Friday 28 November 2014

भारत सरकार भारतीय बाज़ारों में आम लोगो को आसानी से मिलने वाली सेना और पुलिस की वर्दी पर तुरन्त बैन लगाए:-अखिल भारतीय शिव सेना राष्ट्रवादी

लुधियाना- (शिवराज शर्मा ) अखिल भारतीय शिव सेना राष्ट्रवादी  की तरफ आज लुधियाना के ब्राउन रोड  में अखिल भारतीय शिव सेना राष्ट्रवादी के कार्यालय में एक मीटिंग का आयोजन किया गया इस मीटिंग में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील तांगड़ी और लुधियाना ज़िला प्रधान राजिंदर धवन ने जम्मू में गुरुवार तड़के अरनिया सेक्टर में आतंकियों द्वारा किए गए हमले की निंदा कि तांगड़ी और धवन ने कहा कि आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर चार लोगों को मार डाला। सेना की वर्दी में आए इन आतंकियों से मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हो गए। शहीद हुए जवानों के लिए अखिल भारतीय शिव सेना राष्ट्रवादी के कार्यालय में २ मिनट के लिए मोन व्रत भी रखा गया।तांगड़ी और धवन ने बताया कि सेना को सर्च आॅपरेशन के दौरान पिंडी गांव के नाले की पुली के नीचे चार सलवार कमीज,जूते औ अन्य दस्तावेज बरामद हुए। माना जा रहा कि आतंकियों ने यहां कपड़े बदले और सेना की वर्दी डाली थी।जिस के कारण आतंकवादी प्रशासन और आम लोगो को गुमराह किया।राष्ट्रीयअध्यक्ष सुनील तांगड़ी और लुधियाना ज़िला प्रधान राजिंदर धवन ने कहा कि भारत सरकार भारतीय बाज़ारों में आम लोगो को आसानी से मिलने वाली भारतीय सेना और पुलिस की वर्दी पर तुरन्त बैन लगाए अगर भारत सरकार ऐसा सख्त कदम उठाती है तो कोई भी ताकत भारत देश का बाल भी बांका नही कर सकती और आतंकियों पर नकेल भी कसी जा सकती है  अखिल भारतीय शिव सेना राष्ट्रवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील तांगड़ी ने भारत सरकार से मांग करते हुए कहा कि१९८४ के दंगों में मारे गए लोगो को ५-५ लाख का मोदी सरकार ने मुआवजा दिया है और पंजाब में भी आतंकवाद के दौरान  मारे गए लोगो को भी मोदी सरकार मुआवजा देने का ऐलान करे
इस मौके पर उमेश शर्मा(पप्पी), राजू ,विजय कुमार, भूपिंदर सिंह, प्रिया ,इन्दरजीत सिंह और प्रिंस सहगल भी मजूद रहे

No comments:

Post a Comment