लुधियाना-(शर्मा ) शिव सेना हिन्दुस्तान की युवा इकाई ने संगठन में विस्तार करते हुए मनीष वर्मा को वार्ड 7 की युवा इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया। जिला युवा इकाई अध्यक्ष अनिल साहनी मोनू ने स्थानीय टिब्बा रोड पर बैठक में मनीष वर्मा को नियुक्ति पत्र सौंप कर वार्ड अध्यक्ष की कमान सौंपी। अनिल साहनी ने बैठक में उपस्थित युवा शिव सैनिको को संबोधित करते हुए संगठन की तरफ से गौंवश की रक्षा और हिन्दू हितों की रक्षा के किए जा रहे संघर्ष की जानकारी देते हुए कहा कि युवा वर्ग गौंवश की रक्षा के लिए वचनबद्ध होकर निस्वार्थ भाव से बेसहारा गौंवश के किए गौग्रास के प्रंबध करके पुण्य का भागी बने। पंजाब में पांव पसार कर आंतकवाद के पुर्नजीििवत करने के प्रयासों पर राज्य सरकार को सजग करते हुए साहनी ने कहा कि अगर समय आंतकवाद पर काबू न पाया गया तो पंजाब के लोग एक बार फिर से आंतकवाद के दौर में जीवन व्यतीत करने को मजबूर होंगे। इस अवसर पर बलराम बेदी, सौरव मितल, विक्की गोयल, रोहित , गगन, कमल मल्हौत्रा, प्रमोद कुमार, जितेन्द्र कुमार, अली, डिंपल कुमार, सोनू कुमार, अमर कुमार, सुर्जन, राहुल, पिंटू गुप्ता, कर्ण कुमार, जय प्रकाश, सुनील वर्मा, संजय कमार, राम प्रसाद वर्मा, रामानंद वर्मा, ओम प्रकाश वर्मा, गुरमीत सिंह, प्रेम प्रकाश , सूरज वर्मा, मास्टर हसन, मोनू गुप्ता, अमित कुमार, बंटी शिव कुमार, जगदीस मल्हौत्रा सहित अन्य भी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment