प्रसव करवाए जाते हैं जबकि निजी बड़े अस्पतालों में 20 से 25 डाक्टरों की टीम महीने में 100 से 200 तक डिलीवरी करवाते हैं। डाक्टरों ने कहा कि दवाईयों,स्टाफ व ने साधनों की कमी से जूझने वाले सिविल अस्पताल के डाक्टर अपनी समर्था के अनुसार अपनी जी जान लगा  करते हैं,फिर भी उनकी मेहनत का यह इनाम मिलता है। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण गायनी डाक्टरों को वहाँ तैनात किया गया है जहाँ मरीजों की संख्या कम है। इस संबंध में कई वार लिखा भी गया है, परन्तु सिस्टम को ठीक करना सरकार नहीं चाहती। यदि सरकार ने अपने फैसले को वापिस नहीं लिया तो संघर्ष को तेज किया जायेगा।

शिवसेना हिन्दूस्तान ने पाकिस्तान में हिन्दू मंदिरो में तोड़ फोड़ के विरोध में रोष प्रर्दशन कर जलाया पाकिस्तान का झंडा

* पाकिस्तान में हिन्दू मंदिरों का अपमान नहीं रुकेगा तो करेंगे सदभावना बस का घेराव : कृष्ण शर्मा 
लुधियाना--- शिवसेना हिन्दुस्तान के सदस्यों ने मंडल अध्यक्ष कन्हैया लाल, उपाध्यक्ष विजय कुमार और चूनी लाल के नेतृत्व में पाकिस्तान में बार बार हिन्दू धार्मिक स्थलों में की जा रही तोड़ व देवी देवताओं के अपमान के विरोध में स्थानीय ताजपुर चौंक में पाकिस्तान के खिलाफ रोष प्रर्दशन करके पाकिस्तान का राष्ट्रीय ध्वज जलाया। रोष प्रर्दशन में संगठन के राष्ट्रीय महासचिव और पंजाब अध्यक्ष कृष्ण लाल शर्मा, युवा इकाई अध्यक्ष अनिल साहनी मोनू और मजदूर सेना अध्यक्ष नरिन्द्र भारद्वाज विशेष तौर पर शामिल हुए । कृष्ण शर्मा ने प्रधानमंत्री नरिन्द्र मोदी पर आरोप लगाया कि हिन्दू हितैषी होने का दावा करने वाली भाजपा सरकार भी अपनी पूर्ववर्ती सरकारों की तरह पाकिस्तान में हिन्दु मंदिरों में तोड़ फोड़ व देवी देवताओं के अपमान की घटनाओं को मूकदर्शक बनकर देख रही है। जिसके चलते हिन्दू समाज के सब्र का बांध टूटता जा रहा है। शर्मा ने चेतावनी भरे लहजे में भारत सरकार से आग्रह किया कि वह पाकिस्तान में हिन्दू देवी देवताओं के अपमान पर कड़ा रुख अख्तियार करके पाकिस्तान सरकार के समक्ष रोष व्यक्त करके पाकिस्तान में हिन्दू धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के प्रबंध करे। अन्यथा शिवसेना हिन्दुस्तान भारत-पाक के बीच चलाई जा रही सदभावना बस का घेराव करके विरोध जताएगा। उन्होने भारत सरकार से आग्रह किया कि वह पाकिस्तान के साथ बात करके राजनितिक व कूटनितिक स्तर पर हिन्दुओ मंदिरों की सुरक्षा के प्रंबध करे। इस अवसर पर अनिल साहनी मोनू, कृष्ण बांसल, नरिन्द्र भारद्वाज, कन्हैया लाल, विजय कुमार, चूनी लाल, बलराम बेदी, परबाकर कुमार, विवेक, सुभाष कुमार, राज कुमार, मिठाई लाल, कुणाल कुमार, धर्मवीर कुमार, गुलाब सिंह और पुन्नू लाल सहित अन्य भी मौजूद थे।


5 परिवारों की किलकारियां छीनने वाली डाक्टर पर हत्या का मामला दर्ज कर रद्द किया जाए प्रैकटिस लाइसैंस : अमित अरोड़ा

लुधियाना--- शिवसेना पंजाब की युवा इकाई ने सिविल अस्पताल के जच्चा बच्चा अस्पताल में प्रसुति के दौरान एक के बाद एक नवजात शिशुओं की मौत के लिए लापरवाही के जिम्मेदार डाक्टरों का लाइसैंस रद्द करके उनकी प्रैक्टिस करने पर पांबदी लगाने की मांग की। शिवसेना पंजाब की युवा इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित अरोड़ा ने सिविल अस्पताल में दो दिनों में 6 नवजात शिशुओं की मौत पर चिंता प्रगट करते हुए कहा कि राज्य सरकार के स्वास्थय मंत्री सुरजीत ज्याणी ने दिल दहला देने वाली दर्दनाक घटना को हल्के से लेेते हुए औपचारिकता के तौर पर 6 परिवारों के घरों की किलकारियां व खुशियां छीनने वाली अस्पताल डाक्टर अलका मितल पर सख्त कारवाई करके पीडि़त परिवारों के जख्मों पर मरहम लगाने की बजाए डाक्टर को संस्पैंड करके अपने राज्य धर्म से भागने का प्रयास किया है। उन्होने राज्य सरकार से आग्रह किया कि वह 6 नवजात शिशुओं की मौत के लिए जिम्मेदार डाक्टरों व स्टाफ पर हत्या का मामले दर्ज करके सलाखों के पीछे डालकर जीवन भर के लिए उनकी डाक्टरी प्रैक्टिस पर पांबदी लगाने के प्रबंध करे। शिवसेना नेता ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर राज्य सरकार ने आरोपी डाक्टर पर कारवाई न की तो शिवसेना पंजाब राज्य सरकार के मंत्रियों व विधायकों का घेराव करेगी। इस अवसर पर सन्नी मेहता, सुखपाल वर्मा, प्रदीप सिंह, शीतल सैनी, विक्की कुमार और सोनू कुमार सहित अन्य भी मौजूद थे।

25 ग्राम हैरोइन सहित एक काबू

लुधियाना---एंटी नारकोटिक्स सैल ने गिल नहर के पुल पर चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 25 ग्राम हैरोइन सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान मुनीश कुमार पुत्र अमर कुमार निवासी न्यू शिमलापुरी लुधियाना रूप में की गयी है। सैल के इंचार्ज हरबंस सिंह ने बताया कि उनकी पुलिस पार्टी के एएसआई तरसेम सिंह अपने साथी पुलिस कर्मचारियों के साथ गिल नहर पल पर चैकिंग कर रहे थे,तो उन्होंने कहेकिंग करने के लिए जब उक्त नौजवान को रोक कर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 25 ग्राम हैरोइन बरामद हुई.। पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पूछ ताछ में आरोपी ने बताया कि तरनतारन का एक व्यक्ति हैरोइन उसे सस्ते भाव में दे कर जाता था और वह अपने ग्राहकों को हैरोइन महंगी कीमत पर बेच देता था। काबू किया गया व्यक्ति यह अवैध कारोबार पिछले 6 महीनो से कर रहा है। हरबंस सिंह के अनुसार आरोपी को आज अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा ओए इस अवैध कारोबार में कौन कौन शामिल हैं के वारे पता लगाया जायेगा।


Monday 24 November 2014

स्वर लहरियों के बीच स्ट्राबेरी किड्ज क्लब के नन्हें बच्चे खूब थिरके

लुधियाना--- देसी बीटस पर स्वर लहरियों के बीच फिरोजपुर रोड स्थित वैस्टएंड मॉल में स्ट्राबेरी किड्ज क्लब की ओर से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें खूबसूरत पहरावों के बीच नन्हें बच्चे रैंप पर आये और अपनी प्रतिभा को उजागर किया। यह शाम देखने योग्य थी, जिसने वैस्टएंड मॉल के पूरे वातावरण को बच्चों की स्वर लहरियों के बीच पिरो दिया। इस कार्यक्रम में दो वर्ष से लेकर 13 वर्ष की आयु तक के नन्हें बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में योगा, व्यक्तिगत मॉडलिंग, टैलैंट शो केस, माता-पिता के साथ मॉडलिंग मुख्य आकर्षण रहे। इस अवसर पर मानव रचना स्कूल की उप प्रिंसीपल शिल्पी गिल और फैशन दुनिया की प्रमुख प्रज्ञा विशिष्ट नायक मुख्य निर्णायक थीं। इन्होंने अपनी सोच से अंतिम निर्णय लिया। इस दौरान बच्चों ने सिंगिग, डांसिंग, मोनो एक्टिंग से भी उपस्थिति का दिल बहलाया। जबकि कुछेक बच्चों ने गिटार पर भी अपनी प्रतिभा को उजागर किया। स्ट्राबेरी किड्ज क्लब की प्रमुख शिवानी अरोड़ा और शिखा लांबा ने बताया कि आज के बच्चों की प्रतिभा को उजागर करने के लिए क्लब की ओर से समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किया जायेंगे।

बिट्टू गुंबर सातवी बार बने शिव वैल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष

* लक्ष्मण द्रविड़ लाइफ टाइम सरप्रस्त और अश्वनी त्रेहण बने लाइफ टाइम चेयरमैन 
लुधियाना-(शिवराज शर्मा) शिव वैल्फेयर सोसायटी की कार्यकारिणी के वार्षिक चुनाव में बिट्टू गुंबर को सर्वसम्मति से सातवीं बार अध्यक्ष चुना गया। रेलवे स्टेशन के समीप होटल त्रेहण में आयोजित बैठक के दौरान सोसायटी के चेयरमैन अश्वनी त्रेहन ने अध्यक्ष के तौर पर बिट्टू गुंबर के नाम का प्रस्ताव पेश किया। सभी सदस्यों ने प्रस्ताव का सर्मथन करते हुए बिट्टू गुंबर को अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की। इस दौरान सदस्यों ने लक्षमण द्रविड़ को लाइफ टाइम सरप्रस्त और अश्वनी त्रेहण को लाइफ टाइम चेयरमैन, जगदीश बजाज को मुख्य सलाहकार, राजेश हैप्पी को उपाध्यक्ष, लव्ली जगगी को महासचिव, राजू गुंबर को कैशियर, कृष्ण लाल, राजेश त्रेहण, अक्षय त्रेहण,जतिन्द्र सिंह बंटी,अनिल कुमार, चन्द ्रप्रकाश और आन्नद प्रकाश को सचिव नियुक्त किया। चन्द्रकांत चड्डा, नितिन बाली,राम चंद्र बंगाली, गुरशरण सिंह वालिया, कस्तूरी लाल पप्पू और जोगिन्द्र कपूर को सलाहकार नियुक्त किया गया। बिटट्ू गुबंर ने सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए सभी को साथ लेकर चलने का भरोसा दिलाया। सोयायटी की तरफ से हर वर्ष शिवरात्रि के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले विशाल भंडारे के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उन्होने बताया कि इस वर्ष सातवां वार्षिक भंडारा 19 फरवरी 2015 को रेलवे स्टेशन के समीप लगाया जाएगा। भंडारे के दौरान दो जरुरतमंद परिवारों की लड़कियों की शादीयां सोसायटी की तरफ से करवाई जाएंगी। सोसायटी चेयरमैन अस्वनी त्रेहण व अन्य सदस्यों ने बिट्टू गुंबर को सिरोपे पहना कर बधाई दी। इस अवसर पर हरपाल सिंह, सोनू जगगी, राहुल ओबराय, चंद्र प्रकाश, बनारसी दास, संगम जगगी, शाम लाल जगगी, चंद्रमोहन, आनन्द प्रकाश सहित अन्य भी मौजूद थे।

-मामला सिविल अस्पताल में प्रसव दौरान मरे बच्चों का-

महिला रोग माहिर डाक्टर मुअत्तल,एसएमओ का तबादला 
*तीन मौत कुदरती,दो केसों में कथित तौर पर बरती गयी लापरवाही-ज्याणी 
*जिलाधीश एक सप्ताह में देंगे मुक्कमल रिपोर्ट,आरोपी बक्शे नहीं जायेंगे
लुधियाना-(सम्राट)विगत दिवस स्थानीय लार्ड महावीर सिविल अस्पताल में एक के बाद एक 5 बच्चों की प्रसव के दौरान हुई मौत की घटना पर गहरे दुःख का प्रगटावा करते हुए सेहत मंत्री पंजाब सुरजीत ज्याणी ने पीड़ित परिवारों से पंजाब सरकार की तरफ से संवेदना व्यक्त करते हुए इस घटना का गंभीर नोटिस लेते हुए संबधित महिला रोग विशेषज्ञ डा.अलका मित्तल को तुरंत प्रभाव से मुअत्तल और अस्पताल के वरिष्ठ मैडीकल अफसर डाक्टर आर के करकरा को तबदील करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही इस पूरे घटना क्रम की गहराई से जाँच करने की जिम्मेदारी जिलाधीश रजत अग्रवाल को सौंपते हुए आगामी सात दिनों में रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं।उक्त घटना के संबध में प्राथमिक जांच व कार्रवाई का विवरण देने के लिए स्थानीय सर्कट हाउस में बुलाई गई प्रैस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए श्री ज्याणी ने कहा कि इस घटना से पंजाब सरकार और विभाग की छवि ख़राब हुई है,जिस कारण इस घटना को किसी भी तरह से नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता और इस पूरी घटना की बड़ी गहराई सी जिलाधीश द्वारा जांच करवाई जाएगी,जो आगामी 7 दिनों में अपनी रिपोर्ट सरकार को देंगे।इसके अतिरिक्त प्राथमिक जांच विभाग के विशेष सचिव विकास गर्ग डायरैक्टर परिवार भलाई डाक्टर जतिंदर कौर और सिविल सर्जन सुभाष बत्ता की ओर से की गई है,जिसके आधार पर संबधित महिला डाक्टर अलका मित्तल को तुरंत प्रभाव से मुअत्तल कर दिया गया है और अस्पताल के सीनीयर मैडीकल अफसर डाक्टर आर के करकरा को बदलने के आदेश दिए गए हैं। मंत्री ज्याणी की उपस्थिती में इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए डाक्टर जतिंद्र कौर ने बताया कि प्रसव के दौरान मरने वाले 5 बच्चों में से 3 बच्चों की मौत कुदरती है,जबकि 2 बच्चों की मौत के पीछे डाक्टर या अस्पताल की कथित लापरवाही के विषय में जांच की जाएगी।इन दोनों मामलों में एक में तो जच्चा और बच्चा को बचाने के लिए बड़ा आप्रेशन किया गया था पर बच्चे को बचाने में सफलता नहीं मिल सकी। ज्याणी ने कहा कि इस घटना को पूर्ण गंभीरता से लिया गया है और इसमें आरोपी पाए जाने वाले के खिलाफ बनती विभागीय कार्यवाई की जाएगी।उन्होंने यह भी घोषणा की,कि यदि जांच के बाद इन मौतों के पीछे विभाग की लापरवाही सामने आती है तो पंजाब सरकार की तरफ से प्रति परिवार एक लाख रुपये की धन राशि बतौर मुआवजा दी जाएगी।ज्याणी ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा सरकारी अस्पतालों की खामियां दूर करने के लिए पूरे यत्न किये जा रहे हैं।उन्होंने दावे के साथ कहा कि पूरे प्रान्त में 53 प्रतिशत से अधिक डिलीवरी सरकारी अस्पतालों में हो रही हैं और मरीजों को डिलीवरी से पहले और बाद में पूरी सुख सुविधाएँ निःशुल्क दी जा रही हैं। इस दौरान सेहत और परिवार भलाई विभाग के विशेष सचिव विकास गर्ग,जिलाधीश रजत अग्रवाल,डायरैक्टर परिवार भलाई डाक्टर जतिंद्र कौर,सिविल सर्जन सुभाष बत्ता,भाजपा के जिला प्रधान प्रवीण बांसल व अन्य अधिकारी मौजूद थे।


Sunday 23 November 2014

सैंट्रल माडल हाई स्कूल में 60वां वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

* शिक्षा के बगैर जीवन अधूरा : विधायक बैस
लुधियाना---
सैंट्रल माडल हाई स्कूल माडल टाउन, पालम विहार में रविवार को आयोजित 60वें वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। विधायक सिमरजीत सिंह बैंस और समाज सेवक व मां भगवती क्लब के अध्यक्ष अविनाश सिक्का ने समारोह में बतौर मुख्यतिथि शामिल होकर विभिन्न कक्षाओं में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर आने वाले मेधावी छात्रों को पुरस्कार वितिरित किए। शब्द गायन से आरम्भ हुए समारोह में नन्हें मुन्ने बच्चों ने गिद्दा भंगड़ा, रंगोली, पंजाबी गीत-संगीत, गतका और स्किटों के माध्यम से उपस्थि जनसमूह की वाहवाही लूट कर तालियां बटोरी। विधायक बैंस ने विद्यार्थीयो की तरफ से प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम की प्रंशसा करते हुए स्कूल प्रबंधको व स्टाफ की तरफ से बच्चों को शिक्षा के साथ धर्म व संस्कृति की जानकारी देकर उन्हें उनमें अच्छे संस्कार पैदा करने पर बधाई दी। उन्होने आज के यूग में शिक्षा को जरुरी करार देते हुए कहा कि शिक्षा के बगैर जीवन अंधेरे के समान है। समाज सेवक सिक्का ने मेधावी छात्रों को आर्शीवाद देते हुए उनके उजज्वल भविष्य की कामना की। स्कूल के डायरैक्टर व प्रिंसीपल इंद्रजीत मल्हौत्रा ने पिछले वर्ष स्कूल में करवाई गई गतिविधियों का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करते हुए स्कूल की उपलब्धियों व इतिहास की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर प्रीतम सिंह, कृष्ण सिंह, ओ पी अरोड़ा, एडवोकेट बी के रामपाल, आर के शर्मा, जी एल पाहवा, के के बांसल, गुरभेज सिंह, जसमेल सिंह, मनोमहन सेठी, गुरचरण सिंह पंकज गुप्ता, सतीश सोयन व स्कूल प्रबधन व स्टाफ के समूह सदस्य भी मौजूद थे।


चिराग तले अँधेरा,जिलाधीश कार्यालय के समीप गंदगी भरे माहौल में बिकती है खाद्य सामग्री

लुधियाना--- गंदगी के कारण फैलने वाली बीमारियों से बचाने के जिला प्रशासन द्वारा प्रयास किए  जाते हैं। जिसके तहत गंदगी न फैलाने अपने आस पास गंदा पानी न खड़ा होने तथा बिना ढके खाद्य सामग्री को खाने व बिक्री न करने के लिए लोगों को जागरूक किया जाता है। इसके अलावा कानूनो की अव्हेलना करने वाले का चालान काट भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दी जाती है। इतना कुछ होने के बाद भी न तो बिक्रेता सुधरते हैं और न ही आम व्यक्ति। जिलाधीश कार्यालय के बिलकुल नजदीक खुले में खाद्य सामग्री बेचने वालों की कमी नहीं है। बचत भवन के पास अनेकों खाद्य सामग्री बिक्रेता बिना किसी खौफ के कुल्चे छोले,चाय,परांठे इत्यादि को गंदगी भरे माहौल में बिना ढके रख कर बेच रहें। इन खाद्य सामग्रियों पर मक्खियाँ,बारीक मच्छर भिनभिनाते रहते हैं,जो मानवीय जीवन के साथ सीधा खिलवाड़ है। शहर के विभिन्न इलाकों में समय समय पर छापा मारी कर ऐसे खाद्य सामग्री बिक्रेताओं पर कार्रवाई की जाती है जो गंदगी भरे माहौल में बिना ढके खाने-पीने का सामान बेचते हैं और जिसका सेवन करने से स्वास्थ्य बिगड़ जाता है। परन्तु जिलाधीश कार्यालय के आस पास बनी दुकानो,रेहडिय़ों पर खाने-पीने का सामान बेचने वालों पर कोई कार्यवाई नहीं होती। आम लोगों में चर्चा है कि कुछ रसूखदार व्यक्तियों की छत्रछाया होने के कारण लोगों के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ हो रहा है। वार्ना जिलाधीश कार्यालय के समक्ष सामान बेचने वाले प्रशासनिक अधिकारियों की निगाह से कैसे चूक सकते हैं? यह सब देख चिराग तले अँधेरा वाली कहावत चरितार्थ दिखाई देती है।

65वें राशन वितरण समारोह में जरुरतमंद महिलाओ को राशन वितरित

लुधियाना---अखिल भारतीय समाज सेवा सोसायटी की तरफ से रविवार को शिवपुरी स्थित स्वामी वेद भारती आश्रम में 65वें राशन वितरण समारोह में जररुरतमंद व बेसहरा महिलाओं को घरेलू जरुरत का सामान वितरित किया गया। समाज सेवक हाजी अहसान कुरैशी ने बतौर मुख्यतिथि शामिल होकर महिलाओ को राशन भेंट किया। सोसायटी अध्यक्ष हाजी गुड्डी मंहत और चेयरमैन अहमद अली गुड्डू ने सोसायटी की तरफ से पिछले 5 वर्ष से महिलाओ की मदद करने की जानकारी देते हुए कहा कि सोसायटी की तरफ से जरुरतमंद महिलाओ को घरेलू जरुरत का सामान वितिरित करने के साथ आर्थिक तौर पर कमजोर महिलाओ व लड़कियों को शिक्षित करके स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के लिए प्रंबध किए जाते हैंष हाजी अहसान कुरैशी ने सोसायटी की तरफ से जनहित व मानवता की भलाई के लिए किए जा रहे कार्यो की प्रंशसा करते हुए अपनी तरफ से हर तरह के सहयोग का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर गुड्डी मंहत, अहमद अली गुड्डू, गुरनाम सिंह, कमल शर्मा, ओम प्रकाश गुबंर, कमल शर्मा काका, शैलेन्द्र तिवाड़ी, राधेशाम, समीर, मदल लाल बिट्टू, हरभजन और राणों मइया सहित अन्य भी मौजूद थे।

महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी की तरफ से शिव भजन संध्या व सम्मान समारोह आयोजित

* रथयात्रा में सहयोग करने वाली संस्थाओ और सहयोगियो को संत समाज ने किया सम्मानित 

लुधियाना--- महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी की तरफ से शिव भजन संध्या व सम्मान समारोह का आयोजन प्राचीन संगला वाला शिवालय में महंत दिनेश पुरी जी की अध्यक्षता में किया गया। स्वामी वेद भारती जी , स्वामी चंदरेश्वर गिरी, गुरुदेव आनन्द अत्री , स्वामी विश्व भारती, स्वामी जगत राम, स्वामी अंबिका भारती जी, स्वामी शिवानन्द, योगी पप्पू भगत, पंडित अनिल शास्त्री, ठाकुरद्वारा के महंत गौरव बावा ने शिव भजन संध्या में शामिल होकर शिव भक्तों और महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी के सदस्यों को आर्शीवाद दिया। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के स्वामी विकासानन्द जी व साध्वियों ने भगवान शिव का गुणगान करके श्रद्घालुओं को भाव-विभोर किया। पंजाब योजना बोर्ड के उपचेयरमैन प्रो. राजिन्द्र भंडारी, पूर्व पार्षद सतीश नागर, संतोष कालड़ा, अजय नैय्यर टैंकी, नामधारी समाज से सूबा हरभजन सिंह, शिव सेना हिन्दुस्तान के महासचिव अमर टक्कर, समाज सेवक जगदीश बजाज, भाजपा नेता राजिन्द्र खत्री और दविन्द्र जग्गी ने भगवान शिव के समक्ष नतमस्तक होकर आर्शीवाद लिया। महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी के प्रमुख सेवादार नीरज वर्मा और अजय गुप्ता ने शिव भजन संध्या में पधारे गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद करते हुए पिछले वर्ष शिवरात्रि के उपलक्ष्य में आयोजित की गई विशाल रथयात्रा में सहयोग करने वाले सहयोगीयों संस्थाओं व स्वयं सेवकों हैलपिंग  हैंडस क्लब से रमन गोयल, अवनीश मितल, जोनी गुप्ता, गगन गुप्ता, रामप्यारी मंदिर से अशोक वर्मा, के.के.थम्मन, धारीशाह, शविन्द्र ऐबट,जिन्दगी फांऊडेशन, जनता सेवक संघ, शिव शक्ति सेवा दल, सुरिन्द्र कुमार, संजय कपूर, नवनीत मल्हौत्रा, जन कल्याण सेवा सोसायटी संजीव बांसल, शैलेश मल्हौत्रा, राज वर्मा, साहिल खुराना, जे.के.बिल्ला, रजिन्द्र सैनी, संजीव बांसल, महिला मंडल से रेखा शेखावत, सुमन वर्मा, संतोष वर्मा, ललिता रानी, ऊषा सैनी, वीना शर्मा, सुनीता शर्मा को संत समाज की तरफ से विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया। इससे पूर्व संत समाज का स्वागत राकेश चौधरी, लवली थापर, फकीर चंद ने परमपरागत ढंग से किया। समारोह में पधारे गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत प्रवीण मल्हौत्रा, अनिल बांसल और राकेश शाही ने किया। सदस्यों का रजिस्ट्रेशन सौरव वर्मा और दिनेश वर्मा ने किया। नीरज वर्मा ने बताया कि महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी की तरफ से इस वर्ष शिवरात्रि के उपलक्ष्य में विशाल रथ यात्रा 15 फरवरी को संत समाज के सान्धिय में सिविल अस्पताल के समीप से आयोजित की जाएगी।

ईंट भठ्ठा उद्योग को माफिया से बचाने की अपील

*यदि भठ्ठे न चले तो लाखों परिवारो के चूहले हो जायेंगे ठन्डे 
लुधियाना-जिला ईंट भठ्ठा मालिक एसोसिएशन तथा कंस्ट्रेक्शन वर्कर फैडरेशन आफ इण्डिया द्वारा संयुक्त रूप से स्थानीय फिरोज़पुर रोड पर एक प्रैस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमे लुधियाना की ईंट भाठ्ठों की बदहाली के लिए सरकार के कानून व माफिया पर निशाना साधते हुए एसोसिएशन के प्रधान दर्शन सिंह जवंदा ने कहा कि बिक्री न होने के कारण पंजाब ब्रिक कलिन ऑनर एसो.की तरफ से प्रधान तथा अन्य पदाधिकारियों की  उपस्थिती में 15 सितंबर तक चलाए जाने वाले भाठ्ठों को डेढ़ महीने की देरी से चलाने का फैसला किया गया था परन्तु माफिया द्वारा भठ्ठा मालिकों पर भठ्ठा न चलाने का दबाव बनाया जा रहा है जिसके चलते नवंबर का महीेना भी पूरी तरह बीत चुका है। उन्होंने कहा कि यदि किसी भठ्ठा मालिक द्वारा भठ्ठा चलाया जाता है तो वह नए नए हत्थकंडे अपना कर उसे बंद करवाने के लिए विभाग पर दबाव बनाया जाता है। उनके अनुसार ऐसा सिर्फ पंजाब के कुछ भठ्ठा मालिकों की मिलीभगत से हो रहा है ताकि वह अपनी घटिया व छोटे साईज की ईंटों को बेच सकें। वर्कर फैडरेशन के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष तरसेम सिंह जोधां ने कहा कि रेत,बजरी,नशा,भू,केबल माफिया के बाद अब ईंट माफिया भी स्थापित हो गया है.। उन्होंने कहा कि पंजाब में पहले से ही बेरोजगारी की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है,उस पर भठ्ठे बंद होने से इस कारोबार के साथ जुड़े करीब तीन लाख मजदूर प्रभावित होंगे और उसके कामों से जुड़े करीब 12 लाख लोग भी प्रभावित होंगे। जोधां ने कहा कि मईनीग की आड़ में ईंट भठ्ठे बंद करवा के रेत माफिया सिर्फ अपना घटिया माल बेचने की फ़िराक में लाखों मजदूरों की रोज़ी रोटी छीनने की कोशिश में है। संस्थाओं की तरफ से सरकार से इस कारोबार के साथ जुड़े लाखों लोगों की आजीविका को बचाने की अपील करते हुए इसे मईनीग एक्ट से बाहर निकालने की भी गुहार लगाई है। 

Saturday 22 November 2014

सिद्धू दंपति की बयानबाजी पर मुख्यमंत्री ने सधी चुप्पी

लुधियाना---अकाली दल पर सिद्धू दंपत्ति द्वारा की जा रही सख्त टिप्पणियों पर प्रान्त के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने पूरी तरह से चुप्पी साध ली है। स्थानीय छावनी मोहल्ला में भावाधस द्वारा आयोजित किये गए राजयस्तरीय लवकुश विजय दिवस समारोह में शिरकत करने पहुँचे बादल से जब पत्रकारों ने पूछा कि नवजोत सिंह सिद्धू के विरुद्ध अकाली दल की तरफ से भाजपा नेतृत्व के पास की गयी शिकायत पर कोई कार्रवाई नही हुई है तो उन्होंने उत्तर देते हुए कहा कि 'मेरे लिए तो सभी सम्मान जनक है,मैने किसी की भी शान के खिलाफ कभी नहीं बोला और न ही अब बोलूंगा।जब उनसे पूछ गया कि क्या सिद्धू भाजपा हाईकमान की शैह पर ऐसा बोल रहे हैं,तो स.बादल ने कहा कि वह इस बहस में ही नहीं पड़ना चाहते। उन्होंने कहा कि उनके पास और भी बहुत से काम है जिन्हे करना होता है। हरियाणा के हिसार में संत रामपाल के आश्रम की घटना के बारे में पूछे गए सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि यदि एक स्थान पर ऐसी घटना घटित हो गयी है तो इसका मतलब यह नहीं है कि बाकी जगह भी ऐसा ही होगा। पंजाब में कई स्थान हैं जो पवित्र हैं और वहाँ उत्तम काम हो रहे हैं। मुख्यमंत्री को भावाधस की तरफ से 'धर्म रत्न'की उपाधि से नवाज़ा गया। उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए स.बादल ने कहा कि अकाली-भाजपा सरकार ने इतिहास को संभालने में अपना जीवन व्यतीत किया है और इसी दिशा में काम कर रही है। पाक स्थल रामतीर्थ (अमृतसर) में वाल्मीकि मंदिर के निर्माण का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि दो सौ करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रहे भवन का 40 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है,निर्माण के पूरा होते ही उसे कौम के हवाले कर दिया जायेगा।उन्होंने भगवान वाल्मीकि जी को पूरी सृष्टि का भगवान बताते हुए कहा कि इतिहास में भगवान वाल्मीकि जी का बहुत ऊँचा तथा सुच्चा जीवन दृष्टिमान है। दलित विकास बोर्ड के चेयरमैन व भावाधस के राष्ट्रीय पदाधिकारी विजय दानव ने रामतीर्थ में वाल्मीकि मंदिर का निर्माण करवाए जाने की मुख्यमंत्री स.बादल की सरहाना करते हुए कहा कि यह मुख्यमंत्री ने नेक कार्य किया है जिसके लिए वाल्मीकी समाज हमेशा उनका ऋणी रहेगा।समारोह में चौधरी यशपाल,नरेश धींगान,लक्ष्मण द्रविड़ आदि ने भी संबोधन किया। इस धार्मिक समारोह में अन्यों के अतिरिक्त विधान सभा स्पीकर चरणजीत सिंह अटवाल,महेशइंद्र सिंह ग्रेवाल,रणजीत सिंह ढिल्लों,हीरा सिंह गाबड़िया,के जे एस चीमा,प्रोफ़ेसर राजेन्द्र भंडारी,नगर निगम मेयर हरचरण सिंह गोहलवड़िया,चौधरी मदन लाल बग्गा,गुरदेव शर्मा देवी,अमित गोसाँई,प्रवीण बांसल सहित अनेकों गणमान्य शख्सियतें शामिल थी। 


एसपीएस अपोलो डॉक्टर्स ने 5 साल के बच्चे की कटी हुई बाजू को जोड़ दिया

लुधियाना--- एसपीएस अपोलो हॉस्पिटल्स, लुधियाना के डॉक्टर्स की टीम ने आज पांच साल के एक बच्चे को एक नई जिंदगी प्रदान करते हुए उसकी पूरी तरह से कट चुकी बाजू को फिर से जोड़ दिया। बच्चे की बाजू एक चारा काटने वाली टोका मशीन में आ गई थी। डॉ.आशीष गुप्ता, कंसल्टेंट एंड हैड, डिपार्टमेंट ऑफ प्लास्टिक एंड माइक्रोवस्कुर्लर सर्जरी ने कहा कि बच्चे और उसकी कटी हुई बाजू को हादसे के 2 घंटे के भीतर ही हमारे पास ले आया गया और ऐसे में रक्त के प्रवाह को फिर से जोड़ दिया गया और छह घंटे के अंदर ही पूरा आपरेशन कर बाजू को फिर से जोड़ दिया गया और सर्जरी के बाद भी तेजी से रिकवरी हुई। इस दौरान बाजू की सभी नर्वस और मांसपेशियों को भी फिर से जोड़ दिया लेकिन इनके दोबारा से काम करने में सक्षम होने में अभी कुछ महीनों का समय लगेगा। उन्होंने बताया कि चारा मशीन ने बाजू को बच्चे के शरीर से पूरी तरह से अलग कर दिया था, उसके बावजूद भी आपरेशन सफल रहा। उन्होंने बताया कि ऑर्थोपेडिशियन और प्लास्टिक सर्जरी टीम हड्डियों को दोबारा से जोड़ सकती है और रक्त नालियों और नर्वस को भी फिर से जोड़ा जा सकता है। डॉ.हरमनदीप सिंह, कंसल्टेंट्स, डिपार्टमेंट ऑफ ऑर्थोपेडिक्स एंड ट्रॉमा (जिन्होंने हड्डियों को जोडऩे का काम किया), ने बताया कि मरीजों के बीच जागरूकता और रैफरल सेंटर पर विशेषज्ञों की उपलब्धता से जिंदगी के दोबारा से सामान्य होने पर काफी फर्क पड़ता है और एक पांच साल के बच्चे के मामले में अंग कटना बेहद दुखदायी होता है। हमें पूरा विश्वास है कि बच्चे इस बेहद खतरनाक घाव से ठीक हो जाएगा और 10 दिनों में अपने घर पर भी जा पाएगा। डॉ.कपिल चिब, मेडिकल सुप्रीटेंडेंट, ने बताया कि इस सर्जरी को पूरा करने वाली टीम में डॉ.समता (इमरजेंसी), डॉ.आशीष गुप्ता (कंसल्टेंट एंड हैड प्लास्टिक एंड माइक्रोवस्कुर्लर सर्जरी), डॉ.हरमनदीप सिंह (कंसल्टेंट ऑर्थोपेडिक्स) और डॉ.विकास (पेडियाट्रिक इंटेसिव केयर) शामिल हैं और उन्होंने बच्चे के कटे हुए अंग को सफलतापूर्वक बच्चे के शरीर के साथ प्रत्यारोपित कर दिया।

यूपीए शासनकाल में जारी किए गए प्रोजेक्टों को पूरा करे नगर निगम: तिवारी

*वार्ड नं. 35 ट्यूबवेल का उदघाटन
लुधियाना--- पूर्व केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री व पूर्व सांसद मनीष तिवारी ने नगर निगम से यूपीए शासनकाल में जारी किए गए प्रोजेक्टों पर काम पूरा करने को कहा है, जिनमें सिटी बस सॢवस, सीवरेज जैसे प्रोजेक्ट शामिल हैं। इसके अलावा, तिवारी द्वारा बतौर सांसद बहुत से विकास कार्यों के लिए फंड जारी किए थे, जिन पर अभी तक काम नहीं शुरू हो पाया है। तिवारी बतौर सांसद उनके द्वारा जारी की गई ग्रांट से वार्ड नं. 35, महाजनां मोहल्ला में ट्यूबवेल लगाए गए ट्यूबवेल का उदघाटन करने के अवसर पर उपस्थिति को संबोधित कर रहे थे। तिवारी ने आरोप लगाया कि नगर निगम की कंगाली का सबूत इसी से मिलता है कि निगम अधिकारियों को बीते तीन माह से वेतन नहीं मिला। निगम के रोजमर्रा के कार्यों पर पिछली यू.पी.ए सरकार द्वारा विभिन्न प्रोजेक्टों के लिए दिया पैसा लगाया जा रहा है। जबकि इससे पहले अकाली यू.पी.ए सरकार पर पंजाब के साथ पक्षपात करने का आरोप लगाते थे। लेकिन एन.डी.ए सरकार ने बादल सरकार की पंजाब को स्पैशल वित्तीय पैकेज देने की मांग को साफ मना कर दिया है और इनसे पैसे का हिसाब मांगा है। जिस सरकार का अकाली दल भी एक हिस्सा है और मुख्यमंत्री बादल की बहु उसमें कैबिनेट मंत्री का दर्जा रखती हैं। वहीं पर, राज्य के कुछ भाजपा नेताओं द्वारा खुलकर अकाली दल के खिलाफ बोलने व पंजाब भाजपा अध्यक्ष कमल शर्मा द्वारा अकाली-भाजपा गठबंधन को अटूट रिश्ता कहने पर चुटकी लेते हुए तिवारी ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अभी भी मुख्यमंत्री प्रकाश ङ्क्षसह बादल के राजनीतिक सलाहकार के रूप में काम कर रहे हैं। तिवारी ने कहा कि बतौर सांसद उन्होंने शहर के विकास हेतु विभिन्न प्रोजेक्टों के लिए ग्रांट जारी की थी। इस क्रम में कई कार्यों पर अभी तक काम नहीं शुरू हो पाया है। निगम को जनहित से जुड़े कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए। इससे पहले उन्होंने वार्ड नं. 35 के महाजनां मोहल्ला में बतौर सांसद उनके द्वारा अपने क्षेत्रीय विकास फंड से जारी की गई ग्रांट से स्थापित किए गए ट्यूबवेल का उदघाटन किया। जिससे महाजनां मोहल्ला, कूचा रूड़ा मल्ल, सैदा मोहल्ला, माली गंज की वाटर सप्लाई में सुधार होगा। इसके अवसर पर अन्यों के अलावा विधायक राकेश पांडे, पंजाब कांग्रेस सचिव परमङ्क्षमदर मेहता, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष पवन दीवान, वार्ड नं. 35 की पार्षद सुष्मा मेहता, हिमांशु वालिया, बलङ्क्षजदर ङ्क्षसह बंटी, सतङ्क्षवदर ङ्क्षसह जवद्दी, पलङ्क्षवदर ङ्क्षसह तगगड़, विनोद बठला, राकेश शर्मा, सन्नी कैंथ, रोहित पाहवा, रजनीश चोपड़ा, राजीव राजा, राजा गुरजोत गोलू, मन्निदरपाल ङ्क्षसह टीटू, पवन ठाकुर, कैप्टन नवलकांत, विनोद पम्मी, तीक्ष्ण मेहता, मंगल पासी, नरेन्द्र आहूजा, सतीश गुप्ता, संजीव कुंद्रा, हेमंत जैन, विनय शर्मा, अशोक सूद, हरीश वालिया, सुखराम महाजन, राहुल सहगल, राजन सूद, डिंपल थापर, हरीश, सोमा पासी, अशोक कन्नोजिया, अशोक शर्मा, सीताराम शर्मा, सितेश्वर श्र्मा, यशपाल पराशर, मोहित ठाकुर, रङ्क्षवदर अरोड़ा, कुलविदर सिंह, संजीव सहगल, हनी सिह, सौरव मल्होत्रा, बब्बू धुलानी, बलबीर बिल्ला, राहुल मल्होत्रा, सुभाष टैना, चेतन मेहता, ओम पाल, रिंकू दत्त, बलजीत आहूजा, साजन शर्मा भी मोजूद रहे।

तिवारी ने एन.डी.ए द्वारा पाठ्यक्रम से छेड़छाड़ की कोशिश पर चिंता जताई

लुधियाना--- वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने एन.डी.ए सरकार की देश के शिक्षा पाठ्यक्रम के साथ छेड़छाउ़ की कोशिश पर ङ्क्षचता जाहिर की है। तिवारी ने इकबाल गंज स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल, बी-2 में लाइब्रेरी का उदघाटन करने के अवसर पर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान कहा कि वर्तमान पाठ्यक्रम में भारत से जुड़ी कई बातें, प्रत्येक वर्ग से जुड़े इतिहास व संस्कृति पर किया गया कई दशकों का अध्ययन शामिल है। इस क्रम में इसका किसी विशेष तरफ झुकाव करना प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है। तिवारी ने जोर देते हुए कहा कि केन्द्र की एन.डी.ए सरकार को अपने वायदों को पूरा करने पर काम करना चाहिए, जो उसने चुनावों के दौरान किए हैं। उन्होंने दावा किया कि एन.डी.ए सिर्फ यू.पी.ए द्वारा पिछले दस सालों में सैट किए गए एजेंडे को आगे बढ़ा रही है। इस दौरान विदेश नीति, आॢथक नीति या घरेलू मामलों को लेकर एन.डी.ए को स्पष्ट करना चाहिए कि उसके पास क्या नया है?गौरतलब है कि तिवारी ने स्कूल में लाइब्रेरी के निर्माण के लिए बतौर सांसद अपने क्षेत्रीय विकास फंड से दो लाख रुपए की ग्रांट दी थी। इस अवसर पर अन्यों के अलावा पवन दीवान, गुरमेल पहलवान, नवनीश मल्होत्रा, पलङ्क्षवदर तगगड़, सन्नी कैंथ, रोहित पाहवा, ङ्क्षप्रसीपल पूनम, जसङ्क्षवदर कौर, हरमीत कौर, गुरमीत कौर, संतोष देवी, हरसिमरन कौर, पार्षद गुरप्रीत ङ्क्षसह खुराना, पूर्व पार्षद ओ.पी रत्तड़ा भी मौजूद रहे।

1072 नशीले कैप्सूलों व दो पेटी शराब सहित काबू

लुधियाना---
एंटी नारकोटिक्स सैल के एएसआई कश्मीर सिंह ने जनता नगर चौंक में की गयी नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति को काबू करके उसके कब्जे से 1072 नशीले कैप्सूल बरामद किये हैं.। आरोपी की पहचान पलविंद्र सिंह उफऱ् जट पुत्र बलबीर सिंह निवासी राधा स्वामी रोड,मोहल्ला चेत सिंह नगर के रूप में की गयी है,जिसके खिलाफ थाना शिमलापुरी में एनडीपीएस एक्ट की धारा 22-61-85 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह प्रॉपर्टी का काम करता है और पकडे गए कैप्सूल पिंडी गली से कुलदीप सिंह नामक व्यक्ति उसे खरीद कर देता था,और वह अपने ग्राहकों को इन्हे बेचता था। कुलदीप सिंह की पुलिस तलाश कर रही है। 
इसी प्रकार एएसआई सुखदेव सिंह ने चंडीगढ़ रोड,जमालपुर स्थित गुरुद्वारा कुटिया साहिब के नजदीक से नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति को चेतक स्कूटर सहित गिरफ्तार करके उसके कब्जे से दो पेटी ठेका शराब अवैध रूप से ले जाते हुए बरामद की हैं। आरपी के खिलाफ थाना जमालपुर में आबकारी एक्ट की धारा 61114 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है.। आरोपी की पहचान एमआईजी फ्लैट जमालपुर के अमनप्रीत सिंह उफऱ् प्रीत पुत्र जिन्द्र्जीत सिंह के रूप में की गयी है.। पुलिस कार्यवाई जारी है। 
 

अंतर्राज्यीय ट्रक चोर काबू,कई दर्ज मामलों में है भगौड़ा

लुधियाना--- पंजाब के विभिन्न  शहरों से ट्रक चोरी चोरी करने वाले  अंतर्राज्यीय चोर को सीआईए -1 की पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है.। प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़ा गया आरोपी पंजाब के अलग अलग शहरों से ट्रक चोरी कर उनकी नंबर प्लेट बदल कर कबाडि़ए को बेच देता था.। अब तक उसने संगरूर,फतेहगढ़ साहिब,आनंदपुर साहिब,मुक्तसर,अबोहर,तरनतारन व जिला लुधियाना से ट्रकों को चोरी  किया है.।  सीआईए -1 के इंचार्ज राजन परमिंद्र सिंह की पुलिस पार्टी ने मैट्रो रोड,फोकल प्वाइंट पर एएसआई राजकुमार अपने साथी पुलिस कर्मचारियों के साथ नाके पर थे जिन्हे उक्त आरोपी की गुप्त सूचना मिली,उन्होंने दबिश देकर मैट्रो रोड फैक्ट्री के सामने शराब के ठेके पास बैठे आरोपी को काबू कर लिया। आरोपी की पहचान जोगा सिंह पुत्र गुरचरण सिंह निवासी बलिया मंजपुर थाना जंडीयाला गुरु जिला अमृतसर रूप  गयी है.। पुलिस के अनुसार आरोपी ने कबूल किया है कि उसने पंजाब के विभिन्न शहरों से कई ट्रक चोरी किये हैं.। दर्ज मामलों में आरोपी भगौड़ा है और उसके खिलाफ 8 जुलाई 2014 को थाना हरीके जिला तरनतारन में धारा 379,411 आईपीसी के तहत मामला दर्ज हुआ था.। 31 मार्च 2014 को कीरतपुर साहिब जिला रूप नगर में धारा 379,13 जुलाई को थाना डिवीजन नंबर 6 लुधियाना में धारा 379 व 15 अक्टूबर 2014 को थाना मोती नगर लुधियाना धारा 379,411,413 के अंतर्गत मामले दर्ज हैं.। पुलिस ने आरोपी को काबू करके उसके खिलाफ थाना मोती नगर में धारा 379,411,413 के अधीन मामला दर्ज कर लिया गया है.। आरोपी का पुलिस रिमांड हासिल कर पुलिस पता लगाएगी कि उसके साथ और कौन कौन शामिल है। 

स्वच्छ भारत अभियान के तहत लोगो को जागरूक करने के लिए निकाली

लुधियाना--- भारत सरकार द्वारा चलाए गए 'स्वच्छ भारत' अभियान के तहत निष्काम विद्या मंदिर स्कूल अम्बेडकर नगर की ओर से एक रैली निकाली गयी। रैली का आरंभ जिला अकाली दल-2 के प्रधान हरभजन सिंह डंग व  भाजपा मीडिया प्रभारी संजीव मल्होत्रा द्वारा किया गया। यह रैली स्कूल से शुरू हो कर मॉडल टाउन,डुगरी रोड, धक्का कलोनी से होते हुए स्कूल में आकर खत्म हुई। इस दौरान विद्यार्थियों ने हाथों में बैनर उठाए हुए थे जिन पर शहर को साफ रखने, गंदगी न फैलाने,खड़े पानी मे मच्छर मक्खी पैदा न होने देने, घर की साफ़ सफाई रखने तथा वातावरण शुद्ध रखने के लिए पेड़ पौधे लगाने जैसे  प्रेरणादायक सलोगन लिखे थे। विद्यार्थियों ने शहर वासियों को सफाई के प्रति जागरूक करने केे लिए गली मुहल्लों में झाड़ू लगा कर सफाई की और सडक़ों पर गिरे हुए कागज, लिफाफो को उठा कर कूड़े दान में डाला। स्कूल प्रबंधक कमेटी के केवल कृष्ण सूद,एस के वोहरा व अन्नु शर्मा ने विद्यार्थियों के साथ अपने विचार सांझे करते हुए कहा की वातावरण की संभाल के लिये सभी को आगे आना होगा और अपने आस पास की साफ़ सफाई का ध्यान रखना होगा तभी हम देश को स्वच्छ बना सकते है।

जय हनुमान के जयघोषों से गूंजे धरती व आसमान

*31 हजार बच्चों ने सामूहिक तौर पर श्री हनुमान चालीसा का पाठ कर रचा इतिहास

 * संत समाज, धार्मिक,राजनितिक व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिध हुए शामिल
लुधियाना-(सम्राट) श्री हिन्दू न्याय पीठ के आहवान पर 31 हजार बच्चों ने जालंधर बाईपास स्थित दाना मंडी में संत समाज के सान्धिय में सामूहिक तौर पर सात बार श्री हनुमान चालीसा का पाठ श्री हनुमान जी के जयघोषों से धरती व आसमान को गुंजाएमान किया। इससे पूर्व प्रसिद्ध भजन गायक शिव भारद्वाज और कुमार संजीव ने भजन प्रस्तुत करते हुए दुनिया चले न श्री राम के बिना, राम जी चले न हनुमान जी के बिना  की धुनों व अन्य भजनों के माध्यम से पर हजारों बच्चों व श्रद्धालुओं को ऊाव विभोर किया। संत समाज से महामंडलेश्वर स्वामी वेद भारती,स्वामी चंद्ररेश्वर गिरी,स्वामी कृष्णानंद, स्वामी सूर्य प्रताप, मंहत रामेशवर त्यागी, स्वामी दयानंद सरस्वती, संत अशोक कालिदास, गुरुदेव आन्नद अत्री, , बाबा कुलंवत भल्ला, शून्य प्रभु,स्वामी जगत राम, स्वामी प्रकाशानंद, दविन्द्र सूद, आनन्द स्वामी, कथा भास्कर पंडित अजय वशिष्ठ, मंहत दिनेश पुरी, पंडित राजन शर्मा, पंडित अनिल शास्त्री सहित अन्य संतो महापुरुषों  ने विशेष तौर पर आयोजन में शामिल होकर आर्शीवाद दिया। विधायक सुरिन्द्र डाबर, रणजीत सिंह ढिल्लों, भारत भूषण आशू, सिमरजीत सिंह बैंस, पंजाब भाजपा के पूर्व अध्यक्ष प्रो. राजिन्द्र भंडारी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष गुरप्रीत गोगी, महिला कांगे्रस अध्यक्ष लीना टपारिया, डिप्टी मेयर आर डी शर्मा, जिला अकाली जत्था शहरी के अध्यक्ष के अध्यक्ष मदन लाल बगगा और हरभजन सिंह डंग, ंिडंपल राणा,  शिव सेना हिन्दुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन गुप्ता, पार्षद रघबीर बीरा, संजय तलवाड़, रणधीर सिंह सीबीया, दलजीत सिंह भोला, गुरप्रीत खुराना, रासा अध्यक्ष सुरजीत कौशल, युवा अकाली नेता गुरदीप सिंह गोशा, तरसेम सिंह भिंडर, शिव सेना युवा मोर्चा के अध्यक्ष आर डी पुरी, पूर्वाचंल समाज से प्रेम पांडे और सितम्बर ठाकुर, जिला बार एसोसिएशन से विजय वर्मा, यंग लायर बिग्रेड से संजीव मल्हौत्रा, हिन्दू शक्ति मोर्चा से रोहित साहनी, आंतकवाद विरोधी फ्रंट से अनिल शर्मा, बसपा के मिशनरी नेता रमनजीत लाली, हिन्दू उत्थान परिषद से विनोद जैन, कुंवर रंजन, शिव सेना नेता सुनील तांगड़ी, मनोज टिंकू, कृष्ण शर्मा, अनिल साहनी मोनू, भाजपा नेता अमित गोंसाई, गुरदेव शर्मा देबी, संगीता भंडारी, डोली गोंसाई, प्रि. राम खुराना, लाल चंद खुराना, भाजपा एस सी मोर्चा से मनोज चौहान, नीलकंठ सेवा समिति से नीरज वशिष्ठ, दुर्गा सेवक संघ से बलबीर गुप्ता, पिुरी मंदिर से वेद प्रकाश शर्मा,  ग्रीनलैंड स्कूल से राजेश रुद्रा, पंडित एम पी शर्मा, ज्योतिषाचार्य प्रिया गुंबर, डा.आर एस महेश्वरी , सिद्धि विनायक मंदिर से रविनंदन शमा4, श्री राम लीला कमेटी से दिनेश मरवाहा, कुलदीप जैन सुराना ने श्री हनुमान जी समक्ष नतमस्तक होकर आर्शीवाद लिया। कार्यक्रम के समापन पर श्री हिन्दू न्याय के पीठ के मुख्य प्रवक्ता प्रवीण डंग, और सहयोगी संगठनों हिन्दू उत्थान परिषद से विनोद जैन और कुंवर रंजन सिंह, हिन्दू सिख जागृति सेना से अश्वनी कत्याल,  एक्टिव एंटी करप्शन ग्रुप से रमेश बांगड़, हैल्पिंग हैंडस क्लब से रमन गोयल और अवनीश मितल, एक्टिव एंटी करप्शन ग्रुप से रमेश बांगड़, एक्शन अगेंस्ट करप्शन से चंद्रकांत चड्डा, गुरविन्द्र सिंह छतवाल, जय शंकर सेवा सोसायटी, राष्ट्रवादी शिव सेना से मनोज टिंकू और जगदीश रिंकू, श्री राम सेना, से कर्ण सलारिया नया मोहल्ला शाल बाजार एसोसिएशन से अरविन्द्र चीनी,  दी एंटी क्राइम फ्रंट अगेंस्ट करप्शन से योगेश बख्शी, शिव सेना युवा मोर्चा से आर डी पुरी, नील कंठ सेवा समिति से नीरज वशिष्ठ , हिन्दू सिख जागृति सेना के समूह सदस्यों अन्य संगठनो ने श्री हनुमान चालीसा के पाठ को सफल बनाने में सहयोग करने वाली संस्थाओ और स्कूल संचालकों की धन्यवाद करने के उपरांत आयोजन स्थल पर पूर्ण तौर पर सफाई करके  स्वच्छ भारत अभियान में सहयोग किया।    

Friday 21 November 2014

भाजपा उद्योग जगत के साथ चट्टान की तरह खड़ी रहेगी

लुधियाना--- भारतीय जनता पार्टी उद्योग जगत चट्टान की तरह खड़ी रही है और भविष्य में भी उनके साथ खड़े रहते हुए उनकी मुश्किलों का सदैव हल करेगी और प्रदेश में  उद्योगपतियों को कोई समस्या नही आने दी जायगी। उक्त विचार  भाजपा के जिला महासचिव सुनील मौदगिल  व पुष्पिंदर सिंघल ने उद्योगपतियों द्वारा स्थानीय  मिल्लरगंज मे आयोजित किए गए  एक सम्मान समारोह दौरान कही। मोदगिल व सिंघल ने कहा कि पंजाब  सरकार ने फैक्टरी लाइसैंस  रिन्युअल फीस 1 वर्ष की बजाय 5 वर्ष  की इकट्ठी जमा करा दिए  जाने के जो आदेश जारी किये थे उस से उद्योग जगत में  हा हा कार मच गया था । पहले से ही मंदी की मार झेल रहे उद्योग पर अनावश्यक बोझ बढ़ गया था । उद्योगपतियों की मुश्किल को समझते हुए प्रदेश भाजपा के नेताओं ने इसे वापिस करवा दिया है। मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे पंजाब ट्रेड बोर्ड के पूर्व सदस्य यश पाल गुप्ता ने भाजपा नेतृत्व  का द्यन्यवाद किया और भाजपा जिला के महासचिव पुष्पिंदर सिंगल,सुनील मौदगिल तथा पार्षद सरबजीत सिंह काका को सम्मानित किया। इस अवसर पर अंशुल बांसल, ऋषि बांसल, रजनीश गोयल, अनमोल सूद, रोहित गुप्ता, राजीव नंनचाहल, नीरज कांसल, अशोक भारद्वाज, पंकज गुप्ता, नीरज कपूर, गुरमीत सिंह मठाडू आदि उपस्तिथ थे ।

निष्काम विद्या मंदिर स्कूल में विधार्थियों को स्वेटर व कम्बल वितरित

लुधियाना---निष्काम सेवा आश्रम का स्थापना  दिवस डा. आंबेडकर नगर मॉडल टाउन स्थित निष्काम विद्या मंदिर स्कूल में आयोजित किया गया।  समारोह में पूर्व संसदीय सचिव हरीश राय ढांडा डिप्टी मेयर आर डी शर्मा पंजाब सर्विस सलेक्शन बोर्ड के सदस्य अशोक लूंबा व जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी संजीव मल्होत्रा विशेष तौर पर उपस्थित हुए । इस अवसर पर मेहमानो ने विद्यार्थियों को स्वेटर व कम्बल वितरित किए। स्कूल के प्रबंधक केवल कृष्ण सूद ,एस के वोहरा और श्रीमती  अनु शर्मा ने बताया कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड से सम्बंधित दसवी कक्षा तक के इस स्कूल में 725 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे है । स्कूल मैं पढ़ने वाले सभी विद्यार्थी  झुगी झोपड़ी व आस पास की गरीब बस्ती में  रहते हैं जिन्हें हर वर्ष आज के दिन ही  निष्काम सेवा आश्रम के स्थापना दिवस के अवसर पर गर्म कपडे बांटे जाते हैं । मुख्यअतिथियों ने प्रभंधक कमेटी द्वारा स्कूल में किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर कपिल गुप्ता,एस पी सिंगला,तरसेम गुप्ता के अतिरिक्त स्कूल स्टाफ भी उपस्तिथ था।

श्रमिकों ने लेबर कमिश्नर कार्यालय का किया घेराव

लुधियाना--- देश में मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के आने के बाद मजदूरों के खिलाफ नीतियों को बड़ी तेजी से लागू किया जा रहा है,जिस कारण ठेकेदारी प्रथा,श्रम कानूनो में सुधार के नाम पर मजदूरों के अधिकारों को बहुत ही तीव्रता से ख़त्म किये जा रहे हैं.। आज़ादी के बाद लंबे संघर्ष से प्राप्त की कुछ सुविधाओं को भी मोदी के नैऋत्व वाली केंद्र सरकार और पंजाब की अकाली-भाजपा सरकार की तरफ से छीना जा रहा है.। उक्त विचारों का प्रगटावा सीटू के प्रांतीय आगू और पूर्व विधायक का.तरसेम सिंह जोधां और का.जतिंद्र पाल सिंह ने स्थानीय गिल रोड स्थित सहायक लेबर कमिश्नर कार्यालय के समक्ष साईकिल मजदूरों के साथ किए रोष प्रदर्शन के दौरान किया। उन्होंने कहा कि मजदूरों द्वारा अपनी माँगों के संबध में बीते दिनों एक ज्ञापन सहायक लेबर कमिश्नर को दिया गया था,परन्तु अभी तक उस पर कोई कार्यवाई नहीं की गयी है। जोधां ने बताया कि वर्कर बोनस में बढ़ौत्री,कम से कम मेहनताना,ठेकेदारी प्रथा को ख़त्म करने,कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने,श्रम कानूनो को सख्ती से लागू करने और ईएसआई सुविधा सहित प्रोविडैंट फंड लागू करने की मांग कर रहे हैं.। उन्होंने यह भी मांग की,कि मजदूर आगुओं पर कथित तौर पर दर्ज झूठे मामले वापिस लिए जाएँ।दोनों आगुओं ने कहा कि एकत्रता और संघर्ष से सीटू मजदूर विरोधी नीतियों का मुकाबला करेगी। इस मौके पर हनूमान प्रसाद दुबे,विनोद तिवाड़ी,जगदीश चौधरी,रामप्रकाश,सुबेग सिंह,शिंदर सिंह जवद्दी आदि ने भी संबोधित किया।

बिजली कर्मचारियों ने फूका सरकार का पुतला

लुधियाना--- पंजाब राज्य बिजली बोर्ड इम्पलाइज और इंजीनियर कोआर्डिनेशन कमेटी द्वारा बिजली बोर्ड की 32 एकड़ कीमती ज़मीन बेचे जाने के विरोध में स्थानक जनता नगर मंडल में अर्थी फूक प्रदर्शन किया गया.। वक्ताओं ने कहा कि पंजाब सरकार व बिजली बोर्ड की प्रबंधक कमेटी विभाग की कीमती ज़मीन को कौड़ियों के भाव बेचने जा रही है.। इस ज़मीन के बिक जाने से वहां बने पावरकॉम के कार्यालयों तथा कालौनी में रह रहे कर्मचारियों के परिवार उजड़ जाएँगे।उन्होंने कहा कि उक्त स्थान से कार्यालयों के तबदील हो जाने से जहाँ उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा वहीं कर्मचारियों के हिट भी प्रभावित होंगे। मौजूदा समय में उक्त बिजली कार्यालय में बिजली के कामों के 16 कार्यालय हैं और सभी बढ़िया तालमेल के साथ काम कर रहे हैं.। कार्यालयों के यहाँ से बदले जाने से आपसी तालमेल भी ख़त्म हो जाएगा और उपभोक्ताओं को अपनेकाम करवाने के लिए विभिन्न स्थानो पर तबदील हे कार्यालयों में चक्कर मार कर परेशान होना पड़ेगा। बिजली कर्मचारियों ने माँग करते हुए कहा कि उक्त ज़मीन को बेचने के फरमान को तुरंत प्रभाव से वापिस लिया जाए,नहीं तो संघर्ष को और तेज किया जायेगा।इससे निकलने वाले दुष्परिणामों की जिम्मेदारी सरकार व प्रबंधन की होगी। इस अवसर पर इंजीनियर मुख्त्यार सिंह वालिया, इंजीनियर रविन्द्र सिंह,का.स्वर्ण सिंह,का.प्रकाश सिंह मान,जगीर सिंह,हरदेव सिंह ग्रेवाल,रमेश चन्द्र,हरजीत सिंह,सुरजीत सिंह,ईश्वर सिंह,शिंगारा सिंह,सीतु राम,सतीश कुमार,गुरजीत सिंह बराड़,इंद्रजीत सिंह कौर चंद,बलबिंदर सिंह बाजवा,करमजीत कौर,जसप्रीत कौर,परमजीत कौर और विशेष रूप से शामिल हुए पार्षद रणजीत सिंह उभी आदि मौजूद रहे। 

Thursday 20 November 2014

मुख्यमंत्री बादल द्वारा ओबीसी रिजर्वेशन लागू न करना उनकी घटिया सोच--कुशलदीप ढिल्लों

लुधियाना---जाट महासभा की एक खास मीटिंग का आयोजन स्थानीय फिरोज़पुर रोड स्थित सर्कट हाउस में किया गया जिसमें महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कुशलदीप सिंह ढिल्लों विशेष तौर पर शामिल हुए। मीटिंग के पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब के अतिरिक्त अन्य प्रांतों की सरकारों ने ओबीसी रिजर्वेशन लागू करने के संबध में नोटिफिकेशन जारी करके इसे लागू कर दिया है परन्तु पंजाब के मुख्यमंत्री स.प्रकाश सिंह बादल द्वारा अपने स्वार्थी सियासी हितों के चलते इसे लागू नही किया गया है,जो उनकी छोटी सोच को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि रिजर्वेशन के लागू होने से हर वर्ष एक लाख नौकरियों का लाभ बेरोजगार नौजवानों को रोजगार मुहैया होगा और बेरोजगारी के अनुपात में गिरावट आएगी। ढिल्लों ने कहा कि मुख्यमंत्री बादल पंजाब में ओबीसी रिजर्वेशन लागू न करके नौजवान युवक- युवतियों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं।  यदि नौजवान युवक युवतियों को रोजग़ार मिलता है तो इसका पूरा बोझ केंद्र सरकार पर पड़ेगा,फिर प्रांतीय सरकार को इस रिजर्वेशन को लगो करने में क्या अड़चन आ रही है,यह ही बात समझ नहीं आ रही। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकर भी अन्य प्रांतों की सरकारों की भांति ओबीसी रिजर्वेशन लागू करे,जिससे बेरोजगार नौजवानो को रोजगार प्राप्त हो सके।  ढिल्लों के अनुसार शीघ्र ही महासभा का ब्लाक स्तरीय ढाँचे का  जायेगा। और जिला व ब्लाक प्रधानों का सम्मलेन भी किया जाएगा जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अमरेंद्र सिंह प्रधानो तथा कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत करने के तरीके बताएँगे।।मीटिंग में प्रदेश के अधिकारी,जिलों के प्रधान व सरगर्म कार्यकर्ता शामिल थे।  

कौंसिल ने बांटे बाल भवन के बच्चों को गर्म कम्बल

लुधियाना-( शिवराज शर्मा ): लुधियाना सिटीजन कौंसिल के चेयरमैन दर्शन अरोड़ा की अध्यक्षता में बाल भवन रैड क्रास सोसायटी में स्थित 60 बच्चों को गर्म कम्बल व खाने पीने की चीजें भेंट की गई। दर्शन अरोड़ा ने कहा कि बच्चें ही देश का भविष्य है जो जीवन में ज्ञान अर्जित करके एक शिक्षित समाज की स्थापना कर सकते है। उन्होंने इनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।  स्कूल वार्डन कमलजीत कौर ने कहा कि बच्चों को पढाई के साथ-साथ खेलों व सभ्याचारक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाता है जिससे वह अनुशासन व एकता की भावना सीखते है, यहीं भावना समाज व राष्ट्र को मजबूत बनाती है। इस अवसर पर कौंसिल के उप-चेयरमैन अशोक धीर, सीनियर उपप्रधान राकेश कपूर, संयोगता अरोड़ा, डा.एस.बी.पांधी, राजिन्द्र सोई, एच.एस.सचदेवा,  इन्द्रजीत नागपाल, बी.एस. छाबड़ा, ज्योतिषाचार्य सुखमिन्द्र,  रमिन्द्र छाबड़ा, हरजिन्द्र सिंह, सुनील जसूजा, जे.एस.पंछी, अमित ओहरी, डा. रविन्द्र कोछड़, अजिन्द्र सिंह सोढ़ी, राजन राणा, जतिन पब्बी, अमन कुमार, आई.एस. खन्ना, अजय सिद्वू, डा. अशोक वोहरा, अतुल कपूर, कुलदीप सिंह, ओमप्रकाश, राज कुमार आदि उपस्थित थे।

मनीष वर्मा बने शिव सेना हिन्दुस्तान की युवा इकाई के वार्ड प्रधान

लुधियाना-(शर्मा ) शिव सेना हिन्दुस्तान की युवा इकाई ने संगठन में विस्तार करते हुए मनीष वर्मा को वार्ड 7 की युवा इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया। जिला युवा इकाई अध्यक्ष अनिल साहनी मोनू ने स्थानीय टिब्बा रोड पर बैठक में मनीष वर्मा को नियुक्ति पत्र सौंप कर वार्ड अध्यक्ष की कमान सौंपी। अनिल साहनी ने बैठक में उपस्थित युवा शिव सैनिको को संबोधित करते हुए संगठन की तरफ से गौंवश की रक्षा और हिन्दू हितों की रक्षा के किए जा रहे संघर्ष की जानकारी देते हुए कहा कि युवा वर्ग गौंवश की रक्षा के लिए वचनबद्ध होकर निस्वार्थ भाव से बेसहारा गौंवश के किए गौग्रास के प्रंबध करके पुण्य का भागी बने। पंजाब में पांव पसार कर आंतकवाद के पुर्नजीििवत करने के प्रयासों पर राज्य सरकार को सजग करते हुए साहनी ने कहा कि अगर समय आंतकवाद पर काबू न पाया गया तो पंजाब के लोग एक बार फिर से आंतकवाद के दौर में जीवन व्यतीत करने को मजबूर होंगे। इस अवसर पर बलराम बेदी, सौरव मितल, विक्की गोयल, रोहित , गगन, कमल मल्हौत्रा, प्रमोद कुमार, जितेन्द्र कुमार, अली, डिंपल कुमार, सोनू कुमार, अमर कुमार, सुर्जन, राहुल, पिंटू गुप्ता, कर्ण कुमार, जय प्रकाश, सुनील वर्मा, संजय कमार, राम प्रसाद वर्मा, रामानंद वर्मा, ओम प्रकाश वर्मा, गुरमीत सिंह, प्रेम प्रकाश , सूरज वर्मा, मास्टर हसन, मोनू गुप्ता, अमित कुमार, बंटी शिव कुमार, जगदीस मल्हौत्रा सहित अन्य भी मौजूद थे। 

8 पेटी शराब सहित दो आरोपी काबू

लुधियाना-(सम्राट)एंटी नारकोटिक्स सैल और आबकारी विभाग द्वारा संयुक्त तौर पर लगाए गए नाके के दौरान दो शराब तस्करों को 8 पेटी ठेका शराब सहित गिरफ्तार किया गया है.। इस संबध में मिली जानकारी के अनुसार एंटी नारकोटिक्स सैल के इंचार्ज हरबंस सिंह के नेतृत्व वाली पुलिस पार्टी के एएसआई राजकुमार व आबकारी विभाग के इंस्पैक्टर के साथ मनोहर नगर रेलवे फाटक मोड़ मिल्लरगंज में की गयी नाकाबंदी के दौरान आरोपी गगनदीप सिंह उर्फ़ सोनू झटकई पुत्र  दिलबाग सिंह निवासी जम्मू कलौनी लुधियाना व लखविंद्र सिंह उर्फ़ लख्खी पुत्र संत सिंह निवासी जम्मू कलौनी को फोर व्हीलर नंबर पीबी 10 डीएस 2603 सहित काबू करके 8 पेटियों ठेका शराब सहित काबू किया है.। आरोपियों के खिलाफ धारा 61-1-14 एक्साइज़ एक्ट के तहत थाना डिवीजन नंबर 2 में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी गगनदीप ऑटो चालक है और उस पर पहले भी अलग अलग थानो में आधा दर्जन से अधिक शराब तस्करी के मामले दर्ज हैं व लखविंद्र घर के पास ही एक फैक्ट्री में मजदूरी करता है। पुलिस आरोपियों से पूछ ताछ कर रही है। 

मोदी सरकार के मजदूर विरोधी ''श्रम सुधारों" के खिलाफ रोष प्रदर्शन

लुधियाना-(सम्राट)केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा नवउदारवादी नीतियों के तहत श्रम कानूनों में मकादूर विरोधी संशोधनों के खिला$फ आज टेक्सटाइल-हौकारी कामगार यूनियन व कारखाना मकादूर यूनियन द्वारा डी.सी. कार्यालय पर काोरदार रोष-प्रदर्शन किया गया। मकादूर संगठनों ने तथाकथित श्रम सुधारों की तीखी आलोचना करते हुए भारत सरकार से घोर मजदूर विरोधी नीति रद्द करने की माँग की। डी.सी. लुधियाना के जरिए भारत सरकार को एक माँग पत्र भेजा गया है। संगठनों के वक्ताओं ने प्रदर्शन को सम्बोधन में कहा कि पहले ही पूँजीपति मजदूरों के श्रम की भयंकर लूट कर रहे हैं जिसकी वजह से मजदूर गरीबी-बदहाली के सताए हुए हैं। ''श्रम सुधारों" के कारण मजदूरों की लूट और तीखी होगी। इस खिलाफ मजदूरों में भारी रोष है। अगर मोदी सरकार ने यह नीति रद्द नहीं की तो हाकिमों को तीखे मजदूर संघर्ष का सामना करना होगा। वक्ताओं ने कहा कि मजदूरों ने बड़े आन्दोलनों के जरिए कानूनी श्रम आधिकार हासिल किए थे। हालांकि देश के श्रम कानून बहुत ढीले-ढालें हैं और यह भी बहुत कम लागू होते हैं। सिर्फ छ:-सात प्रतिशत मजदूरों को ही श्रम कानूनों के तहत कुछ अधिकार हासिल होते हैं। ये संगठित क्षेत्र के मजदूर हैं जिनमें से बड़ी संख्या सरकारी क्षेत्र के मजदूरों की है। लेकिन ये ढीले-ढाले, नाम मात्र से, और बहुत कम लागू होने वाले श्रम कानून भी खत्म किए जा रहे हैं। मजदूर संगठित होकर पूँजीपतियों और सरकार पर दबाव बनाकर कुछ न कुछ अधिकार हासिल कर लेते थे। देशी-विदेशी पूँजीपतियों को भारत के श्रम कानून बड़ी समस्या महसूस होते हैं। इसलिए श्रम कानूनों में मजदूर विरोधी संशोधन और मकादूर अधिकारों को खत्म करना सरकारों का बड़ा ऐजण्डा रहा है। वास्तव में मोदी सरकार पिछली कांग्रेस सरकार की नीतियों को ही और सख्ती और तेजी  से आगे बढ़ा रही है। मोदी सरकार ने इस तरफ बड़े कदम उठाए हैं। ''श्रमेव जयते" योजना के तहत ''इंसपेक्टर राज" खत्म करने के नाम पर पूँजीपतियों को श्रम कानूनों की धज्जियाँ उड़ाने की कानूनी तौर पर और अधिक छूट दी जा रही है। पूँजीपति खुद ही लिख कर इण्टरनेट पर डाल देंगे कि वे श्रम कानून लागू कर रहे हैं। इंसपेक्टर किस कारखाने में जाँच-पड़ताल करने जाएँगे यह कम्पयूटर की लाटरी से तय होगा! श्रम कानूनों में हो रहे एक और संशोधन के बाद 300 से कम मकादूरों वाले कारखाने को मालिक कभी भी बन्द कर सकेगा। इसके लिए उसे सरकार या अदालत से कोई आज्ञा लेने की जरूरत नहीं होगी। साथ ही कारखाने से जुड़े किसी झगड़े को अदालत ले जाने के लिए अब तीन वर्ष का समय तय कर दिया गया है। पहले इससे सम्बन्धित कोई समय सीमा नहीं थी। स्त्रियों की रात की ड्यूटी पर पाबन्दियों को भी ढीला किया जा रहा है। पक्के मजदूरों के स्थान पर ट्रेनी मजदूरों की भर्ती  करने के बारे में संशोधन किए जा रहे हैं। इसके  साथ ही एक तिमाही में ओवर टाइम की हद 50 से बढ़ा कर 100 घण्टे की जा रही है। पहले ही मजदूर एक महीने में 50 से 120 घण्टे ओवर टाइम काम करते थे। यह संशोधन लागू होने के बाद क्या हालत बनेगी यह समझा जा सकता हैै? प्रदर्शन को टेक्सटाइल-हौजऱी कामगार यूनियन, पंजाब के अध्यक्ष राजविन्दर, कारखाना मजदूर यूनियन के अध्यक्ष लखविन्दर, नौजवान भारत सभा के नेता कुलविन्दर, मोल्डर एण्ड स्टील वर्कर्ज यूनियन के अध्यक्ष हरजिन्दर सिंह सहित अन्यों
 ने सम्बोधित किया।