लुधियाना---
एंटी नारकोटिक्स सैल के एएसआई कश्मीर सिंह ने जनता नगर चौंक में की गयी नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति को काबू करके उसके कब्जे से 1072 नशीले कैप्सूल बरामद किये हैं.। आरोपी की पहचान पलविंद्र सिंह उफऱ् जट पुत्र बलबीर सिंह निवासी राधा स्वामी रोड,मोहल्ला चेत सिंह नगर के रूप में की गयी है,जिसके खिलाफ थाना शिमलापुरी में एनडीपीएस एक्ट की धारा 22-61-85 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह प्रॉपर्टी का काम करता है और पकडे गए कैप्सूल पिंडी गली से कुलदीप सिंह नामक व्यक्ति उसे खरीद कर देता था,और वह अपने ग्राहकों को इन्हे बेचता था। कुलदीप सिंह की पुलिस तलाश कर रही है।
इसी प्रकार एएसआई सुखदेव सिंह ने चंडीगढ़ रोड,जमालपुर स्थित गुरुद्वारा कुटिया साहिब के नजदीक से नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति को चेतक स्कूटर सहित गिरफ्तार करके उसके कब्जे से दो पेटी ठेका शराब अवैध रूप से ले जाते हुए बरामद की हैं। आरपी के खिलाफ थाना जमालपुर में आबकारी एक्ट की धारा 61114 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है.। आरोपी की पहचान एमआईजी फ्लैट जमालपुर के अमनप्रीत सिंह उफऱ् प्रीत पुत्र जिन्द्र्जीत सिंह के रूप में की गयी है.। पुलिस कार्यवाई जारी है।
No comments:
Post a Comment