लुधियाना---एंटी नारकोटिक्स सैल ने गिल नहर के पुल पर चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 25 ग्राम हैरोइन सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान मुनीश कुमार पुत्र अमर कुमार निवासी न्यू शिमलापुरी लुधियाना रूप में की गयी है। सैल के इंचार्ज हरबंस सिंह ने बताया कि उनकी पुलिस पार्टी के एएसआई तरसेम सिंह अपने साथी पुलिस कर्मचारियों के साथ गिल नहर पल पर चैकिंग कर रहे थे,तो उन्होंने कहेकिंग करने के लिए जब उक्त नौजवान को रोक कर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 25 ग्राम हैरोइन बरामद हुई.। पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पूछ ताछ में आरोपी ने बताया कि तरनतारन का एक व्यक्ति हैरोइन उसे सस्ते भाव में दे कर जाता था और वह अपने ग्राहकों को हैरोइन महंगी कीमत पर बेच देता था। काबू किया गया व्यक्ति यह अवैध कारोबार पिछले 6 महीनो से कर रहा है। हरबंस सिंह के अनुसार आरोपी को आज अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा ओए इस अवैध कारोबार में कौन कौन शामिल हैं के वारे पता लगाया जायेगा।
No comments:
Post a Comment