Sunday 30 November 2014

‘रन फार एजुकेशन’ के लिए दौड़ा लुधियाना

*एकत्रित फंड से होगा सरकारी स्कूलों में इमारतों का निर्माण
लुधियाना-(शिवराज) 
सभी के लिये शिक्षा  के उद्देश्य से स्थानीय केनाल रोड स्थित आयरियो वाटरफ्रंट में राऊंड टेबल इंडिया और उसके सहयोगी चैप्टर लुधियाना राऊंड टेबल 188 की ओर से लगातार दूसरे वर्ष ‘वार्षिक मैराथन इवेंट’ का आयोजन किया गया। सुबह की हल्की गुलाबी ठंड के बीच आयरियो कैम्पस में 6.5 किलोमीटर ट्रैक पर आयोजित इस मैराथन में 2००० से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया जिनमें स्कूली बच्चे, एकल, परिवार और सीनियर सिटीजन भारी संख्या में शामिल हुए। इस मैराथन का लोगों में इतना उत्साह था कि लोग समय से पहले ही आयोजन स्थल पर पहुंच गये थे। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले लोगोंं को चार श्रेणियों में विभाजित किया गया था जिनमें अंडर 18, 18 से 4० और 4० से 5० और 5० से अधिक आयू वर्ग शामिल थे। आयोजन स्थल पर एक बड़ी स्क्रीन भी लगाई थी जिससे मैराथन का रंग ही कुछ और था। इस स्क्रीन पर राऊंड टेबल इंडिया की ओर से पूर्व में किये गये कार्यक्रमों की झलक भी दिखाई दी। इस मौके पर किड्ज कार्नीवल का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने हल्की गेमों के अलावा अपने शरीर पर मंझे हुए कलाकारों से टैटू भी खुदवाए। इसके अलावा बच्चों के लिए साइकिल दौड़ का आयोजन किया गया और विजेता बच्चोंं को आकर्षक पुरस्कार भी दिये गये। दूसरी तरफ सभी प्रतियोगियों के लिए शंकरा नेत्र केयर की ओर से नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस मैराथन को कामयाब बनाने के लिए आयरियो, हयात होटल्ज, टाटा मोटर्ज, मेडाम, कोकाकोला, एस.के. बाईक्स आदि प्रमुख प्रायोजित थे। आयरियो ग्रुप के पार्टनर और अध्यक्ष श्री मधुकर तुलसी मुख्य प्रायोजित थे जिन्होंने अपने क्षेत्र में इस मैराथन को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस मौके पर हयात रिजेंसी के प्रमुख ग्लैन पीट्स मुख्य आकर्षण थे, जिन्होंने पंजाबी भांगड़ा डालकर सभी को हैरान कर दिया। अंत में विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार भी दिय गये। चेयरमैन एल.आर.टी. 188 डा. जितेश जैन ने बताया कि इस प्रकार की मैराथन का मुख्य उद्देश्य उन सरकारी स्कूलोंं के लिए फंड इकत्रित करना है, जिन स्कूलों में बच्चों को प्राथमिक सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। इसके अलावा राऊंड टेबल इंडिया पंजाब के सरकारी स्कूलों में क्लास रूमों का निर्माण करती है, अभी हाल ही में सरकारी मिडल स्कूल ग्यासपुरा लुधियाना में तीन नये क्लास रूमों का निर्माण किया गया है और निकट भविष्य में इस प्रकार के कार्य जारी रहेंगे।

No comments:

Post a Comment