Saturday 22 November 2014

तिवारी ने एन.डी.ए द्वारा पाठ्यक्रम से छेड़छाड़ की कोशिश पर चिंता जताई

लुधियाना--- वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने एन.डी.ए सरकार की देश के शिक्षा पाठ्यक्रम के साथ छेड़छाउ़ की कोशिश पर ङ्क्षचता जाहिर की है। तिवारी ने इकबाल गंज स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल, बी-2 में लाइब्रेरी का उदघाटन करने के अवसर पर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान कहा कि वर्तमान पाठ्यक्रम में भारत से जुड़ी कई बातें, प्रत्येक वर्ग से जुड़े इतिहास व संस्कृति पर किया गया कई दशकों का अध्ययन शामिल है। इस क्रम में इसका किसी विशेष तरफ झुकाव करना प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है। तिवारी ने जोर देते हुए कहा कि केन्द्र की एन.डी.ए सरकार को अपने वायदों को पूरा करने पर काम करना चाहिए, जो उसने चुनावों के दौरान किए हैं। उन्होंने दावा किया कि एन.डी.ए सिर्फ यू.पी.ए द्वारा पिछले दस सालों में सैट किए गए एजेंडे को आगे बढ़ा रही है। इस दौरान विदेश नीति, आॢथक नीति या घरेलू मामलों को लेकर एन.डी.ए को स्पष्ट करना चाहिए कि उसके पास क्या नया है?गौरतलब है कि तिवारी ने स्कूल में लाइब्रेरी के निर्माण के लिए बतौर सांसद अपने क्षेत्रीय विकास फंड से दो लाख रुपए की ग्रांट दी थी। इस अवसर पर अन्यों के अलावा पवन दीवान, गुरमेल पहलवान, नवनीश मल्होत्रा, पलङ्क्षवदर तगगड़, सन्नी कैंथ, रोहित पाहवा, ङ्क्षप्रसीपल पूनम, जसङ्क्षवदर कौर, हरमीत कौर, गुरमीत कौर, संतोष देवी, हरसिमरन कौर, पार्षद गुरप्रीत ङ्क्षसह खुराना, पूर्व पार्षद ओ.पी रत्तड़ा भी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment