Friday 21 November 2014

श्रमिकों ने लेबर कमिश्नर कार्यालय का किया घेराव

लुधियाना--- देश में मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के आने के बाद मजदूरों के खिलाफ नीतियों को बड़ी तेजी से लागू किया जा रहा है,जिस कारण ठेकेदारी प्रथा,श्रम कानूनो में सुधार के नाम पर मजदूरों के अधिकारों को बहुत ही तीव्रता से ख़त्म किये जा रहे हैं.। आज़ादी के बाद लंबे संघर्ष से प्राप्त की कुछ सुविधाओं को भी मोदी के नैऋत्व वाली केंद्र सरकार और पंजाब की अकाली-भाजपा सरकार की तरफ से छीना जा रहा है.। उक्त विचारों का प्रगटावा सीटू के प्रांतीय आगू और पूर्व विधायक का.तरसेम सिंह जोधां और का.जतिंद्र पाल सिंह ने स्थानीय गिल रोड स्थित सहायक लेबर कमिश्नर कार्यालय के समक्ष साईकिल मजदूरों के साथ किए रोष प्रदर्शन के दौरान किया। उन्होंने कहा कि मजदूरों द्वारा अपनी माँगों के संबध में बीते दिनों एक ज्ञापन सहायक लेबर कमिश्नर को दिया गया था,परन्तु अभी तक उस पर कोई कार्यवाई नहीं की गयी है। जोधां ने बताया कि वर्कर बोनस में बढ़ौत्री,कम से कम मेहनताना,ठेकेदारी प्रथा को ख़त्म करने,कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने,श्रम कानूनो को सख्ती से लागू करने और ईएसआई सुविधा सहित प्रोविडैंट फंड लागू करने की मांग कर रहे हैं.। उन्होंने यह भी मांग की,कि मजदूर आगुओं पर कथित तौर पर दर्ज झूठे मामले वापिस लिए जाएँ।दोनों आगुओं ने कहा कि एकत्रता और संघर्ष से सीटू मजदूर विरोधी नीतियों का मुकाबला करेगी। इस मौके पर हनूमान प्रसाद दुबे,विनोद तिवाड़ी,जगदीश चौधरी,रामप्रकाश,सुबेग सिंह,शिंदर सिंह जवद्दी आदि ने भी संबोधित किया।

No comments:

Post a Comment