Saturday 22 November 2014

अंतर्राज्यीय ट्रक चोर काबू,कई दर्ज मामलों में है भगौड़ा

लुधियाना--- पंजाब के विभिन्न  शहरों से ट्रक चोरी चोरी करने वाले  अंतर्राज्यीय चोर को सीआईए -1 की पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है.। प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़ा गया आरोपी पंजाब के अलग अलग शहरों से ट्रक चोरी कर उनकी नंबर प्लेट बदल कर कबाडि़ए को बेच देता था.। अब तक उसने संगरूर,फतेहगढ़ साहिब,आनंदपुर साहिब,मुक्तसर,अबोहर,तरनतारन व जिला लुधियाना से ट्रकों को चोरी  किया है.।  सीआईए -1 के इंचार्ज राजन परमिंद्र सिंह की पुलिस पार्टी ने मैट्रो रोड,फोकल प्वाइंट पर एएसआई राजकुमार अपने साथी पुलिस कर्मचारियों के साथ नाके पर थे जिन्हे उक्त आरोपी की गुप्त सूचना मिली,उन्होंने दबिश देकर मैट्रो रोड फैक्ट्री के सामने शराब के ठेके पास बैठे आरोपी को काबू कर लिया। आरोपी की पहचान जोगा सिंह पुत्र गुरचरण सिंह निवासी बलिया मंजपुर थाना जंडीयाला गुरु जिला अमृतसर रूप  गयी है.। पुलिस के अनुसार आरोपी ने कबूल किया है कि उसने पंजाब के विभिन्न शहरों से कई ट्रक चोरी किये हैं.। दर्ज मामलों में आरोपी भगौड़ा है और उसके खिलाफ 8 जुलाई 2014 को थाना हरीके जिला तरनतारन में धारा 379,411 आईपीसी के तहत मामला दर्ज हुआ था.। 31 मार्च 2014 को कीरतपुर साहिब जिला रूप नगर में धारा 379,13 जुलाई को थाना डिवीजन नंबर 6 लुधियाना में धारा 379 व 15 अक्टूबर 2014 को थाना मोती नगर लुधियाना धारा 379,411,413 के अंतर्गत मामले दर्ज हैं.। पुलिस ने आरोपी को काबू करके उसके खिलाफ थाना मोती नगर में धारा 379,411,413 के अधीन मामला दर्ज कर लिया गया है.। आरोपी का पुलिस रिमांड हासिल कर पुलिस पता लगाएगी कि उसके साथ और कौन कौन शामिल है। 

No comments:

Post a Comment