Sunday 23 November 2014

सैंट्रल माडल हाई स्कूल में 60वां वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

* शिक्षा के बगैर जीवन अधूरा : विधायक बैस
लुधियाना---
सैंट्रल माडल हाई स्कूल माडल टाउन, पालम विहार में रविवार को आयोजित 60वें वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। विधायक सिमरजीत सिंह बैंस और समाज सेवक व मां भगवती क्लब के अध्यक्ष अविनाश सिक्का ने समारोह में बतौर मुख्यतिथि शामिल होकर विभिन्न कक्षाओं में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर आने वाले मेधावी छात्रों को पुरस्कार वितिरित किए। शब्द गायन से आरम्भ हुए समारोह में नन्हें मुन्ने बच्चों ने गिद्दा भंगड़ा, रंगोली, पंजाबी गीत-संगीत, गतका और स्किटों के माध्यम से उपस्थि जनसमूह की वाहवाही लूट कर तालियां बटोरी। विधायक बैंस ने विद्यार्थीयो की तरफ से प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम की प्रंशसा करते हुए स्कूल प्रबंधको व स्टाफ की तरफ से बच्चों को शिक्षा के साथ धर्म व संस्कृति की जानकारी देकर उन्हें उनमें अच्छे संस्कार पैदा करने पर बधाई दी। उन्होने आज के यूग में शिक्षा को जरुरी करार देते हुए कहा कि शिक्षा के बगैर जीवन अंधेरे के समान है। समाज सेवक सिक्का ने मेधावी छात्रों को आर्शीवाद देते हुए उनके उजज्वल भविष्य की कामना की। स्कूल के डायरैक्टर व प्रिंसीपल इंद्रजीत मल्हौत्रा ने पिछले वर्ष स्कूल में करवाई गई गतिविधियों का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करते हुए स्कूल की उपलब्धियों व इतिहास की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर प्रीतम सिंह, कृष्ण सिंह, ओ पी अरोड़ा, एडवोकेट बी के रामपाल, आर के शर्मा, जी एल पाहवा, के के बांसल, गुरभेज सिंह, जसमेल सिंह, मनोमहन सेठी, गुरचरण सिंह पंकज गुप्ता, सतीश सोयन व स्कूल प्रबधन व स्टाफ के समूह सदस्य भी मौजूद थे।


No comments:

Post a Comment