Sunday 30 November 2014

सातवें निशुल्क मैडिकल कैंप में 162 लोगों की हुई जांच

लुधियाना-(हरजीत सिंह )दी एंटी क्राइम फ्रंट अगेंस्ट करप्शन की तरफ से सातवां निशुल्क मैडिकल जांच कैंप रैड स्वास्तिक सोसायटी के सहयोग से चंद्र नगर स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल में संगठन की जिला इकाई के उपाध्यक्ष सोनू कुमार की अध्यक्षता में लगाया गया। डा. अंबेदकर दलित विकास मंच पंजाब के अध्यक्ष संजीव एकलव्य और दी एंटी क्राइम फ्रंट अगेंस्ट करप्शन के राष्ट्रीय चेयरमैन योगेश बख्शी ने बतौर मुख्यतिथि शामिल होकर मैडिकल कैंप का उदघाटन किया। कैंप के दौरान विभिन्न बीमारियों के माहिर डाक्टरों डा. रमेश बाली, डा. रमन मितल, डा रवि कुमार और डा. गौरव कपूर ने स्कूली छात्रों सहित 162 मरीजों के स्वास्थय की जांच करके निशुल्क दवाइयां वितरित की। दी एंटी क्राइम फ्रंट अगेंस्ट करप्शन की की जिला इकाई की तरफ से सोनू कुमार की अध्यक्षता में आयोजित निशुल्क मैडिकल जांच शिविर में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए चेयरमैन योगेश बख्शी ने संगठन की तरफ से जनसेवा के लिए किए जा रहे कार्यो का वर्णन करते हुए कहा कि जरुरतमंद को जरुरत के समय डाक्टरी सहायता दिलवाने से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं हैं। दी एंटी क्राइम फ्रंट अगेंस्ट करप्शन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विशाल हरनाल, पंजाब अध्यक्ष विशाल जैन, सचिव संजीव बख्शी, जिला इकाई उपाध्यक्ष सोनू कुमार ने बतौर मुख्यतिथि पधारे संजीव एकलव्य, योगेश बख्शी, सोनू, रैड सवास्तिक सोसायटी पंजाब के को-आर्डीनेटर हिमांशू रंजन, नीलम रानी, रजत कुमार और प्रो. आर एम तिलवानी को स्मृति चिन्ह भेंट कर कैंप में सहयोग करने पर धन्यवाद किया। 

No comments:

Post a Comment