Friday 28 November 2014

पंजाब विकास मंच ने गुरबाणी का अपमान करने के विरोध में जलाया नवजोत सिद्धू का पुतला

लुधियाना- (सम्राट ) पंजाब विकास मंच के सदस्यों ने संगठन अध्यक्ष जसबीर सिंह दुआ की अध्यक्षता में नवजोत सिद्धू की तरफ से गुरबाणी का अपमान करने के विरोध में सिविल अस्पताल के समीप सिद्धू का पुतला जलाकर रोष व्यक्त किया। प्रर्दशनकारियों को संबोधित करते हुए जसबीर सिंह दुआ ने गुरबाणी के अपमान को घोर अपराध करार देते हुए सिद्धू को श्री अकाल तख्त पर तलब करके सिख पंथ से निष्कासित करने के साथ साथ सिख धर्म के अनुयायियों की धार्मिक भावनाएं आहत करने पर संविधान की धारा 295-ए के तहत मामला दर्ज करने की भी मांग की। उन्होने आरोप लगाया कि सिद्धू ने आरएसएस के इशारे पर वोट बैंक का खेल खेलने की निति के तहत पवित्र गुरबाणी का अपमान किया है। जिसे सिख संगत कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। दुआ ने श्री अकाल तख्त साहिब और सिख धर्म के अन्य तख्तों के जत्थेदार साहिबान और एसजीपीसी अध्यक्ष अवतार सिंह मक्कड़ से आग्रह किया कि वह गुरबाणी के अपमान पर सख्त कदम उठाते हुए सिद्धू को सख्त से सख्त सजा दें तांकि कोई व्यक्ति भविष्य में गुरबाणी को तोड़ मरोड़ कर राजनितिक लाभ लेने के प्रयास न करें। दुआ भाजपा नेतृत्व से भी आग्रह किया कि वह गुरबाणी को आधार बना कर सिख धर्म के अनुयायियों की धार्मिक भावनाओं को आहत करके राजनितिक खेल खेलने वाले नवजोत सिद्धू को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाकर नैतिकता का परिचय दे। इस अवसर पर जगजीत सिंह हैप्पी,दविन्द्र सिंह काला, अमरीक सिंह बब्बू, ईशतजोत सिंह दुआ, तजिन्द्र सिंह, तरुण छतवाल, राजीव सिंह, सोनू खोसला, कर्ण दुआ, विश्वास ग्रोवर, हरकीरत सिंह मकक्ड़, विजय ग्रोवर , बहावर डेयरी सहित अन्य भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment